Ad

Tag: LawAndOrderInUP

उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने 50 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला

[लखनउ,यूपी]उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने 50 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला
सी एम अखिलेश यादव ने आज राज्य की पुलिस व्यवस्था में व्यापक फेरबदल करते हुए 50 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में तैनात शिवशंकर यादव को जौनपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वह राजूबाबू सिंह का स्थान लेंगे जिन्हें 30वीं वाहिनी पीएसी[गोण्डा]में सेनानायक के पद पर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक [क्षेत्रीय]अभिसूचना स्वप्निल को अमेठी का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में तैनात पुलिस अधीक्षक को बलिया का पुलिस कप्तान बनाया गया है। आर्थिक अपराध शाखा [कानपुर]में पुलिस अधीक्षक पुष्पांजलि को कानपुर देहात के पुलिस प्रमुख पद पर नयी तैनाती दी गयी है।
औरैया के पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी को इसी पद पर बहराइच भेजा गया है। वह सालिकराम का स्थान लेंगे जिन्हें क्षेत्रीय अभिसूचना मुरादाबाद में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
सीबीसीआईडी लखनउ में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इमरान को ललितपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वह बालेन्दु भूषण सिंह का स्थान लेंगे जिन्हें 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली में सेनानायक के पद पर तैनात किया गया है। चौंतीसवीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के सेनानायक प्रतीप कुमार मिश्र को भदोही के पुलिस कप्तान पद पर तैनाती दी गयी है।LawAndOrderInUP
बीसवीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ में उपसेनानायक बाबूराम को आर्थिक अपराध शाखा कानपुर में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। शाखा मुख्यालय में तैनात पुलिस अधीक्षक नागेश्वर सिंह को आर्थिक अपराध शाखा लखनउ में पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्ति दी गयी है।
महिला शिकायत प्रकोष्ठ सीआईडी लखनउ में तैनात पुलिस अधीक्षक गीता सिंह को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनउ के पद पर भेजा गया है। मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर को पुलिस प्रशिक्षण स्कूल गोरखपुर में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
इसके अलावा सरकार ने फर्रखाबाद, एटा, कुशीनगर, हाथरस, कासगंज, अमरोहा, सीतापुर, मउ समेत कई जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिये हैं।

यूं पी में ब्लॉक चुनावों में वर्चस्व के लिए अपह्त २२ बीडीसी मुक्त कराये

[मिर्जापुर,यूपी]ब्लॉक चुनावों में वर्चस्व के लिए अपह्त २२ ब्लॉक डेवलपमेंट समिति सदस्य [बीडीसी] मुक्त कराये|विंध्याचल पोलिस के अनुसार ब्लॉक चीफ के लिए होने वाले चुनावों में वर्चस्व को लेकर २२ बी डी सी [सम्भवत]अपह्त किये गए थे जिन्हे एक होटल की बेसमेंट से मुक्त करा लिया गया है|पांच के विरुद्ध ऍफ़ आई आर दर्ज कराई गई है

यूपी के मुजफ्फरनगर में फिरौती के लिए मुस्लिम व्यापारी पर हमला

[मुजफ्फरनगर,यूपी]यूपी के मुजफ्फरनगर में फिरौती के लिए अल्पसंख्यक लोहा कारोबारी पर हमला
उत्तर प्रदेश के खालापर इलाके के रहने वाले लोहा कारोबारी नौशाद इलाही के फिरौती की रकम नहीं देने पर तीन लोगों ने उनपर कथित रूप से हमला किया।
खालापर पुलिस थाना के थाना प्रभारी चमन सिंह चावड़ा के अनुसार कारोबारी नौशाद इलाही ने कल पप्पू और उसके दो साथियों के विरुद्ध हमला करने की शिकायत दर्ज कराई |
आरोप है के आरोपियों ने व्यवसाई से 20 लाख रूपये फिरौती की रकम मांगी थी,
जिसके भुगतान से मना करने पर इलाही पर हमला किया गया ।
तीनों आरोपी फरार बताये जा रहे हैं

अपह्त तीन बहनों को सुरक्षित छुड़ाया:बदमाशों की गिरफ़्तारी के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी

[लखीमपुरखेरी,यूं पी] तीन अपह्त बहनों को सुरक्षित छुड़ाया: बदमाशों की गिरफ़्तारी के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी
इन तीनों बहनों को ५० लाख की फिरौती के लिए लखीम पर खेरी से १६ जनवरी की रात को अपह्त किया गया था|एस पी अखिलेश चौरसिया के अनुसार संतोषी (17), रोहिणी (19) उपमा (22), को सुरक्षित छुड़वा कर उनके परिवारजनों को सौंप दिया गया है और अपहरणकर्ताओं की धर पकड़ के लिए इंडो नेपाल बॉर्डर एरिया के जंगलों में एस टी ऍफ़+पोलिस द्वारा कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है|

अवैध घोषित२२ दुकानों के ध्वस्तीकरण के विरोध के चलते मेरठ में कानून व्यवस्था कसौटी पर आ पहुंची हैं

