Ad

Category: Religion

जेंटल मैन के गेम आइ पी एल में फिक्सिंग की जांच होने तक श्रीनिवासन को आफिस से बाहर बैठाना सभ्यता की निशानी होगी

भारत में कर्णधारों द्वारा एक विशेष धर्म का पालन बड़े धर्म से किया जाता है और वोह धर्म है विपक्षी के परिवारजनों के सभी नैतिक अनैतिक कार्यों पर मौन धारण करना | इस राष्ट्रीय धर्म का पालन क्रिकेट जैसे राष्ट्रीय खेल में भी किया जा रहा है| इस खेल में छोटे मोटे आरोपियों को लोहे की सलाखों के पीछे रखने के लिए दिन रात पसीना बहाया जा रहा है लेकिन क्रिकेट के कर्णधारों के परिवार जनो के प्रति मौन धर्म का पालन पूरे धर्म से किया जा रहा है|
स्पॉट फिक्सिंग की जांच अब केवल तीन खिलाड़ियों तक ही सिमित नही रही इसकी आंच बड़े लोगों तक पहुँचने लगी है|भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी श्रीमति साक्षी धोनी और बी सी सी आई के टाप बॉस श्रीनिवासन के दामाद एम् गुरुनाथ का नाम भी आरोपियों में आने लगा है| गुरुनाथ स्वयम आई पी एल की टीम के फ्रेंचाइसी[C S K] हैं और उनके लिंक फिक्सिंग के आरोपियों से जुड़ रहे हैं|
श्री मति धोनी को एक मैच में एक आरोपी बिंदू दारा सिंह के साथ मैच में ठहाके लगाते देखा गया |उस मैच में धोनी के हाफ सेंचुअरी बनाने के बावजूद भी दूसरी टीम जीत गई| इसके अलावा स्वयम बिंदू ने अपने संबंधों को आई पी एल की एक टीम के मालिक मय्यपन गुरुनाथ [फ्रेंचाईसी] के साथ स्वीकार कर लिया है यह फ़्रेञ्चाईसी बी सी सी आई के चेयर मैन एन श्रीनिवासन का दामाद है|
दिल्ली +मुम्बई की पोलिस आये दिन एक के बाद एक नए खुलासे करके एक दूसरे पर स्कोर करने की कौशिश में हैं| कांग्रेस +भाजपा+एन सी पी आदि पार्टियों के राजनीतिक इस प्रकरण पर अफ़सोस जता रहे हैं मीडिया चिल्ला चिल्लाकर सबका ध्यान इस दिशा में ला रहा है | इस सब के बावजूद कोई श्रीनिवासन या एम् एस धोनी जैसों के विषय में बोलना भी गवारा नही कर रहा| पोलिस गुरुनाथ को आई पी सी की धारा १६० के अंतर्गत तत्काल पूछ ताछ तक के लिए अपने थाणे में नही बुला सकी|
कांग्रेस के संसदीय राज मंत्री राजीव शुक्ला[स्वयम भी पत्रकार ] की रटी रटाई स्टीरियो टाइप प्रतिक्रिया है कि कानून अपना काम कर रहा है|भाजपा कोटे के युवा नेता अनुराग ठाकुर तो किसी बात से अनभिज्ञता जाहिर करते फिर रहे हैं| भाजपा के राज्य सभा में नेता अरुण जेटली की क्रिकेट से बर्खास्तगी की मांग उठने लग गई है| इससे पूर्व पार्टी की लोक सभा में नेता श्री मति सुषमा स्वराज ने आइ पी एल पर प्रतिबन्ध लगाये जाने का विरोध जताया है|खेल से जुड़े एन सी पी के सुप्रीमो शरद पवार की चुप्पी टूटी नहीं है|टीम चयन के लिए जिम्मेदार के.श्रीकांत+ वरिष्ठ सुनील गवास्कर+कपिल देव आदि श्रीनिवासन के खिलाफ बोलने को तैयार नही दिख रहे है | पूर्व पी एम् अटल बिहारी वाजपई के दामाद से लेकर वर्तमान यूपी ऐ की अध्यक्षा के दामाद के केस में इसी धर्म का पालन किया जाता रहा है|अब क्रिकेट के चेयर मैन एन श्रीनिवासन के दामाद के केस में भी उसी लाईन को फॉलो किया जा रहा है|
देश और खेल के कर्णधारों का यह व्यवहार कहीं न कहीं इस धर्म का सन्देश जरुर देता है कि किसी के परिजनों पर अटैक नही करना चाहिए|
यहाँ यह कहना उचित ही होगा कि क्रिकेट कि सबसे बड़ी संस्था आई सी एल ने स्पॉट फिक्सिंग के मात्र आरोप के आधार पर पाकिस्तान के एम्पायर असद रऊफ को आगामी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी क्रिकेट प्रतियोगिता से बाहर कर दिया है| लेकिन भारत में अपने प्रतिनिधि एन श्रीनिवासन को हटाने को तैयार नही है| अगर असद रऊफ़, की बर्खास्तगी खेल और प्रतियोगिता के हित में है और किसी भी जांच के नतीजे की प्रतीक्षा किये बगैर ही असद को हत्या जा सकता है तो एम् एस धोनी और एम् गुरुनाथ के विषय में कोई कार्यवाही नही की जा रही |यहाँ यह कहना अनुचित नही होगा के क्रिकेट को जेंटल मैन का गेम कहा जाता रहा है ऐसे में जेंटल मैन के नैतिक धर्म को कानून की पैचिदिगियों के नीचे नही दबाना चाहिए|इसीलिए आइ पी एल में वर्तमान फिक्सिंग की जांच होने तक एन श्रीनिवासन को आफिस से बाहर बैठाना सभ्यता की निशानी होगी|

