Ad

Category: World

पर्यटन मंत्रालय ने एतिहासिक महाबोधि मंदिर पर हुए हमले में नुक्सान की रिपोर्ट बिहार सरकार से मांगी

केन्द्रीय पर्यटन मंत्री के. चिरंजीवी ने एतिहासिक महाबोधि मंदिर पर हुए हमले में नुक्सान की रिपोर्ट बिहार सरकार से मांगी है|
श्री . चिरंजीवी ने बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।उन्होंने कहा है कि यह मंदिर शांति, एकता और मानव उत्थान का अंतर्राष्ट्रीय प्रतीक है। मंत्रालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में उऩ्होंने इस हमले में तीर्थयात्रियों के घायल होने और संपत्ति के नुकसान पर गहरा खेद व्यक्त किया है। बताय गया है कि इस मंदिर का निर्माण पांचवीं और छठी शताब्दी ईसा पूर्व में किया गया था। यह विश्व के बौद्ध धर्मानुयायियों का सबसे पवित्र तीर्थस्थल है। मंत्री ने समाज के सभी वर्गों से आग्रह किया है कि वे धार्मिक विश्वास के मामले में एक-दूसरे के प्रति सहिष्णु रहे और भगवान बुद्ध द्वारा बताए गए मार्ग पर मानवतावादी समाज के निर्माण के लिए कार्य करें।

बराक ओबामा ने सरकार को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बना कर २१वी सदी में ले जाने के निर्देश दिए

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी सरकार को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के लिए अपने संकल्प को दोहराते हुए बेहतर आपदा प्रबंधन +अपव्यय में कटौती के छेत्रों में और अधिक कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया| राष्ट्रपति ओबामा ने कहा की इन छेत्रों में कार्य किया जा रहा है लेकिन बेहतर, मित्रवत शासन प्राणाली के लिए अभी और बहुत कुछ करने की आवश्यकता है| इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए ओबामा ने नई प्रबंध कार्यसूचक[ management agenda ] को हाई लाईट किया और इसके आधार पर उन्होंने सरकार को २१वी सदी में ले जाने के लिए केबिनेट को दिशा निर्देश भी दिए|

प्रधानमंत्री कार्यालय में देसी इलेक्‍ट्रॉनिक सामानों को व‍रीयता देने संबंधी नी‍ति में समीक्षा करने का निर्णय लिया गया

प्रधानमंत्री कार्यालय[ PMO ] में आज हुई बैठक में देश में बने इलेक्‍ट्रॉनिक सामानों को व‍रीयता देने संबंधी नी‍ति विशेषकर निजी क्षेत्र में पीएमए की समीक्षा करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार, कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव और संबद्ध मंत्रालयों के अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में पीएमए नीति के वर्तमान प्रावधानों का इस नीति से संबंधित लाभ-हानि पर व्‍यापक चर्चा के बाद निम्‍न निर्णय लिए गए-
१][. देश में बने इलेक्‍ट्रॉनिक सामान के मामले में वरियता देने की पूरी नीति की समीक्षा की जाएगी।
२]. पीएमए पर समग्र नीति पर विचार-विमर्श और समायोजन के बाद इसे कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाएगा।
[3.] पीएमए नीति की समीक्षा होने तक निजी क्षेत्र में सुरक्षा से संब‍ंधित उत्‍पादों को लेकर पीएमए संबंधी कोई अधिेसूचना जारी नहीं की जाएगी तथा प्रारूप्‍ स्‍तर पर अधिसूचना रोक ली जाएगी।
[4.] निजी क्षेत्र में सुरक्षा संबंधी उत्‍पादों के लिए पीएमए पर संशोधित प्रस्‍ताव में घरेलू निर्माण आवश्‍यकताएं, चाहे प्रतिशत आधारित हो या अन्‍यथा, नहीं होंगी।
[५]. संशोधित प्रस्‍ताव में पीएमए नी‍ति के अंतर्गत सभी अधिसूचनाओं के लिए केंद्रीकृत क्‍लीयरिंग हाउस की व्‍यवस्‍था होगी।
६]. उत्‍पाद परियोजना और क्षेत्र से संबंधित सुरक्षा संबंधी मामलों में सुरक्षा की परिभाषा राष्‍ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय तय करेगा।
7.] इलेक्‍ट्रॉनिक और टेक्‍नालॉजी विभाग चार सप्‍ताह के अंदर संशोधित नीति कैबिनेट के लिए अंतिम नोट तैयार करेगा।

