Ad

Tag: Radha gobind engr college

हिंसा की दर को जीरो पर लाने के लिए महिलाओं को मार्शल आर्ट में पारंगत होना जरुरी

राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में आयोजित तीन दिवसीय महिला मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप के समापन समारोह में पोलिस कप्तान दीपक कुमार ने महिलाओं के प्रति हिंसा की दर को जीरो पर लाने के लिए महिलाओं के लिए मार्शल आर्ट में पारंगत होने परबल दिया|
गढ़ रोड स्थित कालेज में आयोजित इस पहले चैम्पियन शिप में लगभग ५०० छात्राओं ने भाग लिया|अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी विशाखा मालिक और कोच एन के भूटानी को सम्मानित किया गया|किरण+करुना+सीमा+तनु+ज्योति+नेहा+भावना+उर्वशी+शाहरीन+नीलम+अनिता+आँचल+ समर जहां +शमरीन+गुल्शः+रितिका+आयशा+इक्ररार+गुल्नाश+तनु+सोनम+आरती को स्वर्ण पदक दिया गया|

११ मेधावी छात्रों का २.५ लाख रुपयों के पैकेज पर कैम्पस प्लेसमेंट हुआ

राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज के ११ मेधावी छात्रों का २.५ लाख रुपयों के पैकेज पर कैम्पस प्लेसमेंट हुआ है|नोयडा की इंडिया मार्ट इंटरमेष लिमिटेड ने ६ और चेन्नई की श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी ने ५ छात्रों का चयन किया है|
खुशबू+दीपक +संचित+कपिल+शुभम+वसी+अतुल+हिमांशु+शिवाजी+अविरल+विवेक को चेयर मैनयोगेश त्यागी+निदेशक एच आर सिंह और एच एस राउत ने बधाई दी

एकांत वास में रहने वाले बुजुर्ग भी आधुनिक तकनीक अपना कर अपनी देखभाल स्वयम कर सकते हैं:प्रो. एच आर सिंह

[शिकागो]एकांत वास में रहने वाले बुजुर्ग भी आधुनिक तकनीक अपना कर अपनी देखभाल स्वयम कर सकते हैं|इसके लिए भारतीय प्रो.एच आर सिंह ने रिमोट पेशेंट मोनिटरिंग डिवाईस नाम से एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है|इसे विशेष रूप से हृदय रोगियों के लिए लाभ कारी माना जा रहा है|
राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज[मेरठ] के प्रो.एच आर सिंह ने अमेरिका के शिकागो में आयोजित थर्ड क्लिनिकल एवं एक्सपेरिमेंटल कार्डियालोजी सम्मलेन में अपने शोध को पड़ते हुए बताया कि वर्तमान में भारतीय प्रतिभाएं भविष्य सुधारने के लिए विदेशों का रुख कर रहे हैं |इसमें पैसा तो ढेरो आ रहा है लेकिन नेटिव प्लेस में उनके बुजुर्गों के लिए आवश्यक सहायता का अभाव होने लगता है|ऐसे में उन्हें संकट की किसी भी घडी में चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए टेक्नोलोजी को विकसित किया गया है|इसका प्रयोग करने सेददोर बैठा डाक्टर स्वयम मरीज के रोग के विषय में जानकारी प्राप्त कर लेता है और उसका समय पर इलाज संभव होपाता है|१५ से १७ अप्रैल को आयोजित इस सम्मलेन में विश्व के १० वैज्ञानिक और डाक्टरों ने भाग लिया जबकि भारत से एक मात्र प्रो. एच आर सिंह को ही आमंत्रित किया गयाथा |

राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज के छात्रों ने तकनीकी समारोह में अपनी क्रियेटिविटी का लोहा मनवाया

राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज के छात्रों ने क्रियेटर २ नामक एक तकनीकी समारोह में अपनी क्रियेटिविटी का लोहा मनवाया
गाजियाबाद स्थित एस आर एम् विश्विद्यालय में बीते सप्ताह क्रिएटर शीषर्क से एक तकनीकी समारोह का आयोजन किया गया |इसमें २० तकनीकी कालेजों ने भाग लिया| R G E C के निशांत राणा+आशीष+चन्द्र प्रताप सिंह की टीम ने वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम और ऑटो केड[आकृति ] में उपविजेता रहे|
शोध पत्र के वर्ग में १५००/= का नकद पुरूस्कार भी जीता|
पेप्सिको इंडिया +अम्बुजा सीमेंट आयोजक रहे | निदेशक डा . मनोज कुमार पांडे ने सबको धन्यवाद दिया और चेयर मेन योगेश त्यागी +प्रो . एच आर सिंह+ शाहिक खान ने बधाई दी