Ad

Tag: Bahujan Samaj Party

SAD Tie -Up With BSP For Coming Pb Assembly Elections

(Chd,Pb) SAD Tie -Up With BSP For Coming Pb Assembly Elections
The Shiromani Akali Dal (SAD) and the Bahujan Samaj Party (BSP) formed an alliance on Saturday for the 2022 Punjab Assembly election.
Announcing the tie-up at a press conference, SAD president Sukhbir Singh Badal described it as a new day in politics of Punjab .
He said the SAD and the BSP will jointly fight the 2022 polls and other elections together.
The Mayawati-led BSP will fight 20 of the 117 Assembly seats in Punjab, while the rest will be contested by the SAD,
Among the seats which the BSP will contest are Kartarpur Sahib in Jalandhar, Jalandhar-West, Jalandhar-North, Phagwara, Hoshiarpur Urban, Dasuya, Chamkaur Sahib in Rupnagar district, Bassi Pathana, Sujanpur in Pathankot, Mohali, Amritsar North and Amritsar Central.
The SAD earlier had a tie-up with the BJP and the Badal-led party walked out of the NDA over the farm laws issue last year.
The BJP used to contest 23 seats under its alliance with the SAD.

Mayawati Trumpets Over UP Govt Against Lawlessness

(Lucknow,UP)Mayawati Trumpets Over UP Govt Against Lawlessness
Bahujan Samaj Party supremo Mayawati on Tuesday slammed the state government over the law and order situation, saying the public does not see any difference in the style of working of the BJP government and the SP government in the past.
She also termed the crime committed on different sections of the society especially the Dalits as “shameful”.
In a series of tweets in Hindi, Mayawati said, “Murders, rapes and harassment of different sections of the society especially Dalits have proved to be shameful for humanity. The condition of law and order in the state is very poor. The government must pay attention.”

AAP & BSP to Skip Congress’s Meeting on CAA

(New Delhi,Lucknow) AAP & BSP to Skip Congress’s Meeting on CAA
The Aam Aadmi Party (AAP) And Bahujan Samaj Party(BSP) are likely to skip the meeting of opposition parties called by the Congress to discuss the situation arising out of violence on various university campuses and protests over the Citizenship Amendment Act,
BSP President Mayawati on Monday said her party will not attend the Congress-led opposition meeting to discuss a strategy on protests over the CAA and NRC, saying it will “demoralise” her party workers
In a series of tweets, the former Uttar Pradesh chief minister said her party is against the Citizenship Amendment Act (CAA) and the National Register of Citizens (NRC) but attending the meeting will demoralise BSP workers in Rajasthan, where the Congress has caused defections in her party.

सपा ने एक अरसे के बाद आज भाजपा के बजाय बसपा पर निशाना साधा

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी[सपा] ने एक अरसे के पश्चात आज भाजपा के बजाय बसपा पर निशाना साधा और मायावती को कुंठाग्रस्त बताया|
सपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि बसपा अध्यक्षा [सुश्री मायावती]का राजनीतिक आचरण न तो लोकतांत्रिक है और नहीं वह संविधान के प्रति अपने को जवाबदेह मानती है। प्रदेश में सत्ता से बाहर होने से वह कुंठाग्रस्त हैं। इसी बौखलाहट में वह समाजवादी सरकार के विरूद्ध अनर्गल आरोप मढ़ती रहती है। यह उनकी आदत सी बन गई है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के संकट का बेसुरा राग अलापते हुए वे राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर जब तब राजभवन के गेट पर जाकर खड़ी हो जाती है।
प्रवक्ता के अनुसार बसपा अध्यक्षा को अब उत्तर प्रदेश की चिन्ता छोड़ देनी चाहिए क्योंकि वे दिन हवा हुए जब उनकी मर्जी के बगैर पार्टी और सरकार में पत्ता भी नहीं हिलता था। उन्होंने दावा किया कि यहां कानून का राज है और प्रदेश विकास के रास्ते पर है। श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
बसपा ने सोशल इंजीनियरिंग के नाम पर दलितों को धोखा देने का काम किया है। उसके एजेण्डा में दलित वोट बैंक से ज्यादा कुछ नहीं, जिनका सौदा करना ही उनका एकमेव मिशन है। दलित महापुरूषों के नाम का दुरूपयोग करते हुए बसपाराज में सिर्फ धन उगाही का ही खेल हुआ था। दलित की बेटी जब मुख्यमंत्री बनी तो उनके बंगले तक दलितों की आवाजाही पर रोक लग गई थी।
उनका जन्मदिन जबरन वसूली के लिए कुख्यात रहा है। पार्को, स्मारकों और अपनी प्रतिमाओं पर उन्होने सरकारी खजाना लुटाने और कमीशनखोरी में संकोच नहीं किया।

उत्तर प्रदेश ने १३ महिला सांसदों को २००९ में १५वी लोक सभा में भेजा था

बेशक १५ वी लोक सभा में महिलाओं के आरक्षण को कानून नहीं बनाया जा सका लेकिन यह भी सत्य है कि इसी लोक सभा के लिए २००९ में हुए चुनावों में राष्ट्रीय दलों ने १३४ महिलाओं को टिकट दिए थे२००९ के जनरल इलेक्शनों में
५५६ महिलाओं ने अपना भाग्य आजमाया था इनमे से
१३४ महिलाओं को राष्ट्रीय पार्टियों ने चुनाव लड़वाया था
राज्य स्तरीय दलों ने भी 27 महिला उम्मीदवारों पर भरोसा जताया था .
पंजीकृत दलों ने 188 महिलाओं को सत्ता में भागेदारी देने का प्रयास किया और २०७ महिला उम्मीद वार निर्दलीय थे
भारतीय जनता पार्टी BJP के 44 महिला उम्मीदवारों में से १३ उम्मीदवार जीतीं
भारतीय नेशनल कांग्रेस INC 43 महिला उम्मीदवारों में से २३ महिला केंडीडेट्स संसद में पहुंची
माया वती की बी एस पी[ Bahujan Samaj Party (BSP) ] ने २८ महिलाओं को टिकट्स दिए
जिनमे से केवल चार महिलायें ही संसद में पहुंची |
तीसरे मोर्चे के माध्यम से बदलाव का नारा बुलंद करने वाली
वाम पंथी पार्टियों की १० महिला उम्मीदवारों में से केवल एक उम्मीदवार ही जीत दर्ज करा पाई थी
महाराष्ट्र के शरद पवार की एन सी पी अपने ७ केंडीडेट्स में से केवल २ उम्मीदवारों को ही जितवा पाई |
महिलाओं को टिकट देने में उत्तर प्रदेश अगर्णी रहा यहाँ की ८० सीटों के लिए कुल १०० महिला उम्मीदवार मैदान में आईं और १३ ने जीत दर्ज कराई महाराष्ट्र में ४८ सीटों के लिए ५५ महिलाओं ने मुकाबिला किया और 3 जीतीं जबकि बिहार की ४० सीटों पर ४६ महिलाओं ने बिगुल बजाया और ४ ने सफलता पाई
Courtesy .PIB