Ad

Category: World

आमिर सत्य मेव जयते खान टाइम के टाप पर

बॉलीवुड के ढर्रों को तोड़ते जा रहे मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान को अमेरिकी मैगजीन ‘टाइम’ ने अपने कवर पेज पर जगह दी है।
अपने पहले टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ से देशभर में चर्चा बटोरने के कारण यह सम्मान दिया गया है| टीवी के इस रियल्टी शो के जरिए कन्या भ्रूण हत्या और मेडिकल क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को ना केवल उठाया गया वरन मुद्दों का समाधान खोजने का भी प्रयास किया गया |इस शो के कुछ मुद्दों को कुछ राज्यों में स्वीकार करके लागू करने की भी घोषणा की गई है|
अपरान्ह ११ बजे दिखाए गए इस इस शो की पूरे देश में काफी तारीफ हुई, लोगों ने भी इसे काफी पसंद किया था।रामायण और महाभारत जैसे सीरियल्स के बाद रविवार के अपरान्ह ११ बजे के टाईम को प्राईम टाईम बना दिया गया|
आमिर की तस्वीर इस पत्रिका के एशियाई संस्करण में होगी इससे पहले फिल्मी हस्तियों में [१९७६] में परवीन बॉबी, [२००३] में ऐश्वर्या राय और [2004 ]में शाहरूख खान की तस्वीर ‘टाइम’ के कवर पेज पर छप चुकी हैं|
यह अंक अगले सप्ताह बाजार में आएगा।
पत्रिका के कवर पेज का कैप्शन है ‘खान्स क्वेस्ट’। इस पेज का शीषर्क कहता है- क्या एक अभिनेता देश को बदल सकता है।

न्यूजर्सी में अंधाधुध फायरिंग में तीन मारे गए

अमेरिका में अपराधों की लगता है की बाड़ ही आ गई है| टेक्सास ऐ & एम् विश्वविधयालय+ विस्कोंसिन+लुसियाना +न्युयोर्क के पश्चात अब न्यूजर्सी में भी अंधाधुंध फायरिंग हुई और तीन लोग मारे गए हैं|
न्यूजर्सी के शापिंग प्लाज़ा में हुई इस फायरिंग में मारे गए तीन व्यक्तिओं में से एक हथियार बंद भी था|
वहां की मीडिया की रपट के अनुसार पुलिस ने शुक्रवार को ओल्ड ब्रिज के पाथमार्क सुपरमार्केट में गोलीबारी के संदिग्ध आरोपी को मार गिराया।
पुलिस ने गोलीबारी का जवाब दिया और बंदूकधारी से आमना सामना हुआ। संदिग्ध शरीर पर बुलेटप्रूफ जैकेट पहना हुआ प्रतीत हो रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध हमलावर समेत तीन लोग मारे गए है। गोलीबारी के समय सुबह छह बजे स्टोर खोलने की तैयारी में बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।
अमेरिका में पिछले कुछ दिनों से अंधाधुंध गोलीबारी की गई घटनाएं सामने आई है।

लुफ्थान्सा में हड़ताल से फ्रेंकफर्ट एयर पोर्ट पर बवाल

जर्मनी की सबसे बड़ी लुफ्थान्सा एयर लाईन्स के केबिन क्रियू की ८ घंटों की हड़ताल से आज[शुक्रवार]सेकड़ों फ्लाइट्स प्रभावित हुईं| शनि +रविवार का अवकाश होने के कारण यात्रियों की संख्या कुछ अधिक थी|
फ्रेंकफर्ट एअरपोर्ट में जहाज़ों के ग्राउंड पर पार्क किये जाने से यातायात बंद कर दिया गया|
,प्रति दिन लगभग १८५० फ्लाइट्स चलाने वाली इस कंपनी को नए एयर क्राफ्ट्स के लिए १७ बिलियन यूरोस चाहियें इसके लिए प्रोफिट कमाना जरुरी है जबकि कर्मिओं की यूनियन [यूं ऍफ़ ओ]द्वारा ५% वेतन वृद्धि के साथ आउट सोर्सिंग पर पाबंदी की मांग की जा रही है| इंटर नेशल फ्लाइट्स को सुचारू चलाने का प्रयास किया जा रहा है|
लुफ्थान्सा एयर लाइन स्ट्राईक

ब्रिटेन में इंडियन स्टुडेंट्स पर गाज

ब्रिटेन के आव्रजन विभाग द्वारा विलम्भ से लिए गए एक कदम से सेकड़ों भारतीय छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है| आव्रजन विभाग ने तीन हजार भारतीय और गैर यूरोपीय छात्रों का मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी में प्रवेश लाइसेंस रद्द कर दिया है। अब लंदन मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे छात्रों को तुरंत इसके वैकल्पिक उपाय तलाशने को बाध्य होना पडेगा| सितंबर से शुरू हो रहे अगले सत्र से यहां प्रवेश लेने की योजना बना रहे छात्रों को भी झटका लगा है। फिलहाल यहां सेकण्ड और थर्ड ईयर में पढ़ रहे छात्रों को अपना कोर्स तुरंत किसी दूसरे विश्वविद्यालय में ट्रांसफर कराना पड़ेगा।
यदि वे ऐसा नहीं कर पाए तो नियमों के मुताबिक उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़कर 60 दिनों के भीतर भारत लौटना पड़ेगा।
बताया जा रहा है कि यह विश्वविद्यालय इन छात्रों को प्रवेश देने के लिए आवश्यक मानदंड पूरे नहीं कर पाया|
इसीलिए उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। हालांकि उन्होंने कहा है कि भारतीय और गैर यूरोपीय छात्रों की मदद के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। विश्वविद्यालय में भारतीयों सहित करीब 3000 विदेशी छात्र हैं।

पी ओ के पकिस्तान का हिस्सा नहीं ?

