Ad

Tag: AshutoshGupta

दिल्ली फतह करने के लिए छपे भाजपा के पोस्टर विज्ञापनों पर सियासी उबाल

[नई दिल्ली] विधान सभा की ७० सीटों के लिए जारी चुनाव प्रचार का दौर बेशक आज समाप्त हो गया लेकिन प्रचार के लिए विज्ञापन और उसका विरोध करने के लिए ट्वीट+चैनलों की बाइट का दौर अभी भी चालू है| गौरतलब है कि पूर्व में भी इसीप्रकार विज्ञापन दिए जाते रहे हैं | बेशक भारतीय जनता पार्टी द्वारा कराये गए चुनावी सर्वे में पार्टी को दो तिहाई बहुमत के संकेत दिए गए हैं लेकिन आम आदमी पार्टी के सफल प्रचार तंत्र के चलते कोई रिस्क लेने को भाजपा तैयार नहीं दिखतीइसीलिए भाजपा ने ६ फरवी के समाचार पत्रों में पोस्टर विज्ञापन छपवा कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों का प्रचार किया है| इन विज्ञापनों को अवसर बना कर “आप” पार्टी ने इसका जबरदस्त विरोध किया लेकिन आश्चर्यजनक रूप से इसकी शिकायत चुनाव आयोग को नहीं की गई है |मालूम हो कि इससे पूर्व ईवीएम मशीन कि अफवाह उड़ा कर चुनाव आयोग के दरवाजे खटखटाये जा चुके हैं|
दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौर की समाप्ति के बावजूद राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला उरूज पर है |
आम आदमी पार्टी [आप]और कांग्रेस ने न्यूज पेपरों में भाजपा के विज्ञापन पर सवाल खड़े कर दिए हैं |
पत्रकार से “आप” के नेता बने आशुतोष ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है।
आशुतोष ने ट्वीट करके भाजपा के महंगे विज्ञापनों के लिए पैसे के स्रोत पूछे हैं |
और विज्ञापनों को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।
‘आप’ के ही दूसरे नेता योगेन्द्र यादव ने ट्वीट में लिखा, ‘प्रचार खत्म, अब कोई स्पीकर, बैनर, फोन और मैसेज नहीं। लेकिन भाजपा के विज्ञापनों को देखिए, क्या यह मजाक है?’

कपिल सिब्बल ने अपने विरुद्ध आरोपों के पत्थरों में उपलब्धियों का सीमेंट मिलाकर विपक्ष की तरफ फैंके

कपिल सिब्बल ने अपने विरोधियों को जवाब देने के लिए समय निकालना शुरू कर दिया है शुरू कर दिए हैं|अपने विरुद्ध फैंके गए आरोपों के कंकरों को समेट कर उनमे किये गए कार्यों और स्प्ष्टीकरण का सीमेंट मिलाकर विपरीत दिशा में फैंकने की कला का प्रदर्शन सिब्बल कर रहे हैं|कमोबेश यही नतीजा सिब्बल की पहली प्रेस कांफ्रेंस में नजर आया|इलेक्शन नॉमिनेशन भरने के बाद यह सिब्बल की अपनी कोंस्टीटूएंसी चांदनी चौक से सम्बंधित पहली प्रेस वार्ता थी| गौरतलब है कि कपिल सिब्बल चांदनी चौक से कांग्रेस के सांसद हैं .प्रसिद्द वकील होने के साथ केंद्र सरकार में महत्वपूर्व मन्त्रालय भी सम्भाल रहे हैं और भाजपा +आम आदमी पार्टी के मुख्य निशाने पर हैं|
इस प्रेस कांफ्रेंस में सिब्बल ने बताया कि इससे पूर्व के चुनावों में भी भाजपा की स्मृति ईरानी और विजेंद्र गुप्ता द्वारा उन्हें दी गई चुनौतियां बेकार साबित हुई हैं
इस बार भी उन्होंने चांदनी चौक में उल्लेखनीय कार्य कराये हैं जिनके फलस्वरूप सारी अफवाहों को हवा में उड़ा कर यहाँ की जनता उन्हें ही चुनेगी यह १६ मई को साबित भी हो जायेगा |सिब्बल ने बताया कि अपनी कोंस्टीटूएंसी में प्रति वर्ष १०० से अधिक विजिट की हैंऔर जनहित में किये कार्यों की १० बुकलेट भी प्रकाशित करवाई हैं|सिब्बल ने अपने विरोधी डॉ हर वर्धन पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि डॉ हर्षवर्धन चांदनी चौक की सेवा करने के लिए इतने ही उतावले हो रहे हैं तो पहले उन्हें दिल्ली विधान सभा से त्याग पत्र देना चाहिए आशुतोष गुप्ता को उन्होंने व्यंगात्मक शुभ कामनाये दी |और आधे मुसलमान होने की थ्योरी को हवा में उड़ा दिया