Ad

Category: Glamour

विंदू दारा सिंह की गिरफ्तारी से आई पी एल में स्पॉट फिक्सिंग की आंच ऊपर तक पहुँचने लगी

सभी लोगों के खेल क्रिकेट में असभ्यता के द्वार एक एक करके खुलने लगे हैं|आज मुम्बई पोलिस ने बालीवुड की तरफ जाने वाले द्वार खोलते हुए स्पॉट फिक्सिंग के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने फ्री स्टाईल कुश्तियों के रुस्तमे जमा दारा सिंह रंधावा [अब स्वर्गीय]के असफल पुत्र और अभिनेत्री फरहा के तलाक शुदा पति ४९ वर्षीय विंदु दारा सिंह को गिरफ्तार किया है । इस मामले में बॉलीवुड से यह पहली गिरफ्तारी है। विंदू ने कुछ फिल्मों में छोटे मोटे रोल और टी वी धारावाहिकों में काम किया है और रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 3 भी जीता है। इसके अलावा एक अन्य हवाला कारोबारी से 1.28 करोड़ रुपये जब्त करने का भी दावा किया जा रहा है । गिरफ्तारी के बाद विंदु को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट एम एन सलीम की अदालत में पेश किया गया,जहां से उसे 24 मई तक हिरासत में भेज दिया गया | ६ अप्रैल को विंदू उस समय चर्चा में आये जब चेन्नई के एम् ऐ चिदम्बरम स्टेडियम में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी के साथ ठहाके लगाते हुए देखा गया था |, गुरुनाथ मयप्पन से नजदीकी का दावा करने वाले बिंदूके इस मित्र की चेन्नई सुपर किंग्स मैच जीतते जातते आखिरी ओवर में 9 रनों से मैच हार गई.|इस मैच में धोनी ने ताबड़ तोड़ हाफ सेञ्चुअरी ठोकी मगर जीत के लिए आवश्यक रन नही बना सके |बताया जा रहा है कि बिंदू ने सत्ता लगाने की बात कबूल कर ली है और उनकी मित्रता गुरुनाथ मय्यप्न और धोनी से उजागर हो चुकी है ऐसे में यक्ष प्रश्न पूछा जा रहा है कि जब संकेतों के आधार पर स्पॉट फिक्सिंग की जाती है तब बिन्दु और साक्षी के ठहाके कोई संकेत देते हैं यदि हाँ तो क्या जांच की आंच कुछ बुकीज से आगे बढ कर बड़े नामो तक पहुँच पायेगी?

राजीव गाँधी को उनकी २२ वी पुण्य तिथि पर कांग्रेस ने भावभीनी श्रधांजलि अर्पित की

[मेरठ]दिवंगत राजीव गाँधी[ RajivGandhi ] को उनकी २२ वी पुण्य तिथि पर कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रधांजलि अर्पित की|बुढाना गेट स्थित पार्टी के कार्यालय में आयोजित इस श्रधांजलि सभा में दिवंगत नेता के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वाहन किया गया|
आश्चर्यजनक रूप से एक ऐ आई सी सी और दो पी सी सी सदस्यों के अलावा लगभाग २० कार्यकर्ता ही मौजूद थे जबकि यहाँ चार ऐ आई सी सी[ AICC ] और बाईस पी सी सी[ PCC ] सदस्य हैं|ऐसे महत्वपूर्ण आयोजन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जमावड़े का आभाव कहीं न कहीं यह सन्देश जरुर देता है कि २०१४ के टारगेट को प्राप्त करने के लिए किये जा रहे कार्यों की जमीनी हकीकत कुछ और ही है |

गुनाहों के शहर लास वेगास [सीजर] में प्रक्रति के रचियेता लार्ड ब्रह्मा के आशीर्वाद से कोई गुनाहगार नही है

