Ad

Category: World

यूं एन में पाकिस्तान ने फिर कश्मीर का राग अलापा

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 67वें सत्र में पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा | भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर लगातार सुप्रीम कोर्ट की तलवार के नीचे सांस ले रहे पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठा कर पाकिस्तान में हीरो बनने का प्रयास किया |
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने संयुक्त राष्ट्र के तहत इस मुद्दे का हल करने की मांग की है ।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 67वें सत्र में 20 मिनट के अपने भाषण में श्री जरदारी ने कहा,

Pakistan Has Raised Kashmir Issue In U N


पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने कहा, ‘हमें लगता है कि इन मुद्दों का हल सिर्फ सहयोग के माहौल में हो सकता है। हम जम्मू-कश्मीर के लोगों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से अपना भविष्य चुनने के अधिकारों का समर्थन करना जारी रखेंगे। सभागार से बाहर निकलने पर जब श्री जरदारी से पूछा गया कि उनकी कश्मीर को संयुक्त राष्ट्र प्रणाली की नाकामी का एक प्रतीक बताने का क्या मतलब है तब जरदारी ने न तो इसे स्पष्ट किया और ना ही इस बारे में कुछ और कहा। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने भी कश्मीर पर राष्ट्रपति की टिप्पणी पर ज्यादा कुछ नहीं बताया।
बताते चलें कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के मंच पर कश्मीर मुद्दे को बार-बार उठाया है, वहीं भारत इस बात पर जोर देता रहा है कि यह उसका अंदरूनी मामला है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी जुलाई में दिए एक इंटरव्यू में कश्मीर मुद्दे का कोई ‘बाहरी’ समाधान बताने से इनकार करते हुए कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच विवादों का हल सिर्फ उनके बीच ही हो सकता है।

सैफीना की शादी के चर्चे पकिस्तान में भी आम हुए


सैफीना [सैफ अली खान+करीना कपूर]की शादी की आज कल चर्चा में अपने देश के साथसाथ पड़ोसी देशों में भी रूचि ली जा रही है|पाकिस्तान के बड़े अखबार डान ने सैफीना की शादी के विषय में खबर छापी है इस खबर के अनुसार करीना ने शादी के बाद अपने नाम में ट्रिपल के [करीना+कपूर +खान] का प्रयोग किये जाने से उत्साहित हैं|इससे शादी के बाद धर्म बदलने की सारी अटकलें समाप्त हो जाती हैं|
जहां तक शादी की तारीख का सवाल है अखबार ने करीना की बड़ी बहन करिश्मा और ड्रेस डिजानर मनीष मल्होत्रा के हवाले से शादी के लिए १६-१७ अक्टूबर की तारीख निकाली है|
भारतीय फिजाओं में तैरती खबरों के अनुसार नौशे मियां की माँ शर्मिला ने किसी भी निमंत्रण पत्र बांटे जाने की तक अभी पुष्ठी नहीं की है|उन्होंने हर सवाल के जवाब में इसे सैफीना का पर्सनल मामला बता कर पल्ला झाड़ लिया है|स्वयम करीना भी धर्म परिवर्तन पर पूछे गए सभी सवालों को निर्दयता से टालती आ रही हैं|मौजूदा समय में सबसे खूबसूरत ऐक्ट्रेस के तौर पर सफलतम अभिनेत्री की शादी की अफवाहें पहले भी उड़ चुकी हैं और शहीद कपूर के साथ ब्रेक अप भी हो चुका हैइनकी आयु में भी १० वर्ष का अंतर बताया जा रहा है|उधर सैफ की पहली बेगम अमृता से पैदा बेबी आज मिस बन चुकी हैं||अब सैफ के साथ करीना की एजेंट विनोद भी टिकट खिड़की पर कोई चमत्कार नहीं कर पाई है ऐसे में दोनों के सितारे बोलीवुड के आसमान में कहाँ तैर रहें हैं यह तो एक महीने के समय के बादल साफ होने पर ही पता चल पायेगा|

