Ad

Tag: MEERUT NEWS

लापरवाही और अनुशासन हीनता के साथ अपराधिक मामलों में भी पोलिस फ़ोर्स की संलिप्तता पाई जाने लगी है

लापरवाही और अनुशासन हीनता के साथ अपराधिक मामलों में भी पोलिस फ़ोर्स की संलिप्तता पाई जाने लगी है

लापरवाही और अनुशासन हीनता के साथ अपराधिक मामलों में भी पोलिस फ़ोर्स की संलिप्तता पाई जाने लगी है

सरकार के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव अपनी सरकार की छवि को लेकर आये दिन अपने मुख्यमंत्री पुत्र की खिंचाई करने में लगे हैं| सरकार बचाने के लिए नए राजनीतिक समीकरण तलाश रहे हैं मगर प्रदेश की पोलिस अपनी खाकी को सिलवटों को लगातार बढाने में ही लगी है| पोलिस फ़ोर्स में घोर लापरवाही और अनुशासन हीनता के साथ अपराधिक मामलों में भी संलिप्तता पाई जाने लगी है |इसके समर्थन में मेरठ के कुछ केसों का उल्लेख जरुरी है|
[१] शनिवार की सुबह मेडिकल कालेज में इलाज के लिए आया बिजनौर का हिस्ट्री शीटर बदमाश महेंद्र सैनी यौजना बद्ध तरीके से पोलिस कस्टडी से भाग गया| फरार बदमाश को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है| अधिकारियों के आदेश पर मेडिकल थाना पुलिस ने तीन गंभीर लापरवाह सिपाही [१]अरविंद राठौर[२]प्रदीप [३]रवि कुमार के विरुद्ध धारा 223 व 224 में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया ये धाराएँ जमानती हैं |,जबकि सिपाहियों का गैर जमानती धारा 222 में चालान होना था। तीनों को पुलिस ने स्पेशल सीजेएम वीपी वर्मा की कोर्ट में पेश किया। इस पूरे मामले को अदालत ने संज्ञान में लिया और तीनों सिपाहियों का गैर जमानती धारा में चालान कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
[२]दूसरा मामला लालकुर्ती थाने से जुड़ा है|यहाँ तो लापरवाही के साथ अनुशासन तोड़ने की भी हद हो गई। अब की बार यहाँ महिला पोलिस कर्मियों ने अपने विभाग की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाया है|प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना लाल कुर्ती में महिला कांस्टेबलों ने छुट्टी[लीव] के रजिस्टर से चार पन्ने गायब कर दिए। छुट्टी का लेखा-जोखा रखने के लिए रजिस्टर बनाया गया है, जिसमें प्रत्येक महिला कांस्टेबल का पिछले दिनों की छुट्टी का ब्योरा था और थाना प्रभारी के हस्ताक्षर थे। यदपि हाजरी के रजिस्टर के आधार पर छुट्टी के रजिस्टर को पुनः बनाया जा सकता है लेकिन यह घोर अनुशासन हीनता का ही उदहारण है|इसकी पुष्ठी नहीं हो पाई है|
[३] लापरवाही और अनुशासन हीनता के अलावा अपराधिक मामलों में भी संलिप्तता पाई जाने लगी है| ड्रग स्मगलिंग केस में एक रिटायर्ड उपाधीक्षक को गिरफ्तार किया गया है | रिटायर्ड डीएसपी कृपाल सिंह को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने पांच अप्रैल तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। ।

दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करके चोरी की[१४] बाईक्स और हथियार बरामद किये

 दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करके चोरी की[१४] बाईक्स और हथियार बरामद किये

दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करके चोरी की[१४] बाईक्स और हथियार बरामद किये

[मेरठ]नौचंदी पोलिस ने आज गुड वर्क दर्ज़ कराते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी की बाईक्स के साथ आग्नेय अस्त्र भी बरामद किये|
प्राप्त सूचना के अनुसार इनके कब्जे से १४ बाईक्स+एक ९ एम् एम् पिस्टल+और लाईव कारतूस जब्त किये हैं|सिविल लाईन के अधिकारी वी सी त्रिपाठी के न्रेतत्व में चालाये जा रहे इस चेकिंग अभियान में अमित भडाना +राहुल गिरफ्त में आये हैं|इसे इंटर स्टेट गिरोह बताया जा रहा है|

