Ad

Archive for: August 2012

बिजली विभाग के अभिशाप से बचाव क्या है

चित्र में दिखाई गई लाईन गंगानगर के बिजली विभाग में बिजली का बिल जमा करने वालों की है|
बारिश हो या धूप इस बिना छत की खिड़की के बाहर अपनी बारी के लिए लम्बा इंतज़ार इनका भाग्य बन चुका है \जिस खिड़की के ऊपर नाम मात्र की छत अगर है तो भी यह अक्सर बंद ही रहती है|
खिड़की के पास जमा हुआ बारिश का पानी बीमारियों को दावत देता रहता है|
बिजली की किल्लत झेलते हुए इस तरह से बिजली के बिल जमा करवाने के अभिशाप से बचाव का कोई उपाय है कया???

पी एम् की पत्नी ने तेहरानी गुरूद्वारे और स्कूल देखे

प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह की पत्नी श्रीमति गुरशरण कौर तेहरान में एक गुरुद्वारे और केन्द्रीय विद्यालय को देखने गईं.
केन्द्रीय विद्यालय में उनका स्वागत बॉलीवुड गीतों, आइटम नंबर और लोक संगीत से किया गया.

गुरुद्वारे और केन्द्रीय विद्यालय को भारत सरकार की ओर से दो करोड़ रूपये की मदद प्रदान की गयी.

पारंपरिक लाल पंजाबी परिधान पहने एक छोटी-सी बच्ची अपनी सुंदर मुखाकृति और अपने वस्त्रों के कारण सभी के आकषर्ण का केन्द्र बनी हुई थी.
इस दौरान करीब एक घंटे तक प्रधानमंत्री की पत्नी अपने पैर थपथपाती और धीमे धीमे ताली बजाती हुई देखी गयी.
बच्चों ने जब ‘‘गुन गुना रे ’’ गाया तो दर्शक पूरी तरह से शांत हो गये. जब उन्होंने पंजाबी गाने ‘‘साडी गली भूल के भी आया करो’’ और ‘‘बरसी बरसी’’ गाया तो दर्शकों में मौजूद 190 छात्र एवं उनके अभिभावक झूमने लगे और कई तो गानों की धुन के साथ तालियां बजा रहे थे.
स्कूल गरुद्वारा की शुरूआत लाला माखन सिंह ने की थी और उन्होंने घर घर जाकर लोगों से चंदा इकट्ठा किया था.
१९६० में निर्मित इस स्कूल के निर्माण के लिए हिंदुजा बंधुओं ने बड़ी धनराशि दान की थी.

आसाराम बापू हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बाल बाल बचे

गुजरात के गोधरा में सत्संग सम्राट आसाराम बापू का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस क्रैश में आसराम बापू बाल-बाल बच गए हैं।पायलेट को कुछ चोटें आई है\
चापर में आसाराम बापू समेत 5 लोग सवार थे। ये हादसा उस समय हुआ जब बापू का हैलीकॉप्टर लैंड होने वाला था।
इस घटना में हेलीकॉप्टर के 3 टुकड़े होने की खबर भी आ रही है।
बापू अपने हेलीकॉप्टर से गोधरा के साइंस ग्राउंड कालेज जा रहे थे। वहां पहले से ही उनका सत्संग का कार्यक्रम तय था। ग्राउंड के पास बने हैलीपैड पर हेलीकॉप्टर के लैंड करने से ठीक पहले हुए इस हादसे में हेलीकॉप्टर का पंखा डैमेज हुआ है।

रिपब्लिकन भारतीय समिति ने रोमानी का समर्थन किया

अमेरिका में जैसे जैसे नवम्बर नज़दीक आता जा रहा है वैसे वैसे ही डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स अपने अपने प्रत्याशियों की जीत की भविष्य वाणी कर रहे हैं|
बीते दिनों डेमोक्रेट बराक ओबामा की जीत की भविष्य वाणी के जवाब में अब डेमोक्रेट मिट रोमनी की जीत की बात मीडिया में उछाली जा रही है|
आउट सोर्सिंग से सस्ता काम करने का वायदा +पार्टी के वार्षिक सम्मलेन में सिख द्वारा शबद कीर्तन कराने की घोषणा करके रोमनी भारतीय समुदाय को भी खुश करते जा रहे हैं|
भारतीय अमेरिकी समुदाय के नजरिए को पर्याप्त महत्व दिए जाने से खुश समुदाय की एक राजनैतिक कार्यकारी समिति ने उन्हें अपना समर्थन दिया है।
रिपब्लिकन भारतीय समिति (आरआईसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप पलीथ और सेम मल्होत्रा ने गर्वनर रोमनी को सहयोग का आश्वासन दिया||
आरआईसी ने कहा कि आज भारतीय अमेरिकी छोटे बिजनेस मालिकों, कारपोरेट प्रबंधक, तकनीकी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, बैंकरों, निवेशकों, डॉक्टरों, वैज्ञनिकों, इंजीनियरों और प्रोफेसरों के रूप में काम करते हैं।
हम जानते हैं कि हमारे समुदाय को अगली पीढ़ी के लिए अमेरिकी सपने की रक्षा करनी है। हम अपने बच्चों पर अरबों-खरबों डॉलरों के कर्ज का बोझ नहीं छोड़ना चाहते।