स्वस्थ आत्मा के लिए स्प्रिचुअल फिटनेस+सिमरन+और प्रभु की मीठी याद रूपी नैतिक मूल्यों को मन में बैठाना आवश्यक हैSANT RAJENDER SINGH

साईंस आफ स्प्रिचुअल्स के संत राजेंद्र सिंह जी महाराज ने कहा कि जिस प्रकार शारीरिक स्वस्थता के लिए लचीलापन [FLEXIBILITY]+व्यायाम[ Aerobics ]+वजन ट्रेनिंग की बेहद जरुरत होती है|ठीक उसी प्रकार स्वस्थ आत्मा के लिए स्प्रिचुअल फिटनेस+सिमरन+और प्रभु की मीठी याद रूपी नैतिक मूल्यों को मन में बैठाना आवश्यक है| इसके साथ ही ध्यान से हमें हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता मिलती है|शिकागो से दिल्ली आते समय संत राजेंद्र सिंह महाराज ने युरोपियन समाज के लोगों स इभी मुलाक़ात करके उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए और अपने अमृत वचनों से सभी की जिज्ञासा भी शांत की

श्री गौरी शंकर गुप्ता ,त्रिनिडाड एवं टोबेगो गणराज्य के लिए भारत के अगले उच्चायुक्त

भारतीय विदेश मंत्रालय ने, श्री गौरी शंकर गुप्ता को ,त्रिनिडाड एवं टोबेगो गणराज्य के लिए भारत के अगले उच्चायुक्त के पद पर नियुक्त किया है|
श्री गौरी शंकर गुप्ता (भाविसे:IFS 1981), त्रिनिडाड एवं टोबेगो गणराज्य के लिए भारत के अगले उच्चायुक्त नियुक्त किए गए हैं।
इनके शीघ्र पदभार ग्रहण कर लेने की संभावना हैं \इससे पूर्व श्री गुप्ता हंगरी के भी राजदूत रह चुके हैं

नॅशनल कैरियर एयर इंडिया का अगला पडाव बर्मिंघम:एक अगस्त से दिल्ली टू बर्मिंघम

एयर इंडिया अब बर्मिंघम तक उड़ान भरेगा। शुरूआती दौर में दिल्ली बर्मिंघम – दिल्ली सेक्टर के लिए कुछ विशेष आकर्षक किराये की पेशकश है। इसके साथ सीमित समय के लिए दिल्ली से अहमदाबाद+कोच्चि+ तिरूवनंतपुरम और कोजीकोड तक निःशुल्क सेवाओं का लाभ उपभोक्ता उठा सकेंगे।
01 अगस्त 2013 से अमृतसर और दिल्ली से सप्ताह में चार दिन बर्मिंघम तक एयर इंडिया उड़ान भरेगी। यूके तक यह एयर इंडिया की चौथी उड़ान सेवा होगी। इस वर्ष जून में एयर इंडिया ने लंदन तक बी-787 ड्रीमलाइनर की शुरूआत की थी जो कि भारत से लंदन तक तीसरी उड़ान सेवा है।
एयर इंडिया की यह नई सेवा ड्रीमलाइनर वायुयानों का प्रयोग करते हुए दिल्ली-बर्मिंघम-दिल्ली-अमृतसर रूट पर सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को उड़ान भरेगी। अमृतसर से यह उड़ान 1030 बजे चल कर 1150 बजे दिल्ली पहुंचेगी। एआई-113 दिल्ली से 1330 बजे उड़ान भरकर 1800 बजे बर्मिंघम पहुंचेगी। वापसी उड़ान एआई-114 बर्मिंघम से 2130 बजे चल कर अगले दिन 1005 बजे दिल्ली पहुंचेगी। उसके बाद यही उड़ान 1205 बजे अमृतसर के लिए दिल्ली से रवाना होकर 1305 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
एविएशन मंत्रालय का दावा है कि दिल्ली से बर्मिंघम जाने वाली यह सेवा यहां रहने वाले लोगों की सेवा करने के साथ-साथ पर्यटन और व्यापार के नये रास्ते खोलेगी। इस समय एयर इंडिया लंदन तक प्रति सप्ताह 21 उड़ान सेवाएं चलाती है जिनमें से 7 मुंबई-लंदन सेक्टर में और 14 दिल्ली-लंदन सेक्टर में उड़ान भरती है।