अमेरिका के नवाडा रेगिस्तान में विश्व भर के वैभव +विलासता +संस्कृति को एकत्र किया गया है| इसीलिए विश्व भर से सैलानियों के आगमन का ताँता लगा रहता है|लास वेगास नामक इस शहर को गुनाहों का शहर[City Of Sins] कहा जाता है|ऐसे शहर में प्रकति के रचियेता भगवान् ब्रह्मा का सुनहरा +चमकता हुआ मंदिर अपने आप में किसी चमत्कार से कम नहीं है| यह बीते तीन दशकों से सभी को खुशहाली+उज्जवल भविष्य+गुड लक का आशीर्वाद दे रहा है| शायद यही कारण है कि गुनाहों के इस शहर में कोई गुनाहगार नहीं है|सभी कुछ लीगल है|
भव्य सीजर पैलेस के उत्तरी लान में एक छोटा लेकिन बेहद सुन्दर ब्रह्मा का मंदिर स्थापित है |इसपर लगे शिला पट के अनुसार १९८४ में बुद्ध धर्म के संतों के आशीर्वाद से थाईलैंड के अख़बार जगत के पुरोधा [ tycoons ]कम्फोल वाचर्फोल दंपत्ति[ Mr. and Mrs. Kamphol Vacharaphol ]और हाँकोंग के मिस्टर यिप हों[ Mr. Yip Hon,] द्वारा समर्पित किया गया है| तीन दशक से इसकी भव्यता+ मान्यता बरकरार है| उपलब्ध जानकारी के अनुसार १४ फुट ऊंचे और ८००० पौंड्स वजन के इस तीर्थ को कांस्य धातू से बना कर सोने की परत चडाई गई है|
मान्यता के अनुसार श्र्धालू जन अपनी श्रधानुसार लकड़ी के हाथी+नकदी आदि अर्पित करते हैं| बताय गया है कि इसे सीजर द्वारा थाई लैंड में चैरिटी के लिए दे दिया जाता है|

गुनाहों के शहर लास वेगास [सीजर] में प्रक्रति के रचियेता लार्ड ब्रह्मा के आशीर्वाद से कोई गुनाहगार नही

गुनाहों के शहर लास वेगास [सीजर] में प्रक्रति के रचियेता लार्ड ब्रह्मा के आशीर्वाद से कोई गुनाहगार नही

धार्मिक मान्यतानुसार ब्रह्मा के चार मुख [१]अनुकम्पा+[२]दया+[३]सहानुभूति+[४] धेर्य का संदेश और आशीर्वाद देते हैं|ब्रह्मा को प्रक्रति का रचियेता भी कहा जाता है|इसके बावजूद भारत में ब्रह्मा के मंदिर बेहद कम हैं| इनमे से राजस्थान के पुष्करतीर्थ प्रसिद्द है|इसके अलावा महाराष्ट्र +आंध्रा+गुजरात+कुल्लू+केरल+गोवा+के अलावा कम्बोडिया में भी ब्रह्मा के विग्रह स्थापित हैं|
हिन्दू मान्यतानुसार तीन बड़े भगवानों में शिव को संहारक तो ब्रह्मा को रचियेता बताया गया है|तीसरे भगवान् विष्णु हैं|विष्णु और शिव के मंदिर हर गली मोहल्ले में हैं शिव कि पूजा घर घर और गली गली में होती है लेकिन ब्रह्मा के केवल गिनती के मंदिर हैं इसके पीछे भी धार्मिक ग्रंथों में अनेकों मान्यताये हैं| लेकिन लगभग सभी में ब्रह्मा को शापित बताया गया है|
मान्यताओं के अनुसार [१]भगवान् विष्णु [२] भगवन शिव[३]ऋषि ब्रिघू [४]शतपुरा[पुत्री]द्वारा विभिन्न कारणों से भगवान् ब्रह्मा को शाप दिए गए कि उनकी कहीं पूजा नही होगी|

नवजोत सिंह सिद्धू ने आई पी एल के देश द्रोह को छोटा करने के लिए संसद के घोटालों की बड़ी लाईन खिंची

