Ad

Category: Environment

जीभ का नया छठा स्वाद मोटापे को बढाता है

२६ अगस्त १२
एन सी सी कैंप में आज भारतीय मूल के वैज्ञानिक प्रोफ़ेसर नईम खान ने मोटापे को सारी बीमारियों की जड़ बताया| उन्होंने बताया की जीभ का स्वाद ही मोटापे को बढाता है|
राजकीय विद्यालय हस्तिनापुर में चल रहे एन.सी.सी कैम्प में आज ५८७ कैडेट्स को भारतीय मूल के वैज्ञानिक प्रोफ़ेसर नईम खान से रूबरू होने का अवसर मिला जिन्होंने सारी बीमारियों की जड़ मोटापा को ही बताया साथ ही २० साल से फ़्रांस की नागरिकता ले चुके नईम खान ने अपने भारतीय प्रेम का प्रदर्शन भी किया|
उन्होंने अपने शौध के आधार पर बताया की हमारी जिव्हा के मुख्यत ५ स्वाद होते है मीठा,+खट्टा +,कडवा,+ नमकीन और उनियन परन्तु अब एक छठा नया स्वाद है जो मोटापे को बढावा देता है साथ ही उससे हमें जंक फ़ूड को पसंद करते है उन्होंने बताया की मोटापा एक ऐसी भयंकर बीमारी है जो हमें धीरे धीरे मौत की और ले जाती है हम सभी एक इसी दुनिया में रहते है जहां शुद्ध भोजन की उत्पत्ति होती है परन्तु यह एक मात्र विडंबना है क्योकि हम उन चीजो का सेवन करते है जिनका शुद्धता से कोई लेना देना नहीं उद्धरण के तौर पर जंक फ़ूड चीज ,पिजा बर्गर, टिक्की आदि में कैलोरी की मात्र बहुत अधिक होती है .
इसके बाद

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने भी संबोधित किया साथ ही लगभग २०० पोधे लगाकर कम्पस में पौधा रोपण का कार्यक्रम भी किया

कंप कमान्डेंट कोर्नल एस.एस.पुंडीर ने दोनों वक्ता को मोमेंटो देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर सुनील शर्मा+,दीपक शर्मा+,शर्न्वीर +,संदीप+,संजीव सिंह+,नरेन्द्र कुमारमालिक+,विनोद+,उपेन्द्र+ संजय+ और अनुज+ भी उपस्थित थे

मेरठ की अधिकांश सड़कें गड्डों में हैं

मेरठ में वैसे तो अनेकों सड़कें गड्डों में हैं मगर जो थोड़ी बहुत सड़कें हैं भी तो उनमे जानलेवा सीवर के ढक्कन नहीं है खुले मैं होल दुर्घटनाओं को खुल्ली दावत देते रहते हैं|
व्यवस्था के मेनेजर्स द्वारा आये दिन सडकों पर ध्यान देने को बड़े बड़े वायदे किये जा रहे है मगर हकीकत फोटो में दिखाई दे रही हैमेरठ की शान बेगम पुल से सटे एक नर्सिंग होम के सामने यह मेल होल तो बानगी भर है ऐसे अनेकों मेल होल आफतों को न्योता देते रहते हैं |राहगीर या छेत्र वासी की कभी इच्छा हुई तो इन्हें जैसे तैसे ढकने का जुगाड़ कर देता है |