प्रिंस वाईफ की टापलेस तस्वीर:सम्पादक निलंबित

एक तरफ तो अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता और मीडिया की आजादी जैसे स्लोगन लेकर पश्चिम देशों द्वारा पूरब में हो रही मीडिया शरारतों पर रोक लगाने से इनकार किया जा रहा है|इसके ठीक विपरीत अपने राजघराने पर आई आंच से बौखला कर एक सम्पादक को ही निलंबित करवा दिया गया है| डचेस ऑफ कैंब्रिज एवं प्रिंस विलियम की पत्नी केट की टॉपलेस तस्वीर छापने वाले आयरलैंड के एक अखबार के संपादक को उसकी कंपनी ने निलंबित कर दिया है।
इंडेपेंडेंट स्टार[अखबार की मालिक कंपनी] का कहना है कि संपादक माइकल ओ केन को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है।
शनिवार को आयरलैंड संस्करण में इस तस्वीर को प्रकाशित किया गया था। ब्रिटिश संस्करण में इसे सेंसर करा दिया गया था। इससे पूर्व एक फ्रांसीसी पत्रिका ने इन तस्वीरों को प्रकाशित किया था।
आयरिश न्याय मंत्री ऐलन शैटर का कहना है कि मीडिया हल्कों में कुछ लोग निहित स्वार्थ और जन हित के बीच फर्क नहीं कर पाते।

परोपकार के लिए नीलाम हुई पुर्व मिस मलेशिया

नोबल काज[अच्छे मुद्दे] के लिए आज कल अपना सामान बेचने का चलन चल निकला है|कोई अपने वस्त्र तो कोई पेन या बेट आदि बेच रहें हैं मगर मलेशिया में भारतीय मूल के एक वकील दीपेन्द्र राय ने पूर्व मिस मलेशिया वर्ल्ड नाडिया हेंग को चौंकाने के लिए २००अमेरिकि डालर की बोली लगाईं|यह रकम मलेशिया की करेंसी रिंगिट ६०० है|उंदीमसिया के संसाधन केंद्र को उन्नत बनाने के लिए आवश्यक धन को एकत्र करने के लिए भारतीय मूल की नाडिया ने खुद को बिकाऊ घोषित कर दिया| इसके लिए आन लाईन नीलामी का आयोजन किया गया यह दास प्रथा का पुर्न जन्म या गर्म गोश्त का व्यापार नहीं था वरन एक नोबल काज के लिए धन एकत्र करने का एक साहसिक प्रयास था| इस नीलामी में नाडिया सहित पांच स्थानीय लोगों के लिए बोली लगी| खरीददारों को इन शख्सियतों के साथ डेट पर जाने का मौका भी मिला| नाडिया ने कहा कि उन्हें अच्छी वजहों के लिए खुद के बेचे जाने पर कोई एतराज नहीं है । 37 साल के वकील दीपेंद्र राय ने हेंग के लिए सबसे ज्यादा 600 रिंगिट मलेशिया[२०० अमेरिकी डालर] की बोली लगाई। उन्होंने कहा कि वह पूर्व मिस मलेशिया को चकित करना चाहते थे। बताया जा रहा है कि ये दोनों कैंडललाइट डिनर या रेस्त्रां में भोजन के लिए जायेंगे|

