Ad

Category: Pakistan

सैफीना की शादी के चर्चे पकिस्तान में भी आम हुए


सैफीना [सैफ अली खान+करीना कपूर]की शादी की आज कल चर्चा में अपने देश के साथसाथ पड़ोसी देशों में भी रूचि ली जा रही है|पाकिस्तान के बड़े अखबार डान ने सैफीना की शादी के विषय में खबर छापी है इस खबर के अनुसार करीना ने शादी के बाद अपने नाम में ट्रिपल के [करीना+कपूर +खान] का प्रयोग किये जाने से उत्साहित हैं|इससे शादी के बाद धर्म बदलने की सारी अटकलें समाप्त हो जाती हैं|
जहां तक शादी की तारीख का सवाल है अखबार ने करीना की बड़ी बहन करिश्मा और ड्रेस डिजानर मनीष मल्होत्रा के हवाले से शादी के लिए १६-१७ अक्टूबर की तारीख निकाली है|
भारतीय फिजाओं में तैरती खबरों के अनुसार नौशे मियां की माँ शर्मिला ने किसी भी निमंत्रण पत्र बांटे जाने की तक अभी पुष्ठी नहीं की है|उन्होंने हर सवाल के जवाब में इसे सैफीना का पर्सनल मामला बता कर पल्ला झाड़ लिया है|स्वयम करीना भी धर्म परिवर्तन पर पूछे गए सभी सवालों को निर्दयता से टालती आ रही हैं|मौजूदा समय में सबसे खूबसूरत ऐक्ट्रेस के तौर पर सफलतम अभिनेत्री की शादी की अफवाहें पहले भी उड़ चुकी हैं और शहीद कपूर के साथ ब्रेक अप भी हो चुका हैइनकी आयु में भी १० वर्ष का अंतर बताया जा रहा है|उधर सैफ की पहली बेगम अमृता से पैदा बेबी आज मिस बन चुकी हैं||अब सैफ के साथ करीना की एजेंट विनोद भी टिकट खिड़की पर कोई चमत्कार नहीं कर पाई है ऐसे में दोनों के सितारे बोलीवुड के आसमान में कहाँ तैर रहें हैं यह तो एक महीने के समय के बादल साफ होने पर ही पता चल पायेगा|

पाकिस्तान में हिन्दू मंदिर के ध्वस्तीकरण पर अदालती रोक

पकिस्तान की सिंध हाई कोर्ट ने एक नजीर पेश करते हुए कराची बंदरगाह के इलाके में २०० साल पुराने हिन्दू लक्ष्मी नारायण मंदिर के ध्वस्तीकरण के आदेश पर रोक लगा दी है|मंदिर के ध्वस्तीकरण के लिए कराची पोर्ट ट्रस्ट द्वारा कार्यवाही की जा रही है|
चीफ जस्टिस मुशीर आलम ने नजीर पेश करते हुए कोर्ट के नाजीर को मंदिर के निरीक्षण के आदेश दिए हैं|नजीर द्वारा एक सप्ताह में यह रिपोर्ट दी जानी है|
गौरतलब है केयह मंदिर देश विभाजन से पहले बना था यहाँ चन्द्ररात +रक्षा बंधन गणेश पूजा आदि उत्सव मनाये जाते है| यहाँ मृत्यु के पश्चात के संस्कार भी कराये जाते हैं|यहाँ रोजाना लगभग २५० लोग विजिट करते हैं आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस एतिहासिक मंदिर का बाहरी भवन खंडहर होता जा रह है|
.

विदेश मंत्री ने आतंकवाद पर पाकिस्तान में नरमी दिखाई

भारत के विदेश मंत्री एस एम् कृष्णा ने आज पकिस्तान में प्रेस के प्रश्नों का सामना किया \इस अवसर पर उनके पुराने रुख में नरमी देखी गई| एक पत्रकार ने जब उनसे पूछा कि कहा जा रहा था कि सिआचिन और काश्मीर जैसे पुराने कोर इशुस को नहीं टच किया गया| इसके उत्तर में श्री कृष्णा ने कहा कि उन्होंने कभी भी ऐसी प्री कंडीशन नहीं रखी और उनके मात्र चार घंटे के दौरे में दशकों पुराने मसले सुलझाए नहीं जा सकते हाँ इनके लिए रास्ता जरुर बन गया है|
भारतीय प्रधान मंत्री की पाकिस्तान यात्रा पर पूछे गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा कुछ कारगर करके दिखाने की शर्त नई रखी|
इस अवसर पाकिस्तान कि विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने पकिस्तान में हिन्दुओं पर अत्याचार उनका पलायन और धर्मांतरण पर जवाब देते हुए कहा कि इस दिशा में संसद सदस्यों की एक कमेटी बना दी गई है लेकिन इस दिशा में अभी भी पुराणी सोसायटी की कट्टर मान्यताओं को तोड़ा जाना जरुरी है|लेकिन इसके साथ ही उन्होंने भारत में मुस्लिमों पर अत्याचार से इसे जोड़ते हुए इसके महत्त्व को कम कर दिया
भारत और पाकिस्तान में आने जाने के लिए वीजा नियमों का आसान करने के लिए आज एक ऐतिहासिक समझौता हो गया है। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और पाकिस्तान की ओर से आंतरिक सुरक्षा मंत्री रहमान मलिक ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। श्री कृष्णा इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर हैं। इस समझौते से आगे संबंधों को सुधारने का रास्ता साफ़ हो गया है|
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के बीच शनिवार को हुई बातचीत के बाद दोनों ओर से इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इससे पहले दोनों देशों के विदेश सचिवों की बैठक में ही वीजा समझौते के तहत 8 वर्ग के वीजा जारी करने पर सहमति बन गई थी।

