Ad

Tag: MaharashtraGovt

₹ १५ करोड़ कीमत के 25 लाख एन-95 मास्क जब्त :महाराष्ट्र

(मुंबई,महाराष्ट्र )₹ १५ करोड़ कीमत के 25 लाख एन-95 मास्क जब्त :महाराष्ट्र
गृह मंत्री अनिल देशमुख और मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के अनुसार पुलिस को मास्क की कालाबाजारी की जानकारी मिली थी। अपराध शाखा की बांद्रा इकाई के अधिकारियों ने सोमवार को सहर इलाके में खरीदार बनकर कम से कम 25 लाख एन-95 मास्क ले जा रहे तीन ट्रकों को रोका। पुलिस ने इस संबंध में तीन गोदामों में भी छापेमारी की।
इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

मनसे ने महाराष्ट्र में चचेरे भाई की सरकार पर नजर रखने को शैडो कैबिनेट बनाई

(मुंबई)मनसे ने महाराष्ट्र सरकार पर नजर रखने को शैडो कैबिनेट बनाई
नवनिर्माण सेना ने सोमवार को अपने स्थापना दिवस पर राज्य में ‘शैडो कैबिनेट’ बनाने की घोषणा की है जिसमें ‘पर्यटन मंत्रालय’ और ‘कानून मंत्रालय’ मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित को दिया गया। राज्य सरकार में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कानून मंत्रालय का काम भी देख रहे हैं वहीं उनके बेटे आदित्य ठाकरे पर्यटन मंत्री हैं।
राज ठाकरे ने यहां पार्टी के 14वें स्थापना दिवस समारोह में अमित के नाम की घोषणा शैडो पर्यटन मंत्री और कानून मंत्री के तौर पर की।
राज ठाकरे और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच राजनीतिक बैर पुराना है। दोनों चचेरे भाई पहले शिवसेना में साथ थे लेकिन राज ठाकरे के नौ मार्च, 2006 को अलग होकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना बनाने के बाद से दोनों के मतभेद जगजाहिर हैं।
शैडो कैबिनेट की अवधारणा ब्रिटिश संसदीय राजनीति से आई है जिसमें विपक्ष का नेता कुछ वरिष्ठ नेताओं की टीम तैयार करता है जो सरकार के मंत्रिमंडल का स्वरूप प्रदर्शित करते हैं।
शैडो कैबिनेट के प्रत्येक सदस्य को एक विशेष क्षेत्र का नेतृत्व करने के लिए कहा जाता है। वे कैबिनेट में अपने समकक्षों के सामने सवाल खड़े करते हैं और उन्हें चुनौती देते हैं।
इस तरीके से आधिकारिक विपक्ष खुद को आने वाली सरकार के विकल्प के तौर पर पेश करता

उद्धव ने विश्वासमत हासिल किया,भजपा ने किया बहिष्कार :महाराष्ट्र सरकार

(मुंबई)उद्धव ने विश्वासमत हासिल किया,भजपा ने किया बहिष्कार :महाराष्ट्र सरकार
#उद्धवसरकार ने #विश्वासमत हासिल किया जबकि भजपा ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया पूर्व सी एम #देवेंद्रफडणवीस ने
सदन की कार्यवाही को वन्देमातरम से शुरू नही किये जाने
प्रोटेम स्पीकर को रात 1 बजे बदले जाने
शपथ नेताओं के नाम पर लिए जाने के विरोध में भजपा ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी सरकार ने आज महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत साबित किया। यह गठबंधन शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस ने मिलकर बनाया है।
विधानसभा का दो दिवसीय सत्र शनिवार को शुरू होगा। पहले दिन सदन में नए मंत्रियों के परिचय के बाद विश्वास मत हासिल किया जाएगा।
रविवार को #विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा जिसके बाद #राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
नए विधानसभा अध्यक्ष इसके बाद विधानसभा में नेता विपक्ष के नाम की घोषणा करेंगे।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ठाकरे को बहुमत साबित करने के लिये तीन दिसंबर तक का वक्त दिया ,था
राकांपा के वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटिल को शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा का अस्थायी (प्रोटेम) अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने भाजपा के कालिदास कोलंबकर की जगह ली जिन्हें विधायकों को शपथ दिलाने के दौरान पूर्व में अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
पाटिल पूर्व में भी विधानसभा के अध्यक्ष रहे हैं।
फोटो अजित पवार

