Ad

Tag: Nagaland

Rahul Respect Mandate And Encourage Congressmen To Win Back Trust

[New Delhi] Rahul Respect Mandate And Encourage Congressmen To Win Back Trust
Breaking his silence on the party’s defeat in three northeast states, Congress president Rahul Gandhi today said he respected the mandate of people in the region and was committed to winning back their trust.
Results for assembly elections in Tripura, Meghalaya and Nagaland were declared on Saturday.
The Congress lost Meghalaya and failed to score a single seat in Tripura and Nagaland.
The party won 21 seats in Meghalaya, where it was in power, and could not garner the support of regional outfits to cobble together a coalition government.
Top party leaders Ahmed Patel and Kamal Nath rushed to Shillong to talk to regional parties but to no avail.
Gandhi had announced on Thursday that he would visit his 93-year-old grandmother in Italy over the Holi weekend.
Top party leaders had refrained from making any comment on the results
Gandhi Tweeted
“The Congress party respects the mandate of the people of Tripura, Nagaland and Meghalaya.
We are committed to strengthening our party across the North East and to winning back the trust of the people.
My sincere thanks to each and every Congress worker who toiled for the party”.

PM Launches “Coin” to Mark Birth Centenary Celebrations of Naga Rani Gaidinliu

birth centenary of Rani Gaidinliu, in New Delhi on August 24, 2015[New Delhi]PM Launch Commemorative Coin to Mark Birth Centenary Celebrations of Naga Rani[Queen] Gaidinliu
The Prime Minister, Narendra Modi, today emphasized that India must remember the glorious heritage of the freedom struggle, and ensure that the legacy of the struggles and achievements of our freedom fighters is passed on to succeeding generations. Speaking after the launch of a commemorative coin to mark the inauguration of the birth centenary celebrations of Rani Gaidinliu, the Prime Minister said it is our misfortune that people such as Rani Gaidinliu have either not been remembered adequately, or have been deliberately forgotten.
The Prime Minister recalled Rani Gaidinliu’s contribution to India’s freedom struggle. Referring to her as “Rani-Maa,” he said that she believed that her struggle for the Naga people against the British, was also a struggle for India’s unity and integrity. The Prime Minister also credited Rani Gaidinliu with spreading the message of Mahatma Gandhi in the North-East.
He regretted that she could not enter her village for many years after independence. He said India has not been made by kings or rulers, but by its people.
The Prime Minister said Rani-Maa’s thoughts on living in harmony with nature could provide an answer to the problem of climate change being faced by the world today.
The Prime Minister spoke of his Government’s initiatives for the development of the North-East. He reiterated that the progress of the north-east will provide a big boost to the development of the entire nation. He said the Land Boundary Agreement signed recently with Bangladesh would help improve connectivity of the region with the rest of the country. Referring to the recently signed Naga Peace Accord, the Prime Minister said it was due to the efforts of successive governments, that such an agreement could be reached.
The Governor of Nagaland Shri P.B. Acharya, the Chief Minister of Nagaland Shri T.R. Zeliang, the Chief Minister of Manipur Shri O. Ibobi Singh, and Union Ministers Shri Rajnath Singh, Shri Arun Jaitley, Dr.Mahesh Sharma, and Dr. Jitendra Singh were present.
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi at the inauguration of the birth centenary of Rani Gaidinliu, in New Delhi on August 24, 2015.

Nagaland Governor P B Acharya Will Hold Additional Charge as the Governor of Assam

[New Delhi] Nagaland Governor Padmanabha Balakrishna Acharya will hold additional charge as the governor of Assam
Incumbent JB Patnaik completes his tenure on December 10.
The President of India has been pleased to appoint Shri Padmanabha Balakrishna Acharya, Governor of Nagaland, to discharge the functions of the Governor of Assam, in addition to his own duties, until regular arrangements for the office of the Governor of Assam is made vice Shri J.B. Patnaik, who completes his tenure on 10 December, 2014
The press secretary to President Pranab Mukherjee today.released This PRESS COMMUNIQUE

७बहनों के नाम से विख्यात”अनन्वेषित स्वर्ग”से लोकसभा की२४सीटों के लिए पौने तीनकरोड़ मतदाता वोट डालेंगे