पानी की बर्बादी रोकने के लिए भी तो पानी जरुरी है

हमारा शरीर पांच तत्वों से बना है फिर भी नश्वर है \इन पांच तत्वों में शायद एक जल भी है|ये जल भी दो तत्वों[मोलेक्युल्स]से बना है |इस तत्वों के नाम हैंआक्सीजन और हाईड्रोजन|
आक्सीजन की एक मात्रा और हाईड्रोजन की दो मात्राएँ मिलाने पर पानी[जल] बन जाता है| आक्सीजन जीवन दाईनी है और ज्व्लन्त्शील भी है | हाईड्रोजन में शक्ति है और यह विस्फोटक भी है||फिर भी ये दोनों मिलते हैं और पानी का निर्माण करके हमारे जीवन और स्रष्टि को सम्रद्धि प्रदान करते हैं||संत कविरहीम जी ने तो बहुत पहले ही मनुष्य +मोती और चूने के लिए भी पानी जरुरी बताया है
रहिमन पानी राखिये बिन पानी सब सून
पानी बिना ना ऊबरे मोती मानस चून
पानी के इस मर्म को समझने के लिए फ़िल्मकार मनोज कुमार गोस्वामी ने अपनी फिल्म शोर में शोध किया और पाया कि पानी का अपना खुद का रंग नहीं होता जिसमे में भी मिला दो उसी जैसा
दीखता है|
पानी रे पानी तेरा रंग कैसा
जिसमे मिला दो लगे उस जैसा
संयुक्त राष्ट्र को भी अब पानी के महत्त्व का पता चला है सो पानी बचाने के लिए एन जी ओ को धन उलीचा जा रहा है| कहा जा रहा है कि तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिए होगा|बताया जा रहा है कि अगर पानी नहीं रहेगा तो
स्रष्टि नष्ट हो जायेगी|शायद इसीलिए चीन+पाकिस्तान और अब बंगलादेश भी पानी के लिए भारत की ऐसी कि तैसी करने में तुले हैं|अपने भारत में भी उत्तराखंड भी यूं पी का पानी रोकने में लगा है|
खैर ये तीसरा युद्ध जब होगा तब होगा अभी तो एक नया युद्ध ही दिखाई देने लगा है| दरअसल पानी का एक तत्व आक्सीजन ज्वलंत शील भी है कोयला चूंकि जलने के लिए
आक्सीजन मांगता है इसीलिए विपक्ष आज कल आक्सीजन का प्रयोग कैग के कोयले को संसद में जलाने में खर्च करना चाह रहे हैं|और हाईड्रोजन क्यूंकि शक्ति शाली है विस्फोटक है
इसीलिए यह बमों के निर्माण के लिए सुरक्षित रखा जा रहा है|
अब पानी बने तो कैसे बने लिहाजा पानी कि बेहद कमी होना स्वाभाविक ही है|
लेकिनं जो पानी हमारे पास है उसे सहेजने या उसका दुरूपयोग या फिर उसकी बर्बादी रोकने के लिए भी व्यवस्थापकों में पानी का सर्वथा अभाव दिखाई देता है तभी जगह जगह बिना टोंटियों के पानी का बहना+ निर्माणाधीन कालोनियों या भवनों में बड़े बड़े पाईप लगा कर मजदूरों का खुले में नहाना+कपडे धोना+गाड़ियों का धोना बेरोकटोक जारी हैं \और तो और अभी महज़ दो साल पहले जे एन एन यूं आर एम् कि २७३ करोड़ रुपयों कि पेयजल यौजना के अंतर्गत बनी पानी की विशाल टैंकी का पानी पिछले 6 दिनों से लगातार २४ घंटे मोटी धार में लीक कर रहा है बह रहा है बर्बाद हो रहा है मगर इस बार्बादी को रोकने के लिए भी तो पानी का होना जरुरी है|सौजन्य से जमोस डाट काम

