Ad

Tag: Hilary Clinton

Ex First Lady Hillary Makes History as 1st Woman Nominee For White House

[Philadelphia,Washington]Ex First Lady Hillary Makes History as First Woman Nominee For White House
Hillary Clinton became the first woman to win the presidential nomination of a major US party as she secured the backing of the Democrats at the convention here to set up an epic clash with Republican rival Donald Trump in the November polls.
Clinton, who has been secretary of state+first lady +Senator from New York,
She secured this nomination at the Democratic National Convention with the backing of 4,764 party delegates
If elected in the November 8 polls, Clinton would become America’s first female president and commander-in-chief.
Her rival from the primaries, Bernie Sanders moved a resolution for her nomination when the roll call got to his home state of Vermont — sending out a vital message of unity for a party struck by deep divisions.
Clinton’s nomination was proposed by Congresswoman Barbara A Mikulski, the first Democratic woman elected to the Senate, and the first woman to chair the powerful Senate Committee on Appropriations.

मोदी भी क्या डेमोक्रेटिक हिलेरी को जितवाने में फूंक फूंक कर कदम बढ़ा रहे हैं ?

[वाशिंगटन,डीसी]भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सातवीं अमेरिकी यात्रा के दौरान दो ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है जिन पर चर्चा होना स्वाभाविक है|
अपने एक भाषण के दौरान मोदी ने यूंएसऐ में रहने वाले ३० लाख भारतीयों के लिए डेमोक्रेटिक इंडियन्स का प्रयोग किया |इसके अलावा कांग्रेस के संयुक्त सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने अमेरिका के दिग्गज रहे स्वर्गीय अब्राहम लिंकन+ मार्टिन लूथर किंग के साथ ही वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी उद्धत किया |
कहने को कहा जा सकता है और शायद कहा भी जाये के भारत एक डेमोक्रेटिक कंट्री है सो इसके नागरिक भी डेमोक्रेटिक ही कहे जाने चाहिए और अमेरिकन पार्लियामेंट में वहां के राष्ट्रपति को उद्धत नहीं करें तो क्या अपने विपक्षी कांग्रेस के प्रेजिडेंट को उद्धत जायेगा
जब वहां की राजनितिक पृष्ठभूमि पर नजर डालते हैं तो कुछ यूं दिखाई देता है
यूएस ऐ में चुनाव होने जा रहे हैं |वहां की दो मुख्य पार्टियां चुनावी समर में एक दूसरे को पछाड़ने में लगी हैं |
एक पार्टी का नाम रिपब्लिकन है इसके नेता डोनाल्ड ट्रम्प हैं तो दूसरी पार्टी को डेमोक्रेटिक पार्टी कहा जाता है जिसकी अधिकृत उम्मीदवारी हिलेरी क्लिंटन को मिली हुई है |
हिलेरी वाइट हाउस में प्रथम महिला के रूप में रह चुकी हैं और भारतीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के करीब भी मानी जाती है| यही डेमोक्रेटिक पार्टी वर्तमान में सत्ता में भी हैं|
इसीलिए लगता है मोदी का प्रयोग करके डेमोक्रेटिक पार्टी इंडियन्स को अपनी तरफ झुकाने का प्रयास कर सकती है |क्योंकि डेमोक्रेटिक इंडियन्स शब्द के उच्चारण होते ही समूचा हाल तालियों से गड़गड़ा उठा था
पार्लियामेंट में बराक ओबामा का जिक्र करने के अलावा मोदी ने वहां की राजनीती पर भी तंज किये |उन्होंने बढ़ी सधी भाषा में विपक्ष के अड़ियल रवैय्ये को घेरा |
बेशक उन्होंने इसे भारत की राजनीती से जोड़ दिया,लेकिन इस एक व्यंग से ऐसा सन्देश जा सकता है जिसका सीधे सीधे नुक्सान वहां के विपक्ष में बैठी रिपब्लिकन पार्टी को हो सकता है|वैसे भी ट्रम्प के भाषणों में भारतीय और बाहरी लोगों के विरोध के स्वर सुने जा रहे हैं |शायद इसीलिए चीन भी अपने ही कारणों से इस चुनाव में कूद चूका है|
रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ प्रचार में चीन ने टॉयलेट पेपर तक लांच कर दिया है|
भारत में चीन वाली स्थिति नहीं है शायद इसीलिए प्रधान मंत्री अपने मित्र बराक ओबामा की डेमोक्रेटिक पार्टी को जितवाने में फूंक फूंक कर कदम बढ़ा रहे हैं
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing the Joint Session of U.S. Congress, in Washington DC, USA on June 08, 2016.

Indian Prime Minister Tweets Birthday Greetings to Hillary Clinton

Indian Prime Minister Tweets Birthday Greetings to Hillary Clinton
Prime Minister,Shri Narendra Modi has given Birthday Greetings to Hillary Clinton, the former First Lady and former Secretary of State of USA.
“Birthday greetings to @HillaryClinton. May Almighty bless her with a long life and good health”, the Prime Minister said in his tweet.
Hillary Diane Rodham, Dorothy and Hugh Rodham’s first child, was born on October 26, 1947
Photo caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi and the Union Minister for External Affairs and Overseas Indian Affairs, Smt. Sushma Swaraj meeting the former US President, Mr. Bill Clinton and former US Secretary of State, Mrs. Hillary Clinton, in New York on September 29, 2014.