Ad

Tag: HaryanaGovt

Khattar Reshuffles 9 IAS Officers

[Chandigarh,Haryana] Khattar Reshuffles 9 IAS Officers in Haryana
Haryana government today issued transfer and posting orders of nine IAS and five HCS officers with immediate effect.
Chander Parkash, Commissioner Rohtak Division, Rohtak will also be Commissioner, Ambala Division, Ambala in addition to his present duties against a vacant post
Sanjay Joon, Director and Special Secretary, Food and Civil Supplies as well as Managing Director, CONFED and Ravi Prakash Gupta, Deputy Commissioner, Kaithal will swap their respective places of posting.
Anish Yadav, awaiting orders of posting has been posted as Sub Divisional Officer (Civil), Ferozepur Jhirka vice Mukesh Kumar.
Manoj Kumar, awaiting orders of posting has been posted as Sub Divisional Officer (Civil), Nuh relieving Pradeep Godara of the said charge,
Munish Sharma, has been posted as Sub Divisional Officer (Civil), Loharu vice Surjit Singh, while Rani Nagar, has been posted as Sub Divisional Officer (Civil), Kosli, vice Jag Niwas.
Vikram, has been posted as Sub Divisional Officer (Civil), Mahendragarh vice Umed Singh Mohan.
Monika Gupta, awaiting orders of posting has been posted as Sub Divisional Officer (Civil), Naraingarh.
Among the HCS officers who were shifted were Jag Niwas, Mukesh Kumar and Surjit Singh.

Chief Minister Khattar Administers Pledge On”Rashtriya Ekta Diwas”

[Chandigarh, Haryana] Chief Minister Khattar Administers National Integration Pledge
Chief Minister Of Haryana Manohar Lal Khattar today administered the ‘Rashtriya Ekta Diwas’ pledge to the officers and officials of the Haryana Civil Secretariat at a special function organised on the occasion of birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel,
On this occasion, C M said, “All of us should dedicate ourselves to preserve the unity, integrity and security of the country and also strive hard to spread this message among all fellow countrymen”.
Paying rich tributes to Patel, the Chief Minister said, “Sardar Patel, known as Iron Man of India, played a prominent role during the freedom struggle of the country and actively participated in building a united and independent nation”.
He also recalled Patel’s contribution in the merger of princely states with the Indian Union.
“The task for persuading Hyderabad and Junagarh was entrusted to Sardar Patel while responsibility to include Jammu and Kashmir was given to Jawahar Lal Nehru. Sardar Patel handled the issue better than Nehru as today, Jammu and Kashmir has a separate constitution,”

BJP Led Haryana Govt Reshuffles 27 IAS Officers

[Chandigarh,Haryana]BJP Led Haryana Govt Reshuffles 27 IAS OfficersHaryana government today transferred 27 senior IAS officers with immediate effect.

Rajan Kumar Gupta, Additional Chief Secretary, Power Department has been posted as Additional Chief Secretary, Health Department in place of Prasanta Kumar Mahapatra, who will be new Additional Chief Secretary, Women and Child Development Department,
Shyam Sunder Prasad, Additional Chief Secretary, Food and Supplies Department has been given the additional charge of Additional Chief Secretary, Town and Country Planning and Urban Estates Department in place of P Raghavendra Rao, who will be new Additional Chief Secretary, Finance and Planning Departments.
Sanjeev Kaushal has been assigned Additional Chief Secretary, Excise and Taxation Department with additional charge of Public Health Engineering Department,
Vijai Vardhan, Additional Chief Secretary, Higher Education and Cultural Affairs Department has been posted as Additional Chief Secretary, Labour Department, Rajni Sekhri Sibal, Additional Chief Secretary, Cooperation Department has been posted as Animal Husbandary and Dairying Department in place of Abhilaksh Likhi, who will be new Principal Secretary, Tourism Department.
Shashi Bala Gulati, Additional Chief Secretary, Women and Child Development Department has been posted as Additional Chief Secretary, Archives, Archaeology and Museums Department in place of Shrikant Walgad, who will be Principal Secretary, Environment Department,
Alok Nigam, Additional Chief Secretary, Public Health Engineering Department has been posted as Additional Chief Secretary, Cooperation Department.
Trilok Chand Gupta, Principal Secretary, Haryana Welfare of Scheduled Castes and Backward Classes Department has been posted as Principal Secretary, Monitoring and Coordination Department.
Sidhi Nath Roy, Principal Secretary, Environment Department has been posted as Principal Secretary, Fisheries Department in place of Anil Malik, who will be Principal Secretary, Technical Education relieving A K Singh of the charge,

हरियाणा में भर्ती घोटाले पर कांग्रेस ने माँगा श्वेत पत्र

[चंडीगढ़ हरियाणा]हरियाणा में भर्ती घोटाले पर श्वेत पत्र की मांग
कांग्रेस ने हरियाणा में की जा रही भर्ती में अनियमितताओं पर वाइट पेपर की मांग की है
भर्ती में गोलमाल के आरोप लगते हुए कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला ने चीफ मिनिस्टर मनोहर लाल खट्टर से वाइट पेपर की मांग की |सुरजेवाला ने पोलिस भर्ती में गोलमाल के आरोप लगाते हुए ५००० पोलिस कृमियों की भर्ती में गोलमाल+अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं |

जाट आंदोलन के दौरान हुई हिंसा की”आपराधिक +राजनीतिक’’कोण से सीबीआई जांच के लिए सिफारिश

