Ad

Tag: CPM . CPI

हरियाणा वि स की ९० सीटों के लिए १३५१ में से ६०३ उम्मीदवार निर्दलीय

[नई दिल्ली]हरियाणा वि स की ९० सीटों के लिए १३५१ में से ६०३ उम्मीदवार निर्दलीय |
हरियाणा विधानसभा के लिए १५अगस्त को होने जा रहे चुनाव में कुल १३५१ उम्मीदवारों के भाग्य का फैंसला होगा इनमे से ६०३ उम्मीदवार निर्दलीय हैं और 297 पंजीकृत राजनीतिक दलों (राष्‍ट्रीय एवं राज्‍य स्‍तर पर मान्‍यता प्राप्‍त को छोड़कर)से हैं| ९० सीटों की विधान सभा के लिए १०९ महिलायें मैदान में हैं |
इन चुनावों में १२ एन अार आई सहित कुल ६३१८५७७ मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे |
शरद पवार की राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने एक भी उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा |मतदाताओं के अनुसार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र============76-बादशाहपुर -एसी (316567) है जबकि सबसे छोटा विधानसभा चुनाव क्षेत्र=========70-नारनौल- एसी===(126804)बताया गया है |
चुनाव आयोग दवारा जारी आंकड़ें निम्न हैं
क्रम संख्‍या.====मद=================================आंकड़े
[1]===========कुल मतदाता===========================पुरूष =====8737116
महिलाएं ===7479439
सेवा – =====102022
================================================एनआरआई मतदाता – 12 (पहले ही शामिल )
——————————
================================================ कुल – 16318577
[2]============विधानसभा क्षेत्रों के प्रकार=============================================सामान्‍य : 73
अ जा : 17
ज जा: शून्‍य
—————
कुल: 90 मतदाता क्षेत्र
[3]===========कुल उम्‍मीदवारों की संख्‍या============================1351
[4]==========विधानसभा क्षेत्र जहां 15 से ज्‍यादा उम्‍मीदवार हैं=================30
[5]==========विधानसभा क्षेत्र जहां 31 से ज्‍यादा उम्‍मीदवार हैं================शून्‍य
[6]==========महिला उम्‍मीदवारों की कुल संख्‍या==========================109
[7]==========नाम एवं संख्‍या विधानसभा क्षेत्र जहां उम्‍मीदवारों की अधिकतम संख्‍या है======== 57-भिवानी एसी(31 उम्‍मीदवार)
[8]==========उन विधानसभा क्षेत्रों की संख्‍या एवं नाम जहां न्‍यूनतम उम्‍मीदवारों की संख्‍या है====12-शाहबाद एसी एवं 79-नूह एसी(7उम्‍मीदवार)
[9]=========पार्टीवार उम्‍मीदवारों की सूची====भाजपा=================================================90
बसपा=================================================87
सीपीआई===============================================14
सीपीएम================================================17
भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस====================================== 90
राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)==================================0
इनेलो (भारतीय राष्‍ट्रीय लोकदल)=================================88
हजकां (बीएल)=============================================65
पंजीकृत राजनीतिक दल(राष्‍ट्रीय एवं राज्‍य स्‍तर पर मान्‍यता प्राप्‍त को छोड़कर)====297
निर्दलीय==================================================603
कुल====================================================1351
[10]==============================मतदाताओं के अनुसार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र============76-बादशाहपुर -एसी (316567)
[11]========================== मतदाताओं के अनुसार सबसे छोटा विधानसभा चुनाव क्षेत्र=========70-नारनौल- एसी===(126804)
[12]
तैनात किए गये सामान्‍य, व्‍यय, पुलिस एवं जागरूकता पर्यवेक्षकों की संख्‍या
सामन्‍य पर्यवेक्षक – 46
व्‍यय पर्यवेक्षक – 21
पुलिस पर्यवेक्षक – 5
जागरूकता पर्यवेक्षक 10
सूक्ष्‍म पर्यवेक्षक 16357
[13]====तैनात किये गये मतदानकर्मी (लगभग)===================70,000 (लगभग)
[14]====मतदान केन्‍द्रों की संख्‍या=============================16357
[15.]
चुनाव के दौरान इस्‍तेमाल की जाने वाली इलेक्‍ट्रानिक वोटिंग मशीनों की संख्‍या
कंट्रोल यूनिटें – 18320
मतदान यूनिटें – 24000
(लगभग संख्‍या )

उत्तर प्रदेश ने १३ महिला सांसदों को २००९ में १५वी लोक सभा में भेजा था

बेशक १५ वी लोक सभा में महिलाओं के आरक्षण को कानून नहीं बनाया जा सका लेकिन यह भी सत्य है कि इसी लोक सभा के लिए २००९ में हुए चुनावों में राष्ट्रीय दलों ने १३४ महिलाओं को टिकट दिए थे२००९ के जनरल इलेक्शनों में
५५६ महिलाओं ने अपना भाग्य आजमाया था इनमे से
१३४ महिलाओं को राष्ट्रीय पार्टियों ने चुनाव लड़वाया था
राज्य स्तरीय दलों ने भी 27 महिला उम्मीदवारों पर भरोसा जताया था .
पंजीकृत दलों ने 188 महिलाओं को सत्ता में भागेदारी देने का प्रयास किया और २०७ महिला उम्मीद वार निर्दलीय थे
भारतीय जनता पार्टी BJP के 44 महिला उम्मीदवारों में से १३ उम्मीदवार जीतीं
भारतीय नेशनल कांग्रेस INC 43 महिला उम्मीदवारों में से २३ महिला केंडीडेट्स संसद में पहुंची
माया वती की बी एस पी[ Bahujan Samaj Party (BSP) ] ने २८ महिलाओं को टिकट्स दिए
जिनमे से केवल चार महिलायें ही संसद में पहुंची |
तीसरे मोर्चे के माध्यम से बदलाव का नारा बुलंद करने वाली
वाम पंथी पार्टियों की १० महिला उम्मीदवारों में से केवल एक उम्मीदवार ही जीत दर्ज करा पाई थी
महाराष्ट्र के शरद पवार की एन सी पी अपने ७ केंडीडेट्स में से केवल २ उम्मीदवारों को ही जितवा पाई |
महिलाओं को टिकट देने में उत्तर प्रदेश अगर्णी रहा यहाँ की ८० सीटों के लिए कुल १०० महिला उम्मीदवार मैदान में आईं और १३ ने जीत दर्ज कराई महाराष्ट्र में ४८ सीटों के लिए ५५ महिलाओं ने मुकाबिला किया और 3 जीतीं जबकि बिहार की ४० सीटों पर ४६ महिलाओं ने बिगुल बजाया और ४ ने सफलता पाई
Courtesy .PIB