Ad

Category: Unrest Strikes

श्वेत पत्र के बावजूद देश से बाहर काला धन भेजने में २४%बढ़ोत्तरी हुई,२०११ में ४ लाख करोड़:एल के अडवाणी के ब्लॉग से

श्वेत पत्र के बावजूद देश से बाहर काला धन भेजने में कोई रुकावट नहीं लगाईं गई जिसके फलस्वरूप बीते वर्षों के मुकाबिले काला धन भेजने में २४%बढ़ोत्तरी हुई,और २०११ में ४ लाख करोड़ तक जा पहुंची :एल के अडवाणी के ब्लॉग से
भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता और वरिष्ठ पत्रकार लाल कृषण अडवाणी ने केंद्र सरकार की कथनी और करनी के अंतर को उजागर करते हुए विदेशों में भेजे जा रहे भारतीय धन में बढ़ोत्तरी पर चिंता व्यक्त की है |
अपने ब्लॉग के टेल पीस[TAILPIECE] में अडवाणी ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा ब्लैक मनी पर श्वेत पत्र प्रस्तुत किये जाने के पश्चात भी वर्ष २०११ में ४ लाख करोड़ का काला धन गैर कानूनी तरीके से बाहर भेजा गया |
ब्लॉगर अडवाणी ने २०११ में निकाली गई अपनी ४० दिवसीय जन चेतना यात्रा[ Jana Chetna Yatra. ] को याद करते हुए बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य काला धन देश में वापिस लाना + भ्रष्टाचारको समाप्त करना +मुद्रास्फूर्ति+फ़ूड इन्फलेशन को रोकना था |इस यात्रा को पिछली यात्राओं से अधिक समर्थन मिला जिसके दबाब में केंद्र सरकार को भी संसद में श्वेत पत्र प्रस्तुत करना पड़ा लेकिन दुर्भाग्यवश उसके पश्चात कोई फॉलोअप[follow-up] नहीं हुआ और एक पैसा भी भारत नहीं लाया जा सका|अडवाणी ने [international watchdog Global Financial इंटीग्रिटी[ [(GFI) ] के हवाले से बताया कि वर्ष २०११ में बीते वर्षों के मुकाबिले २४%अधिक काला धन विदेशों में भेजा गया जो ४ लाख करोड़ है

भारत ने रीढ़ सीधी करके अमेरिकन राजनयिकों को दी जा रही सुविधाओं को वापिस लिया

भारत सरकार ने अपनी रीढ़ को सीधी करते हुए आज अमेरिका को उसके ही स्टाईल में जवाब दिया और देश में अमेरिकी राजनयिकों और उनके परिजनों को दी जा रही सुविधाओं को वापिस लिया|यह अमेरिका में भारतीय डिप्टी कौंसल जनरल देवयानी खोब्रागडे के साथ किये गए दुर्व्यवहार के विरोध में किया गया है |जबकि अमेरिका ने भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की कपड़े उतार कर कथित तलाशी को यह कहते हुए उचित ठहराने का प्रयास किया कि देवयानी की गिरफ्तारी के दौरान मानक प्रतिक्रियाएं ही अपनाई गई हैं। भारत में इसकी जबरदस्त प्रतिक्रया हुई है |लोक सभा स्पीकर मीरा कुमार [पूर्व राजनयिक]+भाजपा के पी एम् के उम्मीदवार नरेंदर मोदी +कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी + गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे आदि ने अमेरिकी कांग्रेस के एक डेलिगेशन से विरोध स्वरुप मुलाक़ात करने से इंकार कर दिया| के परिचय पत्र वापिस मांग लिए|
गौरतलब है कि देवयानी पर अपनी निजी मैड[नौकरानी] संगीता रिचर्ड को घोषित वेतन का आधा वेतन देने का जुर्म लगाया गया है
|[१]इस प्रक्रिया में अमेरिकी कोंसुलेटस और उनके परिजनों के परिचय पत्र वापिस मांगे गए हैं |
[२]दिल्ली स्थित अमेरिकन एम्बेसी के बाहर ट्रैफिक कण्ट्रोल करने के लिए लगाये गए बेरिकेडिंग को हटा लिया गया
[३] दूतावास में दी जा रही शराब की सप्लाई को रोक दिया गया है
[४] एअरपोर्ट विशेष पास भी ले लिए गए हैं
[५]कर्मचारी और उनके सहायकों के वेतन स्लिप की भी मांग कर दी गई है |

योग गुरु बाबा राम देव ने केंद्र सरकार पर भड़ास निकाली और अधिकांश कांग्रेसियों को समलैंगिक बता डाला

