Ad

Tag: LawAndOrderInHaryana

हरियाणा की एक और बस में हुआ धमाका :कोई हताहत नहीं

[फतेहाबाद हरियाणा] हरियाणा की एक और बस में हुआ धमाका :कोई हताहत नहीं
फतेहाबाद केभुना में एक आज एक प्राइवेट बस में भी धमाका हुआ ,इसमें एक युगल के घायल होने का समाचार है |दो हफ़्तों में यह दूसरा धमाका है| प्रातःलगभग ११ बजे जाखल से फतेहाबाद जा रही बस में हुए धमाके से त्रस्त सवारियां खिड़कियों से बाहर की तरफ छलांग लगाते देखे गए|एक महिला सहित दो घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया| बस, भुना फ्रेंड्स कोआपरेटिव सोसाइटी की बताई जा रही है |इससे पूर्व २६ मई को कुरुक्षेत्र में सरकारी बस में धमाका हो चूका है जिसमे १२ लोग घायल हुए थे|एक वर्ष में यह तीसरा धमाका है |पानीपत में १३ मई को एक ट्रैन में भी धमाका हो चूका है |इन सभी धमाकों में किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है

फरीदाबाद में दहेज़ उत्पीड़न के छह मामले दर्ज

[फरीदाबाद,हरियाणा], फरीदाबाद में दहेज़ उत्पीड़न के छह मामले दर्ज फरीदाबाद में विवाहितों को प्रताडित करने के अनेक मामले दर्ज फरीदाबाद पोलिस ने दहेज के लिए विवाहितों को प्रताडित करने के अनेक मामले दर्ज किये |
[१]एनएच-3 निवासी डा शिखा विनायकने पुलिस में शिकायत दी कि उसका पति डा. पंकुश अरोडा शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देता है। पीडिता ने यह भी आरोप लगाया कि उसका पति उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करता था।
[२] एनटीपीसी टाउनशिप तिगांव निवासी कांता शर्माके अनुसार उसका पति सुरेंद्र+ससुर छतरपाल+सास मर्ति देवी+जेठ लक्ष्मी नारायण+ननद पूनम+राजेश व सोनी रावत निवासी तिलपत प्रताडित कर रहे हैं।
उसने आरोप लगाया कि उसका पति उससे अप्राकृतिक दुष्कर्म करता था।
[३]सेक्टर-23 निवासी तशलीम के कथनानुसार उसका पति रामलखन शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताडित करता है।
[४] फतेहपुर बिल्लौच निवासी कविता ने अपने पति नितिन सैनी निवासी नई दिल्ली पर दहेज उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है |कविता ने पति नितिन, के साथ ही देवर सचिन सैनी, ममता पर प्रताडित कर जान से मारने की धमकी का आरोप भी लगाया है |
[५]सुभाष कालोनी बल्लभगढ निवासी भावना ने पुलिस में शिकायत दी कि उसका पति प्रेम, देवर रावशंकर, श्रीमती सुमन, मोहर सिंह व कमल सिंह दहेज़ के लिए प्रताडित कर रहे हैं।
[६] सेक्टर-30 ऐतमादपुर निवासी सविता ने पुलिस में शिकायत दी कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसे उसका पति अमित ओर सास उसे प्रताडित कर रहे हैं।
पोलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस ने सभी मामले दर्ज करके जांच आरंभ कर दी गई है। :

हरियाणवी पोलिस ऑफिसर्स विकासार्थ गावों को अडॉप्ट कर गावों में बिताएंगे1रात

[अम्बाला.हरियाणा] हरियाणवी पोलिस ऑफिसर्स विकासार्थ गावों को अडॉप्ट कर गावों में बिताएंगे1रात
हरियाणवी पोलिस गावों को अडॉप्ट करके कराएगी विकास
हरियाणा के रीजनल पुलिस कमिश्नर ने अम्बाला और पंचकूला के सभी स्टेशन हाउस प्रभारी + असिस्टेंट और डिप्टी कमिश्नर को गावं अडॉप्ट करने के निर्देश जारी किये हैं |
अम्बाला -पंचकूला रेंज के पुलिस कमिश्नर आर सी मिश्रा के अनुसार संबंधित अधिकारी समस्या को चिन्हित करके विकास के लिए ग्रामीणों के संपर्क में रहेंगे|पीसी ने पत्रकारों को बताया के मार्केट्स+पब्लिक प्लेसेस+ शिक्षण और इंडस्ट्रियल संस्थान + रेजिडेंशियल कॉलोनीज में सी सी टी वी लगेंगे|महिला पोलिस स्कूलों के बाहर तैनात की जाएगी

