Ad

Category: Glamour

एयर फोर्स वाइव्‍स वैलफेयर एसोसिएशन की व्याख्यान प्रतियोगिता में कुमारी श्वेता[हिंदी]+कु. प्रांजली [अंग्रेजी]प्रथम रही

एयर फोर्स वाइव्‍स वैलफेयर एसोसिएशन (क्षेत्रीय) द्वारा आयोजित व्याख्यान प्रतियोगिता में कुमारी श्वेता[हिंदी]+कु. प्रांजली [अंग्रेजी]प्रथम रही
एयर फोर्स वाइव्‍ज वैलफेयर एसोसिएशन एएफडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूए की वार्षिक व्‍याख्‍यान प्रतियोगिता कल पश्चिमी वायु कमान के मुख्‍यालय में सम्‍पन्‍न हुई। हिन्‍दी व्‍याख्‍यान में कु. श्‍वेता, पुत्री सार्जेन्‍ट डी प्रसाद तथा अंग्रेजी व्‍याख्‍यान में कु. प्रांजलि, पुत्री ग्रुप कैप्‍टेन ए. श्रीवास्‍तव को विजयी घोषित किया गया । ये अगले माह होने वाली एएफडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूए केंद्रीय व्‍याख्‍यान प्रतियोगिता में पश्चिमी वायु कमान का प्रतिनिधित्‍व करेंगी।
इस प्रतियोगिता में जम्‍मू, बठिण्‍डा तथा बीकानेर जैसे दूर-दराज के इलाकों से वायु सेना कर्मियों के बच्‍चों ने हिस्‍सा लिया। वे पश्चिमी वायु कमान के दायरे में आने वाले विभिन्‍न एयर फोर्स स्‍कूलों और उनके एयर फोर्स स्‍टेशनों का प्रतिनिधित्‍व कर रहे थे। एएफडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूए (क्षेत्रीय) की अध्‍यक्ष श्रीमती रश्मि सोमन ने परंपरागत दीप प्रज्ज्‍वलित कर इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
श्रीमती सोमन ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की भाषण क्षमता और प्रतियोगिता की भावना पर प्रसन्‍न्‍ता जाहिर की। उन्‍होंने प्रतियोगिता का उच्‍च स्‍तर सुनिश्चित करने के लिए आयोजकों और निर्णायक मंडल के सदस्‍यों की सराहना की।

25 लाख से ज्‍यादा उच्‍च शिक्षा के छात्र सब्‍सिडी का लाभ ले चुके हैं: मानव संसाधन विकास राज्‍य मंत्री डॉ. शशि थरूर

25 लाख से ज्‍यादा उच्‍च शिक्षा के छात्र सब्‍सिडी का लाभ ले चुके हैं
एक प्रश्‍न का उत्‍तर देते हुए मानव संसाधन विकास राज्‍य मंत्री डॉ. शशि थरूर ने लोकसभा में बताया कि देश में कॉलेजों और विश्‍वविद्यालयों में दो करोड़ से ज्‍यादा छात्र अध्‍ययनरत हैं। अब तक ब्‍याज सब्‍सिडी योजना के अंतर्गत 25 लाख से ज्‍यादा छात्र लाभान्‍वित हुए है, जो उच्‍च शिक्षारत छात्रों का 12.5 % है।
समाज के कमजोर वर्गों के छात्रों द्वारा लिए गए शिक्षा ऋण की मोरेटोरियम अवधि के लिए ब्‍याज सब्‍सिडी उपलब्‍ध कराने के लिए केन्‍द्र सरकार द्वारा यह योजना प्रारंभ की गई थी।4.5 लाख रूपये से कम वार्षिक पारिवारिक आय वालों के लिए यह यौजना है| साथ ही उन्‍होंने भारत में तकनीकी/व्‍यावसायिक अध्‍ययन हेतु भारतीय बैंक संघ की शिक्षा ऋण योजनाओं के अंतर्गत अनुसूचित बैंकों से ऋण लिया होना चाहिए।
केन्‍द्र सरकार प्राथमिक एवं माध्‍यमिक शिक्षा पर कोई ब्‍याज सब्‍सिडी प्रदान नहीं करती।
उन्होंने बताया कि केन्‍द्र सरकार ने निम्‍नलिखित कदम उठाए है, ताकि अधिकतम छात्र सब्‍सिडी का लाभ उठा सकें-
[१]. राज्‍य सरकारों से अपेक्षित है कि पारिवारिक आय प्रमाण-पत्र जारी करने के प्रयोजनार्थ प्राधिकारियों को पदनामित करें।
[२]. सब्‍सिडी योजना भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की द्वितीय अनुसूची के अंतर्गत आने वाले सभी बैकों पर लागू है।
[३]. भारतीय बैंक संघ ने हाल ही में संशोधित मॉडल शिक्षा ऋण योजना जारी की है, जिसमें इस योजना के अंतर्गत मेधावी छात्रों की ऋण पात्रता पर विचार करने की अनुमति दी गई है, भले ही छात्र निजी संस्‍थानों के प्रबंध कोटा के अंतर्गत छात्र अध्‍ययन जारी रहने का इच्‍छुक हो।