केवल भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी शिक्षा का स्तर चर्चा का विषय बन रहा है|भूगोल और सामान्य ज्ञान की अज्ञानता से वहां भी नीति निर्माताओं की किरकिरी हो रहे हैं|हाल ही में वहां पंजाब प्रान्त की सरकार ने एक नक्शा प्रकाशित करवाया है इस नक्शे में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर [पीओके] और गिलगित-बाल्टिस्तान को भारत का हिस्सा दिखाया गया है। इस नक़्शे को अब तक 15 हजार स्कूलों को भेजा जा चुका है।ये नक्शे जर्मनी से मिली दो करोड़ 50 लाख डॉलर की वित्तीय सहायता से प्रकाशित और वितरित किए गए थे।
भारत को इसमें ज्यादा खुश होने की जरुरत नहीं है|एक तो पाकिस्तान ने इन छेत्रो पर अपनी दावे दारी छोडी नहीं है दूसरे वहां के शिक्षा विभाग ने यह नक्शा सभी स्कूलों से वापस मंगाने की कवायद भी शुरू कर दी है। तीसरे प्रकाशक को सही नक्शे के साथ एटलस दोबारा छापने के निर्देश दे दिए गए हैं
पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ की सरकार को इसके लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है।
शिक्षा विभाग ने इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है

पाकिस्तानी ईसाईयों ने अलग राज्य माँगा

: पाकिस्तान में ईसाईयों ने अलग राज्य की मांग की है|
पाक किताब को अपवित्र करने के आरोप में एक नाबालिग ईसाई लड़की की गिरफ्तारी के बाद ईसाई समुदाय में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है
जिस्क्को लेकर एक ईसाई संगठन ने सरकार से अल्पसंख्यक समुदाय के लिए अलग प्रांत बनाने की मांग की है।
पाकिस्तान युनाइटेड क्रिश्चियन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष यूनुस मसीह भट्टी ने कहा कि नए राज्य बनाने की दिशा में काम करने के लिए पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की अगुवाई वाली सरकार ने आयोग बनाया है, जो कि देश में नए राज्यों के गठन की जरूरत को दर्शाता है।
ऐसे में पाकिस्तान के 20 लाख ईसाइयों और उनमें असुरक्षा की भावना को ध्यान में रखते हुए उनके लिए अलग राज्य की जरूरत है, ताकि वे बहुसंख्यकों की तरह अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर सकें।

रिपब्लिकन भारतीय समिति ने रोमानी का समर्थन किया

अमेरिका में जैसे जैसे नवम्बर नज़दीक आता जा रहा है वैसे वैसे ही डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स अपने अपने प्रत्याशियों की जीत की भविष्य वाणी कर रहे हैं|
बीते दिनों डेमोक्रेट बराक ओबामा की जीत की भविष्य वाणी के जवाब में अब डेमोक्रेट मिट रोमनी की जीत की बात मीडिया में उछाली जा रही है|
आउट सोर्सिंग से सस्ता काम करने का वायदा +पार्टी के वार्षिक सम्मलेन में सिख द्वारा शबद कीर्तन कराने की घोषणा करके रोमनी भारतीय समुदाय को भी खुश करते जा रहे हैं|
भारतीय अमेरिकी समुदाय के नजरिए को पर्याप्त महत्व दिए जाने से खुश समुदाय की एक राजनैतिक कार्यकारी समिति ने उन्हें अपना समर्थन दिया है।
रिपब्लिकन भारतीय समिति (आरआईसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप पलीथ और सेम मल्होत्रा ने गर्वनर रोमनी को सहयोग का आश्वासन दिया||
आरआईसी ने कहा कि आज भारतीय अमेरिकी छोटे बिजनेस मालिकों, कारपोरेट प्रबंधक, तकनीकी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, बैंकरों, निवेशकों, डॉक्टरों, वैज्ञनिकों, इंजीनियरों और प्रोफेसरों के रूप में काम करते हैं।
हम जानते हैं कि हमारे समुदाय को अगली पीढ़ी के लिए अमेरिकी सपने की रक्षा करनी है। हम अपने बच्चों पर अरबों-खरबों डॉलरों के कर्ज का बोझ नहीं छोड़ना चाहते।