पशु कत्लगाहों के पुराने नासूर पर प्रशासन ने ध्वस्तीकरण का नश्तर चला कर कानून व्यवस्था को स्थापित किया

[मेरठ]] कमेले[SlaughterHouses ] के पुराने नासूर पर प्रशासन ने ध्वस्तीकरण का नश्तर चला कर कानून व्यवस्था को स्थापित किया|प्रदेश में नगर विकास मंत्री आज़म खान की सख्ती + अदालत की तत्परता +स्थानीय प्रशासन की यौजना और अधिकारियों की समर्पित भावना के फलस्वरूप शहर के एक अहम् हिस्से में कानून व्यवस्था को पुनः स्थापित करने के लिए सैकड़ों अवैध भट्टियों के साम्राज्य को ध्वस्त कर दिया गया |
हापुड़ रोड स्थित पुराने कमेले को यदपि घोसीपुर शिफ्ट किया जा चूका है लेकिन इसके मालिकों की हटधर्मी + सत्ता से नजदीकियों से पुराना कमेला बदस्तूर पशुओं की कत्ल गाह बना रहा यही नहीं मीत व्यापारियों द्वारा एक वर्ग विशेष में बगावत की चिंगारी भी सुलगाने के प्रयास शुरू हो गए| जिसके विरुद्ध आये दिन आवाज उठती रही है और मामले को कौर्ट में भी लेजाया गया|
अब चूंकि अदालत का फैसला इनके विरुद्ध आ चूका है इसीलिए विश्व प्रसिद्ध मेला नौचंदी के समाप्त होते ही पूरी सुरक्षा फ़ोर्स से और सबके सहयोग से पुराने कमेले पर कब्ज़ा अभियान चलाया गया जिसमे सफलता भी मिली|इस इलाके को एक तरह से पोलिस की छावनी में तब्दील कर दिया गया |आने जाने वाले रास्तों पर बैरिकेटिंग लगा दी गई| एक तरफ तो प्रशासन के [३] बुलडोजर[JCB]अवैध निर्माण ढहाने में लगा था तो दूसरी तरफ सैकड़ों सफाई कर्मी भी तत्परता से मलबा हटाने में जुटे रहे|
गौरतलब है के नगर निगम की भूमि पर मीत कारोबारियों की दबंगई से १२० मीट गौदाम के अलावा प्राईवेट जमीन पर लगभग पांच गुना गौदाम थे| जिन्हें अवैध घोषित किया जा चूका है|
बताते चलें के शहर में पशुओ की सडकों पर हत्या+चोरी और लूट की घटनाये बढने लगी हैं बताया जा रहा है के इस प्रकार के पशुओं को इन्ही कत्लगाहों पर लेजाकर बेचा जाता रहा है|अब इससे राहाह्त मिलने की आशा जताई जा रही है|[इसकी पुष्टि के लिए मीट व्यापारी से संपर्क नही हो पाया]

