Ad

Tag: IndianArmy

बीकानेर में भारतीय सेना का ट्रक पलटने से पंद्रह सैनिक घायल

[जयपुर,राजस्थान]बीकानेर में भारतीय सेना का ट्रक पलटा :पंद्रह सैनिक घायल
बीकानेर के देशनोक थाना इलाके में आज भारतीय सेना का एक ट्रक पलट जाने से पंद्रह सैनिक घायल हो गये।
स्थानीय पोलिस अधिकारी के अनुसार पशु के अचानक सामने आ जाने से चालक ने संतुलन खो दिया जिसके बाद ट्रक पलट गया। घायल सैनिकों को सेना के अस्पताल ले जा गया जहां चिकित्सकों ने तीन सैनिकों को बीकानेर के पीबीएम अस्प्ताल रेैफर किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक महाजन फील्ड फायरिंग रेंज से देशनोक करणी माता मन्दिर की ओर जा रहा था।

पाकिस्तान के लिए भारतीय फौज की जासूसी करने वाला मेरठ में धरा गया

मेरठ में आज पाकिस्तान के लिए भारतीय फौज की जासूसी करने वाला धरा गया |
उत्तर प्रदेश की एस टी ऍफ़ ने आसिफ अली पुत्र कासिम अली निवासी २७० हीरा बिल्डिंग पुरवा फैय्याज अली थाना दिल्ली गेट को गिरफ्तार करके जासूसी का भंडाफोड़ किया है

STF Officers In PRESS CONFERENCE

STF Officers In PRESS CONFERENCE


अभियुक्त के कब्जे से भारतीय सेना के गोपनीय दस्तावेज+[3] ऐ टी एम कार्ड्स+[२ ]पास बुक+
[२] चेक बुक्स +पाकिस्तानी बैंक अल हबीब का ८०००/= का एक चेक+[३]मोबाइल्स के आलावा गैलेक्सी इन्फोटेक पी एल शर्मा रोड मेरठ +पाटन कुमार पोद्दार [जे सी ओ] मदन मोहन से सम्बंधित रसीदें भी मिली है|ये दोनों पहले गिरफ्तार किये जा चुके हैं
Spy Arrested From Meerut

Spy Arrested From Meerut


अभियुक्त के अनुसार वह १५-२० बार पाकिस्तान जा चूका है पाकिस्तान में जाहिद नामक आई एस आई अधिकारी के संपर्क में रहता था|पाकिस्तान में फूफी के घर उसकी ससुराल है

भाजपा के सियासी बेड़े में रिटायर्ड जनरल हूण और पूर्व विधान परिषद् सदस्य सत्यप्रकाश राणा शामिल हुए

[नई दिल्ली]भारतीय जनता पार्टी[भाजपा]के सियासी बेड़े में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हूण और पूर्व विधान परिषद् सदस्य सत्यप्रकाश राणा भी आज शामिल हो गए |भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह की उपस्थिति में हूण और राणा को सदस्यता ग्रहण कराई गई |
पी वी एस एम्+ऐ वी एस एम्+एस एम् जनरल पी एन हूण ने भारत की आजादी कि लड़ाई में अहम भूमिका निभाई |३१ अक्टूबर १९८७ में सेना से रिटायर हुए |
श्री राणा १९९० में कांग्रेस के टिकट पर विधान परिषद् के सदस्य बने और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के संयुक्त और महा मंत्री भी रहे |
फ़ोटो कैप्शन
Shri Satyaprakash Rana and Shri P.N Hoon joined BJP in presence of BJP National President Shri Rajnath Singh on December 2, 2013

कश्मीर में खानदानी फेल चीफ मिनिस्टर जनरल वी के सिंह की जाँच के साथ ही सुव्यवस्था की मांग भी करते तो ज्यादा अच्छा लगता


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

चिंतित दुखी और पीड़ित फौजी

ओये झाल्लेया ये हसाड़े साथ क्या जुल्म कमाया जा रहा है ओये हसाड़े सोणे जनरल वी के सिंह साहब ने कश्मीर में फौजी पैसे के खर्च की बात क्या कह दी ये सारे अब उनके पीछे ही पड़ गए हैं कोई उनसे तोपखाने के कर्नल का पद छीनने की बात कर रहा है तो कोई उनके कम काज के लिए जांच की मांग करने लगा है | जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तो सेना के टेक्नीकल सर्विसेज डिवीजन के कामकाज की जांच के लिए निर्देश देने का अनुरोध भी कर दिया हैओये ये खानदानी पोलिटिशियंस अब फौज को भी नंगा करना चाह रहे हैं क्या

झल्ला

हाँ साथी तुम्हारी यह पीड़ा वाजिब ही है क्योंकि कश्मीर में टोटली ये खानदानी फेल होने वाले ये मुख्य मंत्री अगर कश्मीर में सुव्यवस्था और कश्मीरी पंडितों को वापिस बुलवाने के लिए केंद्र से मांग करते तो ज्यादा अच्छा लगता लेकिन इन्होने अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए जनरल वी के सिंह पर निशाना साधा है यह बेहद चिंता का विषय है