[नई दिल्ली]योग गुरु बाबा राम देव ने अपनी भड़ास निकालते हुए अधिकांश कांग्रेसियों को समलैंगिक बता डाला| कांग्रेस के खिलाफ बाबा रामदेव ने कहा है कि लगता है अधिकांश कांग्रेसी समलैंगिक हैं इसीलिए वे समलैंगिकता का समर्थन कर रहे हैं |बाबा राम देव की पतंजलि योग पीठ पर आये दिन नए मुकद्दमे कायम किये जा रहे हैं जिन्हे लेकर भाजपा के पी एम् के उम्मेदवार नरेंदर मोदी ने भी बाबा का उत्तराखंड की रैली में समर्थन किया उसके बाद बाबा राम देव की कांग्रेस के प्रति यह बेहद तीखी टिपण्णी आई है|
गौरतलब है कि हाई कोर्ट के फैसले को पलटते हुए सुप्रीम कोर्ट ने धारा ३७७ को मान्यता देते हुए समलैंगिकता को अपराध साबित किया था और इस विषय में कानून बनाने की प्रक्रिया के लिए केंद्र सरकार को सक्षम बताया था जिसके उत्तर में कांग्रेस के टॉप ब्रास श्री मति सोनिया गांधी और राहुल गांधी आदि अनेक नेताओं ने कानून में संशोधन करने का आश्वासन भी दिया था| भाजपा ने समलैंगिक रिश्तों को अपराध की श्रेणी में रहे जाने की वकालत की है और बाबा राम देव भी इसे बीमारी बता चुके हैं|

“AAP”Called Section 377 Archaic Law,Showed Disappointment with Supreme Court’s judgment

The Aam Aadmi party[AAP] Called Section 377 archaic law and Showed Disappointment with the judgment of the Supreme Court upholding the Section 377 of the IPC and reversing the landmark judgment of the Delhi High Court on the subject.
AAP Says “The Supreme Court judgment thus criminalizes the personal behavior of consenting adults. All those who are born with or choose a different sexual orientation would thus be placed at the mercy of the police. This not only violates the human rights of such individuals, but goes against the liberal values of our Constitution, and the spirit of our times.Aam Aadami Party hopes and expects that the Supreme Court will review this judgment and that the Parliament will also step in to repeal this archaic law”

७२०० करोड़ रुपये की खैरात से चीनी मिल मालिकों की ही नाक कुछ समय के लिए उठी रह सकेगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

चिंतित भाजपाई

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?ओये चीनी के आयात पर नियंत्रण करने +गन्ना किसानो को उनके उत्पाद की उचित कीमत देने के बजाय केंद्र सरकार चीनी मिल मालिकों को उनके अपने कर्जे चुकाने के लिए ७२०० करोड़ रुपयों का कर्जा देगी और १२% सब्सिडी देकर कोई ब्याज भी नहीं वसूलेगी|मिल मालिकों पर इतनी उदारता दिखाने वाली सरकार किसानों को अधिक ऋण देने के लिए वित्तीय संस्थानों से आग्रह ही कर रही हैं

झल्ला

अरे सेठ जी वास्तव में ४०% जनता[कमजोर +गरीब] संस्थागत वित्त तक पहुँचने में असमर्थ है|दरअसल सरकारों का यह राजनीतिक धर्म रहा है कि मिडिल क्लास से टैक्स वसूलो और चुनावों से पहले सरमायेदारो में अंधा धुंध बांटो इस ७२०० करोड़ रुपये की खैरात से मिल मालिकों की ही नाक कुछ समय के लिए उठी रह सकेगी |किसानो को तो उनका अपना पुराना कर्जा ही अब वसूल हो जाये तो गनीमत होगी |

डॉ मन मोहन सिंह ने पृथक तेलंगाना के गठन के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता जताई

प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने पृथक तेलंगाना के गठन के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता जताई |संसद-सत्र से पूर्व आयोजित सर्वदलीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने प्रेस-वक्‍तव्‍य जारी किया डॉ मन मोहन सिंह ने बताया कि संसद का यह सत्र छोटा होगा और सभी को यह कोशिश करनी चाहिए कि संसद के दोनों सदनों में जो भी समय उपलब्‍ध होगा, उसका बेहतर और भरपूर इस्‍तेमाल किया जाए। सरकार की तरफ से हमारा यह भरसक प्रयास होगा कि दोनों सदन भलीभांति चलें और इस संबंध में दोनों सदनों के लिए सभी पक्षों से पूरा सहयोग चाहते हैं।
तेलंगाना के प्रश्‍न पर उन्होंने कहा ” हमारी सरकार तेलंगाना के गठन के लिए प्रतिबद्ध है और हमारी यह पूरी कोशिश होगी कि हम तेलंगाना के अस्तित्‍व के लिए सभी कानूनी तकाजों का पूरा इस्‍तेमाल करने को यकीनी बनाएं”।
फ़ोटो कैप्शन
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh interacting with the media after all party meeting before winter session, in New Delhi on December 03, 2013.