प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ मानवाधिकार हनन का मुकद्दमा अमेरिका में ख़ारिज लेकिन सिख फॉर जस्टिस अभी भी अड़ी

भारत के पंजाब प्रांत के वयोवृद्ध मुख्य मंत्री ने अमेरिका में अपने खिलाफ दायर एक केस को खारिज करवाने में बेशक ३७ लाख रुपये खर्च कर दिए लेकिन इस मुकद्दमे से अभी उनका पीछा छूटता नज़र नही आ रहा| अमेरिकन विस्कोंसिन की जिला अदालत ने बेशक बदल को राहत देते हुए मुकद्दमा खारिज कर दिया लेकिन अब न्यूयार्क स्थित मानवाधिकार समूह सिख फॉर जस्टिस [एसएफजे] ने इस मानवाधिकार उल्लंघन मामले को खारिज किए जाने के अमेरिकी अदालत के फैसले को चुनौती देने का फैसला किया है। श्री बादल विस्कोंसिन के ओक क्रीक गुरुद्वारे में मारे गए छह लोगों की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने गए थे और वहीं उनकी गिरफ्तारी करवाने के लिए यह मुकद्दमा दायर किया गया था|
अमेरिका के विस्कॉसिन की जिला अदालत ने अपने आदेश में कहा कि बादल को कभी भी अदालत में सम्मन नहीं किया गया है.
न्यायाधीश जीन एडलमैन ने अपने फैसले में कहा कि सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने एक ‘मौलिक’ लेकिन अपुष्ट दलील दी कि बादल को अदालत की ओर से सम्मन भेजे गए हैं जबकि क्रिस्टोफर और उसके भाई ने सुरीन्दरपाल सिंह कालरा नामक व्यक्ति को पंजाब का मुख्यमंत्री मानकर उसे सम्मन भेजा था.
गौरतलब है कि एसएफजे ने बादल के खिलाफ पिछले साल मानवाधिकार उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था। बीते शुक्रवार को विस्कांसिन जिला अदालत ने बादल के खिलाफ याचिका को खारिज कर दिया था। एसएफजे ने कहा कि वह अमेरिकी अपीली अदालत में फैसले को चुनौती देते हुए अपील करेगा कि भेजे गए समन के आधार पर बादल को व्यक्तिगत तौर पर अमेरिकी अदालत में पेश होने को कहा जाए।
बताते चलें कि इस मुकद्दमे को ख़ारिज करवाने के लिए पंजाब सरकार को करीब 36.85 लाख रुपए खर्च करने पड़े हैं। सरकार की तरफ से अमेरिका के वकीलों को केस लडऩे के लिए कुल 67157.27 यूएस डॉलर दिए गए थे|यह जानकारी एक आर टी आई के जवाब में सरकार द्वारा मुहैय्या करवाई गई है|
लायर्स एसोसिएशन के वकील हरमिंदर संधू का मानना है कि अमेरिका की अदालत में दायर केस का जवाब देने की जरूरत नहीं थी। पंजाब सरकार ने बेवजह 36.85 लाख रुपए खराब कर दिए।

गुनाहों के शहर लास वेगास [सीजर] में प्रक्रति के रचियेता लार्ड ब्रह्मा के आशीर्वाद से कोई गुनाहगार नही है