भाजपा सांसद दिलीप सिंह जूदेव का निधन :छत्तीसगढ में तीन दिन का राजकीय शोक: शिवराजसिंह चौहान की श्रधान्जली

 Parliamentarian Dalip Singh Judev

Parliamentarian Dalip Singh Judev

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर लोकसभा के सांसद और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप सिंह जूदेव का आज गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। जूदेव 64 वर्ष के थे।
जूदेव के सचिव राजेश अम्बष्ट के हवाले से भाषा ने बताया है कि जूदेव का आज १४ अगस्त की शाम गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। जूदेव किडनी और लीवर में संक्रमण की वजह से पिछले 45 दिनों से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे।
वह 2003 मे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार मे वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री भी रहे। श्री जूदेव के शोक में छत्तीसगढ सरकार ने 16 से 18 अगस्त तक तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद श्री दिलीप सिंह जूदेव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि श्री जूदेव जुझारू, कर्मठ, समर्पित और जीवट व्यक्तित्व वाले नेता थे। वे मानवीय गुणों से भरपूर, सेवा की प्रतिमा तथा साहस की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने अपने आचरण, व्यवहार और कार्यों से अविभाजित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ वासियों का दिल जीता था।
श्री चौहान ने बताया कि उन्होंने हाल ही में तीन दिवस पूर्व मेदांता अस्पताल में श्री जूदेव से मुलाकात की थी। उम्मीद थी कि वे जल्द स्वस्थ होंगे किन्तु काल के सामने किसी की नहीं चली। श्री जूदेव के निधन से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ देश ने एक निःस्वार्थ भाव से जनसेवा करने वाले नेता को खोया है। उनकी कमी कभी भी पूरी नहीं हो सकती।
श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और श्री जूदेव के परिजन, शुभचिंतक और अनुयायियों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की

Government Of India has shown concern On The Welfare of Persons of Indian Origin Abroad

Government Of India has shown concern Of The Welfare of Persons of Indian Origin Abroad
Minister of Overseas Indian Affairs Shri Vayalar Ravi in a written reply to a question in Lok Sabha today said that The Government is very much concern of the welfare of persons of Indian origin abroad.
Indian Missions/Posts will remain in touch with the local authorities and sensitize them of their concern about attacks on Indian and their safety.
The Minister Stated that Indian missions render necessary/consular assistance to the victims/families.
The Indian Missions/Posts facilitate the transportation of the mortal remains of the body to India if necessary.
Assistance is also given from Indian Community Welfare fund by the Indian Missions/Posts where necessary.

संरक्षित स्मारकों को विकृत करने के, फिल्मो की शूटिंग आदि , कृत्यों की रोकथाम के लिए कड़े नियम बनेंगे