इंडियन प्रीमियर लीग के पाप को छोटा करके दिखाने के चक्कर में नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बड़ी लाईन खींच दी है सिद्धू ने कहा है कि जब घोटालों + विवादों+घपलों के बावजूद भारतीय संसद पवित्र है तब आई पी एल को पाप लीग कैसे कहा जा सकता है| मीडिया में पिछले तीन दिनों से आईपीएल पर घमासान जारी है और आई पी एल को पाप लीग बता कर इस पर रोक लगाए जाने की मांग उठने लगी है|ऐसे में भाजपा सासंद + क्रिकेट कमेंटेटर +पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने एक ट्वीट करके एक नया विवाद खडा कर दिया है| गौरतलब है कि नवजोत आईपीएल का प्रसारण करनेवाली टेलीवीजन कंपनी से भी जुड़े हुए हैं और आईपीएल मैचों के दौरान कमेन्ट्री भी करते हैं। ऐसे में उनके अपने निजी हित भी आईपीएल से स्वाभाविक रूप से जुड़े हैं शायद इसीलिए आईपीएल का बचाव करना उनकी मजबूरी हो सकता है लेकिन उन्होंने जिस तरह से बड़ी लाइन के रूप में संसद को भ्रष्ट बताया है यह अपने आप में इस चर्चा को ज़िंदा रखेगा | भाजपा ने यदपि स्पॉट फिंक्सिंग प्रकरण पर हैरानी और चिंता व्यक्त कि है लेकिन अपने सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के विवादास्पद बयान से अपने आप को अलग कर लिया है| पार्टी की ब्रीफिंग में प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि वह अच्छे कमेंटेटर हैं+पार्टी के सांसद +प्रमुख नेता हैं+ वह अच्छे कलाकार भी हैं। हर व्यक्ति के चार-पांच रूप होते हैं और इसे एक दूसरे में मिला कर नहीं देखा जाना चाहिए। भाजपा के सहयोगी दल जनता दल [यू] के नेताओं ने इसे दिमाग का दिवालिया पन बताया है |
दिल्ली पोलिस की मानी जाए तो श्रीशांत सहित तीनो आरोपी क्रिकेटरों ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोप स्वीकार कर लिए हैं क्रिकेट के कर्णधार और बिग बॉस श्रीनिवासन भी इस पर चिंता व्यक्त करके जांच करवाने की बात करने लगे है ऐसे में दोषियों के देश द्रोह स्वरूपी आरोपों को हलके में मजाक में उड़ाना एक सांसद से अपेक्षित नही हो सकता| जिस गेम के माध्यम से जनता का पैसा देश द्रोहियों की तिजोरियों में गैर कानूनी तरीके से जा रहा हो उस तरीके के खुलासे के तत्काल पश्चात एक सांसद द्वारा उसे हलके तरीके से छोटा बताने का प्रयास किया जाना अपने आप में चिंता का विषय है|शायद सिद्धू एक अन्य व्यंगकार जसपाल भट्टी[ अब स्वर्गीय] की नक़ल करने की कौशिश करते दिख रहे हैं लेकिन इस कौशिश में वोह यह भूल गए कि जसपाल भट्टी किसी भी राष्ट्रीय समस्या को छोटा करके नहीं वरन गंभीरता से रोचक बना कर जनता के दिमाग तक पहुंचाते थे

संजय दत्त ने आर्म्स एक्ट में टाडा कोर्ट के समक्ष सरेंडर किया: जेल में राम,कृषण का अध्ययन करेंगे सिगरेट की इजाजत नही