चीन और आस्ट्रेलिया में भारतीय बने रंगभेद के शिकार

आस्ट्रेलिया के बाद अब चीन में भी भारतीयों को रंग भेद का निशाना बनाना शुरू कर दिया गया है|
आस्ट्रलिया में जहां भारतीयों को नौकरियों से दूर किये जाने के विज्ञापन छापे जा रहे हैं वहीं चीन द्वारा भारतीय स्वर्ण प्रेम पर व्यंग किये जा रहे हैं|
ऑस्ट्रेलिया में सुपर मार्केट चेन कोल्स के एक कॉन्ट्रैक्टर की तरफ से दिए गए एक विज्ञापन से हंगामा खड़ा हो गया है। इस विज्ञापन में भारतीय और अन्य एशियाई लोगों को नौकरी के लिए आवेदन करने से मना किया गया है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होबार्ट स्थित ईस्टलैंड शॉपिंग सेंटर में सुपर मार्केट ने विज्ञापन के जरिए सफाई कर्मचारियों के आवेदन मंगवाए थे। रविवार को गमट्री नाम की वेबसाइट पर डाले गए इस विज्ञापन में लिखा है-‘स्टोर को भारतीयों और एशियाई लोगों की जरूरत नहीं है।
उधर चीन में बताया जा रहा है कि भारत में भीख मांगने वाली लड़की भी कानों में सोने के आभूषण पहनती हैं|पुरुष भी सोने के प्रेम पाश में बंधे हैं|

गुजरात के नरोदा पाटिया दंगों में ३२ दोषी २९ बरी

अहमदाबाद की एक विशेष अदालत ने बहुचर्चित नरोदा पाटिया हत्याकांड मामले में 32 लोगों को दोषी करार देने के साथ 29 लोगों को बरी कर दिया गया है.
दोषी पाए गए लोगों में भाजपा विधायक और मोदी मंत्रीमंडल की सदस्य रही माया कोडनानी भी शामिल हैं. इसके अलावा नेता बाबू बजरंगी नाम भी दोषियों में पाया गया है.
गौरतलब है कि गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी के राजनितिक जीवन पर कलंक बने साम्प्रदाईक दंगों के दौरान 28 फरवरी 2002 को नरोदा पाटिया इलाके में 97 मुसलमान मारे गए थे. आरोप है कि नरेंद्र मोदी सरकार में शामिल एक मंत्री ने उस भीड़ को गाईड किया था जिसने इस वीभत्स हत्याकांड को अंजाम दिया.
61 अभियुक्तों में भाजपा के नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री और नरोदा पाटिया से विधायक माया कोडनानी+ नेता बाबू बजरंगी+ स्थानीय भाजपा नेता शामिल थे.
इस हत्याकांड का मुकदमा सात साल बाद शुरू हुआ और इसमें 62 लोगों के ख़िलाफ़ अभियोग चलाया गया. इनमें से विजय शेट्टी नाम के एक व्यक्ति की मुकदमें को दौरान ही मौत हो जाने के कारण ६१ लोगों के विरुद्ध मुकद्दमा चलाया गया|
नंवबर २०११ में कांग्रेस कार्यकर्ता और नरोदा पटिया में हुए दंगे के चश्मदीद नदीम अहमद सैयद की हत्या कर दी गई थी. वह सूचना अधिकार के कार्यकर्ता भी थे और उन्होने गोधरा दंगों पर सूचना अधिकार के तहत कई सवाल पूछे थे.