संरक्षित स्मारकों को विकृत करने के, फिल्मो की शूटिंग आदि , कृत्यों की रोकथाम के लिए अब कड़े नियम बनेंगे|
संरक्षित स्मारकों की सीमाओं के भीतर [१]फिल्मों की शूटिंग तथा [२]सांस्कृतिक कार्यक्रमों/गतिविधियां को संचालित करने के लिए अब कड़े नियम बनेंगे | संरक्षित स्मारकों के दुरुपयोग के मामले प्राचीन स्मारक एवं पुरातत्व स्थल एवं अवशेष अधिनियम 1958 एवं नियम 1959 की परिधि में आते हैं।
संस्कृति मंत्री श्रीमती चंद्रेश कुमारी कटोच ने लोक सभा में एक लोकहित प्रश्न के उत्तर में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संरक्षित स्मारकों की सीमाओं के भीतर फिल्मों की शूटिंग तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों/गतिविधियां संचालित करने के लिए अनुमति के प्रस्ताव तथा ऐसे स्मारकों के दुरुपयोग के मामले प्राचीन स्मारक एवं पुरातत्व स्थल एवं अवशेष अधिनियम 1958 एवं नियम 1959 की परिधि में आते हैं। श्रीमती कटोच ने बताया कि प्राचीन स्मारक एवं पुरातत्व स्थल एवं अवशेष अधिनियम 1958 की धारा के अंतर्गत दण्ड को संशोधन अधिनियम 2010 के अनुसार तीन महीने से बढ़ाकर दो वर्ष तथा जुर्माने को पांच हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये अथवा दोनों कर दिया गया है ताकि राष्ट्रीय महत्व के रूप में घोषित स्मारकों को विकृत करने के कृत्यों की रोकथाम हो सके।
श्रीमती कटोच ने बताया कि वाच एंड वार्ड स्टाफ की अपर्याप्त संख्या उन मुख्य कारणों में है जिनके चलते स्मारकों को विकृत होने के कृत्यों से पूरी तरह बचा पाना संभव नहीं हो पाया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने संवेदनशील स्मारकों पर उपलब्ध संसाधनों के अंतर्गत अतिरिक्त निजी सुरक्षा गार्डों की तैनाती करके सुरक्षा को सुदृढ़ बनाया है।

अब श्रीमति सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वढेरा के कथित संदिग्ध भूमि सौदों को लेकर संसद कई बार बाधित हुई

संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वढेरा के कथित संदिग्ध भूमि सौदों और किश्तवार में हुई हिंसा को लेकर आज जम कर हंगामा हुआ|कांग्रेस सांसदों के विरोध के बीच लोक सभा की अध्यक्षा मीरा कुमार ने कार्यवाही स्थगित की तो राज्यसभा में सभापति उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने वढेरा मामले पर चर्चा करवाने से इनकार कर दिया.उन्होंने नाराजगी भी ज़ाहिर करते हुए कहा कि राज्यसभा में किसी कानून पर अमल नहीं हो रहा, हर कानून को तोड़ा जा रहा है और सदन ‘अराजक तत्वों का संघ’ हो गया है|.
इस टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मांग की है कि राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी का सदन के संबंध में ‘अराजकतावादियों का संघ’ बयान वापस लिया जाए.उधर श्रीमती सुषमा स्वराज ने संसदीय कार्य मंत्री कमल नाथ को टारगेट करते हुए कहा कि कमल नाथ जी इस प्रकार गुस्सा करने से सदन की कार्यवाही नही चलेगी| सदनों की कार्यवाही कई बार स्थगित की गई |
संसद के दोनों सदनों में भाजपा से श्री मति सुषमा स्वराज और यशवंत सिन्हा ने रॉबर्ट वढेरा के कथित भूमि सौदों के मामले पर सरकार की तीखी आलोचना की और कांग्रेस से सफ़ाई मांगी.| यशवंत सिन्हा ने बिना नाम लिए कहा कि देश के एक रसूखदार व्यक्ति ने मुनाफा कमाने का अनोखा मॉडल पेश किया है।
उन्होंने कहा, “सिर्फ़ 44 वर्ष की आयु में बड़ी पहुँच रखने वाले एक व्यक्ति हैं जिन्हें सैंकड़ों करोड़ रूपए कमाने की कला बिना किसी बिज़नेस स्कूल में गए हुए या निवेश किए ही आती है.” किश्तवाड़ में हुई हिंसा पर भी सांसदों ने विरोध प्रकट किया.|इस बयान के तत्काल पश्चात सदन में हंगामा मच गया और कांग्रेस सांसदों के विरोध के बीच सदन की अध्यक्ष मीरा कुमार ने कार्यवाही स्थगित कर दी |
भाषा के अनुसार हरियाणा राज्य के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने राज्य सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमे कथित रूप से प्रदेश सरकार और रॉबर्ट वढेरा पर ज़मीन की खरीद फरोख़्त मामले में सांठ-गाँठ का आरोप है.|राबर्ट वढेरा मुरादाबाद के एक ओद्यौगिक परिवार से हैं और प्रियंका गाँधी के पति हैं|कांग्रेस ने यह कहते इसे सिरे से ही ख़ारिज कर दिया कि यह राज्य से जुड़ा मामला है लेकिन भाजपा ने इसे राष्ट्रीयकृत बैंक के साथ गंभीर धोखाधड़ी का मामला भी बताया भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद राज्यसभा में पार्टी के उप-नेता रविशंकर प्रसाद ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस की इस दलील को अस्वीकार कर दिया कि यह राज्य :हरियाणा: से जुड़ा मामला है।