भारत और पाकिस्तान में वीजा नियम आसान हुए

भारत और पाकिस्तान में आने जाने के लिए वीजा नियमों का आसान करने के लिए आज एक ऐतिहासिक समझौता हो गया है। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और पाकिस्तान की ओर से आंतरिक सुरक्षा मंत्री रहमान मलिक ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। श्री कृष्णा इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर हैं। इस समझौते से आगे संबंधों को सुधारने का रास्ता साफ़ हो गया है|
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के बीच शनिवार को हुई बातचीत के बाद दोनों ओर से इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इससे पहले दोनों देशों के विदेश सचिवों की बैठक में ही वीजा समझौते के तहत 8 वर्ग के वीजा जारी करने पर सहमति बन गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समझौते में वीजा के जिसमें आठ वर्ग शामिल किए गए हैं। ये हैं – राजनयिक, गैर राजनयिक, 36 घंटे का ट्रांजिट विजिट, ३० के ग्रुप को टूरिस्ट वीजा, सिविल सोसाइटी, मीडिया और ३ साल के लिए बिजनेस वीजा।
टूरिस्ट वीजा केवल पांच जगहों के लिए ही मान्य होगा। इसकी अवधि छह महीने के लिए होगी। इस बैठक में वीजा मसले के अलावा आतंकवाद और जम्मू कश्मीर के अलावा आर्थिक और व्यापारिक संबंधों पर भी चर्चा हुई।

इस अवसर पर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सभी भारतीय मछुआरों की पाकिस्तान जेलों से रिहाई के आदेश भी दे दिए|

काश्मीर में घुसपैठियों ने एक भारतीय सैनिक को शहीद किया

एक तरफ तो पकिस्तान लगातार भारत के साथ संबंधों में सुधार लाने के आश्वासन दे रहा है मगर दूसरी तरफ काश्मीर बार्डर पर घुसपैठ भी जारी है| बीते रात एक और घुसपैठ की कौशिश को नाकाम कर दिया गया|
कश्मीर के कुपवाडा जिले के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। प्र्राप्त समाचारों के अनुसार इस घटना में सेना का एक जवान और एक आतंकवादी मारा गया।
मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार तंगधार सेक्टर में पिछली रात को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। इसमें एक आतंकवादी मारा गया जबकि अन्य घायल अवस्था में नियंत्रण रेखा के पार भागने में सफल रहे।
घुसपैठियों के साथ हुई गोलीबारी में एक सैनिक भी शहीद हुआ है| कश्मीर घाटी में पिछले तीन दिनों में घुसपैठ की यह दूसरी घटना है

पी ओ के पकिस्तान का हिस्सा नहीं ?

केवल भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी शिक्षा का स्तर चर्चा का विषय बन रहा है|भूगोल और सामान्य ज्ञान की अज्ञानता से वहां भी नीति निर्माताओं की किरकिरी हो रहे हैं|हाल ही में वहां पंजाब प्रान्त की सरकार ने एक नक्शा प्रकाशित करवाया है इस नक्शे में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर [पीओके] और गिलगित-बाल्टिस्तान को भारत का हिस्सा दिखाया गया है। इस नक़्शे को अब तक 15 हजार स्कूलों को भेजा जा चुका है।ये नक्शे जर्मनी से मिली दो करोड़ 50 लाख डॉलर की वित्तीय सहायता से प्रकाशित और वितरित किए गए थे।
भारत को इसमें ज्यादा खुश होने की जरुरत नहीं है|एक तो पाकिस्तान ने इन छेत्रो पर अपनी दावे दारी छोडी नहीं है दूसरे वहां के शिक्षा विभाग ने यह नक्शा सभी स्कूलों से वापस मंगाने की कवायद भी शुरू कर दी है। तीसरे प्रकाशक को सही नक्शे के साथ एटलस दोबारा छापने के निर्देश दे दिए गए हैं
पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ की सरकार को इसके लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है।
शिक्षा विभाग ने इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है

