Ad

Tag: MEERUT NEWS

मंत्री पुत्र पर हत्या और संपत्ति कब्जाने का आरोप

मंत्री पुत्र पर हत्या और संपत्ति कब्जाने का आरोप

मंत्री पुत्र पर हत्या और संपत्ति कब्जाने का आरोप

[मेरठ] उत्तर प्रदेश सरकार के एक मंत्री के बेटे पर डेढ़ करोड़ की संपत्ति को कब्जाने का आरोप लगाया गया है |उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी दफ्तर पर पीड़ितों द्वारा प्रदर्शन किया गया । आरोप लगाया गया है कि पुलिस भी मंत्री के बेटे की मदद कर रही है।
३ अप्रैल बुधवार को थाना देहली गेट क्षेत्र के खैरनगर निवासी शिराज अहमद अपने कुछ साथियों के साथ बैनर लिए एसएसपी दफ्तर पहुंचे। शिराज ने आरोप लगाया है कि कुछ दबंगों ने उसके मकान तथा दुकान का फर्जी बैनामा कराकर अवैध कब्जा कर लिया। इसमें इंस्पेक्टर देहली गेट ने भी आरोपियों का साथ दिया। शिराज ने मंत्री पुत्र पर हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस संपत्ति के विवाद को लेकर 2001 में उसके पिता की हत्या कर दी गई थी । । उन्होंने एसएसपी से गुहार लगाई कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर अवैध कब्जा हटवाया जाए। [शाहीद मंजूर]

श्रीमद भगवत कथा महोत्सव के शुभ अवसर पर पवित्र कलश यात्रा

[मेरठ ]श्रीमद भगवत कथा महोत्सव के शुभ अवसर पर पवित्र कलश यात्रा निकाली गई|यात्रा फूल बाग कालोनी[एस सी अग्रावल] से प्रारम्भ की गई |यह यात्रा गढ़ रोड स्थित राधा गोबिंद मंडप पर संपन्न की गई|

दीवान पब्लिक स्कूल में शोक सभा करके दुर्घटना में मारे गए छात्र सजल के प्रति नाम आँखों से संवेदनाएं प्रकट की गई

दीवान पब्लिक स्कूल में शोक सभा करके दुर्घटना में मारे गए छात्र सजल के प्रति नाम आँखों से संवेदनाएं प्रकट की गई

दीवान पब्लिक स्कूल में शोक सभा करके दुर्घटना में मारे गए छात्र सजल के प्रति नाम आँखों से संवेदनाएं प्रकट की गई

दीवान पब्लिक स्कूल में आज सुबह शोक सभा का आयोजन किया गया |दुर्घटना में मारे गए छात्र सजल रस्तौगी की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई |बीते दिन शास्त्री नगर निवासी और दीवान में १२ कक्षा के छात्र सजल अपने साथी दक्ष के साथ बाईक पर कहीं जा रहे थे की मार्ग में एक टक्कर से सजल की मौत हो गई| दक्ष घायल हुआ है|
प्रधानाचार्य एच एम् राउत ने शोक संवेदना प्रकट की और सजल को श्रधा सुमन अर्पित किये| ग्राउंड में कतारों में खड़े शोक संतप्त छात्रों ने अपने बिछड़े साथी के प्रति नाम आँखों से अपनी संवेदनाएं प्रकट की |

पोलिस लाईन में २० कमरों वाली २ बैरकों का उद्घाटन आई जी जोन ने किया

पोलिस लाईन में २० कमरों वाली २ बैरकों का उद्घाटन आई जी जोन ने किया

पोलिस लाईन में २० कमरों वाली २ बैरकों का उद्घाटन आई जी जोन ने किया

उत्तर प्रदेश पोलिस के इन्स्पेक्टर जनरल ज़ोन भवेश कुमार [आई पी एस] ने आज नव निर्मित बैरकों का उदघाटन किया | इस अवसर पर उद्घाटन कर्ता अधिकारी ने दावा किया किबैरकों के निर्माण से पोलिस कर्मियों की आवासीय समस्या काफी हद तक सुधर जायेगी| गौरतलब है कि २० कर्मियों के लिए २ बैरकों का निर्माण कराया गया है|इस अवसर पर डी आई जी [DIG]के सत्यनारायण +पोलिस कप्तान[SSP ]दीपककुमार+एस पी सिटी ॐ प्रकाश सिंह+एस पी देहात कैप्टेन मंजर बेग आदि उपस्थित थे|इस अवसर पर पौधे भी रोप गए
आई जी जोन ने १६ वे जनपदीय खेल प्रतियोगिता का भी उद्घाटन किया |पोलिस लाईन और सर्किट हाउस में आयोजित समारोह में आई जी ने कर्मियों को खेल प्रतियोगिताएं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया|