खट्टर सरकार ने २ आईपीएस और ३१ एच पीएस अधिकारी बदले

[चंडीगढ़ हरियाणा] खट्टर सरकार ने २ और आईपीएस अधिकारी बदले
भाजपा शासित हरियाणा सरकार ने आज दो आई पी एस और ३१ एच पीएस [HPS] अधिकारीयों का तबादला किया
हामिद अख्तर+ मनीष चौधरी [एस पी]को तबादले का हुक्म सुना दिया गया है
विजय प्रताप डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (DCP), रूरल अम्बाला को सी आई डी में भेजा गया है
विक्रम कपूर , DCP, क्राइम अम्बाला को फ़िलहाल यहाँ का अडिशनल चार्ज दिया गया है आदर्शदीप सिंह , (DSP),+ जोगिन्दर शर्मा , DSP, हैडक्वार्टर्स यमुनानगर को भी ट्रांसफर किया गया है|

जाट आरक्षण आंदोलन में दंगा करने वाले,जींद में, नौ अराजक गिरफ्तार

[जींद,हरियाणा] जाट आरक्षण आंदोलन में दंगा करने वाले नौ अराजक लोग जींद में हुए गिरफ्तार
जाट आरक्षण आंदोलन की आड़ में उचाना क्षेत्र में सरकारी+ निजी सम्पतियों में तोडफ़ोड़+आगजनी+लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने के मामले में उचाना थाना पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
22 फरवरी को तोडफ़ोड़ करने, आगजनी की घटनाओं को अंजाम देने +23 फरवरी को बैंक में लूटपाट करने, तोडफ़ोड़ करने तथा तहसील कार्यालय में तोडफ़ोड़ करने के मामले में नीरज+विजय उर्फ काला+मनजीत उर्फ साधु+दीपक+राजेश+संदीप+रमेश+संदीप उर्फ मोनू+राजेश को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई।

खट्टर सरकार ने ८०९ दंगा पीड़ितों की क्षतिपूर्ति के लिए १२.४२ करोड़ रूपये रिलीज किये;जाट कोटा

[चंडीगढ़,हरियाणा]खट्टर सरकार ने दंगा पीड़ितों की क्षतिपूर्ति के लिए १२.४२ करोड़ रुपयों अंतरिम राशि रिलीज की |
भाजपा की हरियाणा सरकार ने जाट आरक्षण दंगों के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए १२.४२ करोड़ रुपयों की अंतरिम सहायता रिलीज की यह राशि ५ मार्च तक दी जानी है |यह क्षतिपूर्ति पीड़ितों के बैंक अकाउंट में सीधे दी जाएगी जिसके लिए स्थानीय डी सी से सम्पर्क करना होगा |रोहतक के ७८५ पीड़ितों के लिए 12,31,50,044 और सोनीपत डिस्ट्रिक्ट के . 24 पीड़ितों के लिए १० ,९९ ,३९९ दिए गए हैं इसके अलावा खट्टर सरकार ने ३५५ पीड़ितों के लिए 4.57 करोड़ रुपये दिए हैं

खट्टर सरकार ने दंगा ग्रस्त छेत्रो के १० अकर्मण्य पोलिस अफसरों का तत्काल किया तबादला

[चंडीगढ़ हरियाणा] खट्टर सरकार ने दंगा ग्रस्त छेत्रो के १० अकर्मण्य पोलिस अफसरों का तबादला किया
हरियाणा सरकार ने १० पोलिस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है इनमे झज्जर +कैथल+रेवाड़ी+यमुनानगर+ के पोलिस सुपरिन्टेन्डेन्ट भी हैं |जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान अराजकता की जांच के लिए समिति बनाई गई है |
डायरेक्टर जनरल पुलिस (DGP) क्राइम , क प सिंह को डायरेक्टर जनरल (DG) प्रकाश सिंह समिति बनाया गया है |

जाट आंदोलन के दौरान घटित कथित बलात्कार की जाँच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग मुरथल गया