पाकिस्तान में हिन्दू मंदिर के ध्वस्तीकरण पर अदालती रोक

पकिस्तान की सिंध हाई कोर्ट ने एक नजीर पेश करते हुए कराची बंदरगाह के इलाके में २०० साल पुराने हिन्दू लक्ष्मी नारायण मंदिर के ध्वस्तीकरण के आदेश पर रोक लगा दी है|मंदिर के ध्वस्तीकरण के लिए कराची पोर्ट ट्रस्ट द्वारा कार्यवाही की जा रही है|
चीफ जस्टिस मुशीर आलम ने नजीर पेश करते हुए कोर्ट के नाजीर को मंदिर के निरीक्षण के आदेश दिए हैं|नजीर द्वारा एक सप्ताह में यह रिपोर्ट दी जानी है|
गौरतलब है केयह मंदिर देश विभाजन से पहले बना था यहाँ चन्द्ररात +रक्षा बंधन गणेश पूजा आदि उत्सव मनाये जाते है| यहाँ मृत्यु के पश्चात के संस्कार भी कराये जाते हैं|यहाँ रोजाना लगभग २५० लोग विजिट करते हैं आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस एतिहासिक मंदिर का बाहरी भवन खंडहर होता जा रह है|
.

अमेरिकी संसद में सिखों के योगदान की प्रशंसा+ हमले की निंदा

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में पहली बार सिखों [अमेरिकी]के अमेरिका में योगदान की प्रशंसा की गईऔर सिखों और उनके धार्मिक स्थलों पर हो रहे घर्णा अपराधों की निंदा की गई|सभा में ८० सांसदों ने पार्टी लाईन से ऊपर उठते हुए इस विषय में प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया|जो क्राउली और हावेर्ड़ के साथ बड़े सांसदों ने पेश किया|यह प्रस्ताव पाल रियान द्वारा प्रस्तुत निंदा प्रस्ताव के बाद आया
उपराष्ट्रपति के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार पाल रियान ने अपने प्रस्ताव में विस्कोंसिन ओक क्रीक गुरुद्वारे में ५ अगस्त को मारे गए ६ सदस्यों की मौत की घटना की निंदा की इसके पश्चात कांग्रेस के नए प्रस्ताव में न्याय विभाग से कहा गया है की वह सिखों के विरुद्ध नफरत जुर्मो को एकत्रत करना प्रारम्भ करे|
गौरतलब है की वर्तमान में नफरत हिंसा के कारण सिखों और उनके धार्मिक स्थलों पर अटैक हो रहे हैं|इसका रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स दोनों के द्वारा निंदा की गई है| ओक क्रेक के गुरुद्वारे पर हमले के विरोध में संभवत पहली बार अमेरिका में सरकारी झंडे झुका दिए गए थे और स्वयम राष्ट्रपति ने हिंसा की निंदा की थी