Tech regulators and Policy experts encouraged Complementary cross-Stakeholder partnerships

[Warsaw, 5 July, 2013] World’s largest tech regulators and policy experts attended annual meeting in Warsaw and encouraged complementary cross-stakeholder partnerships.
More than 660 of the world’s leading ICT policy professionals attending ITU’s 13th Global Symposium for Regulators (GSR-13, 3-5 July) encouraged regulators+ operators+ service providers + developers of so-called ‘over-the-top’ content platforms to collaborate on cooperative strategies that can ‘grow the pie’ while helping extend network reach to citizens and bring consumer prices down.
The symposium, held in Warsaw, Poland, under the patronage of Polish President Bronislaw Komorowski, was the best attended GSR event ever held, attracting representatives from more than 130 countries representing over 200 government and private sector entities, including 110 chief executive level VIPs.
Courtesy I T U’s

बराक ओबामा ने स्वतंत्रता दिवस राष्ट्र को बधाई दी

PresidenBarackObama , God bless you all. And may God bless the United States of America.

 बराक ओबामा ने स्वतंत्रता दिवस राष्ट्र को बधाई दी

बराक ओबामा ने स्वतंत्रता दिवस राष्ट्र को बधाई दी

प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने आज राष्ट्र की आज़ादी के दिवस पर वाशिंगटन डी सी से राष्ट्र को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और राष्ट्र निर्माण में किसान+अध्यापक +उद्यमी, उद्योगपति आदि समाज के अभी वर्गों की पीडियों के यौगादान की सराहना की|उन्होंने सेना के उन वीरों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने राष्ट्र और राष्ट्र के बाहरअपनी सेवाए और बलिदान दिया है| उन्होंने अपने संबोधन की शुरात में ही परेड+खाना +आतिशबाजी और परिवार के सदस्यों के मिलन के साथ सुरक्षित और प्रसन्न स्वंतंत्रता दिवस मनाने की शुभ कामनाएं दी |
राष्ट्रपति ने २३७ वर्ष पूर्व प्राप्त आजादी के महत्त्व पर भावपूर्ण तरीके से प्रकाश डालते हुए कहा के १७७६ की चार जुलाई को चंद देश भक्तों ने अपनी स्वंत्रता की घोषणा करते हुए मानवीय एकता का सन्देश दिया था जिसके अंतर्गत हम लोग उपनिवेश नही बल्कि अमेरिकन हैं|हमारा भाग्य अब तय नही किया जाएगा हमारा भाग्य अब हमारे द्वारा ही तय होगा|यह गूँज पूरे विश्व में सुनी गई|
 बराक ओबामा ने स्वतंत्रता दिवस राष्ट्र को बधाई दी

बराक ओबामा ने स्वतंत्रता दिवस राष्ट्र को बधाई दी


हमारे विषय में अनेकों दुर्भावनाए पैदा करने का प्रयास किया गया लेकिन हमने इन्हें जुठलाते हुए मात्र २३७ वर्षों में विश्व का सिरमौर राष्ट्र बना दिया है|अपने पूर्वजो के बलिदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को हमें आगे बढ़ाना है| इस अवसर पर व्हाईट हाउस में सैनिक और उनके परिवारों का सम्मान किया गया बैंड की मादक धुन पर घंटों लोग झूमते रहे|आकर्षक आतिश बाजी के नज़ारे दिखाए गए |अमेरिका के छोटे बड़े शहरों में भी यही नज़ारा था |न्यू मेक्सिको राज्य में भी आतिश बाजी का आनद लेने के लिए हजारों की संख्या, में लोग मैदानों में जुटे और उत्सव मनाया |
file photos
Courtesy White House
Barack Obama Dancing WITH HIS WIFE ON 4/7/2010 file photos

