Ad

Tag: Air india

Air India Unions AllegesTrampling Of Rights,Demands CBI Probe into Losses

[New Delhi]Air India Unions Demands CBI Probe into the National Carrier’s Losses
National Carrier Air India’s Two Unions Takes Their Resentment Against Management To Prime Minister Narendra Modi . , These unions have sought a CBI probe into the state-run carrier’s losses and bringing those responsible to book.
Unions have taken their fight against the airline’s management to Prime Minister Narendra Modi’s door,
In a letter to the Prime Minister last week, two Air India unions [1]All India Service Engineering Association [2] Air India Employees’ Union have also alleged “trampling” of employees’ rights by a “dictatorial” management in the name of the Turnaround Plan Proposal to Rationalise the Number of Employees’ unions in the company From 15 to 5 is already in the air Report Submitted By Four-member committee headed by Krishna Mohan Sahni Is Also Added the resentment among unions
These unions ,retreating to Old Allegations, claims that “wrong policy decisions of the previous Government+ poor practices+ lack of accountability +general mismanagement by top administration and allowing private carriers to flourish that too at the cost of national carrier are some of the factors for the current Unpleasant state-of-affairs.
Source Agency

एयर इंडिया+इंडियन एयर लाइन्स के विलय में अभी भी २२ मुद्दों का निबटारा लंबित:कोर्ट में ५ इश्यूज

लगातर घाटा दर्शा रही एयर इंडिया|air indiaऔर इंडियन एयर लाइन्सIndian Airlines के साथ विलय होने में अभी भी २२ मुद्दों का निबटारा लंबित हैं |इनमे से ५ मुद्दे न्यायिक प्रक्रिया court cases.में फंसे हुए हैं | सेंट्रल सिविल एविएशन के राज्य मंत्री जी एम सिद्देश्वरा ने राज्य सभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी|मंत्री ने बताया कि एयर इंडिया का इंडियन एयरलाइन्स में विलय प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है |एकीकरणके लिए प्रारम्भिक २२६ इश्यूज में से २०४ इश्यूज को निबटा लिया गया है और दोनों एयर लाइन्स के एकीकरण की प्रक्रिया प्रगति पर है| इसके साथ ही सिविल एविएशन मंत्री ने यह भी बताया कि जिन २२ इश्यूज को पूर्ण किया जाना है उनमे से ५ मुद्दे कोर्ट केसों में लंबित हैंइनमे से विभिन्न स्तर के अधिकारी/कर्मचारी के वेतन+भत्तों से संबंधित इशू भी है

Loss Making National Carrier Air India Enjoys Boon Of Financial Breather Package

[New Delhi]Loss Making National Carrier Air India Gets Boon Of Financial Breather, Bailout, Package for Revival
Central Government has approved financial bailout package for revival of Air India.
In view of the huge losses suffered by Air India (a Government of India enterprise) for the Continuous years 2007-08 to 2010-11, and its mounting debt burden, the Government decided to formulate a Turn Around Plan and a Financial Restructuring Plan to improve the operational and financial performance of Air India.
The Government approved Air India’s Turn Around plan (TPA) and Financial Restructuring Plan (FRP) on 12.4.2012 that provided for infusion of additional equity by the Government cost reduction and improved operational performance. Union Minister of Finance,Arun Jaitley Informed to a question in Lok Sabha today that The Details Of Above financial support is as under:
[A]Induction of upfront equity of Rs. 6,750 crore;
[B]Equity for cash deficit support of Rs. 4,552 crore from Financial Year 2012-13 till Financial Year 2017-18;
[C]Equity for already guaranteed aircraft loan of Rs. 18,929 crore till Financial year 2012;
[D]Government of India guarantee for repayment of principal amount and payment of interest on the Non Convertible Debenture (NCDs) of Rs. 7,400 crore proposed to be issued by Air India to Financial Institutions, Banks, LIC and EPFO.

No Threat To India’s Air Force 1 & No Indian Aboard the ILL-Fated Malaysia AL plane:MOCA

There Was No Threat To Indian Air Force One And No Indian Aboard the ILL-Fated Malaysia AL F 17 Plane This Clarification Has Been Issued By Indian Government .
Ministry of Civil Aviation has informed that Air India and Jet Airways have issued orders to divert their flights from the conflict zone of Ukraine. This follows a Malaysian Airlines Boeing 777, Flight MH 17 enroute from Amsterdam to Kuala Lumpur being shot down in eastern Ukraine near the Russian border on Thursday.
The Ministry also said that there was no Air India flight near the ill-fated Malaysian plane at the time of the incident. As per information received so far, there was no Indian aboard the ill- fated plane.
A Malaysia Airlines plane was blown up over Eastern Ukraine by a sophisticated missile believed to be fired by pro-Russia rebels, killing all people on board,

एयर इंडिया और जेट एयरवेज की यूक्रेन और स्पाइस जेट की काबुल के लिए उड़ाने फ़िलहाल स्थगित