चीन और आस्ट्रेलिया में भारतीय बने रंगभेद के शिकार

आस्ट्रेलिया के बाद अब चीन में भी भारतीयों को रंग भेद का निशाना बनाना शुरू कर दिया गया है|
आस्ट्रलिया में जहां भारतीयों को नौकरियों से दूर किये जाने के विज्ञापन छापे जा रहे हैं वहीं चीन द्वारा भारतीय स्वर्ण प्रेम पर व्यंग किये जा रहे हैं|
ऑस्ट्रेलिया में सुपर मार्केट चेन कोल्स के एक कॉन्ट्रैक्टर की तरफ से दिए गए एक विज्ञापन से हंगामा खड़ा हो गया है। इस विज्ञापन में भारतीय और अन्य एशियाई लोगों को नौकरी के लिए आवेदन करने से मना किया गया है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होबार्ट स्थित ईस्टलैंड शॉपिंग सेंटर में सुपर मार्केट ने विज्ञापन के जरिए सफाई कर्मचारियों के आवेदन मंगवाए थे। रविवार को गमट्री नाम की वेबसाइट पर डाले गए इस विज्ञापन में लिखा है-‘स्टोर को भारतीयों और एशियाई लोगों की जरूरत नहीं है।
उधर चीन में बताया जा रहा है कि भारत में भीख मांगने वाली लड़की भी कानों में सोने के आभूषण पहनती हैं|पुरुष भी सोने के प्रेम पाश में बंधे हैं|

निर्गुट देशों के सम्मलेन को अमेरिकी जवाब

निर्गुट १२० देशों के तेहरान में चल रहे सम्मलेन के समय अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भी कल[३० अगस्त] से छह देशों की यात्रा शुरू करेंगी। अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक,हिलेरी 31 अगस्त को दक्षिण प्रशांत द्वीप स्थित कुक द्वीप में आयोजित 43 वें प्रशांत द्वीपीय देशों के नेताओं की बैठक के बाद होने वाली वार्ता में हिस्सा लेंगी। बयान में जोर देते हुए कहा गया है कि यह अमेरिका व प्रशांत द्वीपीय देशों के बीच संपर्क मजबूत बनाने और सहयोग बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।जिससे अमेरिका व इन देशों के बीच आर्थिक,रणनीति,पर्यावरण व सुरक्षा मुद्दों पर गहरा संपर्क कायम हो सकेगा।कुक द्वीप,के अलावा इंडोनेशिया,चीन,पूर्वी तिमोर,ब्रुनेई व रूस आदि का दौरा भी घोषित है|
गौरतलब है की तेहरान में नाम [नान एलाईन मोवमेंट]का सम्मलेन का आयोजन है चूंकि आज कल ईरान और अमेरिका में एक तरह से शीत युद्ध चल रहा है इसीलिए सम्मलेन में ईरान द्वारा अमेरिका के विरुद्ध जनमत जुटाने का पूरा प्रयास किया जाएगा|शीत युद्ध के दौरान गठित इस नाम की संस्था का उपयोग अमेरिका के खिलाफ हो पायेगा इसमें कुछ संदेह है मगर क्योंकि अमेरिका में नवम्बर में चुनाव होने हैं और इस सम्मलेन से अगर कोई अमेरिका विरोधी सन्देश जाता है तो उसका असर सत्तारूड डेमोक्रेट्स पर पड़ सकता है|संभवत इसीलिए विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का छह देशों का यह दौरा अमेरिका की स्थिति को मजबूती प्रदान कर सकेगा
हिलेरी 4 से 5 सितंबर तक चीन का दौरा करेंगी,इस दौरान वे चीन के साथ चीन-अमेरिका संबंधों में कई महत्वपूर्ण मुद्दों की चर्चा करेंगी,जिसमें अपेक बैठक की तैयारी कार्य, आगामी बहुपक्षीय बैठक व अन्य द्विपक्षीय,क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दे शामिल हैं। यह दोनों देशों के बीच साझेदारी संबंधों के लिये बहुत अहम है।
इस दौरे के अंतिम पड़ाव में वे रूस में 8 से 9 तिसंबर तक आयोजित अपेक बैठक में भाग लेंगी, और कई नेताओं के साथ व्यापार उदारीकरण,खाद्य सुरक्षा व हरित अर्थव्यवस्था आदि मुद्दों पर चर्चा करेंगी।

ब्रिटिश एलेक्जेंड्रा बनी पंजाबी उत्तरंग कौर खालसा

ब्रिटेन के पूर्व मंत्री जॉनथन एकिन की बेटी पंजाब में सिख धर्म अपनाकर रह रही हैं।
लंदन की रहने वालीं 32 वर्षीय एने अपना नाइट क्लब और पार्टीज की रंगीन दुनिया+ देश+ पहनावा+ धर्म+ और नाम तक बदल लिया है।
कभी फैशनेबल रहीं और एक मैगज़ीन के लिए न्यूड पोज तक दे चुकीं एलेक्जेंड्रा अब बेहद साधारण जीवन जी रही हैं।
वेस्ट की अपनी जगमग छोड़कर ईस्ट के इस जीवन को चुनने का फैसला उन्होंने अपने प्यार के लिए किया है|