कई उतार चड़ाव देख चुके फिल्म स्टार संजय दत्त ने शेष साड़े तीन साल की सजा काटने के लिए टाडा कोर्ट में सरेंडर कर दिया |कोर्ट के स्पेशल जज जी ऐ सनप ने स्टार को राहत देते हुए धार्मिक पुस्तकों[हनुमान चालीसा+रामायण+गीता+ के साथ पर्सनल यूज [ Toiletries ]का सामान लेजाने की इजाजत दे दी है| इसमें कुर्ता पायजामा+तकिया+बिस्तरा+ टूथ ब्रश+साबुन+ शेम्पू+चप्पल +मच्छर नाशक कोयल[COIL]+ के साथ एक पंखा होगा लेकिन स्टार के सिगरेट के आग्रह को स्वीकार नहीं किया गया|उलटे सिगरेट की बुरी लत को छोड़ने की सलाह और मिल गई|शुरुआत के माह में घर का खाना खा सकेंगे
“फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने आर्म्स एक्ट के दोष में शेष साडे तीन साल की सजा काटने के लिए टाडा कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। संजय दत्त के साथ पत्नी मान्यता+ बहन सांसद प्रिया दत्त+ नम्रताफिल्म निर्माता महेश भट्ट भी थे।
टाडा कोर्ट परिसर में संजय दत्त के समर्थकों की भारी भीड़ थी। कोर्ट में दाखिल होने के लिए संजय को गाडी से बाहर निकल कर शान्ति बनाए रखने की अपील करनी पड़ी|
पहले सुपर स्टार ने पुणे की यरवदा जेल में समर्पण करने की अपील की थी, लेकिन बुधवार को यह आवेदन वापस ले लिया गया ।
गौरतलब है कि 53 वर्षीय संजय दत्त को आर्म्स एक्ट के तहत दोषी ठहराया गया है और पांच साल की सजा सुनाई गई है। उन्हें अभी साढ़े तीन साल और जेल में बिताने होंगे।
सुप्रीम कोर्ट से अपनी सजा के खिलाफ एक बार फिर से समीक्षा करने और चार हफ़्तों का अतिरिक्त समय के लिए संजय के आग्रह को अदालत ने खारिज कर दिया था।सुप्रीम कोर्ट ने 21 मार्च को अपने फैसले में 2006 में टाडा कोर्ट द्वारा दी गई सजा को बरकरार रखा था। मगर उसे एक साल घटाकर पांच साल कर दिया था। बताते चलें की संजय दत्त डेड साल की सजा उस अपराध के लिए काट चुके हैं जिसके लिए उन्हें दोष मुक्त किया जा चुका है|लेकिन उस सजा की अवधि को वर्तमान ५ साल की सजा में घटा कर केवल साडे तीन साल की सजा काटने का आदेश दिया गया है|इस में से जेल में उनके अच्छे चाल चलन के लिए लगभग आठ महीने की सजा कम की जा सकती है|संभवत इसीलिए सजा को माफ़ कराने के लिए जस्टिस एम् काटजू सहित अनेकों लोगों दवारा राज्यपाल को लिखा जा चुका है|

हिमांशु त्यागी और दिव्या जैन को क्रमश मिस्टर एंड मिस फेयर वेल का खिताब ; Farewell In Radha Gobind Engr College

राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में बी टेक अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को समारोह पूर्वक विदाई दी गई|हिमांशु त्यागी और दिव्या जैन को क्रमश मिस्टर एंड मिस फेयर वेल का खिताब दिया गया|कार्यक्रम का शुभारम्भ दीं डा. राजेश तिवारी + डा. सिम्मी गुरुवारा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया|इसके पश्चात अनेकों मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए| रितेश कुमार सिंह+अभिषेक+भानु प्रताप+नमिता+गौरव आदि ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये प्रो.रिचा बंसल और प्रियंका शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया|प्रो. प्रशांत+आरिफ+जय कुमार+आदि ने सहयोग दिया|

आल माईटी लेडिज क्लब के फैशन शो में निशा और अनुभूति ने क्वींस का ताज पहना

[मेरठ] महिलाओं की स्वयम सेवी संस्थाओं में आज अनेकों आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए|आई एम् ऐ में आल माईटी लेडिज क्लब और चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स में इंनर व्हील क्लब की मासिक सभा का आयोजन हुआ|
आलमाईटी लेडिज क्लब ने निशा गर्ग [अबोव ४०]और अनुभूति सिंह [बिलो ४०]को क्लब क्वींस का ताज पहनाया| नेल [नाखून]आर्ट में डॉ रूचि त्यागी+ और टेटू वर्ग में अन्विताको पुरुस्कृत किया गया| क्लब अध्यक्षा संगीता मक्कड़ +सी ई ओ डा. मोनिका भटनागर+ सचिव शालू गुप्ता +अरुणा अग्रवाल+सुधा सिंह+स्मृति +रचना पाठक ने दीप प्रज्वलित करके शो को प्रारम्भ कराया |रिचता+मनीषा+ कनिका ने मंच संचालान किया|नीरा शर्मा+अलका गुप्ता+ रेशमा शर्मा+मधु+कनक+तारा+रूचि+अक्षि+आशा+अंशु+मधु गुप्ता +रीटा+कुसुम आदि उपस्थित थे|

नरेन्द्र मोदी के एन आर आई से संवाद को लेकर भाजपा में केन्द्रीय न्रेत्तव फिर चर्चा में आया