मेडिकल कालेज में संघों के आपसी टकराव के चलते प्रशासन और पोलिस किंकर्तव्यर्विमूड और मरीज परेशां

लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में दो संघों के आपसी टकराव के चलते प्रशासन और पोलिस किंकर्तव्यर्विमूड हो गई है और मरीज और उनके तीमारदारों की परेशानियाँ पांचवें दिन भी कम नहीं हुई| पौने तीन सौ नर्सो के कार्य बहिष्कार के जवाब में अब कर्मचारी संघ भी सड़क पर उतर आया है|
नर्सो ने सोमवार को डीआईजी से मुलाकात कर तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाई। उन्होंने कलक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया और प्रशासन का दरवाजा खटखटाया।
गौरतलब है कि होली की रात 28 मार्च को नर्स बब्बन मेस्सी ने कर्मचारी नेता विपिन त्यागी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। अगले दिन नर्सो ने मेडिकल कालेज में विरोध प्रदर्शन कर प्राचार्य से शिकायत की। साथ ही थाना मेडिकल में प्राथमिकी भी दर्ज कराई। लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई। नर्सो ने एलान किया है कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई होने तक विरेाध स्वरूप चिकित्सा कार्य ठप्प रखा जाएगा।

अल्प संख्यक महिला की गला रेत कर ह्त्या :४ पड़ोसियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़

अल्प संख्यक महिला की गला रेत कर ह्त्या :४ पड़ोसियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़

अल्प संख्यक महिला की गला रेत कर ह्त्या :४ पड़ोसियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़

[मेरठ]ऊंचा सद्दीक नगर गूलर वाली गली निवासी ३२ वर्षीय श्रीमती नजरीन उर्फ नाज की गला रेत कर हत्या कर दी गई| नाज़ अपने तीन बच्चों के साथ रहती थी।| उसका पति अमजद पिछले 22 महीने से बुलंदशहर जेल में बंद है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शक की सुई पड़ोसी युवकों की तरफ घूम रही है|ये लोग कई दिन से नाज़ पर बुरी नज़र रखते थे।इन्होने उसका घर से निकलना मुश्किल कर रखा था।
नाज़ ने करीब दस दिन पहले इन युवकों की शिकायत एसएसपी दफ्तर में भी की थी। पुलिस कार्रवाई न होने से आरोपियों का हौसला और बढ़ गया। इस पर बृहस्पतिवार को लिसाड़ी गेट थाने में भी आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत की गई| आरोप लगाया जा रहा है कि पड़ोसी मोहसिन, सलीम, बिलाल और भूरा ने शुक्रवार रात घर में घुसकर नजरीन की धारदार हथियार से हत्या कर दी। शनिवार को इन चारों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है ।शनिवार सुबह जब नाजरीन के बच्चों की आंख खुली तो उन्हें मां का लहूलुहान शव वहीं कमरे में पड़ा मिला। बच्चों ने पड़ोसियों को सूचना दी। हत्या की खबर पूरे मोहल्ले में फैल गई और लोगों का जमावड़ा लग गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के मेन गेट का दरवाजा वारदात के समय अंदर से बंद था और संभवत: हत्यारे छत के रास्ते से मकान में घुसे थे। वारदात के बाद हत्यारे वहीं से फरार भी हुए।
जिस मकान में नाजरीन अपने बच्चों के साथ रह रही थी, वह एक साल पूर्व ही उसे ससुराल वालों ने दिया है। मकान की हालत काफी खराब है और यहां बिजली भी नहीं है
नाजरीन और अमजद के तीन बेटे हैं। सबसे बड़ा बेटा सिब्बन(6), अदनान(4) और सबसे छोटा बेटा अलतमस दो वर्ष का है। अमजद पिछले 22 माह से जेल में है और तीनों बच्चों की परवरिश मां नाजरीन ही कर रही थी। तीनों बच्चों को मृतका के परिजन अपने साथ ले गए अभी तक पोलिस की गिरफ्त से सभी आरोपी दूर हैं|

