Ad

Tag: Meerut Police

हड़ताली नर्सों ने छेड़ छाड़ के आरोपी कर्मी की गिरफ्तारी के लिए पोलिस स्टेशन में जम कर हंगामा किया

[मेरठ] मेडिकल कालेज की हड़ताली नर्सों ने आज मेडिकल कालेज के पोलिस थाणे में जम कर हंगामा किया |पोलिस के विरुद्ध नारे लगाये अधिकारियों को चूड़ियां भेंट की गई और पोलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हुए छेड़ छाड़ के आरोपी विपिन त्यागी से पैसे खा कर धाराओं को हल्का करने का आरोप भी लगाया |उधर मेडिकल प्रशासन के सर्वोच्च अधिकारी डा.विनय अग्रवाल द्वारा सभी चार वार्डों में इमरजेंसी सेवायें सुचारू करने के लिए हड़ताली नर्सों के साथ वार्ता की जाती रही|

 हड़ताली नर्सों ने छेड़ छाड़ के आरोपी कर्मी की गिरफ्तारी के लिए पोलिस स्टेशन में जम कर हंगामा किया

हड़ताली नर्सों ने छेड़ छाड़ के आरोपी कर्मी की गिरफ्तारी के लिए पोलिस स्टेशन में जम कर हंगामा किया


गौरतलब है के होली की रात ड्यूटी एक नर्स बब्बन मेस्सी ने कर्मचारी नेता विपिन त्यागी पर छेड़ चाड करने का आरोप लगाया था जिसे गंभीरता से लेते हुए नर्सिंग स्टाफ ने हड़ताल कर दी | इकल कालेज द्वारा आरोपी कर्मी को निलंबित करके उसे आजम गढ़ अटैच कर दिया गया लेकिन उसके पश्चात नर्सों ने आअरोपी नेता की गिरफ्तारी की मांग की|उसके लिए लगातार दबाब बनाया जा रहा है|बीते दिन मेडिकल और स्थानीय प्रशासन ने नर्सों को इमरजेंसी सेवायें देने के लिए राजी कर लिया था और कुछ नर्सों ने इमरजेंसी वार्ड में सेवाए भी दी थी लेकिन उसके पश्चात यह खबर आई के आरोपी नेता नयायालय से जमानत करवा आया है| इस पर भड़की नर्सों ने आज मेडिकल थाणे पर जम कर अपना विरोध प्रकट किया |और नारे बाजी की|
डा. विनय अग्रवाल ने बताया के बीते दिन केवल इमरजेंसी वार्ड में ही नर्सों ने कार्य किया था यह प्रयाप्त नहीं है|उन्होंने बताया के आई सी सी यू+ओ टी+आई टी यू आदि चार इमरजेंसी सेवायें हैं इन्हें सुचारू किया जाना जरुरी है इसके लिए आज वार्ता की गई जिसके सकारात्मक परिणाम आने के विषय में उन्होंने संभावना भी व्यक्त की|

मेडिकल और स्थानीय प्रशासन मिल कर भी नर्सों की हड़ताल को समाप्त नहीं करा पाया:नर्सें इमरजेंसी को राजी

मेडिकल और स्थानीय प्रशासन मिल कर भी नर्सों की हड़ताल को समाप्त नहीं करा पाया:नर्सें इमरजेंसी को राजी

मेडिकल और स्थानीय प्रशासन मिल कर भी नर्सों की हड़ताल को समाप्त नहीं करा पाया:नर्सें इमरजेंसी को राजी