“आप” पार्टी ने एडवर्ड स्नोडेन को राजनीतिक शरण देने से इंकार करने पर कांग्रेस की कड़ी निंदा की

दिल्ली चुनावों में कांग्रेस को पटखनी देने को उतरी आम आदमी पार्टी [आप] ने आज व्हिसल ब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन [ Edward Snowden ] को राजनितिक शरण देने से इंकार किये जाने पर कांग्रेस की कड़ी निंदा की है|
आप पार्टी ने आज एक वक्तव्य जारी करके कहा है कि विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने जिस तरह से अमेरिका के विश्व में जासूसी के कार्यक्रम की हिमायत करके आम जन की निजता के अधिकार का हनन किया है, वोह दुर्भाग्य पूर्ण है|
एडवर्ड स्नोडेन ने विश्व के नागरिकों कि निजता हनन के षड्यंत्र को उजागर किया और हमारे अधिकारों कि रक्षा का प्रयास किया ऐसे व्हिसल ब्लोअर को आज दर दर भटकना पड़ रहा है| यहाँ तक की शरणागत को शरण देने और मेहमान नवाजी के लिए सुप्रसिद्ध भारत में भी उसे राजनितिक शरण नहीं दी गई|
आप पार्टी ने कहा है कि भारत को अमेरिका कि एक कालोनी बना कर रखने के बजाय उसे पर्याप्त जवाब दिया जाना चाहिए| इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा एडवर्ड स्नोडेन को राजनितिक शरण दी जानी चाहिए

एतिहाद के साथ सौदे में आ रही रुकावटों से बेअसर जेट एयर वेज़ ने ग्राहकों को ब्लैक बेर्री मोबाईल से जोड़ा

जेट एतिहाद के सौदे में बेशक तमाम रुकावटें डाली जा रही हैं मगर इन सबसे बेअसर जेट एयर वेज़ ने मार्किट में अपनी पकड़ बनाये रखने के लिए ग्राहकों को मोबाईल से जोड़ने की यौजना लांच की है|[ MOBILE AIRLINE APPLICATION ]
भारत की अग्रणी एयर लाइन जेट एयरवेज ने ब्लैक बेर्री[ BlackBerryIO ]के साथ एक करार किया है जिसके अंतर्गत जेट एयरवेज के यात्रियों को कंपनी से सीधे जोड़ने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन एप का प्रयोग किया जा सकेगा|अब इसके माध्यम से कहीं से भी टिकट बुकिंग की जा सकेगी+और +यात्रा के दौरान भी कहीं से भी फ्लाईट के स्टेटस +जेट प्रिविलेज एकाउंट आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी |
जेट एयर वेज़ के सी सी ओ सुधीर राघवन का कहना है कि वर्तमान में विशाल विश्व भी एक ग्लोबल विलेज की भांति हो गया है जिसमे तत्काल और सही जानकारी मुहैय्या करवाया जाना बेहद जरुरी है| ऐसे में यह एप्लीकेशन जेट एयरवेज के यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होगी|
ब्लैक बेर्री की निदेशक एनी मैथ्यू[ AnnieMathew ] ने बताया कि जेट एयरवेज मोबाईल एप को डाउन लोड करने के लिए निशुल्क सुविधा है|
इस सुविधा के साथ जेट एयरवेज ने अपने खर्चे में भी कटौती के मार्ग में एक कदम और आगे बड़ा दिया है|ट्रेवल अजेंट्स की भूमिका को इस नए एप से कम किया जा सकेगा|