माळ या शोरूम की व्यवस्था के साथ ही आम आदमी के लिए पैंठ की जगह चिन्हित की जानी चाहिए

केंद्र और राज्य सरकारे आज कल आम आदमी की सेवा करने को समर्पित होने के ड्रम पीटने में लगी है लेकिन वास्तविक रूप से जमीनी हकीकत क्या है इसे जानने के लिए यहाँ एक छोटा सा उधाहरण प्रस्तुत है|

 माळ या शोरूम की व्यवस्था के साथ ही आम आदमी के लिए पैंठ की जगह चिन्हित की जानी चाहिए

माळ या शोरूम की व्यवस्था के साथ ही आम आदमी के लिए पैंठ की जगह चिन्हित की जानी चाहिए

मेरठ में जगह जगह छोटे दुकानदार ठेलों पर या फड़ लगा कर अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का इंतज़ाम करते मिल जायेंगे |दुर्भाग्य से इनके लिए कोई सरकारी जमीन का एलोटमेंट नहीं है इसीलिए किसी के भी खाली पड़े प्लाट पर या सडकों के किनारे का प्रयोग धड़ल्ले से किया जाता है| ऐसा ही एक प्रयास गंगा नगर में भी किया जाता है|यहाँ सैकड़ों की संख्या में छोटे व्यापारी एक पैंठ लगाते हैं |इसमें दूर दूर से ठेलों में भर कर सब्जियां और दूसरे सामन लाये जाते हैं|चित्र में छावनी का बिल्ला लगाये एक ठेले वाला यहाँ २० किलो मीटर पैदल चल कर मात्र १००-१२५ की ध्याड़ी करने आया है| यह पैंठ रात को ९ बजे तक भी चलती है |छेत्र वासियों के लिए भी यह एक वरदान है क्योंकि यहाँ बाज़ार से कम कीमत पर सामान मिल जाता है|रिटायर्ड से लेकर बच्चे तक यहाँ अपनी जरुरत की चीजें तलाशते दिख जायेंगे| बताते चलें कि यहाँ धर्म या जाति के आधार पर देखने की जरुरत नहें है क्योंकि यहाँ सभी धर्म और जाति के व्यापारी और खरीददार आते हैं|पहले ये लोग सड़क के किनारे ही पैंठ लगाते थे मगर आज कल इन्हें यहाँ से भगा दिया गया है अब ये लोग किसी के खाली पड़े प्लाट में जमे हुए हैं|
दिन में तो व्यवस्था ठीक रहती है मगर शाम होते ही इन्हें लाईट की जरुरत पड़ती है |यहाँ प्रकाश या लाईट की कोई व्यवस्था नहीं है बिजली के खम्बे तो खड़े हैं मगर उनपर लाईट नहीं है|ऐसे में ये लोग बैटरी के लाइटें किराए पर लेकर काम चलाते हैं |चित्र में दिखाई गई लाइटें २० से २५ रुपये प्रति शाम की दर से इन्हें उपलब्ध कराने वाले भी यहाँ मिल जाते हैं| यहाँ से कुछ कदम पर ही स्ट्रीट लाईट्स दिन में भी जलती रहती है |
कहने का अभिप्राय यह है कि शहरों में भी गरीबी है और पैंठ कल्चर यहाँ भी है और यह आम आदमी की जरुरत है इसीलिए नई [विशेषकर]कालोनियों में बड़े बड़े माळ या शोरूम के लिए व्यवस्था करने के साथ वहां किसी कौने में आम आदमी के लिए पैंठ की जगह चिन्हित कर दी जानी चाहिए | वर्ना मात्र सो रुपये कमाने वाला आम आदमी अपनी गाड़े की कमाई को व्यवस्थापकों को अर्पित करने के लिए अभिशिप्त होता रहेगा |