38 मंत्रालयों/विभागों की आधिकारिक वेबसाइटों को पूरी तरह हिन्‍दी में अप डेट नहीं किया जा सका है

38 मंत्रालयों/विभागों की आधिकारिक वेबसाइटों को पूरी तरह हिन्‍दी में अप डेट नहीं किया जा सका है यह स्वीकोरोक्ति आज लोक सभा में की गई|
केन्‍द्रीय गृह राज्‍य मंत्री श्री आर पी एन सिंह ने आज लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में बताया कि 38 मंत्रालयों/विभागों की वेबसाइटों को पूरी तरह हिन्‍दी में अपडेट नहीं किया गया है। केन्‍द्र सरकार के कार्यालयों में हिन्‍दी के इस्‍तेमाल पर आधिकारिक भाषा विभाग द्वारा जारी किए गए वार्षिक कार्यक्रम में सभी मंत्रालयों /विभागों की हिन्‍दी वेबसाइटों को अपडेट करने का शत-प्रतिशत लक्ष्‍य तय किया गया है।
सभी मंत्रालयों/विभागों को समय-समय पर निर्देश दिए गए हैं कि यह सुनिश्चित किया जाए कि उनकी वेबसाइटों और अधीनस्‍थ/संबद्ध कार्यालयों और सार्वजनिक उपक्रमों पर, जो सामग्री/दस्‍तावेज अंग्रेजी में उपलब्‍ध हैं, वे हिन्‍दी भाषा में भी अपडेट होने चाहिए।
इस आशय के निर्देश 17 फरवरी 2012 को दिए गये थे। इस मामले की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा सभी मंत्रालयों/विभागों से हर तिमाही आधार पर की जाती है।

President of India extended greetings to the Government and People of Pakistan on the Occasion of the Independence Day of this neighboring Country

India extends greetings and felicitations to the Government and People of Pakistan on the Occasion of the Independence Day of this neighboring Country
The President of India, Shri Pranab Mukherjee has extended greetings and felicitations to the Government and people of Pakistan on the occasion of the Independence Day of Pakistan (August 14, 2013)
In a message to his counter part in Pakistan Asif Ali Zardari, the President has said, “on the occasion of the Independence Day of Pakistan, I have the pleasure of conveying, on behalf of the Government and the people of India, our felicitations to the Government and the people of Pakistan.
I take this opportunity to reiterate India`s commitment to building a friendly and cooperative relationship with Pakistan that leads to peace in our region and progress and prosperity of our peoples”.President of India to address the nation tomorrow on the eve of Independence Day 2013
Apart from the above Shri Mukherjee will address nation tomorrow on the eve of India’s 67th Independence Day.
The address will be telecast over all channels of Doordarshan in English from 7 P.M. onwards followed immediately by its Hindi translation. AIR will broadcast the regional language versions of the address over its regional channels from 9.30 P.M. onwards.

