Ad

मोदी सरकारके १०० दिनों के रिपोर्ट कार्ड की राजनीतिक दलों ने की आलोचना

नरेंद्र मोदी नीत एन डी ऐ की केंद्र में सरकार के शुरूआती १०० का आंकलन करते हुए कांग्रेस और उसके सहयोगी रहे राजनीतिक दलों ने कढ़ी आलोचना की है|कंग्रेस्स +सपा+और “आप” पार्टी ने एक स्वर में भाजपा के वायडून को छलावा बताया है |
कांग्रेस ने तो १०० दिन पूरे होते ही सरकारके कामकाज को लेकर जिलास्तर पर प्रदर्शन किये| छोटे से लेकर बढे नेताओं ने अपनी असंतुष्टि का इजहार किया टी वी चैनलों पर चेरे बदल बदल कर एक यही डिबेट हो रही हैं | श्रीमती सोनिया गांधी ने भी जनता के असंतोष के साथ अपना स्वर मिलाया|
यूं पी में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के अनुसार 100 दिनों में ही जनता महसूस करने लगी है कि उसके साथ छलावा हुआ है।
केन्द्र सरकार के सौ दिनों में आम जनता ने जो सपने देखे थे वे सब धूल खा रहे हैं। नौजवान बेरोजगारी के शिकार हैं। पूंजीपतियों को रियायतें दी जा रही हैं और गरीब भुखमरी की मार खा रहा है। इन दिनों उत्तर प्रदेश में बाढ़ आई हुई है एक जिम्मेदार विपक्ष के नाते भाजपा को राहत कार्य में सरकार की मदद करनी चाहिए थी पर वह तो राज्य सरकार की आलोचना में ही लगी है।
“आप” पार्टी ने भी विज्ञप्ति जारी करके केंद्र सरकार के वायदों को उकेरा | काले धन+महंगाई+भ्र्ष्टाचार+पर्यावरण+पार्लियामेंट का अपराधीकरण आदि को लेकर सरकार की कढ़ी आलोचना की है