गुजरात के सबसे विवादित मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी आज कल फिर विवादों में घिरे हैं और इन विवादों के कारण विरोधियों के बीच भी चर्चा का विषय बने हुए हैं |वर्तमान विवाद या चर्चा गुजरात के दंगों के परिपेक्ष्य में बनी मोदी की हिंदूवादी छवि को लेकर नही वरन अब विडियो के माध्यम से भारतीय प्रवासियों के साथ हो रहे मोदी के संवाद हैं| अब मोदी की साम्प्रदाईक छवि नही वरन केन्द्रीय न्रेतत्व की क्षमता को केन्द्रित करके मोदी की चर्चा की जाने लगी है|
बीती आधी रात को अहमदाबाद से विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मोदी ने अमेरिका लगभग १८ शहरों में बसे भारतीय प्रवासियों से संवाद कायम किया|इस अवसर पर उन्होंने अपने प्रदेश में विकास के ढोल पीटने के साथ ही केंद्र सरकार की निति विशेष कर विदेश नीति के विरुद्ध बिगुल बजा दिया है|
सरबजीत सिंह की पाकिस्तान के लखपत कोट जेल में ह्त्या के लेकर पाकिस्तान के साथ संबंधों से लेकर चाइना के दबाब में अपनी ही भूमि से अपनी सेनाओं की वापिसी को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों पर जम कर प्रहार किये | भाजपा की नई उम्मीद बन कर उभर रहे नरेन्द्र मोदी ने अपने विरोधियों को भी निशाने पर लेते हुए अप्रवासी भारतीयों को बताया के कुछ लोग उनके गुजरात में विकास मॉडल को झुटलाने के लिए साम्प्रदाईक और सेक्युलर के विवाद को हवा देने लगते हैं|और नरेन्द्र मोदी के विकास को झुटला कर स्वयम सेक्युलर बनने का ढोंग करते फिर रहे हैं|
इस अवसर पर मोदी ने भारतीय परम्पराओं को आधार बनाया और देश के पर्यावरण के सुधार के लिए गंगा +जमुना आदि नदियों के महत्त्व को स्वीकार करने और नदियों को उनका दर्ज़ा दिए जाने के वकालत की| संयुक्त परिवार को सामाजिक सुरक्षा की गारंटी बताते हुए कहा के अमेरिका में भी अब परिवार सुधार के लिए आवाजें उठने लगी है|
मोदी ने अपने धुरंधर विरोधी जे दी यू के नितीश कुमार के बिहारीवादी नारे का जवाब एक कदम आगे जाते हुए देते हुए कहा के देश के बाहर रहने वाला प्रत्येक गुजराती भारत का राजदूत है| इसीलिए भारत से बहार रहते हुए प्रत्येक गुजराती स्वयम को भारत का राजदूत समझे|
बेशक नरेन्द्र मोदी को एक विशेष लाबी के दबाब में अमेरिका जाने का विश नहीं दिया गया है लेकिन इसके बावजूद अब इसी तरह विडियो क्न्फ्रेंसिंग करके वहां के एन आर आई के साथ संवाद कायम करने का रास्ता निकाल लिया गया है|यह उपाय ज्यादा प्रभावकारी हो रहा है क्योंकि भारतीय मीडिया और राजनीति इस पर केन्द्रित होने लगी है|अब कहा जाने लगा है के नरेन्द्र मोदी भाजपा में केन्द्रीय न्रेतत्व को कब्जाना चाहते हैं इसीलिए यूं पी ऐ पर भी एटैक कर रहे हैं|

कुञ्ज बिहारी मन रानो,पाग बनो पटका बनो बनो लाल का भेष:त्रेता युग के आगमन की प्रतीक अक्षय तृतीया

कुञ्ज बिहारी मन रानो,पाग बनो पटका बनो बनो लाल का भेष:त्रेता युग के आगमन की प्रतीक अक्षय तृतीया

कुञ्ज बिहारी मन रानो,पाग बनो पटका बनो बनो लाल का भेष:त्रेता युग के आगमन की प्रतीक अक्षय तृतीया