अमेरिका के नवाडा रेगिस्तान में विश्व भर के वैभव +विलासता +संस्कृति को एकत्र किया गया है| इसीलिए विश्व भर से सैलानियों के आगमन का ताँता लगा रहता है|लास वेगास नामक इस शहर को गुनाहों का शहर[City Of Sins] कहा जाता है|ऐसे शहर में प्रकति के रचियेता भगवान् ब्रह्मा का सुनहरा +चमकता हुआ मंदिर अपने आप में किसी चमत्कार से कम नहीं है| यह बीते तीन दशकों से सभी को खुशहाली+उज्जवल भविष्य+गुड लक का आशीर्वाद दे रहा है| शायद यही कारण है कि गुनाहों के इस शहर में कोई गुनाहगार नहीं है|सभी कुछ लीगल है|
भव्य सीजर पैलेस के उत्तरी लान में एक छोटा लेकिन बेहद सुन्दर ब्रह्मा का मंदिर स्थापित है |इसपर लगे शिला पट के अनुसार १९८४ में बुद्ध धर्म के संतों के आशीर्वाद से थाईलैंड के अख़बार जगत के पुरोधा [ tycoons ]कम्फोल वाचर्फोल दंपत्ति[ Mr. and Mrs. Kamphol Vacharaphol ]और हाँकोंग के मिस्टर यिप हों[ Mr. Yip Hon,] द्वारा समर्पित किया गया है| तीन दशक से इसकी भव्यता+ मान्यता बरकरार है| उपलब्ध जानकारी के अनुसार १४ फुट ऊंचे और ८००० पौंड्स वजन के इस तीर्थ को कांस्य धातू से बना कर सोने की परत चडाई गई है|
मान्यता के अनुसार श्र्धालू जन अपनी श्रधानुसार लकड़ी के हाथी+नकदी आदि अर्पित करते हैं| बताय गया है कि इसे सीजर द्वारा थाई लैंड में चैरिटी के लिए दे दिया जाता है|

गुनाहों के शहर लास वेगास [सीजर] में प्रक्रति के रचियेता लार्ड ब्रह्मा के आशीर्वाद से कोई गुनाहगार नही

गुनाहों के शहर लास वेगास [सीजर] में प्रक्रति के रचियेता लार्ड ब्रह्मा के आशीर्वाद से कोई गुनाहगार नही

धार्मिक मान्यतानुसार ब्रह्मा के चार मुख [१]अनुकम्पा+[२]दया+[३]सहानुभूति+[४] धेर्य का संदेश और आशीर्वाद देते हैं|ब्रह्मा को प्रक्रति का रचियेता भी कहा जाता है|इसके बावजूद भारत में ब्रह्मा के मंदिर बेहद कम हैं| इनमे से राजस्थान के पुष्करतीर्थ प्रसिद्द है|इसके अलावा महाराष्ट्र +आंध्रा+गुजरात+कुल्लू+केरल+गोवा+के अलावा कम्बोडिया में भी ब्रह्मा के विग्रह स्थापित हैं|
हिन्दू मान्यतानुसार तीन बड़े भगवानों में शिव को संहारक तो ब्रह्मा को रचियेता बताया गया है|तीसरे भगवान् विष्णु हैं|विष्णु और शिव के मंदिर हर गली मोहल्ले में हैं शिव कि पूजा घर घर और गली गली में होती है लेकिन ब्रह्मा के केवल गिनती के मंदिर हैं इसके पीछे भी धार्मिक ग्रंथों में अनेकों मान्यताये हैं| लेकिन लगभग सभी में ब्रह्मा को शापित बताया गया है|
मान्यताओं के अनुसार [१]भगवान् विष्णु [२] भगवन शिव[३]ऋषि ब्रिघू [४]शतपुरा[पुत्री]द्वारा विभिन्न कारणों से भगवान् ब्रह्मा को शाप दिए गए कि उनकी कहीं पूजा नही होगी|

नरेन्द्र मोदी के एन आर आई से संवाद को लेकर भाजपा में केन्द्रीय न्रेत्तव फिर चर्चा में आया

