Ad

Tag: Corona19

पोलिटिकल होलिकाएँ जनता रूपी प्रह्लाद को फूंक कर बच निकलने में माहिर

झल्लीगल्लां
उत्सवप्रेमी
Holiओए झल्लेया!फाल्गुनी शुक्लपक्ष में हर तरफ होली की मस्ती छाई है।मन हुआ मृदंग ,कामदेव ठोक रहा ताल
हर तरफ मस्ती छाई है।ओए होलिका दहन की तैयारी कर लो। प्रह्लाद को बचाने के लिए होलिका को फूंकना जरूरी है।सुना है इस त्यौहार से वातावरण में बैक्टेरिया को समाप्त हो जाते हैं।ओए कोरोनासुरों का भी नाश हो जाना है

होली

होली

झल्ला आजकल तो गूलर+दार+पलाश+खैर+पीपल+शमी+दूबकी लकड़ी छोड़ो कुश भी नही नसीब होता।ये सभी देसी घी और उपलों संग जल कर बैकटीरिया नष्ट करते हैं।अब तो जो मिला उसी से ही ओपचारिकता निभा ली जाती है।वैसे विष्णु जी झूठ ना बुलवाएं।आजकल की होलिकाएँ भी राजनीति सीख गई हैं इन्हें जनता रूपी प्रह्लाद को फूंक कर बच निकलने में महारथ हासिल है

सुप्रीमकोर्ट जी!आम आदमी के दर्द की चीखें हुक्मरानों के कान से कोसों दूर

#अनुभवीवकील
ओए झल्लेया!
ये क्या हो रहा है?
ओए कोरोनावधि में भी सरकार ब्याज पर ब्याज वसूल कर आम आदमी की कमर तोड़ने पर तुली हुई है।कहने को तो सरकार इस चक्रवृद्धि ब्याज को माफ कर रही है लेकिन एक माह से ज्यादा हो गया मगर अभी तक फ़ाइल खिसकाने वाले सरकारी पहिये जाम हुए पड़े है।ओए माननीय #सुप्रीमकोर्ट ने भी आम आदमी की दिवाली को ना बिगाड़ने के आदेश दे दिए है
#झल्ला
भापा जी !सुप्रीमकोर्ट जी!आम आदमी के दर्द की चीखें हुक्मरानों के कान से कोसों दूर हैं
।अब देखों सात दशकों से 1947 के पीड़ित अपने हक के #कंपनसेशनक्लेम के लिए दर दर भटक रहे हैं लेकिन संसद तो क्या माननीय #सुप्रीमकोर्ट भी स्वतः संज्ञान नही ले रही

पँजांब में 5 राजनीतिक दल भी कोरोना के ख़िलाफ़ एक जुट नही

(चंडीगढ़,पँजांब)पँजांब में 5 राजनीतिक दल भी कोरोना के ख़िलाफ़ एक जुट नही
#कोरोना ने एक दिन में 64 #पंजाबियों के जीवन को ग्रास बनाया। कोरोना से मरने वालों की संख्या 2990 पर पहुंच चुकी है।
#कृषिबिलों में उलझे #पँजांब में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या चिंताजनक 103464 पर पहुंच चुकी
है । सत्तारूढ़ कांग्रेस +विपक्ष में आये शिरोमणि अकालीदल,सहयोगी भजपा और मुख्यविपक्ष के रूप में उभरी आप पार्टी के अलावा अनेक राजनीतिक जत्थेबंदियों ने सुर्खियां बटौरने के लिए अलग अलग बहना स्वीकर कर लिया है अब स्थिति यह हो गई कि ऑक्सीजन के लिए भी केंद्र से गुहार लगाई जा रही है।
5 राजनीतिक दल मिल कर भी पँजांब को महामारी से बचाने के बजाय
सुर्खियां बटौरने, दूसरे की जड़ों में प्रहार करने में व्यस्त हैं
#कोरोना ने दिन में 64 #पंजाबियों के जीवन को ग्रास बनाया ,मरने वालों की संख्या 2990 पर पहुंची
नेता #कृषिबिलों में उलझे हैं