भारतीय वायुयानों को यूक्रेन और काबुल के लिए उड़ान नहीं भरने के डायरेक्टिव जारी किये गए हैं
नागरिक उड्डयन के महा निदेशक[ DGCA ] द्वारा आज भारतीय कर्रिएर्स [Indian carriers ]एयर इंडिया + जेट एयरवेज को ईस्टर्न यूक्रेन[ war-torn eastern Ukraine ] के डिस्टर्बड वायु मार्ग में उड़ान नहीं भरने को कहा कहा गया है|मलेशियन विमान ऍफ़ १७ को मार गिराये जाने के अलोक में यह आदेश जारी किया गया है|इसमें २९८ यात्री मारे जाने के समाचार हैं|इसके अलावा बजट कर्रिएर स्पाइस जेट ने भी काबुल के लिए अपनी उड़ानों को अस्थाई रूप से स्थगित करने की घोषणा की है|बीते दिनों इसी एयर लाइन्स की एक फ्लाइट पर काबुल एयरपोर्ट पर अटैक किया गया थापी टी आई के अनुसार स्पाइस जेट एक मात्र डोमेस्टिक एयर लाइन्स है जो काबुल के लिए उड़ान भरती है
(PTI)

Govt Of India Is Not In A Mood To Privatize National Carrier Air India

[New Delhi] Govt Of India Is Not In A Mood To Privatize National Carrier Air India ,Ministry of Civil Aviation Informed This Intention In Rajya Sabha Today.
The Minister of State for Civil Aviation, G.M. Siddeswara informed the Rajya Sabha today that no proposal to privatise Air India is under consideration with the Government at present. While giving the details of the losses and the equity for Air India infused by the Government in the last three years, the Minister described the main reasons of the losses suffered by the national carrier as
[1] high operating cost environment,
[2] increase in the prices of aircraft fuel
,[3] depreciation of Indian Rupee vis a vis US dollar,
[4]increase in interest cost due to high working capital
[5]aircraft loans
,[6] global recession leading to pressure on yields
,[7] entry of low cost carriers in domestic market
[8] competition from foreign carriers in the international market, thus resulting in decline in yields and high airport charges
.

एयर पोर्ट अथॉरिटी ने एआई 410 उड़ान के दौरान सुरक्षा से किसी समझौते से इंकार किया

एयर पोर्ट अथॉरिटी ने एआई 410 उड़ान के दौरान सुरक्षा से किसी समझौते से इंकार करते हुए मीडिया के सेक्शन पर आरोप लगाया कि यह भ्रामक खबर सनसनी पैदा करने के लिए चलाई गई थी|
भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण[ AAI ] ने आज स्पष्ट किया है कि पटना से नई दिल्ली के एआई 410 उड़ान के दौरान सुरक्षा नियम या उड़ान सुरक्षा संबंधी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ।
गौरतलब है कि बीते दिनों एयर इंडिया के 410 विमान के पटना से दिल्ली उड़ान के बारे में कुछ अखबारों में यह खबर आई थी कि यह विमान आकाश में क्षणभर में खतरनाक रूप से 5000 फीट नीचे आ गया था।
अधिकारीयों के अनुसार विमान पटना हवाई अड्डे से सवेरे 9 बजकर 37वें मिनट पर उड़ान भरकर वाराणसी तथा दिल्ली के नियंत्रण कक्ष के राडार जांच दायरे में था। विमान के पायलट + विमान के राडार डाटा से एआई 410 के नीचे आने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है|
एयर इंडिया के इस विमान को ३२००० फीट की ऊँचाई पर उड़ने की अनुमति थी।
बताया गया है कि भारतीय समय के अनुसार 9 बजकर 56 मिनट पर 33 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहे तुर्की एयर लाइन का विमान टीएचवाई 70 के गुजरने के समय एआई 410 विमान को 34 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरने की अनुमति मिली। स्वीट्जरलैंड का एक विमान एसडब्ल्यूआर-138 35 हजार फीट ऊंचाई पर उड़ान भरते हुए एआई 410 से गुजरा। इन एआई 410 और उपरोक्त दोनों विमानों की ऊंचाई में उर्ध्व रूप से 1000 फीट का अलगाव था। यह मानक उर्ध्व अलगाव होता है। इसलिए एयर इंडिया के विमान 410 और उपरोक्त दोनों विमानो के बीच सामान्य मानक को अपनाया गया। इसलिए किसी भी परिस्थिति में एयर इंडिया का 410 विमान नीचे नहीं आया। मालूम हो कि मीडिया के एक सेक्शन ने खबर दी थी कि विमान क्षणभर में 5000 फीट नीचे आ गया। चूंकि इस प्लेन में यूनियन एग्रीकल्चर मिनिस्टर राधा मोहन सिंह और पूर्व पोलिस महानिदेशक डी एन गौतम आदि भी थे इसीलिए इस खबर को सनसनी पैदा करने के लिए चलाई गई थी।

एयर इंडिया २६०३२.९३ करोड़ रुपयों के बोझ से दबी:चौ.अजित सिंह का लोक सभा में कन्फेशन

