Ad

Tag: BhagwantMannVideo

विडियो प्रकरण के दोषी भगवंत को संसद से दूर रखकर पंजाब के ज्वलंत मुद्दे दबाने की कोशिश:”खेतान “

[नई दिल्ली]भगवंत को संसद से दूर रखकर पंजाब के ज्वलंत मुद्दे दबाने की कोशिश:”आप”
आम आदमी पार्टी के पंजाब से सांसद भगवंत मान को संसद से दूर रखकर पंजाब के ज्वलंत मुद्दों को दबाने की कोशिश की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के 282 सांसद मिलकर आम आदमी पार्टी के अकेले सांसद भगवंत मान के पीछे पड़े हैं और बीजेपी शासित केंद्र सरकार संसद में भगवंत मान को पंजाब के मुद्दे उठाने से रोकने का हर संभव प्रयास कर रही है।
पार्टी कार्यालय में हुई प्रेस कॉंफ्रेस में पत्रकारों से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशीष खेतान ने कहा कि ‘आम आदमी पार्टी के पंजाब से सांसद भगवंत मान को भारतीय जनता पार्टी शासित केंद्र सरकार संसद में जाने से इसलिए रोक रही है ताकि भगवंत मान संसद के पटल पर पंजाब के मुद्दे ना उठा सकें।
पंजाब के किसानों की फ़सल की सरकारी खरीद नहीं की जा रही है,
पंजाब में अकाली दल के नेताओं ने नशे का कारोबार चलाकर पंजाब के युवाओं को बर्बाद किया हुआ है।
इस तरह के कई जनहित से जुड़े मुद्दे भगवंत मान संसद के पटल पर रखते हैं
खेतान ने कहा ,हम देश को बताना चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने उन बी पी बदनौर को पंजाब का राज्यपाल बनाया है जिन्होने खुद एक बार अपनी कार पर फर्जी स्टिकर लगाकर संसद में प्रवेश किया था और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हे पकड़ भी लिया था और संसद की एथिक्स कमेटी ने उनको दोषी भी पाया था लेकिन बाद में उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। अब सिर्फ एक छोटा सा सार्वजनिक शैक्षणिक वीडियो बनाने की वजह से ही भगवंत मान को संसद से दूर रखने की साज़िश हो रही है।
पंजाब में बीजेपी और अकाली दल की ही सरकार है और इन दोनों पार्टियों के सांसद संसद में पंजाब के किसानों और पंजाब की जनता के मुद्दों को कभी उठाते तक नहीं हैं और जो भगवंत मान पंजाब की जनता के हित की बात संसद में उठाते हैं तो उन्हे संसद से ही दूर किया जा रहा है। ”

भगवंत मान शीत सत्र के पहले सप्ताह में भी संसद नहीं जा पाएंगे

[नयी दिल्ली]भगवंत मान शीत सत्र के पहले सप्ताह में भी संसद नहीं जा पाएंगे
मान संसद परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की वीडियोग्राफी करने के आरोपी हैं
इसी वीडियोग्राफी मामले की जांच कर रहे संसदीय पैनल की अवधि नवंबर के अंत तक के लिए बढ़ा दी गई है।
पैनल के अध्यक्ष किरीट सोमैया के अनुसार ‘‘अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भगवंत मान के आचरण संबंधी जांच के लिए गठित समिति की अवधि शीत सत्र के पहले सप्ताह के अंत तक के लिए बढ़ा दी है।’’
संसद का शीत सत्र आम तौर पर नवंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू होता है।
इस माह की शुरूआत में इस पैनल को दो सप्ताह का विस्तार दिया गया था और इसने कल अपनी रिपोर्ट देनी थी।
आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान वीडियो बनाते हुए जिस द्वार से होकर उच्च सुरक्षा क्षेत्र में दाखिल हुए थे, पैनल ने उस द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की पिछले सप्ताह बात सुनी थी।
इन सुरक्षाकर्मियों को बुलाने के पीछे का उद्देश्य यह पता लगाना था कि सुरक्षा तंत्र में कहीं किसी किस्म की खामी तो नहीं थी और जिस दिन आप सांसद परिसर में घुसे थे, उस दिन असल में हुआ क्या था?
सोमैया ने पहले कहा था कि समिति अपनी रिपोर्ट दो हिस्सों में दायर करेगी- एक रिपोर्ट संसद की सुरक्षा के खुलासा करने में भगवंत मान की भूमिका के बारे में होगी और दूसरी रिपोर्ट सुधारात्मक उपाय बताने वाली होगी।

संसद के गोपनीय सुरक्षा चक्रों को उजागर करने वाले भगवंत का संसद से निष्कासन दो सप्ताह के लिए बढ़ाया