त्रेता युग के आगमन की प्रतीक अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर श्री गणेश +महालक्ष्मी+रिधि सिद्धि+कुबेर भंडारी + इंद्रा+वरुण आदि देव के नव ग्रहों का पूजन प्रारम्भ हो गया है|
गढ़ रोड स्थित राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज के आस्था ध्यान केंद्र मंदिर में भी भगवान् श्री कृषण के विग्रहों का श्रधा पूर्वक आकर्षक +मन मोहक श्रंगार किया गया |इस अवसर पर कालेज में भी कुञ्ज बिहारी का उद्घोष गूंजा+

कुञ्ज बिहारी मन रानो,पाग बनो पटका बनोबनो लाल का भेष

श्री कृषण के संग उनकी अध्यात्मिक अर्धांगनी राधा रानी के विग्रहों को केसर चन्दन युक्त पीले वस्त्र पहनाये गए|राज भोग+शयन आरती के शंख नाद और घंटा नाद से कालेज परिसर कृषण मय हो गया|
मंदिर के पुजारी विनोद गोस्वामी ने इस उत्सव का महत्त्व बताते हुए कहा कि अक्षय तृतीया के इस शुभ अवसर पर रोहिणी नक्षत्र से बनने वाले मातंग योग वृद्धि कारक+श्रेष्ठ योग कहलाता है|
गौरतलब है कि दीपावली के त्यौहार के अलावा अक्षय तृतीया पर भी स्वर्ण खरीदने और दान करने की प्रथा है|कालेज के चेयर मैन योगेश त्यागी ने मंदिर में विशेष पूजन कराया |प्रो.एच आर सिंह+डा.राजेश तिवारी+सिम्मी गुरुवारा+ अमित शर्मा+संजीव गोयल+माधव सारस्वत+आदि उपस्थित थे|

सितार,सरोद के बाद अब एयर लाइन्स में एतिहासिक तबला भी निशाने पर :संगीत के सुर बेमानी होते जा रहे हैं ?

बीते सप्ताह विश्व प्रसिद्द तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का एतिहासिक तबला गायब कर दिया गया है|यह घ्रणित कार्य संवेदनहीन होती जा रही एयर लाइन्स में हुआ है|कलाकार ने ट्विटर पर दुःख के साथ अपना आक्रोश इस प्रकार व्यक्त किया है|इस्ताम्बुल[Istambul] से पेरिस और रेन्नेस[rennes ] की :ट्रांजिट फ्लाईट से तबला गायब किया गया है|यह तबला उनके जीवन में महत्वपूर्ण इसीलिए है क्योंकि इसे उनके पिता और गुरु उस्ताद अल्ला रख़ा खान साहब ने दिया था|इससे पूर्व भारतीय ध्वज कैरियर एयर इंडिया में उस्ताद अमजद अली खान के सरोद [२०१०]को हानि पहुंचाई जा चुकी है|
आठ साल पहले भी एयर फ्रांस एयर लाइन्स में इस्ताम्बुल में ही पंडित रवि शंकर के दो सितार तोड़ डाले गए थे |लगता है की गोलियों की गड गडाहट के बीच संगीत के सुर बेमानी होते जा रहे हैं तभी अब विश्व को अपने मधुर संगीत से मंत्र मुग्ध करने वाले विख्यात संगीतकारों के महत्वपूर्ण वाद्य यन्त्र गायब किये जाने लगे हैं|यह अपने आप में आश्चर्यजनक इसीलिए है कि सबसे सुरक्षित मानी जा रही विमान सेवाओं में यह हो रहा है और वीभत्स भी है क्योंकि यह एक वर्ग या धर्म विशेष के नाम वाले कलाकारों के साथ हो रहा है| अब एयर लाइन्स द्वारा षड्यंत्र के रूप में हवाई यात्रा के दौरान संगीत वाद्य यंत्रों के लिए अतिरिक्त शुल्क लगाए जाने की घोषणा कर दी गई है|संगीत का अपना कोई धर्म या मजहब नहीं होता संगीत तो केवल संगीत है| अच्छा संगीत अमरत्व प्राप्त करता है| शायद इसीलिए भारत में तो संगीत और संगीत कारों की पूजा भी होती है लेकिन ध्वज वाहक एयर इंडिया और नियामक डी जी सी ऐ द्वारा इनकी सुरक्षा करने के बजाय अतिरिक्त शुल्क लगाया जाना निंदनीय ही कहा जा सकता है|