गुजरात के सबसे विवादित मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी आज कल फिर विवादों में घिरे हैं और इन विवादों के कारण विरोधियों के बीच भी चर्चा का विषय बने हुए हैं |वर्तमान विवाद या चर्चा गुजरात के दंगों के परिपेक्ष्य में बनी मोदी की हिंदूवादी छवि को लेकर नही वरन अब विडियो के माध्यम से भारतीय प्रवासियों के साथ हो रहे मोदी के संवाद हैं| अब मोदी की साम्प्रदाईक छवि नही वरन केन्द्रीय न्रेतत्व की क्षमता को केन्द्रित करके मोदी की चर्चा की जाने लगी है|
बीती आधी रात को अहमदाबाद से विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मोदी ने अमेरिका लगभग १८ शहरों में बसे भारतीय प्रवासियों से संवाद कायम किया|इस अवसर पर उन्होंने अपने प्रदेश में विकास के ढोल पीटने के साथ ही केंद्र सरकार की निति विशेष कर विदेश नीति के विरुद्ध बिगुल बजा दिया है|
सरबजीत सिंह की पाकिस्तान के लखपत कोट जेल में ह्त्या के लेकर पाकिस्तान के साथ संबंधों से लेकर चाइना के दबाब में अपनी ही भूमि से अपनी सेनाओं की वापिसी को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों पर जम कर प्रहार किये | भाजपा की नई उम्मीद बन कर उभर रहे नरेन्द्र मोदी ने अपने विरोधियों को भी निशाने पर लेते हुए अप्रवासी भारतीयों को बताया के कुछ लोग उनके गुजरात में विकास मॉडल को झुटलाने के लिए साम्प्रदाईक और सेक्युलर के विवाद को हवा देने लगते हैं|और नरेन्द्र मोदी के विकास को झुटला कर स्वयम सेक्युलर बनने का ढोंग करते फिर रहे हैं|
इस अवसर पर मोदी ने भारतीय परम्पराओं को आधार बनाया और देश के पर्यावरण के सुधार के लिए गंगा +जमुना आदि नदियों के महत्त्व को स्वीकार करने और नदियों को उनका दर्ज़ा दिए जाने के वकालत की| संयुक्त परिवार को सामाजिक सुरक्षा की गारंटी बताते हुए कहा के अमेरिका में भी अब परिवार सुधार के लिए आवाजें उठने लगी है|
मोदी ने अपने धुरंधर विरोधी जे दी यू के नितीश कुमार के बिहारीवादी नारे का जवाब एक कदम आगे जाते हुए देते हुए कहा के देश के बाहर रहने वाला प्रत्येक गुजराती भारत का राजदूत है| इसीलिए भारत से बहार रहते हुए प्रत्येक गुजराती स्वयम को भारत का राजदूत समझे|
बेशक नरेन्द्र मोदी को एक विशेष लाबी के दबाब में अमेरिका जाने का विश नहीं दिया गया है लेकिन इसके बावजूद अब इसी तरह विडियो क्न्फ्रेंसिंग करके वहां के एन आर आई के साथ संवाद कायम करने का रास्ता निकाल लिया गया है|यह उपाय ज्यादा प्रभावकारी हो रहा है क्योंकि भारतीय मीडिया और राजनीति इस पर केन्द्रित होने लगी है|अब कहा जाने लगा है के नरेन्द्र मोदी भाजपा में केन्द्रीय न्रेतत्व को कब्जाना चाहते हैं इसीलिए यूं पी ऐ पर भी एटैक कर रहे हैं|

कुञ्ज बिहारी मन रानो,पाग बनो पटका बनो बनो लाल का भेष:त्रेता युग के आगमन की प्रतीक अक्षय तृतीया

कुञ्ज बिहारी मन रानो,पाग बनो पटका बनो बनो लाल का भेष:त्रेता युग के आगमन की प्रतीक अक्षय तृतीया

कुञ्ज बिहारी मन रानो,पाग बनो पटका बनो बनो लाल का भेष:त्रेता युग के आगमन की प्रतीक अक्षय तृतीया

त्रेता युग के आगमन की प्रतीक अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर श्री गणेश +महालक्ष्मी+रिधि सिद्धि+कुबेर भंडारी + इंद्रा+वरुण आदि देव के नव ग्रहों का पूजन प्रारम्भ हो गया है|
गढ़ रोड स्थित राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज के आस्था ध्यान केंद्र मंदिर में भी भगवान् श्री कृषण के विग्रहों का श्रधा पूर्वक आकर्षक +मन मोहक श्रंगार किया गया |इस अवसर पर कालेज में भी कुञ्ज बिहारी का उद्घोष गूंजा+