डग्गामारों ने भी एक सिपाही को दौड़ा लिया और पीट दिया

 डग्गामारों ने भी एक सिपाही को दौड़ा लिया और पीट दिया

डग्गामारों ने भी एक सिपाही को दौड़ा लिया और पीट दिया

[मेरठ] डग्गामारों ने भी आज एक सिपाही को दौड़ा लिया और पीट दिया |पिटने और पीटनेवाले दोनों को हिरासत में ले लिया गया है| सिपाही को तहरीर लेकर छोड़ दिया गया |
परतापुर थाने में तैनात सिपाही अरुण कुमार शर्मा गुरुवार दोपहर गढ़ जाने के लिए हापुड़ अड्डे से जीप में बैठ गया। इसी बीच जीप में बैग रखने को लेकर चालक से उसकी कहासुनी हो गई। पहले सिपाही ने ड्राइवर को पीट लिया लेकिन कुछ देर बाद ही दूसरे पक्ष में अन्य जीप चालक एकजुट हो गए और सिपाही को पीटना शुरू कर दिया। इस मारपीट से वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और जाम लग गया। नौचंदी थाने की फैंटम ने घटनास्थल पर पहुँच कर बीच-बचाव कराया। पुलिस ने ड्राईवर व सिपाही को हिरासत में ले लिया। वाहनों की डग्गामारी एक गैर कानूनी कार्य की श्रेणी में आता है |इस पर रोक लगाने के बजाय इससे फायदा उठाने के लोभ में पोलिस का सिपाही पिट गया यह पोलिस की कार्यप्रणाली और क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाने के लिए पर्याप्त है|

ब्रहस्पति देव मंदिर में आज फूलों की होली खेली गई

ब्रहस्पति देव मंदिर में आज फूलों की होली खेली गई

ब्रहस्पति देव मंदिर में आज फूलों की होली खेली गई

[मेरठ]सिद्धपीठ ब्रहस्पति देव मंदिर में आज फूलों की होली खेली गई|
सूरज कुंड स्थित एक मात्र सिद्ध पीठ ब्रहस्पति देव मंदिर में देव गुरु ब्रहस्पति देव से होली खेलते समय भक्तों ने एक दूसरे पर फूलों के साथ केवडा छिडका और ढोल की थप पर जम कर झूमकर नृत्य किया|सबसे पहले ब्रहस्पति देव की कथा की गई उसके पश्चात महिलाओं ने कीर्तन किया
मंदिर संस्थापक पंडित जगनंदन लाल तिक्खा ने सभी भक्तों को होली की शुभ कामनाएं दी |अंत में हलवे का प्रसाद भी वितरित किया गया|राकेश मेहरा[महामंत्री]+मनोज तिक्खा[व्यवस्थापक] +अर्चना[कोशाध्यक्ष ]+सुरेश चंद शर्मा+निम्मी+कीर्ति+उर्वशी+वेदांशी+धनजय+अभिनव+दिनेश+राईम आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया|

अल्ट्राटेक ने अपने डीलर्स और उनके परिजनों के साथ मस्ती भरे त्यौहार होली की खुशियाँ बांटी

अल्ट्राटेक ने अपने डीलर्स और उनके परिजनों के साथ मस्ती भरे त्यौहार होली की खुशियाँ बांटी

अल्ट्राटेक ने अपने डीलर्स और उनके परिजनों के साथ मस्ती भरे त्यौहार होली की खुशियाँ बांटी

[मेरठ ]आदित्य बिरला ग्रुप की सीमेंट कम्पनी अल्ट्राटेक ने आज अपने डीलर्स और उनके परिजनों के साथ मस्ती भरे त्यौहार होली की खुशियाँ बांटी |दिल्ली से आये यूं पी और दिल्ली के छेत्रिय प्रमुख[जी एम्] देवेन्द्र सिंह ने होली की सबको बधाईयाँ दी और बताया के इसी प्रकार डीलर्स पार्टनर्स के साथ प्रति वर्ष होली मिलन आयोजित किया जाता है|
सेवेन इलेवन में आयोजित इस होली मिलन में नोयडा+गाजियाबाद+मेरठ और बिजनौर के डीलर अपने परिवार जनों के साथ शामिल हुए|राकेश शर्मा+नम्रिता+ने अनेको रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सबका मनोरंजन किया|बच्चों के अनेकों खेल भी कराये गए|अनुराग अग्रवाल ने बताया के इस समारोह में मेरठ+बिजनौर+नोयडा और गाजियाबाद के डीलर और उनके परिवारजनों ने भाग लिया|पंकज पनिश्वर+पी कटियाल+शुरित रॉय +आदि ने सहयोग दिया|