२६/११ के कसाब को फांसी की सज़ा बरकरार

२६/११/२००८ में हुए राष्ट्र पर हमले के दोषी आमिर अजमल कसाब को फांसी की सज़ा बरकरार रखी गई है| सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आफताब आलम और जस्टिस प्रसाद द्वारा सुनाये गए साडे दस बजे सुबह ५ मिनट के फैसले में कसाब की तमाम दलीलों को खारिज कर दिया गया| पैरवी के लिए वकील का न मिलना और कम उर्म का वास्ता भी कसाब के काम नहीं आया |
सर्वोच्च न्यायालय ने मुम्बई पर वर्ष 2008 में हुए आतंकवादी हमले में १० में से एकमात्र जीवित आतंकवादी कसाब की फांसी की सजा आज बुधवार को बरकार रखी है।
गौरतलब है कि मुम्बई की एक विशेष अदालत ने वर्ष 2010 में कसाब के खिलाफ फांसी की सजा सुनाई थी। कसाब ने इस फैसले को बम्बई उच्च न्यायालयम में चुनौती दी थी, जिसे न्यायालय ने फरवरी 2011 में अमान्य कर दिया था।
मुम्बई पर हुए हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी। पाकिस्तानी आतंकवादियों ने समुद्र के रास्ते मुम्बई पर हमला किया था, जिसमें कसाब भी शामिल था। बाकी के आतंकवादी मारे गए थे लेकिन कसाब को जिंदा पकड़ लिया गया था।
कसाब के पास अभी भी दो विकल्प बचे हैं \[१]पुनर्विचार याचिका दायर कि जा सकती है इसमें दो महीने तक का समय लिया जा सकता है|[२]राष्ट्रपति से रहम [मर्सी] की अपील |
यदि कसाब क़ानून की इन दोनों कमजोरियों का फायदा उठाता है तो फांसी की तारीख फिर टल सकती है|
अभी दो सह अभियुक्तों भारतीयों पर फैसला आना बाकी है|

निर्गुट देशों के सम्मलेन को अमेरिकी जवाब

निर्गुट १२० देशों के तेहरान में चल रहे सम्मलेन के समय अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भी कल[३० अगस्त] से छह देशों की यात्रा शुरू करेंगी। अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक,हिलेरी 31 अगस्त को दक्षिण प्रशांत द्वीप स्थित कुक द्वीप में आयोजित 43 वें प्रशांत द्वीपीय देशों के नेताओं की बैठक के बाद होने वाली वार्ता में हिस्सा लेंगी। बयान में जोर देते हुए कहा गया है कि यह अमेरिका व प्रशांत द्वीपीय देशों के बीच संपर्क मजबूत बनाने और सहयोग बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।जिससे अमेरिका व इन देशों के बीच आर्थिक,रणनीति,पर्यावरण व सुरक्षा मुद्दों पर गहरा संपर्क कायम हो सकेगा।कुक द्वीप,के अलावा इंडोनेशिया,चीन,पूर्वी तिमोर,ब्रुनेई व रूस आदि का दौरा भी घोषित है|
गौरतलब है की तेहरान में नाम [नान एलाईन मोवमेंट]का सम्मलेन का आयोजन है चूंकि आज कल ईरान और अमेरिका में एक तरह से शीत युद्ध चल रहा है इसीलिए सम्मलेन में ईरान द्वारा अमेरिका के विरुद्ध जनमत जुटाने का पूरा प्रयास किया जाएगा|शीत युद्ध के दौरान गठित इस नाम की संस्था का उपयोग अमेरिका के खिलाफ हो पायेगा इसमें कुछ संदेह है मगर क्योंकि अमेरिका में नवम्बर में चुनाव होने हैं और इस सम्मलेन से अगर कोई अमेरिका विरोधी सन्देश जाता है तो उसका असर सत्तारूड डेमोक्रेट्स पर पड़ सकता है|संभवत इसीलिए विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का छह देशों का यह दौरा अमेरिका की स्थिति को मजबूती प्रदान कर सकेगा
हिलेरी 4 से 5 सितंबर तक चीन का दौरा करेंगी,इस दौरान वे चीन के साथ चीन-अमेरिका संबंधों में कई महत्वपूर्ण मुद्दों की चर्चा करेंगी,जिसमें अपेक बैठक की तैयारी कार्य, आगामी बहुपक्षीय बैठक व अन्य द्विपक्षीय,क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दे शामिल हैं। यह दोनों देशों के बीच साझेदारी संबंधों के लिये बहुत अहम है।
इस दौरे के अंतिम पड़ाव में वे रूस में 8 से 9 तिसंबर तक आयोजित अपेक बैठक में भाग लेंगी, और कई नेताओं के साथ व्यापार उदारीकरण,खाद्य सुरक्षा व हरित अर्थव्यवस्था आदि मुद्दों पर चर्चा करेंगी।