[नयी दिल्ली,मरुथल]जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान घटित कथित बलात्कार की जाँच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग का दल मुरथल गया|हरियाणा सरकार ने भी मरुथल में तीन महिला पुलिस अधिकारीयों का दल तैनात किया है
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी के अनुसार कथित सामूहिक बलात्कार की खबरों के सत्यापन के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग का एक दल आज हरियाणा के मुरथल गया श्रीमती मेनका के अनुसार इस विषय में अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया है।मरुथल स्थित विख्यात सुखदेव ढाबा के मालिक सरदार अमरीक सिंह ने भी ऐसी किसी अपराधिक घटना से इंकार किया है |
श्रीमती मेनका ने बताया ‘‘मैंने राष्ट्रीय महिला आयोग का एक दल मुरथल भेजा है। लेकिन अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।’’
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान मुरथल में कथित अपराध होने की मीडिया की खबरों पर स्वत:संज्ञान लिया और हरियाणा सरकार से 29 फरवरी तक जवाब पेश करने को कहा है।
हरियाणा पुलिस ने डीआईजी सहित तीन महिला पुलिस अधिकारियों की एक समिति बनाई है जो सोनीपत जिले के मुरथल गांव के समीप जाट आंदोलन के दौरान महिला से कथित बलात्कार की शिकायत अगर हो तो उसे लेगी।
राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज लोगों से कहा कि अगर उनके पास मुरथल की कथित घटना के बारे में कोई जानकारी हो तो वह उसे राज्य पुलिस को बताएं।
खट्टर सरकार ने एक हेल्पलाइन भी शुरू किया है जिसमें ऐसी किसी घटना के बारे में जानकारी अधिकारियों को दी जा सकती है।

पूर्व सीएम कांग्रेसी हुड्डा को जाट आरक्षण में दहकते रोहतक जाने की अनुमति नहीं

[रोहतक,हरियाणा]पूर्व सीएम कांग्रेसी हुड्डा को जाट आरक्षण में दहकते रोहतक जाने की अनुमति नहीं
डिस्टर्ब हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा को कानून व्यवस्था की समस्या के कारण आज रोहतक जाने की अनुमति नहीं दी गयी। रोहतक जाट आरक्षण आंदोलन का केंद्र बना हुआ है।
हुड्डा को झज्जर जिले में बहादुरगढ़ में रोका गया और मौजूदा स्थिति के मद्देनजर उनसे आगे नहीं जाने का अनुरोध किया गया।
हुड्डा ने कहा, ‘‘मैं एक जाट हूं। मैं इस आंदोलन से काफी दुखी हूं। मैं राज्य सरकार से उन सब को मुआवजा देने का अनुरोध करता हूं जिन्हें आंदोलन में नुकसान हुआ है।’’ गौरतलब हे के हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने भी मुआवजे को लेकर मुख्य मंत्री से बात करने का आश्वासन दिया है
हुड्डा रोहतक की गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने जाट आंदोलनकारियोूं से राज्य में शांति बनाए रखने की भी अपील की। हुड्डा और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने कल नयी दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना दिया था और शांति तथा सौहाद्र्र की अपील की थी।

Haryanvi Minister VIJ Advises Protesters To Form a Committee For Talks

[Chandigarh,Haryana] Haryanvi Minister Anil VIJ Advises Protesters To Form a Committee And Hold Talks
Haryana Minister Anil Vij today made it clear that talks cannot be held with a “mob” and said Jats should form a committee to hold parleys with the state government.
Vij, the five-time MLA from Ambala Cantt, also alleged that there were some vested forces who were flaring up the agitation.
“There are some vested forces who are behind flaring up and inflaming the passions of the agitators.
The government’s first priority is to restore normalcy after which we will definitely expose such forces,”
He said the agitation has become leaderless and “mobocracy” was prevailing.
“At the moment, the ongoing agitation has become leaderless.
Health Minister said,It is like mobocracy (rule of the mob). The Jats should immediately form a Committee to hold talks with the government. He Added ,We cannot hold talks with the mob,”
Jats have been demanding reservation under OBC quota in jobs and in educational institutions. They recently rejected the Special Backward Class quota offered by the Khattar government.
Vij said the BJP Government was committed to granting OBC quota to Jats.
Vij said Jat leaders should come forward for talks with the government “since solution to any problem can be found with dialogue”.