राजीव गाँधी का जन्म दिन २० के बजाये १७ अगस्त को मनेगा

देश के सबसे युवा प्रधान मंत्री बने स्वर्गीय राजीव गाँधी का जन्म दिन प्रति वर्ष २० जुलाई को राष्ट्रीय सदभावना के रूप में मनाया जाता है लेकिन सरकारी विभागों में १८ से २० तक अवकाश रहेगा इसीलिए इस वर्ष यह १७ अगस्त को मनाया जाएगा|
राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदाईक सदभाव के लिए समूचे भारत वर्ष में यह दिवस मना कर स्वर्गीय राजीव गाँधी को श्रधांजलि अर्पित की जाती है|इस दिन राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदाईक सौहार्द के लिए समर्पण भाव से योगदान देने के लिए सरकारी विभागों में संकल्प भी लिया जाता हैऔर सांस्कृतिक आयोजन भी होते हैं|सदभावना एवार्ड भी दिए जाते है|
श्री गांधी को उनके सादा +स्पष्ट खुले जीवन के साथ ही रास्ट्रीय एकता और साम्प्रदाईक सौहार्द के लिए सर्वोच्च बलिदान देने के लिए याद किया जाता है|
श्री गांधी को बोफोर्स घोटाले के आरोप लगा कर बदनाम किया गया और सत्ता से हटाया गया मगर बोफोर्स आज भी सेना में कामयाब हथियार माना जा रहा है और घोटाले को कभी प्रूव नहीं किया जा सका\
सदभावना दिवस पर जो शपथ ली जाती है वह इस प्रकार है
I take this solemn pledge that I will work for the emotional oneness and harmony of all the people of India regardless of caste, region, religion or language. I further pledge that I shall resolve all differences among us through dialogue and constitutional means without resorting to violence.”
आज देश के अनेकों शहरों में साम्प्रदाईक सौहार्द बिगाड़ने के कुचक्र रचे जा रहे है \असाम+मुम्बई+पुणे+रांची+बेंगलूर+ हैदराबाद+चेन्नई के बाद अब दिल्ली में भी कुछ नकारात्मक बातें उठने लगी हैं|
ऐसे में साम्प्र्दाईक सौहार्द को उत्सव की भांति मनाया जाना बेहद जरुरी हो गया है \
बुधिजीविओं का मानना है कि सदभावना एवार्ड्स जाने माने पेरसनेल्ती को ही दिया जाता है इसके साथ अगर ये एवार्ड आम आदमी को भी उसके इस छेत्र में योगदान के लिए समारोह पूर्वक दिया जाये तो शायद इसके सकारत्मक नतीजे मिलने की उम्मीद बढ सकती है|

भादों बरस कम रहा है पोल ज्यादा खोल रहा है|

सावन सूखा बीत जाने के बाद अब भादों थोड़ा बहुत बरस रहा है मगर बरस कम रहा है ज़रा सी बारिश से ही शहर में जल भराव आम बात हो चली है प्रशासन भी इससे इम्म्यून और जनता आदी हो चली है|जर्जर भवन गिरने के एक खबर बन कर रह जाते हैं|ये बातें तो पुरानी हो चली शायद इसीलिए बारिश ने अब नए भवनों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है|
इस फोटो में दिखाए गए धाराशाही बाउंड्री वाल एक निर्माणाधीन रेसिडेंशियल काम्प्लेक्स की है

मस्जिद पर बिजली गिरने से १० मरे

बांग्लादेश में शुक्रवार की रात एक मस्जिद पर बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ढाका से लगभग 300 किलोमीटर दूर धर्मापाशा उप-जिले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शाहिदुल हक ने बताया कि गांव की एक मस्जिद पर बिजली गिरने से 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस बिजली गिरने के कारण 12 लोगों के घायल होने की खबर है। यह संख्या बढ़ भी सकती है। घायलों को फौरन अस्पताल ले जाया गया। उनका इलाज जारी है।

हिमाचल प्रदेश में बारिश में बस दुर्घटना =४० मरे

हिमाचल प्रदेश [चंबा] में आज सुबह[शनिवार] सुबह यात्रियों से भरी एक बस के खाई में गिर गई जिससे करीब 40 लोगों के मारे जाने का समाचार मिला है| हादसे में 20 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा हादसे पर दुख प्रकट करते हुए जिला प्रशासन को पीड़ितों को हरसंभव सहायता देने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं
पुलिस के अनुसार निजी बस चंबा की ओर आ रही थी तभी वह शहर से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर राजेरा के निकट एक खाई में जा गिरी।
पुलिस के अनुसार कि 32 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 8 अन्य ने अस्पताल जाते हुए दमतोड़ दिया। हादसा स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस ने बताया कि अब तक यह पता नहीं चल सका है कि हादसे के समय बस में कितने यात्री सवार थे। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
मृतकों में अधिकांश चंबा के रहने वाले थे।

