Ad

Tag: AdjournmentOfLokSabha

राहुल+मोदी दोनों लोकसभा में मौजूद मगर भूकम्प नहीं आया :कार्यवाही जरूर स्थगित हो गई

[नई दिल्ली]राहुल+मोदी दोनों लोकसभा में मौजूद मगर भूकम्प नहीं आया :कार्यवाही जरूर स्थगित हो गई
लोकसभा की कार्यवाही आज भी बिना चर्चा के ही १२ बजे तक के लिये स्थगित हो गई|
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी और भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ही सदन में मौजूद थे |राहुल गाँधी ने आजनोटबंदी को लेकर सदन में भूकंप लाने की चेतावनी दी थी |संदन में आज प्रवेश करने से पूर्व भी उन्होंने मीडिया के समक्ष इस चेतावनी को दोहराया
उधर पीएम नरेंद्र मोदी किसी भी डिजास्टर के मैनेजमेंट के लिए उपस्थित थे|
लोक सभा की कार्यवाही के शुरू होते ही हिंदी के विकास से सम्बंधित प्रश्न पूछा गया जिसके उत्तर में जनरल वीके सिंह ने जवाब भी दिया
इसी दौरान सदन में विपक्षी बेंचों से शोर बढ़ता गया जिसके फलस्वरूप स्पीकर सुमित्रा महाजन ने १२ बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी

डीडीसीए मुद्दे की बैंटन को”आप”से पकड़ते हुए कांग्रेस ने लोकसभा में हंगामा किया

[नयी दिल्ली] डीडीसीए मुद्दे की बैंटन को पकड़ते हुए कांग्रेस ने लोक सभा में हंगामा किया और जेटली के इस्तीफे की मांग करते हुए सदन को आधे घंटे के लिए स्थगित कराया|
संसद के बाहर “आप” पार्टी ने अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है अब डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जेटली के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस सदस्यों ने लोक सभा में मोर्चा खोल दिया है लेकिन अवसर दिए जाने पर भी सिंधिया अपनी बात नहीं कह सके |
कांग्रेस के हंगामे के कारण आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद साढे 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने के वी थामस, के सी वेणुगोपाल, पी वेणुगोपाल, सुष्मिता देव समेत कुछ अन्य सदस्यों के कार्यस्थगल के नोटिस को अस्वीकार कर दिया और उनसे अन्य अवसरों पर इन्हें उठाने को कहा।
कांग्रेस के सदस्य कुछ कहना चाहते थे और पार्टी के मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अध्यक्ष से नोटिस पर विचार करने का आग्रह किया|क्षुब्ध नजर आ रही सुमित्रा महाजन ने कहा, ‘‘ आज मैं आपमें से किसी को बोलने से नहीं रोकूंगी। आप जो बोलना चाहते हैं बोलें।’’ इस पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि सदन को हर दिन बाधित नहीं किया जा सकता, प्रश्नकाल चलने की अनुमति दी जानी चाहिए।
अध्यक्ष ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपनी बात रखने के लिए कहा। लेकिन वह कुछ बोल नहीं सके और पीछे बैठे सदस्य से कागजात मांगते देखे गए। इसके बाद वह सदन से बाहर गए और के सुरेश के साथ कुछ कागजात लेकर वापस लौटे। और फिर बात रखने की अनुमति देने की मांग करने लगे।
लेकिन अध्यक्ष ने कहा कि अब प्रश्नकाल शुरू हो गया है, इसलिए आप अपनी बात शून्यकाल में रखें।
सदन में उस समय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी मौजूद थे लेकिन सदन में पार्टी के नेता एम खड़गे उपस्थित नहीं थे।
सोनिया गांधी को ज्योतिरादित्य सिंधिया और के सुरेश से कुछ पूछते देखा गया।
इसके बाद कांग्रेस सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। वे ‘जेटली इस्तीफा दो’, हिटलरशाही नहीं चलेगी’ के नारे लगा रहे थे।
कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के बाद अध्यक्ष ने 11 बजकर 10 मिनट पर यह कहते हुए कार्यवाही साढे 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी कि शोर शराबा कर रहे सदस्य कार्यवाही चलाना ही नहीं चाहते हैं।

३सरे दिन भी लोकसभा को मात्र ५ मिनट में 55 मिनटों के लिए स्थगित कर दिया गया

[नई दिल्ली]लोकसभा के तीसरे दिन भी सदन को मात्र पांचमिनट में पचपन मिनटों के लिए स्थगित कर दिया गया |लोक सभा में आज सुबह सदन के शुरू होते ही कांग्रेस नीत विपक्ष ने प्ले कार्ड्स के साथ शोरशराबा करते हुए वेल में प्रवेश किया |चेयरपर्सन सुमित्रा महाजन ने अनेकों बार प्ले कार्ड्स के प्रति नाराजगी दिखाई लेकिन विपक्ष में कोई बदलाव नही दिखाई दिया|इसपर चेयर पर्सन द्वारा ११.०५ पर बारह बजे तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया |उधर राज्या सभा सभा में भी शोर शराबा जारी है