[मेरठ]अवैध घोषित २२ दुकानों के ध्वस्तीकरण के विरोध के चलते कानून व्यवस्था एक बार फिर कसौटी पर आ पहुंची हैं|देश भर में हाई अलर्ट के चलते इस प्रकार के बढ़ते असंतोष से व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगने स्वाभविक ही हैं|
आज सुबह आवास विकास की ध्वस्तीकरण टीम शास्त्री नगर के सेन्ट्रल मार्किट पहुंची जहां उसे भारी विरोध का सामना करना पढ़ रहा है| व्यापारियों को भाजपा+सपा के स्थानीय नेताओं के साथ बाजार का भी समर्थन मिल रहा है इसके आलावा आज किसान नेता नरेश टिकैत भी विवादित स्थल पर आ पहुंचे हैं |संयुक्त व्यापार संघ खुले तौर पर पीड़ितों के समर्थन में आ गया है |
इस सब से उत्साहित आंदोलन कारी पीड़ित वर्ग साम +दाम +दंड सभी भेदों को अपनाने की घोषणा कर रहा है |
इसीकड़ी में धार्मिक अनुष्ठान कराये जा रहे हैं+युवाओं को बढ़ी संख्या में बेसबाल बैट्स थामे देखा गया |
जबकि बढे लोगों ने सुरक्षा और प्राधिकरण अधिकारियों को गुलाब के फूल भेंट करके गांधी गिरी का भी सहारा लिया |कहा जा रहा है के यदि मामला जल्द नहीं सुलझाया जा सका तो इस पॉश कालोनी+बाजार में भी किसानो का हुक्का गुडगुड़ा सकता है |
गौरतलब है के बीते दिन ही प्रदेश के कलेक्ट्रेट भवन में प्रदेश के मुख्य सचिव +डी जी पी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग से कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई थी और स्थानीय डी एम +एसएसपी सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं |
मालूम हो के मुक़दमे की पैरवी गलत ढंग से किये जाने के फलस्वरूप स्थिति ध्वस्तीकरण तक आ पहुंची है |एक किसान की आवासीय भूमि पर व्यवसायिक कारोबार के विरोध में न्यायालय द्वारा २२ दुकानों को ध्वस्त करने के आदेश जारी किये हैं जिनमे से २ दुकानदारों ने स्टे ले लिया हैं |
प्रदेश की समाजवादी सरकार पश्चिमी यूं प्र के व्यापारियों को कोई राहत देने के मूड में दिखाई नहीं दे रही |

,

अखिलेश यादव जी प्रदेश में कानून व्यवस्था पर आवाजे राम नाइक को नक्काराये “मोदी” समझो

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देख तो इन भाजपाइयों ने हसाडे नाल ही दादा गिरी दिखानी शुरू कर दी ||ये राम नाइक ने उत्तर प्रदेश के गवर्नर बनते ही यहां की कानून व्यवस्था को समस्या बता दिया और इसे मुद्दा बनाने की सियासी मुहीम शुरू कर दी |अरे भाई केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में अभी भी है दम क्योंकि यहाँ जुर्म हैं सबसे कम |लगता है नाइक जी प्रॉपर होम वर्क करके नहीं आये

झल्ला

ओ मेरे पहलवान जी आप जी के वयोवृद्ध नेता जी का सम्मान करते हुए केसरी नाथ त्रिपाठी के बजाय भोले भाले राम नाइक को आप की यूं पी का गवर्नर बनाया गया है इस पर भी आप लोगों ने लखनऊ हाई कोर्ट में जनहित याचिका डाल कर राम+नाइक की नियुक्ति को ही चुनौती दे डाली|अब शुरुआत जब आप लोगों ने की है तो भुगतनी भी तो आप को ही पढ़ेगीइसीलिए झल्लेविचारानुसार आवाजे राम नाइक को नक्काराये “मोदी” समझो

अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था के लिए दीपक सिंघल को गृह विभाग का प्रमुख सचिव बनाया

अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था में सुधर के लिए अब दीपक सिंघल को उत्तर प्रद्देश के गृह विभाग का प्रमुख सचिव बनाया|श्री दीपक सिंघल का प्रदेश में मीडिया घरानों से भी अच्छे सम्बन्ध हैं |
उत्तर प्रदेश सरकार ने सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव 1982 बैच के दीपक सिंघल का तबादला करते हुए उन्हें गृह विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर तैनात कर दिया है। सिंघल की नियुक्ति अनिल कुमार गुप्ता के स्थान पर की गयी है।
उल्लेखनीय है कि बदायूं में दो बहनों की बलात्कार बाद हत्या काण्ड के बाद कानून एवं व्यवस्था के मोर्चे पर विपक्षी हमलों का शिकार रही प्रदेश सरकार ने गुप्ता को कल उनके पद से हटा दिया था और फिलहाल उन्हें नियुक्ति की प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
दीपक सिंघल अभी तक सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव थे। सिंघल को गृह विभाग के साथ ही गोपन+कारागार+ वीजा-पासपोर्ट + सतर्कता विभाग की भी जिम्मेदारी मिली है। मुख्यमंत्री ने विषम परिस्थिति में उन पर जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें गृह जिलों के करीब तैनात आरक्षियों व मुख्य आरक्षियों को दूर स्थानांतरित कराने के फैसले को लागू कराना रहेगा।