[चंडीगढ़, हरियाणा]हरियाणा में जाट आंदोलन के दौरान हुई हिंसा की सीबीआई जांच के लिए सिफारिश
हरियाणा सरकार ने जाट आंदोलन के दौरान हुई हिंसा की सीबीआई जांच की सिफारिश की है
सरकार ने रोहतक में जाट आरक्षण के दौरान हुई आगजनी और हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश की है। इन घटनाओं में राज्य के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के आवास पर हुआ हमला भी शामिल है।
केंद्र से व्यापक स्तर पर हुई हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को पहुंचाए गए नुकसान की जांच ‘‘आपराधिक और राजनीतिक’’ कोण से करने का अनुरोध किया गया है।
जिस संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया, उसमें निजी संपत्ति के आलावा +पुलिस महानिरीक्षक का आवास+सर्किट हाउस+मंत्री आवास और सरकारी इमारतें शामिल हैं।
नौकरियों और शिक्षा में जाटों को आरक्षण की मांग के लिए हुआ जाट आंदोलन का केंद्र रोहतक था।
इसमें 30 से ज्यादा लोगों की जानें चली गई थीं और करोड़ों रूपये की संपत्ति नष्ट हो गई थी।
इस साल 19 फरवरी को मंत्री के घर में एक भीड़ घुस गई थी। भीड़ ने मकान में आग लगा दी और मंत्री के परिवार के नौ सदस्यों को कथित तौर पर मार डालने की कोशिश की।
उस समय मंत्री चंडीगढ़ में थे। उन्होंने बाद में कहा, ‘‘यह मेरे पूरे परिवार को मिटा देने की राजनीतिक साजिश थी..यह उन असंतुष्ट तत्वों और राजनीतिक विरोधियों की साजिश थी, जो लोकतांत्रिक तरीकों से सत्ता के गलियारों तक नहीं पहुंच पाए।’’
मंत्री ने केंद्रीय एजेंसी द्वारा जांच का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘हर कोई सच जानना चाहता है

खट्टर सरकार लाएगी हरियाणा में २० नई वातानुकूलित लग्जरी बसें

[चंडीगढ़,हरियाणा]खट्टर सरकार लाएगी हरियाणा में वातानुकूलित २० नई लग्जरी बसें
हरियाणा सरकार ने २० नई बसें हायर करने का निर्णय लिया है| ये चंडीगढ़ दिल्ली और गुडगाँव आदि मार्ग पर चलेंगी|मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है|वर्तमान में ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा ३९ सुपर लक्ज़री मर्सडीज़ बेंज /वॉल्वो बसें चंडीगढ़ गुडगाँव आदि रूट पर चलाई जा रही हैं

खट्टर ने अपनी कैबिनेट का दायरा बढ़ाया,केबिनेट में मंत्रियों की संख्या हुई १४

[चंडीगढ़,हरियाणा ]खट्टर ने अपनी कैबिनेट का दायरा बढ़ाया,तीन मंत्री किये शामिल,केबिनेट में मंत्रियों की संख्या हुई १४
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट में फेर-बदल करते हुए कैबिनेट रैंक के एक मंत्री और दो राज्य मंत्रियों [स्वतंत्र प्रभार] को शामिल किया है ।
इसके साथ ही कैबिनेट में अब 14 मंत्री हो गए हैं।
फरीदाबाद से विधायक विपुल गोयल को कैबिनेट रैंक का मंत्री बनाया गया है, जबकि
रोहतक से विधायक मुनीष ग्रोवर और
बवाल से विधायक बनवारी लाल को राज्य मंत्री [स्वतंत्र प्रभार]बनाया गया है।
राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने तीनों नए मंत्रियों को शपथ दिलायी।
नए मंत्रियों को अभी तक विभाग आवंटित नहीं हुआ है

हरियाणा में अब होगी कुत्तों की नसबंदी ,इसके लिए ऍनजीओ से किया करार

[चंडीगढ़,हरियाणा] हरियाणा में अब होगी कुत्तों की नसबंदी ,इसके लिए ऍनजीओ से किया करार |हरियाणा सरकार ने आज फ्रेंडिकस सका -इंडिया [NGO Freindicos Seca-India] के साथ एमओयूं साइन किया है |सरकारी सूत्रों के अनुसार गुडगाँव में कुत्तों के कारण रब्बिस[Rabies] फ़ैलने की शिकायतें आ रही थी|

हरियाणवी बसों का किराया १३% बढ़ाया

[चंडीगढ़,हरियाणा] हरियाणवी बसों का किराया १३% बढ़ाया |
राज्य में रोड वेज़ के बेड़े में २३ डीपो और १३ सब डिपो से 4,208 बसों के संचालन द्वारा लगभग साढ़े बारह लाख यात्रियों को यात्रा कराई जाती है|
हरियाणा में खट्टर सरकार ने बसों के किराए १३% बढ़ाये
भाजपा शासित हरियाणा में बसों के किराए में १३.३३% का इजाफा किया गया है|
मुख्य मंत्री मनोहर लाला खट्टर की अध्यक्षता में आज आयोजित कैबिनेट की बैठक में बसों के किराए में वृद्धि का यह निर्णय लिया गया |प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑपरेशनल कॉस्ट में वृद्धि होने के फलस्वरूप ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा किराया बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया था जिसे कैबिनेट ने अप्रूव[Approve] कर दिया|कम से कम किराया ५ रु देय होगा |
ऐसी बसों में बेसिक किराए से १५०% देय होगा| इससे पूर्व २०१२-१३ में किराए बढ़ाये गए थे |