[नई दिल्ली]लोक सभा स्पीकर ने “आप” के विवादित सासंद भगवंत का संसद से निष्कासन दो सप्ताह के लिए और बढ़ाया
स्पीकर सुमित्रा महाजन ने वीडियोग्राफी विवाद पर निर्णय होने तक भगवंतमान को तक संसद में आने के लिए मना किया है| वीडियोग्राफी विवाद पर बैठी गई जांच का कार्यकाल दो सप्ताह के लिए और बढा दिया गया है|गौरतलब है के भगवंत मान ने संसद के सभी गोपनीय सुरक्षा चक्रों को उजागर करते हुए विडियो बनाई और उसे फेस बुक पर अपलोड कर दिया |इस कृत्य पर उन्होंने पहले दबंगई से दोबारा करने का एलान किया लेकिन बाद में माफ़ी मांग ली |माफ़ी के साथ ही उन्होंने समिती को लगभग चिड़ाते हुए प्राधान मंत्री के खिलाफ भी जांच की मांग कर डाली जिसकी सर्वत्र भ्रत्सना की जा रही है

आप” के सासंद भगवंत मान को अगले माह तक संसद में आने की मनाही:संसद की सुरक्षा को खतरा

[नई दिल्ली]”आप” के सासंद भगवंत मान को संसद की सुरक्षा को संकट में डालने के लिए अगले माह तक संसद में आने की मनाही
लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने आज यह आदेश सुनाया |स्पीकर श्रीमती महाजन ने भगवंत मान को अगले आदेश तक संसद में नहीं आने को कहा है|उन्होंने भगवंत मान को कहा के इस विषय में समिति की रिपोर्ट आने के तक संसद में नहीं आएं |इस विषय पर गठित समिति की रिपोर्ट ३ अगस्त तक आनी है |स्पीकर ने मामले की जाँच के लिए ९ मेंबर्स कमिटी का गठन किया है| गौरतलब हे के बीते सप्ताह सी ग्रेड कॉमेडियन से आप पार्टी के सांसद बने भगवंत मान ने अपने घर से लेकर संसद तक एक विडियो बना कर उसे फेस बुक पर अपलोड कर दिया था |इस विडियो में संसद की सुरक्षा चक्रों को विशेष रूप से दिखाई गया था|जिस पर पूरे देश में चिंता की लहर दौड़ गई विभिन्न दलों के |सांसदों ने मान के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की|पहले तो मान ने कहा के उन्होंने कोई गलती नही की है ऐसा विडियो दोबारा बनाएंगे लेकिन बात बिगड़ती देख कर बिना शर्त स्पीकर से माफ़ी मांग ली |

‘AAP’ Punjabi MP Bhagwant Appears Before LS Speaker For Parliament’s Security Breach

[New Delhi] “AAP” MP Bhagwant Appears Before LS Speaker For Parliament’s Security Breach
AAP MP From Punjab Bhagwant Mann today appeared before Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan after being summoned following his controversial video on the high security Parliament House complex.
Sources in the Lok Sabha Secretariat said Mahajan had been trying to contact Mann since yesterday evening but his phone was not reachable. He could finally be contacted this morning.
The Speaker sought his explanation on the video and Mann gave his views, they said.
In the nearly 12-minute video, Mann gives a running commentary as his vehicle crosses security barricades and enters Parliament.
“I’ll today show you something you would not have seen earlier,” he is heard saying in the video.
Mann is then showed entering a room where questions to be taken up inside Parliament are being sorted and describes the process.
The issue later led to the adjournment of House, first for an hour during Question Hour and then for the day.

भगवंत की वीडियो को संसद की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए लोस स्पीकर ने कार्यवाही को आवष्यक बताया

[नई दिल्ली]भगवंत मान की वीडियो को संसद की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए लोक सभा स्पीकर ने कार्यवाही को आवष्यक बताया
लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सी ग्रेड के कॉमेडियन से “आप” पार्टी के सांसद बने भगवंत मान के वीडियो को गंभीर माना है और उद्देलित सांसदों की मांग पर मान के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही की मांग को उचित बताया |सुमित्रा महाजन ने कहा के सांसद की सुरक्षा में पहले १३ देश भक्त शहीद हो चुके हैं|
बीते दिन आप के पंजाब से सांसद भगवंत मान ने अपने घर से संसद के भीतर तक वीडियो बना कर उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया |इसमें उन्होंने बताया के संसद में पूछे जा रहे सवाल की प्रक्रिया को उजागर करने के लिए ही उन्होंने यह स्टिंग किया है लेकिन उन्होंने खुले आम संसद की सुरक्षा चक्रों को गोपनीयता को उजागर करते हुए वीडियो बनाया इसपर पश्चाताप करने के बजाय उन्होंने इसे पुनः करने का भी दावा किया जिसे लेकर आज सांसदों ने लोक सबह और राज्य सभा में जम कर हंगामा किया और मान के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन का नोटिस तक दिया गया और कार्यवाही की मांग की गई|इसी शोर गुल को लेकर राज्य सबह और लोक सभा की कार्यवाही स्थगित की गई
फाइल फोटो
.