मेडिकल कालेज और स्थानीय पोलिस प्रशासन मिल कर भी नर्सों की हड़ताल को समाप्त नहीं करा पाए लेकिन नर्सों ने इमरजेंसी वार्ड में सेवा देने की बात स्वीकार कर ली है| मेडिकल कालेज में नर्स बब्बन मेस्सी से कर्म्चारे नेता विपिन त्यागी द्वारा की गई छेड़छाड़ का विरोध५ अप्रैल शुक्रवार को भी जारी रहा। नर्सो ने मेडिकल कालेज कैंपस में नारेबाजी की। कर्मचारी नेता विपिन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूरे दिन लगातार दबाब बनाया जाता रहा|
गौरतलब है के होली की रात कर्मचारी नेता विपिन त्यागी द्वारा नर्स बब्बल मैसी से छेड़छाड़ के आरोप लगे थे जिससे क्षुब्ध होकर नर्सों ने हड़ताल कर दी थी|मेडिकल प्रशासन ने विपिन त्यागी को निलंबित करके आज़म गढ़ अटैच कर दिया लेकिन नर्से आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़ी है| शाम को नर्सो ने थाना मेडिकल पहुंचकर पुलिस द्वारा लगाई गई धाराओं को बदलने की मांग की|। पुलिस पर इरादतन कमजोर धाराएं लगाने के आरोप लगाये गए| लेकिन जिलाधिकारी नर्सो को इमरजेंसी में सेवायें देने को राजी करा पाने में सफल हो गए| मेडिकल कालेज के सर्वोच्च अधिकारी डा, विनय अगरवाल ने शीघ्र हड़ताल के समाप्त होने की आशा व्यक्त की है|

फेस बुक पर देवी देवताओं की अश्लील फोटो अपलोड करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए भाजपा नेता डीएम् और एस एस पी से मिले

सोशल साईट फेस बुक पर हिन्दू देवी देवताओं की अश्लील फोटो डालने को लेकर मचे बवाल और कुछ युवाओं के उत्पीडन के विरोध में आज भाजपा के नेताओं ने आज उच्च प्रशासनिक अधिकारिओं के समक्ष अपना विरोध जताया और बवाल को एक रिएक्शन के तौर पर देखने के साथ फोटो अपलोड करने वाले दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की|

 फेस बुक पर देवी देवताओं की अश्लील फोटो अपलोड करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए भाजपा नेता डीएम् और एस एस पी से मिले

फेस बुक पर देवी देवताओं की अश्लील फोटो अपलोड करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए भाजपा नेता डीएम् और एस एस पी से मिले

गौरतलब है कि सोशल नेटवर्किंग साईट फेस बुक पर हिन्दू देवी देवताओं की अश्लील फोटोज अपलोड की गई हैं|जिसके विरोध में ४ अप्रैल को कुछ युवकों ने अपने आक्रोश को व्यक्त किया| शाम को शारदा रोड पर प्रदर्शन किया गया |इससे जाम लग गया|यह सिलसिला रात तक चलता रहा|कुछ वाहनों पर पथराव हुआ और दो लोग घायल भी हुए| वाहनों पर पथराव के आरोप में १०-११ युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया|थाना ब्रह्म पूरी में [फोटो अपलोड करने वाले अज्ञात लोगों के विरुद्ध] ऍफ़ आई आर भी दर्ज़ कराई गई है |
इसी मामले को लेकर आज भाजपा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल+ कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल+पूर्व विधायक अमित अग्रवाल+सुरेश जैन ऋतू राज +हर्ष आदि अपने समर्थकों के साथ डी एम् +एस एस पी से मिले और फेस बुक पर अश्लील फोटोज डालने वालों को गिरफ्तार करने के लिए दबाब बनाया और गिरफ्तार युवकों के साथ नरमी बरतने को कहा|इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्+हिन्दू युवा वाहिनी+विश्व हिन्दू युवा संघ आदि हिन्दू संगठनों ने भी असामाजिक तत्वों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जल्द गिरतार करने की मांग उठाई है|सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि कल का बवाल केवल फेस बुक पर अश्लील फोटोज अपलोड किये जाने की एक प्रतिक्रिया मात्र था और उसे इसी रूप में देखा जाना चाहिए|

