झल्ली गल्लां
पंजाब कांग्रेस का चेयरलीडर
ओए झल्लेया!देख तो पँजाब में अच्छी खासी दौड़ रही हसाडी सरकार में रौडे डाले जा रहे हैं ।ओए हसाडे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के जुझारू अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू दोनों एक साथ केदारनाथ की शरण मे हैं।और तो और प्रभारी हरीश चौधरी भी उनके संग संग धार्मिक स्थल पर है।
झल्ला
ओए !चतुर सुजाणा !! ये केयर टेकर और भावी मुख्यमंत्री का धार्मिक पर्यटन बेमतलब नही है।इन्होंने पूर्व प्रभारी हरीश रावत की नाराजगी दूर करने के साथ ही पंजाब में भाजपा के हिन्दू वोट बैंक की ठेकेदारी पर भी हमला बोल दिया है। इसीलिए सिद्धू ने अपनी हिन्दू मां और गुरसिख पिता का राज भी खोलना शुरू कर दिया है
Recent Comments