Ad

Tag: IK Gujral PTU

पंजाब में छोटी मछली पकड़ो,सढ़ी शार्क को तैरने के लिए खुला प्रदूषित तालाब

[चंडीगढ़,पंजाब]पंजाब में छोटी मछली पकड़ो,सढ़ी शार्क को तैरने के लिए खुला प्रदूषित तालाब पंजाब मे आजकल एक आध छोटी मछली को पकड कर भ्रष्टाचार के विरुध युद्ध का दिखावा किया जा रहा है जाहिर है इससे बढ़े शार्क को खुला तालाब मिलना स्वाभाविक है |इस वर्ष के पहले महीने जनवरी में भ्र्ष्टाचार में लिप्त कुछ पकड़ बुक की गई है लेकिन इनमे से अधिकाँश छोटे कर्मी ही रिश्वत दिखाए गए हैं |किसी बढ़ी मछली का जिक्र कहीं नहीं किया जा रहा |आरोप -प्रत्यारोप की राजनीती में मार्च २०१७ में पुनः सत्ता प्राप्त किये २६ वे मुख्य मंत्री कांग्रेस के कैप्टेन अमरिंदर सिंह की सरकार ने ड्रग्स+स्मगलर्स+करप्ट पॉलिटिशंस+ के विरुद्ध कोई विशेष उपलब्धि दर्ज नहीं कराई है|यहाँ तक लुधियाना जैसे इंडस्ट्रियल शहर में क्राइम को नियंत्रित नहीं किया जा सका है |अपने दागी मंत्री राणा गुरमीत को बचने की जुगत में दागी पूर्व अकाली मंत्रियों को भी मानों अभयदान दे दिया गया है|पंजाब में पानी वाली जमीन के मालिकाना हिसाब किताब को ऑनलाइन करना किसी की प्राथमिकता में दिखाई नहीं दे रहा|
जनवरी माह में निम्न भ्र्ष्ट कर्मियों को पकड़ने में जरूर सफलता प्राप्त की गई है |
डिस्ट्रिक्ट फ़ूड सप्लाई कंट्रोलर संगरूर को विजिलेंस विभाग द्वारा ४०००० रु की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कराया गया है |यह आपसी व्यवसाईक शत्रुता के चलते सम्भव हुआ है क्योंकि एक लेबर ठेकेदारकी शिकायत पर यह कदम उठाया गया है|
स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने लुधियाना के म्युनिसिपल कारपोरेशन के एक जूनियर तकनीशियन और इलेक्ट्रिक पंप ड्राइवर को ४००० रु की रिश्वत के लिए गिरफ्तार किया|
विजिलेंस ने एक बढ़ी मछली के रूप में पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के डॉ रजनीश अरोरा को अनेकों अनियमितताओं के लिए हिरासत में लिया गया है
पूर्व प्रधान मंत्री इंद्रा कुमार गुजराल यूनिवर्सिटी से मामला जुड़ा हो ने के कारण यह राजनितिक कदम ज्यादा लगता है |क्योंकि गुजराल के पुत्र वर्तमान में राजयसभा के अकाली सांसद हैं| नवजोत सिंह सिद्धू को पूर्व डायरेक्टर नवजोत पाल सिंह रंधावा के विरुद्ध सी बी आई जांच के लिए अपने ही सी एम को पत्र लिख कर औपचारिकता करनी पढ़ी है| स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टस के लिए भी अभी उपयुक्त शुरुआत की प्रतीक्षा है
सम्भवत इसी ढिलाई के चलते ,हाल ही में , सी एम की लिकप्रियता को भी झटका लगा है| भरसक प्रयासों के बावजूद
इनके दो खासुलखास पर्सनालिटीज हटाए जा चुके हैं रेत खनन माफिया को सहयोग करने का दंश झेल रहे कांग्रेस के मंत्री राणा गुरजीत सिंह का इस्तीफा हाई कमांड के निर्देश पर स्वीकार करना पढ़ा |इसके आलावा चीफ सेक्रेटरी सुरेश कुमार की नियुक्ति को हाई कोर्ट दुवारा खारिज कर दिया गया है |सुरेश भी कैप्टेन अमरिंदर सिंह के नजदीकी कहे जाते हैं|

Congress Led Punjab Govt Arrests Fmr VC Of IK Gujral PTU

[Chandigarh,,Pb]Congress Led Punjab Govt Arrests Fmr VC Of IK Gujral PTU
Late Gujral’s Son is a Akali leader and a Parliamentarian
Punjab Vigilance Bureau arrested Dr Rajnesh Arora former Vice Chancellor of I.K. Gujral Punjab Technical University (PTU), Kapurthala
As per an official spokesperson of the Vigilance Bureau , Dr Arora appointed 6 coordinators and facilitators arbitrarily without publishing any advertisement and paid Heavy Amount during the years 2012-13 and 2013-14 ,
During investigation it has also been found that Dr. Arora had made exchange of huge amount of money without following the Financial Rules.
As per Reports,Dr Arora allowed payment to a private company, M/s NETiit, about Rs 25 crores as counselling fees, without following Financial Rules. The spokesperson said during the ongoing investigation in this case the role of other officials/employees would also be investigated