मंत्री पुत्र पर हत्या और संपत्ति कब्जाने का आरोप

मंत्री पुत्र पर हत्या और संपत्ति कब्जाने का आरोप

मंत्री पुत्र पर हत्या और संपत्ति कब्जाने का आरोप

[मेरठ] उत्तर प्रदेश सरकार के एक मंत्री के बेटे पर डेढ़ करोड़ की संपत्ति को कब्जाने का आरोप लगाया गया है |उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी दफ्तर पर पीड़ितों द्वारा प्रदर्शन किया गया । आरोप लगाया गया है कि पुलिस भी मंत्री के बेटे की मदद कर रही है।
३ अप्रैल बुधवार को थाना देहली गेट क्षेत्र के खैरनगर निवासी शिराज अहमद अपने कुछ साथियों के साथ बैनर लिए एसएसपी दफ्तर पहुंचे। शिराज ने आरोप लगाया है कि कुछ दबंगों ने उसके मकान तथा दुकान का फर्जी बैनामा कराकर अवैध कब्जा कर लिया। इसमें इंस्पेक्टर देहली गेट ने भी आरोपियों का साथ दिया। शिराज ने मंत्री पुत्र पर हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस संपत्ति के विवाद को लेकर 2001 में उसके पिता की हत्या कर दी गई थी । । उन्होंने एसएसपी से गुहार लगाई कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर अवैध कब्जा हटवाया जाए। [शाहीद मंजूर]

पोलिस लाईन में २० कमरों वाली २ बैरकों का उद्घाटन आई जी जोन ने किया

पोलिस लाईन में २० कमरों वाली २ बैरकों का उद्घाटन आई जी जोन ने किया

पोलिस लाईन में २० कमरों वाली २ बैरकों का उद्घाटन आई जी जोन ने किया

उत्तर प्रदेश पोलिस के इन्स्पेक्टर जनरल ज़ोन भवेश कुमार [आई पी एस] ने आज नव निर्मित बैरकों का उदघाटन किया | इस अवसर पर उद्घाटन कर्ता अधिकारी ने दावा किया किबैरकों के निर्माण से पोलिस कर्मियों की आवासीय समस्या काफी हद तक सुधर जायेगी| गौरतलब है कि २० कर्मियों के लिए २ बैरकों का निर्माण कराया गया है|इस अवसर पर डी आई जी [DIG]के सत्यनारायण +पोलिस कप्तान[SSP ]दीपककुमार+एस पी सिटी ॐ प्रकाश सिंह+एस पी देहात कैप्टेन मंजर बेग आदि उपस्थित थे|इस अवसर पर पौधे भी रोप गए
आई जी जोन ने १६ वे जनपदीय खेल प्रतियोगिता का भी उद्घाटन किया |पोलिस लाईन और सर्किट हाउस में आयोजित समारोह में आई जी ने कर्मियों को खेल प्रतियोगिताएं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया|

अल्प संख्यक महिला की गला रेत कर ह्त्या :४ पड़ोसियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़

अल्प संख्यक महिला की गला रेत कर ह्त्या :४ पड़ोसियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़

अल्प संख्यक महिला की गला रेत कर ह्त्या :४ पड़ोसियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़