कुञ्ज बिहारी मन रानो,पाग बनो पटका बनोबनो लाल का भेष

श्री कृषण के संग उनकी अध्यात्मिक अर्धांगनी राधा रानी के विग्रहों को केसर चन्दन युक्त पीले वस्त्र पहनाये गए|राज भोग+शयन आरती के शंख नाद और घंटा नाद से कालेज परिसर कृषण मय हो गया|
मंदिर के पुजारी विनोद गोस्वामी ने इस उत्सव का महत्त्व बताते हुए कहा कि अक्षय तृतीया के इस शुभ अवसर पर रोहिणी नक्षत्र से बनने वाले मातंग योग वृद्धि कारक+श्रेष्ठ योग कहलाता है|
गौरतलब है कि दीपावली के त्यौहार के अलावा अक्षय तृतीया पर भी स्वर्ण खरीदने और दान करने की प्रथा है|कालेज के चेयर मैन योगेश त्यागी ने मंदिर में विशेष पूजन कराया |प्रो.एच आर सिंह+डा.राजेश तिवारी+सिम्मी गुरुवारा+ अमित शर्मा+संजीव गोयल+माधव सारस्वत+आदि उपस्थित थे|

सितार,सरोद के बाद अब एयर लाइन्स में एतिहासिक तबला भी निशाने पर :संगीत के सुर बेमानी होते जा रहे हैं ?

बीते सप्ताह विश्व प्रसिद्द तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का एतिहासिक तबला गायब कर दिया गया है|यह घ्रणित कार्य संवेदनहीन होती जा रही एयर लाइन्स में हुआ है|कलाकार ने ट्विटर पर दुःख के साथ अपना आक्रोश इस प्रकार व्यक्त किया है|इस्ताम्बुल[Istambul] से पेरिस और रेन्नेस[rennes ] की :ट्रांजिट फ्लाईट से तबला गायब किया गया है|यह तबला उनके जीवन में महत्वपूर्ण इसीलिए है क्योंकि इसे उनके पिता और गुरु उस्ताद अल्ला रख़ा खान साहब ने दिया था|इससे पूर्व भारतीय ध्वज कैरियर एयर इंडिया में उस्ताद अमजद अली खान के सरोद [२०१०]को हानि पहुंचाई जा चुकी है|
आठ साल पहले भी एयर फ्रांस एयर लाइन्स में इस्ताम्बुल में ही पंडित रवि शंकर के दो सितार तोड़ डाले गए थे |लगता है की गोलियों की गड गडाहट के बीच संगीत के सुर बेमानी होते जा रहे हैं तभी अब विश्व को अपने मधुर संगीत से मंत्र मुग्ध करने वाले विख्यात संगीतकारों के महत्वपूर्ण वाद्य यन्त्र गायब किये जाने लगे हैं|यह अपने आप में आश्चर्यजनक इसीलिए है कि सबसे सुरक्षित मानी जा रही विमान सेवाओं में यह हो रहा है और वीभत्स भी है क्योंकि यह एक वर्ग या धर्म विशेष के नाम वाले कलाकारों के साथ हो रहा है| अब एयर लाइन्स द्वारा षड्यंत्र के रूप में हवाई यात्रा के दौरान संगीत वाद्य यंत्रों के लिए अतिरिक्त शुल्क लगाए जाने की घोषणा कर दी गई है|संगीत का अपना कोई धर्म या मजहब नहीं होता संगीत तो केवल संगीत है| अच्छा संगीत अमरत्व प्राप्त करता है| शायद इसीलिए भारत में तो संगीत और संगीत कारों की पूजा भी होती है लेकिन ध्वज वाहक एयर इंडिया और नियामक डी जी सी ऐ द्वारा इनकी सुरक्षा करने के बजाय अतिरिक्त शुल्क लगाया जाना निंदनीय ही कहा जा सकता है|

अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में सफलता पूर्वक प्रवेश परीक्षाएं कराई

[मेरठ ]अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी [ऐ एम् यूं]] ने राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में प्रवेश परीक्षाएं कराई|ऐ एम् यूं की प्लस २ सीनियर सेकेंडरी और डिप्लोमा की इन प्रवेश परीक्षाओं को दो पालियों में कराया गया|सुबह की पाली में ६९५ में से ६९ अनुपस्थित रहे जबकि शाम की पाली में १४२ में से १२९ प्रतिभागियों ने परीक्षाएं दी|ऐ एम्डा यूं के . अफिकुल्लाह खान डा. सतीश कुमार के निरीक्षण में परीक्षा केंद्र के डा. राजेश तिवारी+डा. अमित शर्मा+डा. अरविन्द शर्मा+अतुल शर्मा+अशोक राजपूत+गोपाल पाठक+सौरभ गौड़+आदि ने योगदान दिया