पूर्व केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और लेखक डी पी यादव का ७७ वर्ष की आयु में निधन हो गया

पूर्व केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और लेखक डी पी यादव का ७७ वर्ष की आयु में निधन हो गया है| मुख्य मंत्री और राज्य के अन्य नेताओं द्वारा दिवंगत आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई है| बिहार सरकार ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्री यादव के पार्थिव शव का अंतिम संस्कार करने की घोषणा की है|
श्री यादव ने १९७१ से तीन बार मुंगेर संसदीय छेत्र का प्रतिनिधित्व किया|
तत्कालीन श्रीमती इंदिरा गाँधी मंत्रिमंडल में उन्हें शिक्षा राज्य मंत्री बनाया गया था |
श्री यादव डॉ राजेंद्र प्रसाद अकेडमी से भी जुड़े रहे|
इस अवसर पर बिहार के राजनीतिज्ञों ने गहरा शोक व्यक्त किया है| मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने दिवंगत नेता को जुझारू+कर्मठ और जागरूक नेता बता कर अपनी श्रधान्जली अर्पित की|
[२]परिवहन ,सूचना एवं जन संपर्क मंत्री वृषिण पटेल ने कहा के श्री यादव राजनीती के लिए शिक्षा को जरुरी मानते थे| राज्य ने ऐसे राजनीतिक को खो दिया जो शिक्ष विद भी थे
[३]पूर्व विदेश राज्य मंत्री हरि किशोर सिंह ने भी श्रधान्जली अर्पित की|

पहले सुपर स्टार और कांग्रेसी नेता [स्वर्गीय] राजेश [काका] खन्ना को समर्पित हो मुंबई के कार्टर रोड का नाम

बोलीवुड के पहले सुपर स्टार और कांग्रेसी नेता [स्वर्गीय] राजेश [काका] खन्ना

बोलीवुड के पहले सुपर स्टार और कांग्रेसी नेता [स्वर्गीय] राजेश [काका] खन्ना

बोलीवुड के पहले सुपर स्टार और कांग्रेसी नेता [स्वर्गीय] राजेश [काका] खन्ना की कांस्य प्रतिमा का अनावरण [रविवार को] मुम्बई स्थित बांद्रा बैंडस्टैंड पर किया गया|. इससे पूर्व परिवार द्वारा कार्टर रोड का नाम दिवंगत लोक प्रिय नेता के नाम पर किये जाने का आग्रह भी किया गया|फिल्म उद्योग में अपने सहयोगियों के बीच ‘काका’ के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता का गत वर्ष गंभीर रूप से बीमार होने के बाद 18 जुलाई को निधन हो गया था।
अनावरण के मौके पर डिम्पल[बॉबी] के अलावा, उनकी पुत्री और दामाद अक्षय [खिलाड़ी]कुमार एवं बॉलीवुड की कई जानीमानी हस्तियां मौजूद थीं।
डिम्पल ने एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, ‘काकाजी को ना केवल एक अभिनेता बल्कि कांग्रेस नेता के रूप में भी याद किया जाता है.उन्होंने राजीव शुक्ला (सांसद) से अनुरोध किया कि कार्टर रोड का नाम राजेश खन्ना के नाम पर किया जाए.
सुपरस्टार के सम्मान और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मनोरंजन चैनल यूटीवी स्टार्स ने बांद्रा बैंडस्टैंड स्थित ‘वाक आफ द स्टार्स’ पर खन्ना की प्रतिमा लगायी है. इस प्रतिमा में खन्ना अपने दाहिने हाथ में दो गुब्बारे लिये हुए दिखते हैं. खन्ना की यह मुद्रा उनकी फिल्म ‘आनंद’ से ली गई है.वह असली जीवन में भी आनंद थे और वह आनंद के तरह से ही जीये.’
आनंद फिल्म का एक द्रश्य इसमें अमिताभ बच्चन भी साथ हैं

आनंद फिल्म का एक द्रश्य इसमें अमिताभ बच्चन भी साथ हैं


दामाद [आरव ने ही अपने नाना को मुखाग्नि दी थी]अक्षय ने अपने 10 वर्षीय पुत्र आरव द्वारा लिखा एक संदेश पढ़ा. ‘मैं यहां आने के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं. मुझे याद है कि उनके निधन से 10 दिन पहले वह बिस्तर में थे और उन्हें मेरे अलावा कोई भी याद नहीं था. उन्होंने मुझे चूमा था. मुझे नहीं पता कि उन्हें क्या हो गया. वह एक महान व्यक्ति थे और वह हमेशा ही मेरे साथ रहेंगे.’ यह प्रतिमा बॉलीवुड की अन्य प्रमुख हस्तियों जैसे यश चोपड़ा, राज कपूर, शम्मी कपूर और देव आनंद की बगल में लगायी जाएगी|