Ad

Tag: VijayVargees

बेमौसमी “गंगा” में अवार्ड्स बहाऊ जी ये “गंगा” तो पहले से ही मैली है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये इन भाजपाइयों को जब कोई नहीं मिला तो अब हसाडे बादशाह शाहरुख़ खान के पीछे ही पढ़ गए ||देख तो विजय कैलाश वर्गीस और योगी आदित्यनाथ जैसे हजारों छेदों वाले नेता भी शाहरुख़ खान को आइना दिखाने लग गए| और तो और बिहार के गिरिराज भी इस अखाड़े में ताल ठोकने लग गए हैं||ओये ये तो असहिषुणता की पराकष्ठा है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी! लगता है मौसम की तरह आप जी का टाइम टेबल भी बिगड़ गया है तभी आपजी के समर्थक NGOs साहित्यकार+एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के मारे कलाकार भी आपजी की बहाई बेमौसमी गंगा में हाथ धोने आ रहे हैं जबकि ये “गंगा” तो और मैली होने लग गई |इसीलिए बेमौसमी गंगा में अवार्ड्स बहाऊ जी ये गंगा तो पहले से ही मैली है

शाहरुख़[बादशाह]खान से विजयवर्गीय ने किनारा किया तो अब योगी आदित्यनाथ उलझे

[नयी दिल्ली]शाहरुख़ [बादशाह] खान से विजयवर्गीय ने किनारा किया तो अब योगी आदित्यनाथ उलझे |
भाजपा ने यदपि अपने एमपी के नेता के बयानों से किनारा कर लिया उसके बावजूद अब विजय कैलाश वर्गीस ने यूं टर्न लेते हुए अपने ट्वीट वापिस ले लिए हैं |पूर्व में विजय वर्गीस ने शाहरुख़ खान के विरुद्ध ५ ट्वीट किये थे |फ़िल्मी हीरो ने NDTV की बरखा दत्त के सवालों के झांसे में आकर इनटॉलेरेंस को लेकर अवार्ड वापिस करने वालों के प्रति हमदर्दी दर्शाई थी जिसे लेकर विजय वर्गीस ने आलोचना कर डाली और खान को पाकिस्तान का हमदर्द बता डाला | इसके साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि भारत में असहिष्णुता का माहौल होता तो खान अमिताभ बच्चन के बाद सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेता नहीं होते।
उन्होंने आज सुबह माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा, ‘‘ मेरा इरादा किसी को आहत करने का नहीं था। मैं कल किए गए अपने ट्वीट वापस लेता हूं।’’ इस बीच पार्टी ने शाहरूख के खिलाफ विजयवर्गीय द्वारा पूर्व में की गई टिप्पणियों से खुद को दूर रखते हुए कहा कि ये ‘‘भाजपा के विचार नहीं हैं।’’ ’ विजयवर्गीय ने कल यह ट्वीट करके विवाद खड़ा कर दिया था कि शाहरूख रहते भारत में हैं लेकिन उनका “मन”पाकिस्तान में रहता है।
अब सांसद योगी आदित्यनाथ शाहरुख़ खान की तुलना हाफिज सईद से कर डाली है