पृथ्वी की गोलाई नापने का मेरठ में प्रयोग

अर्जन्टीना में मनाये जा रहे महोत्सव के लिए पृथ्वी की गोलाई नापने का प्रयोग किया जा रहा है
उसमे भारत उसका सहयोगी है प्रयोग को पूरा करने के लिए भारत में यह प्रयोग मेरठ,बागपत और यमुनानगर में आयोजित किया जा रहा है.
मेरठ में यह प्रयोग प्रगति विज्ञानं संस्था की विज्ञानं क्लब इकाई बलराम ब्रिजभुसन सरस्वती शिशु मंदिर ,शास्त्री नगर ,मेरठ में किया गया .
दोनोदेशो का डाटाआने पर १३ अगस्त को शाम ५.३० पर वेदेओकोन्फ़्रेन्सिन्ग होगी जिसमे बालक अपने प्रयोग पर चर्चा करेंगे और फ़्रांस के मिस्टर एरिक इसका सञ्चालन करेंगे.
यह जानकारी दीपक शर्मा नेशनल कोर्डिनेटर द्वारा दी गई है|

बाबा राम देव ने आज पैनी की जबान की धार

इसे बुझते दीपक की लौ की आख़री चमक कहना अभी जल्दबाजी होगा मगर भ्रष्टाचार और कालेधन के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे बाबा रामदेव ने आज अपने इशारों की धार भी पैनी करनी शुरू कर दी है|आज सुबह बाबा ने पहली बार इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है।
आंदोलन के आज तीसरे दिन रामदेव ने कहा कि 15 अगस्त को लालकिले पर तिरंगा फहराया जाएगा लेकिन ये तिरंगा जब ईमानदार हाथों से फहराया जाता है तो इसका सम्मान बढ़ता है लेकिन जब ये तिरंगा बुरे हाथों में जाता है तो इसका अपमान होता है।
मालूम हो कि बाबा रामदेव के आंदोलन का पहला चरण आज शाम को पूरा होगा और आज शाम को वो आगे की रणनीति का ऐलान करेंगे। लेकिन इससे पहले ही रामदेव ने पीएम पर हमला बोलकर संकेत दे दिए हैं कि वो आगे और तेज हल्ला बोलेंगे
गौरतलब है की बाबा राम देव ने यौग सिखाते सिखाते काले धन के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ मौर्चा खोला हुआ है इनके सहयोगी आचार्य बाल कृष्ण को पासपोर्ट मामले में जेल में डाल दिया गया है |इससे पूर्व भी बाबा के ऐसे ही एक आन्दोलन को पोलिस लाठी चार्ज से कुचल दिया गया था

शक के आधार पर असाम में बांग्लादेशियों पर कार्यवाही नहीं की जा सकती

शक के आधार पर एक धर्म विशेष के ४०००००० वोटरों को मताधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता असाम में हो रहे दंगों के लिए बंगलादेशी अल्पसंख्यक घुसपैठियों को कारण बता कर इन्हें मताधिकार से वंचित किये जाने की मांग जोर पकड़ रही है|यह उत्तर केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट को दिया गया है|
असाम के एक एन जी ओ ने ४०००००० वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने की मांग करते हुए उन्हें देश से वापिस बँगला देश में भेजने के लिए दबाब बनाया था|इस दबाब को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया लेकिन इसके साथ ही जस्टिस प स्थासिवं और रंजन गोपाल की बेंच के समक्ष एक एफिडेविट देकर यह आश्वासन दिया है की अवैध नागरिकों को राज्य से निकाल दिया जायेगा|
गौरतलब है की वर्तमान दंगों में ७० से ज्यादा मौतें और १०० जख्मी हो चुके हैं जबकि ४००००० लोग रिफ्यूजी केम्प में रह रहे हैं|यह आरोप लगाया जा रहा है कि राजनीतिक बडत पाने के लिए बंगलादेश से आने वाले रिफ्युजिओं को वोटिंग राईट्स दिए जा रहे हैं जिस कारण वहां इन रिफ्यूजी और स्थानीय नागरिकों के बीच युद्ध कि स्थिति रहती है वर्षों से इस समस्या के मूल कारण में बन्ग्लादेशिओन को देखा जाता रहा है और उनके डिपोर्टेशन कि मांग उठती रही है |लेकिन प्रधान मंत्री ने अपने हाल ही के दौरे में दंगों के लिए बंगला देशियों का हाथ होने से इंकार करके सरकार कि मंशा साफ़ कर दी थी