Ad

Tag: GeneralElection2014

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह की चौधराहट लुभाव में उनके अपने रनवे बागपत में ही क्रैश हो गई

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

उत्साहित भाजपाई

ओये झल्लेया अब की बार तो मजा ही आ गया ओये हसाडे नरेंद्र भाई मोदी ने १६ वी लोक सभा के लिए वड्डे वड्डों को धरती सुंघा दी|उत्तर प्रदेश में तो “स ब का” के साथ लुभाव में रा यानि “सबकारा” का भी सफाया हो गया नहीं समझा ओये झल्लेया समाजवादी[५]+बहुजन समाज वादी[शून्य]+कांग्रेस[२] के साथ रालोद सुप्रीमो और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह की चौधराहट उनके अपने रनवे बागपत में ही क्रैश हो गई| कांग्रेस से बमुश्किल आठ सीटें हथियाने के बावजूद एक सीट पर भी अपना हैंड पम्प नहीं चला पाये |अपने साथ अपने पुत्र जयंत चौधरी की मथुरा में चौधराहट को भी हेमा मालिनी के हाथों गवाँ बैठे|यहां तक के बिजनौर में जयाप्रदा का ग्लैमर + अमरोहा में जाट नेता राकेश टिकैत +चुनावी रणनीति कार अमर सिंह भी फ़तेह पुर सिकरी से कोई करिश्मा नहीं दिखा पाये| ग्लैमर तो जमानत भी नहीं बचा पाया| blockquote>झल्ला

हाँ भापा जी पाल बदलने में माहिर अजित सिंह अब की बार अपने हैंड पम्प को चलाने के लिए कोई नया+ शक्तिशाली+कुशल हाथ बदल नहीं पाये यहाँ तक के पुराने हो चले हैंड पम्प के बजाय विकास के ट्यूब वेल की सोच ही नही पाये|अब नरेंद्र मोदी को ओनली गालियां देकर चुनाव जीतने के दिन हवा हो गए ये सत्य सभी को समझना होगा

कपिल सिब्बल ने अपने विरुद्ध आरोपों के पत्थरों में उपलब्धियों का सीमेंट मिलाकर विपक्ष की तरफ फैंके

कपिल सिब्बल ने अपने विरोधियों को जवाब देने के लिए समय निकालना शुरू कर दिया है शुरू कर दिए हैं|अपने विरुद्ध फैंके गए आरोपों के कंकरों को समेट कर उनमे किये गए कार्यों और स्प्ष्टीकरण का सीमेंट मिलाकर विपरीत दिशा में फैंकने की कला का प्रदर्शन सिब्बल कर रहे हैं|कमोबेश यही नतीजा सिब्बल की पहली प्रेस कांफ्रेंस में नजर आया|इलेक्शन नॉमिनेशन भरने के बाद यह सिब्बल की अपनी कोंस्टीटूएंसी चांदनी चौक से सम्बंधित पहली प्रेस वार्ता थी| गौरतलब है कि कपिल सिब्बल चांदनी चौक से कांग्रेस के सांसद हैं .प्रसिद्द वकील होने के साथ केंद्र सरकार में महत्वपूर्व मन्त्रालय भी सम्भाल रहे हैं और भाजपा +आम आदमी पार्टी के मुख्य निशाने पर हैं|
इस प्रेस कांफ्रेंस में सिब्बल ने बताया कि इससे पूर्व के चुनावों में भी भाजपा की स्मृति ईरानी और विजेंद्र गुप्ता द्वारा उन्हें दी गई चुनौतियां बेकार साबित हुई हैं
इस बार भी उन्होंने चांदनी चौक में उल्लेखनीय कार्य कराये हैं जिनके फलस्वरूप सारी अफवाहों को हवा में उड़ा कर यहाँ की जनता उन्हें ही चुनेगी यह १६ मई को साबित भी हो जायेगा |सिब्बल ने बताया कि अपनी कोंस्टीटूएंसी में प्रति वर्ष १०० से अधिक विजिट की हैंऔर जनहित में किये कार्यों की १० बुकलेट भी प्रकाशित करवाई हैं|सिब्बल ने अपने विरोधी डॉ हर वर्धन पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि डॉ हर्षवर्धन चांदनी चौक की सेवा करने के लिए इतने ही उतावले हो रहे हैं तो पहले उन्हें दिल्ली विधान सभा से त्याग पत्र देना चाहिए आशुतोष गुप्ता को उन्होंने व्यंगात्मक शुभ कामनाये दी |और आधे मुसलमान होने की थ्योरी को हवा में उड़ा दिया