Ad

Tag: Nationality Of SindhiMigratedFromPakistan

पंजाबी+ सिंधी+बंगला देशी विस्थापितों को न्याय नहीं मिला चलों कश्मीरियों को न्याय मिले झल्ले की दुआ है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे पी एम को ओये इसे कहते हैं देश का असली नेता |हसाडे सोणे पीएम नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने आतंकवदियों की तमाम धमकियों+संसद में विपक्षियों की टांग खिंचाई के बावजूद के जम्मू + कश्मीर में सफलता पूर्वक चुनावी सभाएं की+वंशवादी पोलिटिकल पार्टियों की पोल खोली+शहीदों को श्रद्धांजलि दी और जम्मू कश्मीर से विस्थापित सभी लोगों को उनका हक दिलाने की प्रतिबद्धता को दोहराया|ओये झल्लेया अब वोह दिन दूर नहीं जब कश्मीरी पंडित समुदाय को न्याय मिल सकेगा

झल्ला

सुन कर अच्छा लगा|बेशक १९४७ में पंजाबी+उसके बाद सिंधी+बंगला देशी विस्थापितों को अभी तक न्याय नहीं मिला है चलों कश्मीरियों को न्याय मिले झल्ले की दुआ है

मोदी भापे सिंधियों के साथही १९४७ से आस लगाये हिन्दू विस्थापितों के हरियाणा में दफ़न क्लैम भी दिलवा दो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया अब तो पाकिस्तान से विस्थापित
१० हजार परिवारों की किस्मत बदलने वाली है ओये हसाडे सोणे पी एम नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी ने एलान करवा दिया है कि देश विभाजन+धार्मिक उत्पीड़न से त्रस्त पाकिस्तान से आ रहे सिंधी मांडूओं को भारत की मुख्य धारा में जोड़ा जाएगा |ओये उन्हें नागरिकता दी जाएगी

झल्ला

अच्छा है ये वाकई अच्छा हैलेकिन जिस तरह से ५० सालों से भारत में रहने के बावजूद इन्हें देश की नागरिकता से वंचित रखा गया है ठीक उसी प्रकार १९४७ में पाकिस्तान से आये लाखों हिन्दू परिवारों को भारत की नागरिकता तो मिल गई मगर उन्हने मुआवजा नहीं दिया गया |इसके लिए मंत्रालय में रिहैबिलिटेशन +पुनर्वास विभाग बनाया गया अब इस विभाग की कार्यवाही प्रदेश सरकारों को दी गई है |दुर्भाग्य से पंजाब और हरियाणा में ही सैकड़ों ऐसे परिवार हैं जिनके मुखिया अपना क्लैम [मुआवजा] पाने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाते लगाते दुनिया से रुखसत हो चुके हैं इसीलिए मोदी भापे सिंधियों की नागरिकता के साथ साथ हरियाणा और पंजाब के रिहेबिलिटेशन विभागों के मोटे मोटे दीमक लगे बीती सदी के चौथे दशक के रजिस्टरों में दफन जमीनों की भी जांच करवा लो|शायद इस सदी के सातवें दशक में जमीनों पर काबिज दबंगों को सजा और पीड़ितों को न्याय मिलजाए