किसानो के कई हितैषी हैं फिर भी गन्ना जल रहा है किसान आत्म हत्या कर रहा है क्यूँ ?कयूं? क्यूँ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

पीड़ित गन्ना किसान

ओये झल्लेया ये मुल्क में क्या अंधेर मचा हुआ है ओये एक तरफ सरकार कह रही है कि खाने वाले ज्यादा हो गए इसीलिए महंगाई बढ़ रही है लेकिन इसके साथ ही किसानो को बर्बाद किया जा रहा है |हमने गेंहूं बोना है लेकिन अभी तक खून पसीने से उगाया हुआ गन्ने को उठाया नहीं जा रहा| गन्ने की कीमत नहीं दिलाई जा रही |शुगर मिल मालिकों से हसाडा पैसा तो दिलाया नहीं जा रहा उलटे हसाडे से वसूली कराई जा रही हैं|समाजवादी सरकार बड़े बड़े वायदे कर रही हैं |भाजपा के अध्यक्ष भाषण दे रहे हैं रालोद चक्का जाम कर रहा है |केंद्र सरकार दूरबीन में टकटकी लगाये हुए हैं |किसान युनियने हैं|सरदार वी एन सिंह+टिकैत बाबा के दो दो पुत्र हैं इसके बावजूद भी प.उ प्र.में हमें गन्ना जलाना पड़ रहा हैहसाडे किसान भाइय़ों को आत्म हत्या करनी पड़ रही हैं |

झल्ला

अरे मेरे भोले राजा एक लोक कथा सुनो
|लोगों का भला करने वाला एक सच्चा संत सातवीं मंजिल से नीचे गिरा |जमीन तक पहुँचते पहंचते उसने अनेकों देवी देवताओं से मदद की गुहार लगाईंलेकिन उसके बावजूद भी कोई मदद को नहीं आया और जमीन से टकरा कर उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए |बाद में पता चला कि संत ने अनेकों देवताओं से गुहार लगाई इसीलिए देवता भी पीछे हटते चले गए |अरे बाबा जिसका कोई नहीं होता उसका तो खुदा होता है लेकिन जिसके कई होते हैं उसका एक भी नहीं होतायही आपजी के केस में हो रहा है किसी एक को पकड़ो सब ठीक हो जायेगा

गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर रालोद ने चक्का जाम और विधानसभा का घेराव भी किया

गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर रालोद ने चक्का जाम और विधानसभा का घेराव भी किया
राष्ट्रीय लोकदल[रालोद] ने अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार आज गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर गन्ने की पैदावार करने वाले प्रदेश के प्रमुख जनपदों में चक्का जाम किया फैजाबाद में लखनऊ-फैजाबाद मार्ग +बागपत के किशनपुर बिराल + बुलंदशहर आदि स्थानों में रालोद का चक्का जाम प्रभावी रहा |बागपत के ग्राम दाहा में गन्ने की होली भी जलाई गई |

RALOD

RALOD


जिसके फलस्वरूप उत्तर प्रदेश सरकार ने यह घोषणा की है कि प्रदेश में चीनी मिलें तुरंत ही चालू होंगी।
रालोद के कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारियों के नेतृत्व में गन्ना प्रधान जिलों में प्रमुख राजमार्गों तथा विभिन्न स्थलों पर चक्का जाम किया तथा लखनऊ में विधानसभा का भी घेराव किया। इस आन्दोलन के दौरान रालोद के उत्तर प्रदेश विधान मण्डल दल के नेता ठा. दलवीर सिंह, विधायक भगवती प्रसाद सूर्यवंशी तथा विधायक त्रिलोकीराम दिवाकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गिरफ्तार हुए। प्रदेश सरकार ने चीनी मिलों को शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए हैं।
रालोद महासचिव एवं लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी ने कहा है कि रालोद गन्ना किसानों की मांगों को लेकर प्रदेश में काफी समय से संघर्षरत है। रालोद ने मांग की है कि सरकारी घोषणा के बाद सर्वविदित है कि शीघ्र से शीघ्र चीनी मिलें चलाई जाएं तथा राज्य सरकार जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय के ब्याज सहित बकाया भुगतान के आदेश का पालन करे।
बागपत के ग्राम दाहा में गन्ने की होली जलाते किसान