पाकिस्तानी ईसाईयों ने अलग राज्य माँगा

: पाकिस्तान में ईसाईयों ने अलग राज्य की मांग की है|
पाक किताब को अपवित्र करने के आरोप में एक नाबालिग ईसाई लड़की की गिरफ्तारी के बाद ईसाई समुदाय में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है
जिस्क्को लेकर एक ईसाई संगठन ने सरकार से अल्पसंख्यक समुदाय के लिए अलग प्रांत बनाने की मांग की है।
पाकिस्तान युनाइटेड क्रिश्चियन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष यूनुस मसीह भट्टी ने कहा कि नए राज्य बनाने की दिशा में काम करने के लिए पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की अगुवाई वाली सरकार ने आयोग बनाया है, जो कि देश में नए राज्यों के गठन की जरूरत को दर्शाता है।
ऐसे में पाकिस्तान के 20 लाख ईसाइयों और उनमें असुरक्षा की भावना को ध्यान में रखते हुए उनके लिए अलग राज्य की जरूरत है, ताकि वे बहुसंख्यकों की तरह अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर सकें।

पाकिस्तानी कोर्ट ने वर्चस्व का पहला मोर्चा जीता

पाकिस्तानी की मरकजी सरकार और सुप्रीम कोर्ट में चल रही वर्चस्व की लड़ाई में कोर्ट ने आज एक और मोर्चा फतह कर लिया है|प्रधान मंत्री राजा परवेज अशरफ ने अदालत के समक्ष पेश हुए|
उन्हें 18 सितंबर तक की मोहलत दी गई है।
गौरतलब है कि तत्कालीन राष्ट्रपति ने वर्ष 2007 में एक अध्यादेश के जरिए करीब आठ हजार लोगों के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामले खत्म किए थे। इसी का लाभ आसिफ अली जरदारी को भी मिला था। सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2009 में उस अध्यादेश को रद करते हुए राष्ट्रपति समेत सभी लोगों के खिलाफ मामले फिर से खोलने के निर्देश दे दिए थे।पूर्व पी एम् युसूफ रजा गिलानी द्वारा स्विस अधिकारियों को पत्र लिखने के आदेश को नजरअंदाज कर दिया गया था इसीलिए उन्हें बर्खास्त किया गया अब उनके स्थान पर बनाए गए पी एम् श्री अशरफ को अदालत की अवमानना का नोटिस जारी किया गया था।
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को फिर से खोलने के संबंध में स्विस अधिकारियों को पत्र लिखने के लिए १८ सितम्बर तक का समय दिया गया है। प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर परामर्श के लिए अदालत से चार से छह सप्ताह का समय मांगा था।
इस मामले में जस्टिस आसिफ सईद खोसा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ के समक्ष पेश होने वाले अशरफ दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं।

चरमपंथी कमांडर बदरुद्दीन हक्कानी ड्रोन हमलों में मारे गए हैं|

चरमपंथी कमांडर बदरुद्दीन हक्कानी ड्रोन हमलों में मारे गए हैं|
पाकिस्तान के कबायली इलाके, उत्तरी वज़ीरिस्तान में एक अमरीकी ड्रोन हमले में चरमपंथी हक्कानी नेटवर्क के एक प्रमुख कमांडर बदरुद्दीन हक्कानी मारे गए हैं. वहीं तालिबानी संघठन ने अफगानिस्तान में छिपे उनके नेता मुल्लाह दादुल्लाह के मारे जाने की पुष्ठी की है|गौरतलब है कि अमेरिका के ड्रोन हमलों में १८ चरमपंथी मारे गए थे जिस पर पाकिस्तान में कड़ी प्रतिक्रिया की गई थी

अमेरिकी ड्रोन हमलों में१७ संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए

अमेरिका द्वारा पाकिस्तान में लगातार किये जा रहे ड्रोन हमलों पर पकिस्तान सरकार के विरोध के बावजूद सामरिक सहयोगी के ड्रोन हमले जारी हैं| शुक्रवार को उत्तरी-पश्चिमी कबायली इलाके में कई ड्रोन हमले किए गए जिसमें लगभग 17 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने उर्दू समाचार चैनल ‘आज’ के हवाले से इसका खुलासा कारते हुए कहा है कि लगभग दोपहर के समय उत्तरी वजीरिस्तान में तीन विभिन्न ठिकानों पर पांच अमेरिकी ड्रोन विमानों से छह मिसाइल दागे गए।
इन हमलों में डांदरा, दर्रे नश्तर और शावल इलाके में मकी घर समेत कई घरों को निशाना बनाया गया।
समाचार चैनल जियो न्यूज ने १६ लोगो के मारे जान एकी पुष्ठी की है|
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने ईद उल फितर से पहले या उस त्योहार के दौरान किए गए ड्रोन हमलों का विरोध दर्ज कराने के लिए गुरुवार को एक अमेरिकी राजनयिक को सम्मन भेजकर इस्लामाबाद बुलाया था। इसके अगले ही दिन ये ड्रोन हमले हो गए जिनमे १७ लोग मारे गए हैं|