भारत सरकार की विमानन कंपनी एयर इंडिया २६०३२.९३ करोड़ रुपयों के बोझ से दबी हुई है| केंद्र सरकार के सिविल एविएशन मंत्री चौ.अजित सिंह ने लोक सभा में यह कन्फेशन[ CONFESSION ] किया |
भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री और कांग्रेस के सहयोगी रालोद के अध्यक्ष चौ. अजित सिंह ने आज स्वीकार किया कि सरकारी क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया पर रिण का भारी बोझ है।
एयर इंडिया पर 31 दिसंबर २०१३ तक 26032.93 करोड़ रूपये बकाया है
लोकसभा में रमेश के प्रश्न के लिखित उत्तर में नागर विमानन मंत्री अजीत सिंह ने कहा कि 31 दिसंबर 2013 तक एयर इंडिया पर 26032.93 करोड़ रूपये बकाया है और इसकी कार्यशील पूंजी केवल 21125 करोड़ रूपये है।गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा इस छेत्र में सुधारों की बात लगातार कही जा रही है और घाटा घटाने के लिए प्रयासों की घोषणा की जाती रही है

एयर इंडिया के बाद अब गो एयर की फलाइट में भी एलार्म बज गया: रिटायर्ड जनरल वी के सिंह सुरक्षित

एयर इंडिया के बाद अब गो एयर की फलाइट में भी एलार्म बज गया: रिटायर्ड जनरल वी के सिंह सुरक्षित
अन सिक्योर्ड गेट वाली फलाइट में ४०० यात्रियों को लाने वाली एयर इंडिया के बाद आज आठ साल पुराणी निजी एयर लाइन्स गो एयर में भी फायर अलार्म बज गया | इस फलाइट में आज कल चर्चा में छाये थल सेना के रिटायर्ड जनरल वी के सिंह भी थे |
जनरल वी के सिंह समेत लगभग 100 यात्रियों को मुंबई जा रहे गो एयर के एयरबस ए-320 को आज फायर अलार्म बजने के बाद इंदिरा गांधी हवाईअड्डे पर लैंड कराना पड़ा।
टेक आफ के बाद 40 मिनट तक उड़ान भरने के पश्चात विमान को इमेरजेंसी में दिल्ली के आई जी आई हवाईअड्डे पर लौटना पड़ा।यात्रियों को दुसरे जहाज में मुंबई भेजा गया। जनरल सिंह महाराष्ट्र की राजधानी में चल रहे मुंबई साहित्य समारोह में अपनी किताब के विमोचन के लिए जा रहे थे।
गोएयर 21 शहरों से सप्ताह में 840 से अधिक उड़ानों का परिचालन करती है|आठवीं वर्षगांठ के मौके पर कंपनी ने अगले आठ दिनों के लिए सभी बुकिंग पर ८८८/= की छूट का एलान भी किया है

मौका है !रुपये में गिरावट का फायदा उठाओ,महंगी हो रही हजयात्रा के लिए सब्सिडी बढाओ और चुनावी वैतरणी पार कर लो


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी आम नागरिक

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?ओये भारतीय रुपये में आई गिरावट का असर दिखने लग गया है |जेट एयरवेज और स्पाईस जेट जैसी हवाई कंपनियों में हवाई यात्रा का किराया बढाने की प्रतियोगिता शुरू हो गई हैइसके अलावा |हज यात्रा का खर्च १५ हज़ार से भी ज्यादा बढ़ गया है। कई श्र्धालू मुसलमानों को पवित्र हज यात्रा तक टालने को बाध्य होना पड़ रहा है|
केंद्रीय हज समिति द्वारा घोषित की गई लिस्ट में शामिल होने के बावजूद लोग अपना नाम वापिस ले रहे हैं|

झल्ला

वाकई रुपये में आई गिरावट का असर चहुँ और पड़ना स्वाभाविक ही है|एयर लाइन्स का तो राम जाने लेकिन हुकुमरानों को सबाब [पुण्य] कमाने का मौका जरूर मिल जाएगा| क्या कहा कैसे अरे भाई इस साल सवा लाख से ज्यादा भारतीय मुसलमानों ने हज यात्रा करने की नियत की है और सर्व विदित है कि ज्यादातर भारतीय केंद्रीय हज समिति के जरिए हज की यात्रा करते हैं,
, एयर इंडिया ने हज यात्रियों से पिछले साल के 20,000 रुपये के मुकाबिले 28,000 रुपए किराया वसूलने की ठानी हैं |एयर इंडिया तो वैसे ही सरकारी इमदाद पर टिकी है हज यात्रियों के लिए किराया कम करने से एयर इंडिया को थोड़ी और इमदाद मिल ही जायेगी| इस यौजना को लोक लुभावन बता कर रुपये को थोड़ा और नीचे धकेल जा सकता है मगर वित्त मंत्री ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबिले भारतीय रुपये में ७२/= तक की गिरावट की भविष्य वाणी पहले ही की हुई है सो ऐसे में हज की जियारत पर जाने वाले सवा लाख धार्मिक लोगों की मदद के लिए महज आठ हज़ार प्रति की सब्सिडी देकर चुनावी वैतरणी को पार जरूर किया जा सकता है|क्यों ठीक है ना ठीक ???