शनि देवालय में देवग्रहों की स्थापना समारोह पूर्वक की गई

मेरठ के मवाना रोड पर नवनिर्मित शनि देवालय में देवग्रहों की स्थापना समारोह पूर्वक की गई|इस अवसर पर अनेकों झांकियों के साथ भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई| शेहनाई + बैंड बाजे के साथ निकाली गई |इस शोभा यात्रा का अनेको स्थानों पर श्र्धानुसार स्वागत किया गया| मवाना रोड पर सुबह से दोपहर तक धार्मिक भजन और शनि देव के जयकारे गूंजते रहे|मीनाक्षी पुरम स्थित इस मंदिर की सेवा में पार्षद सुशील सैनी +रवि कटारिया+राजू+अभय+भूपेंद्र गोयल+सुभाष+पवित्र+अशोक+नियति+सतेन्द्र+कृष्णा+मुरारी+राजीव+शिव चरण+आदि ने सहयोग दिया|

अमेरिका के फ्रेशनो गुरुद्वारे के बाहर एक बुजुर्ग सेवी सिख पर साईकिल सवार एक घृणा अपराधी ने घातक हमला किया

अमेरिका के केलिफोर्निया में फ्रेशनो के चेरी रोड स्थित गुरुद्वारा नानक सर के बाहर एक ८२ वर्षीय बुजुर्ग सिख प्यारा सिंह को लोहे की छड़ से बुरी तरह से पीट कर घायल किया गया | इसे कम्युनिटी द्वारा हेट एंड क्राइम[ घृणा अपराध]माना जा रहा है| पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
गुरुद्वारे के बाहर 82 साल के बुजुर्ग पियारा सिंह पर हमला किया गया। प्यारा सिंह रविवार को गुरुद्वारे के बाहर टहल रहे थे तभी पीछे से साइकिल पर एक व्यक्ति आया और लोहे की राड से निहत्थे बुजुर्ग के सर पर अनेकों वार किये | प्यारा सिंह का एक पुत्र भी घटना स्थल पर पहुँच गया उसे भी धमकाया गया | इस घृणा अपराधके विरोध में गुरुद्वारा में बीती शाम एक सभा [कांफ्रेंस]का आयोजन किया| जिसमे लगभग ५०० लोगों ने भाग लिया|पोलिस और ऍफ़ बी आई के लोग भी आये थे| फ्रेसनो शहर के पुलिस प्रमुख जेरी ड्येर ने गुरुद्वारे में बताया कि संदिग्ध आरोपी की पहचान गिलबर्ट गारशिया के रूप में हुई है।उसे पकड़ लिया गया है|और उनके साथ आये एफबीआई और न्यायिक विभाग के प्रतिनिधियों सहित सरकारी अधिकारियों के दल ने आश्वासन दिया कि घृणा अपराधों की रोकथाम के लिए पर्याप्त उपाय किए जा रहे हैं।
बुजुर्ग को 20 टांके आए हैं। उनकी हड्डियां और पसलियां भी टूट गई हैं। उनकी हालत स्थिर बताई गई है|
फ्रेसनो गुरुद्वारा के एक ग्रंथी गुरदेव सिंह मुहार [प्रधान]ने इसे , घृणा अपराध बताते हुए कहा है कि पियारा सिंह गुरुद्वारे में एक स्वयंसेवक के तौर पर रोजाना सेवा किया करते थे|।उन्होंने कहा की बेशक यह एक हेट एंड क्राईम है पोलिस ने दोषी को पकड़ भी लिया है लेकिन इसे साबित करना बेहद कठिन है|
गौरतलब है के लोग लंबे समय से मांग करते रहे हैं कि इस प्रकार के हमलों को हेट क्राइम के तौर पर रजिस्टर किया जाना चाहिए| ओक क्रीक के गुरद्वारे में नस्ली हमले के पश्चात राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी चिंता जताई थी और इनकी रोकथाम के लिए आश्वासन दिया था
गौरतलब है कि फ्रेसनो कैलिफोर्निया की सेंट्रल वैली के बीचों बीच है। यहां पर सिख/पंजाबी आबादी काफी है। पियारा सिंह पर हमले ने न सिर्फ अमेरिका भर में सिखों की चिंता बढ़ाई है