घरेलू एयर लाईन्स के लिए ऍफ़ डीआई जरुरी है तो ड्रीम लाइनर क्यूं

एक तरफ तो सरकार घरेलू विमानन कंपनियों की माली हालत सुधारने के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को कानूनी जामा पहनाने को दिन रात एक कर रही हैं तो वहीं दूसरी और ड्रीम लाइनर जैसे विशाल काय हवाई जहाज़ को घरेलू रूट्स पर चलाने की बात कर रही है जाहिर है वर्तमान में फायदे वाली कंपनियों को भी इससे आर्थिक झटका लगेगा|
सिविल एविएशन मंत्री चौधरी अजित सिंह ने फिर उम्मीद जताई है कि घरेलू विमानन कंपनियों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति जल्दी मिल जाएगी। आज होने वाली विशेष मीटिंग में इसका फैसला लिया जा सकता है|
श्री सिंह का आज कल विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ विचार विमर्श चल रहा है | इस बारे में जल्दी ही आम सहमति बन जाने की उम्मीद जताई जा रही है| मौजूदा कानून के तहत घरेलू विमानन कंपनियों में विदेशी एयरलाइंस को हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति नहीं है |
विदेशी निवेशकों को इस छेत्र में छूट दी गई है | उनके लिए 49% की सीमा निर्धारित है। सरकार ने घाटे से जूझ रही घरेलू विमानन कंपनियों की सेहत सुधारने के लिए विदेशी विमानन कंपनियों को इनमें प्रत्यक्ष निवेश की अनुमति दिए जाने की योजना बनाई गई है। लेकिन अभी टी एम् सी +सपा+लेफ्टिस्ट आदि कुछ दलों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है|
अब ड्रीम लाइनर को एयर इंडिया के बड़े में शामिल कर लिया गया है मंत्री अजित सिंह ने इंदिरा गांधी अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे में फीता काट कर जहाज़ का उदघाटन भी कर दिया है | इस उदघाटन समारोह का गवाह बनने के लिए भजपा के शाहनवाज़ हुसैन और राजीव प्रताप रूडी के साथ कोयला डिफेम सांसद नवीन जिंदल भी थे| कम समय और वोह भी इंधन की बचत के साथ अधिक दूरी तय करने में सक्षम २५०+सीटों वाले इस आरामदायक विमान को इंटर्नेशनल रूट्स पर उड़ाने की बात कही जा रही थी \इससे एयर इंडिया के महाराजा की कर्जे से घाटे से लगातार झुकती जा रही कमर को सीधा होने का भी अवसर मिलेगा| लेकिन अब १९ सितम्बर को पहली उड़ान के लिए चेन्नई +बेगलूर जैसे घरेलू रूट्स दिए जा रहे हैं|यह महँगा ही साबित होगा और दूसरी घरेलू विमानन कंपनियों को भी प्रभावित करेगा|अभी २६ और ड्रीम लाईनर आने हैं|निरंतर घाटे में जा रहे एयर इंडिया के लिए और बेल आउट पैकेज दिए जाने के रास्ते बंद कर दिए गए हैं| हड़ताली पायलेट्स का मामला पूरी तरह से सुलझा नहीं है| उधर किंग फिशर जैसी एयर लाईन्स विदेशों की तरफ टकटकी लगाये है| ऐसे में ऍफ़ डी आई जरुरी तो हो सकता है मगर उसके साथ कुशल प्रबंधन बेहद जरुरी है|

९/११ की त्रासदी की ११वी बरसी पर अमेरिकी राजदूत की ह्त्या

न्युयोर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले की ११वी बरसी पर लीबिया और अफगानिस्तान में अमेरिकियों पर हमले हुए |लीबिया में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में अमेरिकी राजदूत क्रिस्टोफर स्टीवेंस सहित तीन दूतावास कर्मियों की ह्त्या कर दी गई और अफगानिस्तान में तीन अफगान ख़ुफ़िया कर्मी और एक नाटो सैनिक मारा गया |अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लीबिया में अमेरिकी राजदूत की हत्या की निंदा की और कहा कि वह देश के `साहसी एवं अनुकरणीय प्रतिनिधि` थे।उन्होंने कहा कि इस प्रकार कि आतंकवादी घटनाओं से अमेरिका को झुकाया नहीं जा सकता| उन्होंने दोषिओं को सजा दिए जाने का भरोसा दिलाया| लीबिया के बैंगाजीशहर में मंगलवार रात[११=९=२०१२] को प्रदर्शनकारियों द्वारा रॉकेट से किए गए हमले में अमेरिकी राजदूत क्रिस्टोफर स्टीवेंस सहित चार दूतावास कर्मियों की मौत हो गई|गौरतलब है की इसी छेत्र में गद्दाफी के खिलाफ बगावत ने जोर पकड़ा था और संयुक्त राष्ट्र की सेनाओं ने यहीं से गद्दाफी के खिलाफ युद्ध की शुरुआत की थी|
बताया जा रहा है कि एक अमेरिकी+ इस्राईल फिल्म में कथित तौर पर पैगम्बर मोहम्मद को एक महिला के साथ दिखाया गया है इसका प्रोमो अरबी और फारसी में दिखाने से भड़के हजारों स्वचालित हत्यारों से लैस लोगों ने मंगलवार को बैंगाजी स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर धावा बोल दिया, जिसमें क्रिस्टोफर सहित चार लोग मारे गए।
समाचार पत्र `वाशिंगटन पोस्ट` ने ओबामा के बयान के हवाले से बताया कि क्रिस अमेरिका के साहसी एवं अनुकरणीय प्रतिनिधि थे। पूरी लीबियाई क्रांति के दौरान हमारे देश एवं लीबियाई लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा की। राजदूत के रूप में त्रिपोली में उन्होंने लीबिया में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समर्थन दिया।
अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने हमले की कड़े शब्दों में भर्त्सना की। हिलेरी ने कहा कि उन्होंने लीबिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद युसूफ अल-मगरीफ से देश में मौजूद अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षा देने के लिए अतिरिक्त सहयोग देने का निवेदन किया है। लीबिया के प्रधान मंत्री ने अमरीका से माफ़ी मांगी है और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है|