पोलिस ने आज होली मनाई

पोलिस ने आज होली मनाई

पोलिस ने आज होली मनाई

मेरठ की पोलिस ने आज होली मनाई दरअसल होली पर पोलिस वाले कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्यौहार में भी ड्यूटी पर होते है इसीलिए होली के अगले दिन अर्थात आज होली मानी गई|प्रस्तुत है महिला थाना आदि में मनाई गई होली के कुछ द्रश्य

मेरठ में प्रशासन के होली मिलन की कुछ झलकियाँ

[ मेरठ] के टाप प्रशासनिक अधिकारियों ने आज होली मिलन का आयोजन किया इस अवसर पर राजनीतिकों ने भी गले मिल कर प्रशासन और नेताओं में दूरी कम करने का प्रयास किया |भाजपा +बसपा+कांग्रेस के नेता एक दूसरे के बगलगीर हुए और होली की मुबारकें बांटी|फोटो का विवरण निम्न है
[१[भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर लक्ष्मी कान्त वाजपई
[२]बसपा के राज मंत्री शाहिद मंजूर जिलाधिकारी और कमिश्नर के साथ
[३] शाहिद मंजूर+पोलिस कप्तान और व्यापारी नेता नगीन चंद जैन
[४] भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल +कमेला किंग युसूफ कुरैशी
[५] कुरैशी और

मेरठ में प्रशासन के होली मिलन की कुछ झलकियाँ

मेरठ में प्रशासन के होली मिलन की कुछ झलकियाँ

वाजपई

मस्ती और उमंग भरे होली के त्यौहार पर शहर भर में समारोह पूर्वक आयोजन हो रहे हैं

[मेरठ] प्रेम और भी चारे के प्रतीक मस्ती और उमंग भरे होली के त्यौहार पर शहर भर में समारोह पूर्वक आयोजन हो रहे है |प्रस्तुत हैं कैमरे की नज़र से कुछ द्रश्य:
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जगह जगह बुराई और नफ़रत की प्रतीक होलिका के दहन की तैय्यारी की जा रही है|संस्थाओं में आयोजित हो रहे होली मिलन के कार्यक्रमों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए|गुरुद्वारा सिंह सभा[थापर नगर ] ने अपने गुरु के उपदेशों के अनुसार होल्ला मोहल्ला मनाया और वीरता का शानदार प्रदर्शन किया|सांसद राजेंद्र अग्रवाल और छावनी विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने नैय्यर पैलेस में और पत्रकारों के संग भी होली मनाई|प्रोफेशनल्स इंस्टीटयूट नामक संस्था में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए| ब्राह्मण समाज ने चैंबर आफ कामर्स में होली मिलन आयोजित किया| सोमवारी अवकाश होने पर भी आज सुबह से ही होली के लिए खरीददारों की भीड़ बाज़ारों में दिखाई दे रही है|
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आज भगवान विष्णु ने अपने परम भक्त प्रह्लाद की रक्षा करकेउनकी भुआ होलिका का दहन किया था |इसके पश्चात देत्यों और देवों में घमासान हो गया जिसे शांत करने केलिए स्वयम भगवान विष्णु ने धरती पर आ कर दोनों में सुलह कराई तब दोनों पक्षों ने एक दूसरे को गले लगाया और होली मनाई|

सौ पेटी स्मगलिंग की अंग्रेज़ी शराब पकड़ी

सौ पेटी स्मगलिंग की अंग्रेज़ी शराब पकड़ी

सौ पेटी स्मगलिंग की अंग्रेज़ी शराब पकड़ी

मेरठ में आबकारी विभाग की एक टीम ने हरियाणा से स्मगल करके लाई जारी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है|इसकी कीमत ५ लाख बताई जा रही है|हमेशा की तरह अधिकारियों ने शराब और ट्रक को तो पकड़ लिया मगर अपराधी भागने में कामयाब हो गए|प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग ने खडोलीगाव के समीप से सुबह सबेरे एक केंटर में लाई जा रहे १०० पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी | गौरतलब है कि होली के त्यौहार में रंगों के साथ नशीले पदार्थों का सेवन भी पानी की तरह ही होता है|मेरठ पडौसी दिल्ली और हरियाणा में शराब सस्ती है|इसीलिए शराब माफिया शराब ढोने लगता है|इसीलिए शराब से ज्यादा माफिया को पकड़ा जाना जरुरी है लेकिन अक्सर देखा जाता है कि थोड़ी बहुत खेप तो पकड़ी जाती है मगर माफिया बच निकलता है|