[मेरठ]ऊंचा सद्दीक नगर गूलर वाली गली निवासी ३२ वर्षीय श्रीमती नजरीन उर्फ नाज की गला रेत कर हत्या कर दी गई| नाज़ अपने तीन बच्चों के साथ रहती थी।| उसका पति अमजद पिछले 22 महीने से बुलंदशहर जेल में बंद है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शक की सुई पड़ोसी युवकों की तरफ घूम रही है|ये लोग कई दिन से नाज़ पर बुरी नज़र रखते थे।इन्होने उसका घर से निकलना मुश्किल कर रखा था।
नाज़ ने करीब दस दिन पहले इन युवकों की शिकायत एसएसपी दफ्तर में भी की थी। पुलिस कार्रवाई न होने से आरोपियों का हौसला और बढ़ गया। इस पर बृहस्पतिवार को लिसाड़ी गेट थाने में भी आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत की गई| आरोप लगाया जा रहा है कि पड़ोसी मोहसिन, सलीम, बिलाल और भूरा ने शुक्रवार रात घर में घुसकर नजरीन की धारदार हथियार से हत्या कर दी। शनिवार को इन चारों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है ।शनिवार सुबह जब नाजरीन के बच्चों की आंख खुली तो उन्हें मां का लहूलुहान शव वहीं कमरे में पड़ा मिला। बच्चों ने पड़ोसियों को सूचना दी। हत्या की खबर पूरे मोहल्ले में फैल गई और लोगों का जमावड़ा लग गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के मेन गेट का दरवाजा वारदात के समय अंदर से बंद था और संभवत: हत्यारे छत के रास्ते से मकान में घुसे थे। वारदात के बाद हत्यारे वहीं से फरार भी हुए।
जिस मकान में नाजरीन अपने बच्चों के साथ रह रही थी, वह एक साल पूर्व ही उसे ससुराल वालों ने दिया है। मकान की हालत काफी खराब है और यहां बिजली भी नहीं है
नाजरीन और अमजद के तीन बेटे हैं। सबसे बड़ा बेटा सिब्बन(6), अदनान(4) और सबसे छोटा बेटा अलतमस दो वर्ष का है। अमजद पिछले 22 माह से जेल में है और तीनों बच्चों की परवरिश मां नाजरीन ही कर रही थी। तीनों बच्चों को मृतका के परिजन अपने साथ ले गए अभी तक पोलिस की गिरफ्त से सभी आरोपी दूर हैं|

पोलिस ने आज होली मनाई

पोलिस ने आज होली मनाई

पोलिस ने आज होली मनाई

मेरठ की पोलिस ने आज होली मनाई दरअसल होली पर पोलिस वाले कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्यौहार में भी ड्यूटी पर होते है इसीलिए होली के अगले दिन अर्थात आज होली मानी गई|प्रस्तुत है महिला थाना आदि में मनाई गई होली के कुछ द्रश्य

लापरवाही और अनुशासन हीनता के साथ अपराधिक मामलों में भी पोलिस फ़ोर्स की संलिप्तता पाई जाने लगी है

लापरवाही और अनुशासन हीनता के साथ अपराधिक मामलों में भी पोलिस फ़ोर्स की संलिप्तता पाई जाने लगी है

लापरवाही और अनुशासन हीनता के साथ अपराधिक मामलों में भी पोलिस फ़ोर्स की संलिप्तता पाई जाने लगी है

सरकार के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव अपनी सरकार की छवि को लेकर आये दिन अपने मुख्यमंत्री पुत्र की खिंचाई करने में लगे हैं| सरकार बचाने के लिए नए राजनीतिक समीकरण तलाश रहे हैं मगर प्रदेश की पोलिस अपनी खाकी को सिलवटों को लगातार बढाने में ही लगी है| पोलिस फ़ोर्स में घोर लापरवाही और अनुशासन हीनता के साथ अपराधिक मामलों में भी संलिप्तता पाई जाने लगी है |इसके समर्थन में मेरठ के कुछ केसों का उल्लेख जरुरी है|
[१] शनिवार की सुबह मेडिकल कालेज में इलाज के लिए आया बिजनौर का हिस्ट्री शीटर बदमाश महेंद्र सैनी यौजना बद्ध तरीके से पोलिस कस्टडी से भाग गया| फरार बदमाश को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है| अधिकारियों के आदेश पर मेडिकल थाना पुलिस ने तीन गंभीर लापरवाह सिपाही [१]अरविंद राठौर[२]प्रदीप [३]रवि कुमार के विरुद्ध धारा 223 व 224 में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया ये धाराएँ जमानती हैं |,जबकि सिपाहियों का गैर जमानती धारा 222 में चालान होना था। तीनों को पुलिस ने स्पेशल सीजेएम वीपी वर्मा की कोर्ट में पेश किया। इस पूरे मामले को अदालत ने संज्ञान में लिया और तीनों सिपाहियों का गैर जमानती धारा में चालान कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
[२]दूसरा मामला लालकुर्ती थाने से जुड़ा है|यहाँ तो लापरवाही के साथ अनुशासन तोड़ने की भी हद हो गई। अब की बार यहाँ महिला पोलिस कर्मियों ने अपने विभाग की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाया है|प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना लाल कुर्ती में महिला कांस्टेबलों ने छुट्टी[लीव] के रजिस्टर से चार पन्ने गायब कर दिए। छुट्टी का लेखा-जोखा रखने के लिए रजिस्टर बनाया गया है, जिसमें प्रत्येक महिला कांस्टेबल का पिछले दिनों की छुट्टी का ब्योरा था और थाना प्रभारी के हस्ताक्षर थे। यदपि हाजरी के रजिस्टर के आधार पर छुट्टी के रजिस्टर को पुनः बनाया जा सकता है लेकिन यह घोर अनुशासन हीनता का ही उदहारण है|इसकी पुष्ठी नहीं हो पाई है|
[३] लापरवाही और अनुशासन हीनता के अलावा अपराधिक मामलों में भी संलिप्तता पाई जाने लगी है| ड्रग स्मगलिंग केस में एक रिटायर्ड उपाधीक्षक को गिरफ्तार किया गया है | रिटायर्ड डीएसपी कृपाल सिंह को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने पांच अप्रैल तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। ।

दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करके चोरी की[१४] बाईक्स और हथियार बरामद किये

 दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करके चोरी की[१४] बाईक्स और हथियार बरामद किये

दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करके चोरी की[१४] बाईक्स और हथियार बरामद किये

[मेरठ]नौचंदी पोलिस ने आज गुड वर्क दर्ज़ कराते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी की बाईक्स के साथ आग्नेय अस्त्र भी बरामद किये|
प्राप्त सूचना के अनुसार इनके कब्जे से १४ बाईक्स+एक ९ एम् एम् पिस्टल+और लाईव कारतूस जब्त किये हैं|सिविल लाईन के अधिकारी वी सी त्रिपाठी के न्रेतत्व में चालाये जा रहे इस चेकिंग अभियान में अमित भडाना +राहुल गिरफ्त में आये हैं|इसे इंटर स्टेट गिरोह बताया जा रहा है|

डग्गामारों ने भी एक सिपाही को दौड़ा लिया और पीट दिया

 डग्गामारों ने भी एक सिपाही को दौड़ा लिया और पीट दिया

डग्गामारों ने भी एक सिपाही को दौड़ा लिया और पीट दिया

[मेरठ] डग्गामारों ने भी आज एक सिपाही को दौड़ा लिया और पीट दिया |पिटने और पीटनेवाले दोनों को हिरासत में ले लिया गया है| सिपाही को तहरीर लेकर छोड़ दिया गया |
परतापुर थाने में तैनात सिपाही अरुण कुमार शर्मा गुरुवार दोपहर गढ़ जाने के लिए हापुड़ अड्डे से जीप में बैठ गया। इसी बीच जीप में बैग रखने को लेकर चालक से उसकी कहासुनी हो गई। पहले सिपाही ने ड्राइवर को पीट लिया लेकिन कुछ देर बाद ही दूसरे पक्ष में अन्य जीप चालक एकजुट हो गए और सिपाही को पीटना शुरू कर दिया। इस मारपीट से वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और जाम लग गया। नौचंदी थाने की फैंटम ने घटनास्थल पर पहुँच कर बीच-बचाव कराया। पुलिस ने ड्राईवर व सिपाही को हिरासत में ले लिया। वाहनों की डग्गामारी एक गैर कानूनी कार्य की श्रेणी में आता है |इस पर रोक लगाने के बजाय इससे फायदा उठाने के लोभ में पोलिस का सिपाही पिट गया यह पोलिस की कार्यप्रणाली और क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाने के लिए पर्याप्त है|