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमले की आज ११ बरसी

11 साल पहले अमेरिका में न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था
आज इस हमले की यानी 9/11 की ग्यारहवीं बरसी है। आज ही के दिन वायुयान को टकरा कर दो गगन चुम्बी इमारतें देखते ही देखते धाराशाई कर दी गई थी |इसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे। 11वीं बरसी के मौके पर यहां श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के बाद अमेरिकी सरकार ने वहां नया वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और स्मारक बनाने का ऐलान किया था जिसका निर्माण कार्य जारी है। उम्मीद है कि 2014 तक नया वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा। आज के दिन बिछड़े अपने प्रियों को श्रधान्जली देने बड़े संख्या में लोग आते हैं|
9/11 ये तारीख इतिहास में काले अक्षरों से दर्ज है। ये तारीख अमेरिका के इतिहास का काला दिन है | 11 साल बाद भले ही अमेरिका ने 9/11 के नासूर को कम कर लिया हो पर उसका दर्द आज भी ताजा है। जितना 11 साल पहले था, 11 सितंबर 2001 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को आतंकवादियों ने अपने नापाक मंसूबों के लिए उड़ा दिया था।
उसी जगह पर अमेरिकी सरकार 9/11 की याद में स्मारक और संग्रहालय और नया वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बना रही है। इसका कुछ हिस्सा 2011 में 10वीं बरसी के मौके पर आम लोगों के लिए खोल दिया गया था। निर्माण कार्य अभी प्रग्रती पर है
इसके 2014-2015 तक पूरा होने की उम्मीद की जा रही है। अब तक के सबसे बड़े आतंकवादी हमले में मारे गए हजारों लोगों की याद में बन रहे स्मारक, संग्रहालय और नया वर्ल्ड ट्रेड सेंटर फिर से न्यूयॉर्क के आसमान की ऊंचाइयों को छूने लगा है|

ब्रिटिश यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्रों की कमी

ब्रिटेन की आप्रवासन या इमिग्रेशन की नीति के कारण भारतीय छात्रों के दाखिले में ३०% तक कमी आई है|इससे वहां के शिक्षा उद्योग को इस नए संकट का सामना करना पड़ रहा है|
ब्रिटिश यूनिवर्सिटी में भ्र्र्तीय छात्रों के पसंदीदा विषय विज्ञान, तकनीक, इंजीनियर और गणित रहे हैं| अब भरतीय छात्रों की कमी के चलते इन विषयों की पदाई वहां अब या तो बेहद महंगी होगी या फिर ठप्प हो सकती है|
यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार इस महीने के अंत से शुरू होने वाले आगामी अकादमिक सत्र में भारतीय छात्रों की संख्या में 20 से 30 फीसदी की कमी आई है.
शिक्षा छेत्र के जानकारों की राय के अनुसार इस समस्या से जूझने के लिए भारत और यूरोपीय संघ के बाहर से आने वाले छात्रों को आप्रवासन या इमिग्रेशन की सूची से निकाल देना चाहिए क्योंकि इनमें से ज्यादार पढ़ाई करने के बाद वापस चले जाते हैं.हालांकि इन सिफारिशों को सरकार ने खारिज कर दिया क्योंकि वो यूरोपीय संघ के बाहर से आने वालों की संख्या में कटौती करना चाहती है.