पलट के आऊंगी शाखों पे खुशबुएं लेकर,,,,,,मौसम ज़रा बदलने दे:फड़नवीज़

(मुंबई)पलट के आऊंगी शाखों पे खुशबुएं लेकर,,,,,,मौसम ज़रा बदलने दे:फड़नवीज़
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने मंगलवार को शायरी के जरिए कहा कि हम वापसी करेंगे।
पेशे से बैंकर अमृता ने ट्वीट किया, ‘‘पलट के आऊंगी शाखों पे खुशबुएं लेकर, खिजां की जद में हूं मौसम ज़रा बदलने दे!’’
उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों का आभार जताया। अमृता ने कहा, ‘‘आपकी वहिनी के तौर पर यादगार पांच साल के लिए आप सबका शुक्रिया।’’
मराठी में भाई की पत्नी को ‘वहिनी’ कहा जाता है ।

फडणवीस ने भी इस्तीफा दिया

(मुम्बई)देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल जगत सिंह कोश्यारी को सौंपा।
आज के नवीनतम घटनाक्रम में उपमुख्य मंत्री अजित पवार ने अपना इस्तीफा दिया तो भजपा पुनः १०५ पर सिमट गई जिसके फलस्वरूप सीएम देवेंद्र फडणवीस के पास इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नही बचा और मात्र ७९ घण्टे सत्ता सुख प्राप्त कर सके
हाँ इस दौरान २६/११ के शहीदों को पद पर रहते हुए श्रधांजलि अवश्य दे गए

मौजूदा सरकार में ‘‘संवैधानिक मूल्य सुरक्षित नहीं हैं:डॉ मनमोहन सिंह

(नयी दिल्ली) मौजूदा सरकार में ‘‘संवैधानिक मूल्य सुरक्षित नहीं हैं:डॉ मनमोहन सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा सरकार में ‘‘संवैधानिक मूल्य सुरक्षित नहीं हैं।’’ सिंह ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने जो भी फैसला दिया है उसका सम्मान होना चाहिए।’’ नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने यह भी कहा, ‘‘ जिस तरह से केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में कदम उठाया है उससे साफ है कि मौजूदा शासन के हाथों में संवैधानिक मूल्य सुरक्षित नहीं हैं।’’ उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को निर्देश दिया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस बुधवार को विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध करें।
न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने कहा कि विधायकों की खरीद फरोख्त से बचने के लिए यह जरूरी है।
फ़ाइल फोटो

दूसरों को नुक्सान पहुंचा कर इडब्लूएस को १०% आरक्षण नहीं :सुप्रीम कोर्ट

[नई दिल्ली]दूसरों को नुक्सान पहुंचा कर इडब्लूएस को १०% आरक्षण नहीं :सुप्रीम कोर्ट
उच्चतम न्यायालय ने कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को मिलने वाला 10 प्रतिशत आरक्षण शिक्षण सत्र 2019-20 में महाराष्ट्र के पीजी मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले पर लागू नहीं होगा
क्योंकि जब तक एमसीआई अतिरिक्त सीटों का सृजन नहीं करता, दूसरों को नुकसान पहुंचा कर 10 प्रतिशित ईडब्ल्यूएस आरक्षण नहीं दिया जा सकता
उच्चतम न्यायालय ने कहा कि ईडब्ल्यूएस के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण लागू होने से पहले ही महाराष्ट्र में पीजी मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई थी

ब्रिटिश बैंड”कोल्डप्ले”को चाहिए भारत में टैक्स छूट

[मुंबई,महाराष्ट्र] ब्रिटिश बैंड “कोल्डप्ले” को चाहिए भारत में टैक्स छूट
जिसके लिए जी सी आई कर में छूट के लिए आवेदन करेगा
ग्लोबल सिटीजन[जी सी आई] के संस्थापक ह्यूग एवान्स ने कहा है कि वह अपने आगामी सांस्कृतिक समारोह के लिए कर में छूट के लिए आवेदन करेंगे
ग्लोबल सिटीजन इंडिया :जीसीआई: का पहला समारोह कल आयोजित किया जाएगा। इसमें कई अंतरराष्ट्रीय और भारतीय सितारे हिस्सा लेंगे। ब्रितानी बैंड ‘कोल्डप्ले’ के कलाकार पहली बार भारत में अपनी प्रस्तुति देंगे।
इस दौरान अनेकों भारतीय सितारे भी भाग ले सकते हैं
पहले राकांपा ने आरोप लगाया था कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार समारोह को छूट दे रही है।
ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल इंडिया का आयोजन बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स के एमएमआरडीए मैदान में होगा