बागपत के ग्राम दाहा में गन्ने की होली जलाते किसान


इस समय प्रदेश में चीनी मिलों पर किसानों का दो हजार चार सौ करोड़ रूपये बकाया है। लखीमपुर खीरी में किसान के आत्मदाह पर श्री जयन्त चौधरी ने संवेदना व्यक्त करते हुए सभी किसान भाईयों से धैर्य रखने की अपील की है।
इस आन्दोलन के दौरान एम्बुलेंस, रेल तथा अन्य आपातकालीन सेवाओं को बाधित नहीं किया गया। रालोद महासचिव जयन्त चौधरी ने रालोद के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को इस शांतिपूर्ण आन्दोलन की सफलता पर बधाई दी है तथा उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार किसानों का बकाया शीघ्र नहीं करेगी तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे तथा रालोद फिर आन्दोलन करेगा।
केन्द्र सरकार ने हाल ही में गन्ने की समस्याओं को लेकर मंत्रियों का समूह बनाया है जिसमें केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री एवं रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की प्रमुख भूमिका रहेगी। हाल ही में रालोद ने 21 नवम्बर को गन्ना किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए लखनऊ में गन्ना आयुक्त का घेराव किया था।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने “तहलका”की ‘शोमा चौधरी’ के दिल्ली निवास के नामपट्ट पर काली स्याही से लिखा “आरोपी”

भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज”तहलका”की शोमा चौधरी के दिल्ली निवास के सामने तहलका मचाया और पत्रकार के नामपट्ट पर काली स्याही से आरोपी लिखा |
भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] के कार्यकर्ताओं ने आज तहलका की [अब पूर्व] प्रबंध संपादक शोमा चौधरी के घर के बाहर प्रदर्शन किया।उनके नाम पट्ट पर काली स्याही से “आरोपी”[ accused] लिख कर अपना विरोध जताया | कार्यकर्ताओं ने शोमा पर सहयोगी महिला पत्रकार की शिकायत को दबाने और तहलका के संस्थापक संपादक तरूण तेजपाल को यौन उत्पीड़न के आरोप में बचाने का आरोप लगाया | और तरुण तेजपाल के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न की शिकायत को कथित तौर पर दबाने की कोशिश के आरोप में फौरन शोमा को गिरफ्तार करने की मांग की।
शोमा और तेजपाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने दक्षिण दिल्ली के साकेत में उनके घर के बाहर धरना दिया। दिल्ली में भाजपा के नेता विजय जॉली ने स्थानीय पोलिस की मौजूदगी में काली स्याही का प्रयोग किया |

रसोई बनाने को जब महिलाओं के पसीने छूटें तो महिला बैंक+इंडिया क्‍लीन कुक-स्‍टोव फोरम से क्या होगा?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मानता है न हसाड़ी राज करने की क़ाबलियत को|ओये हमने महिलाओं को लोन लेकर अपनी रसोई सवांरने का अवसर दे दिया है | ओये पहले हसाडे वित्त मंत्री पी चिदांबरम ने मुम्बई में महिला बैंक की स्थापना कराके रसोई के लिए लोन देने के व्यवस्था बनवाई अब डा फारूख अब्‍दुल्‍ला ने ‘’इंडिया क्‍लीन कुक-स्‍टोव फोरम 2013’’के माध्यम से ग्रामीण भारत के लिए स्‍वच्‍छ पाक कला लाने की नई पहल कर दी है |अब तो बिना किसी हिलोहुज्जत के अच्छे रसोईघर बनेंगे और घरों के अंदर वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से बचाव भी होगा और लुभाव में बायोमास संसाधनों के अति प्रयोग से भी बचाव होगा|ओये अब तो गरीबी और पर्यावरण दोनों का इलाजहोजायेगाइससे यारा चुनावों में हमारा भी गुजारा हो जायेगा

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाण जी आप जी अगर सब्जियां सस्ती करा देते +कूकिंग गैस दिलवा देते+झोपड़ों से उठवा कर सस्ते घर दिलवा देते+इनकम टैक्स को लगाम लगा देते तो यूं हसाडा गाड़े का पैसा लुटाने की नौबत ही नहीं आती और सत्ता पर अआप जी का पट्टा अपने आप बढ़ जाता| नहीं समझे अरे भापा जी जब रसोई पकाने के लिए सामान लाने को पसीने छूट रहे हैं ऐसे में आप की सारी कला बाजियों को प्रश्न चिन्ह का सामना करना पडेगा