२० कैरेट के सोने पर भी हाल मार्किंग के निशान लगाने की अनुमति मांगी

२० कैरेट के सोने पर भी हाल मार्किंग के निशान लगाने की अनुमति मांगी

२० कैरेट के सोने पर भी हाल मार्किंग के निशान लगाने की अनुमति मांगी

भारत सोने का सबसे बड़ा व्यापार केंद्र है| इसीलिए ज्वैलरी रिटेलर्स को हाल मार्किंग लाईसेंस यौजना से जुड़ना और उपभोक्ताओं को इसके फायदे के विषय में जागरूक किया जाना चाहिए|भारतीय मानक ब्यूरो गाजियाबाद के निदेशक बी के सिन्हा ने आज आई आई ऐ भवन में यह जानकारी दी|
मेरठ सर्राफा एसोसियेशन के उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार जैन + महामंत्री सर्वेश कुमार+अशोक रस्तौगी+अखिल जैन आदि ने सोने की इस स्कीम के विषय में जानकारी प्राप्त की|इस अवसर पर एसोसियेशन ने २० कैरेट के सोने पर भी हाल मार्किंग के निशान लगाने और मेरठ में एसेयिंग सेंटर खोले जाने की मांग की | सहायक निदेशक वैज्ञानिक कुणाल कुमार ने सबका आभार व्यक्त किया|

मेयर हरिकांत अहलुवालिया का पुतला फूँका

 मेयर हरिकांत अहलुवालिया का पुतला फूँका

मेयर हरिकांत अहलुवालिया का पुतला फूँका

[मेरठ ]मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने आज कमेले की राजनीति को लेकर हापुड़ अड्डे पर मेयर हरिकांत अहलुवालिया का पुतला फूँका और नारे लगाये | प्रदर्शनकारियों ने मेयर को मुस्लिम विरोधी करार दिया और भाजपा की जम कर आलोचना की |
गौरतलब है कि घोसी पुर कमेले के प्रति उठाये जा रहे नगर निगम के कदमो को मुस्लिमो के खाने [मीट] पर षड्यंत्र के रूप में प्रतिबन्ध लगाने का आरोप लगाया गया है|बताते चलें कि मेयर भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] से हैंऔर गैर कानूनी ढंग से चलाये जा रहे कमेले के विरुद्ध आवाज उठा रहे हैं|

नौनिहालों ने आज होली की मस्तियाँ लूटी

नौनिहालों ने आज होली की मस्तियाँ लूटी

नौनिहालों ने आज होली की मस्तियाँ लूटी

[मेरठ]न्यू बचपन किड्स वर्ल्ड प्ले स्कूल आज नन्हे मुन्नों ने रंगों से पहचान करके हर्षोल्लास से होली की मस्तियाँ लूटी|निदेशक डिम्पल जैन ने बच्चों को उपहार भी दिए|प्रधानाचार्या रीमा गोयल त्यौहार के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए भाई चारे +सौहार्द अपनाने की प्रेरणा दी |बच्चों को केमिकल वाले रंगों से दूर रहने की सलाह दी गई|खुशबू+आँचल+ गगन दीप+ स्वाति+अम्मारा+अंजू+ आदि ने सहयोग दिया|

बी एन जी इंटर नॅशनल स्कूल ने कराई ड्राइंग प्रतियोगिता

बी एन जी इंटर नॅशनल स्कूल ने कराई ड्राइंग प्रतियोगिता

बी एन जी इंटर नॅशनल स्कूल ने कराई ड्राइंग प्रतियोगिता

बी एन जी इंटर नॅशनल स्कूल द्वारा चलाये जा रहे प्रोमोशन अभियान के अंतर्गत आज १७ मार्च रविवार को गंगा नगर स्थित ग्लोबल सिटी में ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजित किया गया| इसमें ९० नन्हे मुन्नों ने भाग लेकर अपनी कला प्रतिभा का सराहनीय प्रदर्शन किया |इस अवसर पर महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर गेम भी कराया गया|इस अवसर पर बच्चों के भी खेल कराये गए|अंत में प्रतिभागी बच्चों को पुरुस्कृत भी किया गया