इमरजेंसी में राजनीतिक बंदिओं को पेंशन

लोक तंत्र सेनानियों को बहुप्रतीक्षित पेंशन की घोषणा कर दी गई है|
सपा सरकार के युवा चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव ने अपने बुजुर्गों के वायदे को निभाते हुए ३०००/=प्रति माह सम्मान प्रतीक पेंशन देने की घोषणा कर दी है|२५ जून १९७५ से २१ मार्च १९७७ तक आपातकाल के दौरान मीसा के अंतर्गत राजनितिक बंदिओं को यह सम्मान एक अप्रैल २०१२ से मिलगा
गौरतलब है कि श्रीमति इंदिरा गांधी की इमरजेंसी के खिलाफ लड़ाई में जेल जाने वालों को लोक तंत्र सेनानी कि संज्ञा देकर उन्हें सम्मान के रूप में पेंशन देने कि घोषणा स्वयम सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने की थी
अब उनके पुत्र चीफ मिनिस्टर हैं सो अपने पिता के वायदे को उन्होंने निभा दिया है|
पेशन के अतिरिक्त सरकारी अस्पतालों में मुफ्त ईलाज और निगम की बसों में सहयोगी के साथ मुफ्त यात्रा सुविधा भी मिलेगी|
२२ अगस्त को सरकार से लोक तंत्र सेनानियों को बहु प्रतीक्षित सम्मान के रूप में पेंशन दिए जाने की मांग की गई थी
वयोवृद्ध धर्मवीर आनंद ने लोक तंत्र रक्षक सेनानी +मेरठ रत्न + शौर्य पदक +यूं पी पंजाबी बिरादरी सभा+के अध्यक्ष और खुखरान वर्ल्ड ब्रदर हुड के उप प्रधान है|और श्रीराम मंदिर एवं श्रीराम पब्लिक स्कूल के ट्रस्ट प्रधान भी हैं|इन्होने एक पत्र के माध्यम से बहुप्र्तक्षित सम्मान का स्मरण सरकार को कराया था

लोक तन्त्र सेनानिओं को अब पेंशन की घोषणा से सपा ने एक तीर से दो लक्ष्य साधने का प्रयास किया है|
इमरजेंसी में मीसा में अधिकाँश निरुद्ध राजनीतिक बंदी एक पार्टी विशेष से सम्बंधित थे अब इस पेंशन से उस बड़े वोट बैंक को अपने साथ किया जा सकता है

दूसरे कांग्रेस कि सरकार ने यह इमरजेंसी लगाई थी अब उसके पीड़ितों को सम्मानित करने से यह मेसेज भी दे दिया गया है कि कांग्रेस को वर्तमान में सहयोग को गारंटी नहीं समझा जाना चाहिए |
२२ अगस्त मेरठ लोक तंत्र रक्षक सेनानियों को पेंशन की मांग उठी
उत्तर प्रदेश सरकार से लोक तंत्र सेनानियों को बहु प्रतीक्षित सम्मान के रूप में पेंशन दिए जाने की मांग की गई है|
वयोवृद्ध धर्मवीर आनंद ने लोक तंत्र रक्षक सेनानी +मेरठ रत्न + शौर्य पदक +यूं पी पंजाबी बिरादरी सभा+के अध्यक्ष और खुखरान वर्ल्ड ब्रदर हुड के उप प्रधान है|और श्रीराम मंदिर एवं श्रीराम पब्लिक स्कूल के ट्रस्ट प्रधान भी हैं|
श्री आनंद ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को एक पत्र लिखा है जिसमे यह स्मरण कराया गया है कि उनकी तत्कालीन सरकार [मुलायम सिंह]द्वारा इमरजेंसी के बाद स्वतंत्रता सेनानी कल्याण परिषद् उत्तर प्रदेश के माध्यम से लोक तंत्र रक्षकों को सम्मान पत्र दिए गए थे और आपात काल में जेल में कठिन यातनाएं सहते हुए लोक तंत्र कि रक्षा करने वालों को पेंशन भी देने कि घोषणा की गई थी
इस घोषणा के कुछ समय पश्चात ही बसपा की सरकार आने से यह घोषणा खटाई में पड़ गई|
अब पुनः सपा कि सरकार सत्ता में है और अखिलेश यादव के युवा हाथों में कमान है इसीलिए अब मानवता को सम्मानित करने के लिए युवा न्रेतत्व अपने बुजुर्गों के वचनों को निभाएगा और लोक तंत्र सेनानियों को मुख्य मंत्री द्वारा पेंशन के रूप में सम्मानित किया जाएगा|
गौरतलब है कि आपात काल में जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जेल में डाल दिया गया था तब जेल जाने वाले कार्यकर्ताओं को लोक तंत्र के रक्षक सेनानी की संज्ञा दी गई थी और सम्मान पत्र के साथ पेंशन भी देने की घोषणा की गई थी उसी संदर्भ में अब यह मांग उठाई गई है|Permalink: http://jamosnews.com

ओणम की सबको वधाईयां Happy Colorful Onam

ओणम की सबको वधाईयां
इडली +डोसा+साम्भर+रसम+उत्प्म ++++ सापड सापड & सापड
Happy Colorful  Onam To Allllllllllllllllllllllll