सात बहनों के नाम से विख्यात अनन्वेषित स्वर्ग [ Paradise Unexplored ]की सात स्टेटस से दो करोड़ सत्तर लाख मतदाता कुल २४ सांसदों को चुन कर भेजेंगे[२,७०,००,२ ० ६] दूरस्थ इलाकों में शामिल अरुणाचल प्रदेश+असाम+मेघालय +मणिपुर+मिजोरम+ नगालैंड+त्रिपुरा में मतदान के प्रति पर्याप्त जागरूकता हैयहाँ भारत के कुल छेत्रफल का ७% एरिआ ही है जबकि आबादी केवल ३.७%लगभग है| १५ वी लोक सभा के लिए यहाँ पर ८९.९९% [नगालैंड] तक वोट डाले गए थे| १८ से २५ वर्ष तक की आयु वाले मतदाता भी ३४.६८% [मिजोरम]तक हैं| चार राज्यों में केवल दो दो सीटें हैं और दो राज्यों में तो केवल एक एक सीट ही है असाम में १४ सीटें हैं | महिला मतदाताओं की संख्या ५०.९५%[मणिपुर]तक है| अरुणाचल प्रदेश की दो सीटों के प्रत्याशियों को खर्च सीमा ५४ लाख रुपये प्रति दी गई है जबकि शेष २२ उम्मीदवारों के लिए यह सीमा ७० लाख रुपये हैं |
क्र स .स्टेट कैपिटल === संसदीय छेत्र == मतदान केंद्र ========मतदाता महिलायें ====आयु १८-२५======२००९का मतदान खर्च
[1]अरुणाचल प्रदेश ==ईटानगर======२ ==========२१५८============७३५१९६ ====५०.०९%=====१७% =======६८.१६%==== ५४लाख
[२]असाम=========दिसपुर======14 ===========२४२७५ १८७२२३२५ ४८.२% १६.६% ६९.५३%==== ७०
[३] मेघालय =======शिलोंग ======२============२५६२===========१५५३०२८====५०.४३%======२२.६२%======६४.३८%==== ७०
[४]मणिपुर========इम्फाल ===== २============२६६२============१७३९००५====५०.९५%======१८.८६%======७७.१४%=== ७०
[५]मिजोरम=======ऐज़ौल ====== १==============११२५===========६९६४४८=====५०.७%======३४.६८%=====५१.८%==== =७०
[६]नगालैंड=======कोहिमा===== १============= २०५९============११७४६६३=====५०.६१%=====१५.८७%=====८९.९९%== =७०
[७]त्रिपुरा========अगरतल्ला== २==============[३०९५+=============२३७९५४१== ४९.४%=== १७.९% ====८४.४५%== ==७०
+२२८३] चुनाव आयोग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश के दो संसदीय क्षेत्रों में 09 अप्रैल 2014 को मतदान होगा। चुनाव केलिए 2158 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। राज्य में 11 फरवरी 2014 तक 7,35,196 मतदाता पंजीकृत हैं। जिसमें से 17 प्रतिशत की आयु 18-25 साल के बीच है। महिला मतदाताओं की संख्या कुल 50.09 प्रतिशत है। राज्य में उम्मीदवार अधिकतम 54 लाख रुपये चुनाव प्रचार के लिए खर्च कर सकते हैं।== 2 सीटों में से में १सीट पर 50%मतदान हुआ|
[2] असम ,[दिसपुर]14 संसदीय चुनाव क्षेत्रों में तीन दिनों यानी अप्रैल 7, 12 और 24 को मतदान होगा। यह मतदान 24,275 मतदान केन्‍द्रों पर होगा जो पूरे राज्‍य में 16,606 स्‍थानों पर स्‍थित होंगे। राज्‍य में 12 फरवरी, 2014 की स्‍थिति के अनुसार कुल 18,722,325 मतदाता हैं जिनमें से 16.6 प्रतिशत 18-25 वर्ष आयु वर्ग के हैं। महिला मतदाताओं की संख्‍या 48.2 प्रतिशत है। सभी चुनाव क्षेत्रों में चुनाव खर्च की सीमा बढ़ाकर रुपए 70 लाख कर दी गई है।
[3] मेघालय ,[शिलोंग ] दो संसदीय चुनाव क्षेत्रों में 09 अप्रैल 2014 को मतदान होगा। यह मतदान 2,562 केंद्रों पर होगा जो 2,165 स्‍थानों पर है। राज्‍य में कुल 15,53,028 मतदाता हैं जिनमें 28 फरवरी 2014 को 22.62 प्रतिशत 18 से 25 आयु-वर्ग से हैं, 50.43 प्रतिशत महिला मतदाता हैं। प्रति उम्मीदवार सभी चुनाव क्षेत्रों में चुनाव खर्च की सीमा 70 लाख रूपये तय है।मेघालय
[4]मणिपुर ,[इम्फाल ]दो संसदीय चुनाव क्षेत्रों में दो दिन वोट डाले जाएंगे। मतदान के दिन हैं 9 अप्रैल और 17 अप्रैल 2014 । ये मतदान 2,662 केंद्रों पर होगा जो 2,057 स्‍थानों पर हैं। राज्‍य में कुल 17,39,005 मतदाता हैं, जिसमें 15 जनवरी 2014, की तरह 18.86 प्रतिशत 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग वाले हैं। महिला मतदाताओं की संख्‍या का अंश 50.95 प्रतिशत है। प्रति उम्‍मीदवार सभी चुनाव क्षेत्रों में चुनाव खर्च की सीमा 70 लाख रूपये तय है।
[5]मिजोरम ,[ ऐज़ौल [एकमात्र] संसदीय क्षेत्र] में 9 अप्रैल, 2014 को मतदान कराया जायेगा। 1,032 मतदान स्‍थलों में स्थित 1,125 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। 20 मार्च, 2014 की स्थिति के अनुसार राज्‍य के कुल 6,96,448 मतदाताओं में से 34.68 प्रतिशत 18-25 आयु वर्ग के हैं, जबकि 50.7 प्रतिशत महिला मतदाता हैं। राज्‍य में प्रत्‍येक उम्‍मीदवार के चुनाव खर्च की सीमा 70 लाख रुपये है।
[6] नागालैंड [कोहिमा ]नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए मतदान 09 अप्रैल 2014 को होगा। इसके लिए मतदान 1,856 मतदान स्थलों पर स्थित 2,059 मतदान केंद्रों पर कराया जाएगा। 10 फरवरी 2014 तक राज्य के कुल 11,74,663 मतदाताओं में से 15.87 प्रतिशत 18-25 आयु वर्ग के हैं और महिलाओं की संख्या 50.61 प्रतिशत है। राज्य में प्रति उम्मीदवार चुनावी खर्च की सीमा अधिकतम 70 लाख रुपये है।
[7]त्रिपुरा [अगरतला ]त्रिपुरा की दो लोकसभा सीटों के लिए मतदान 07 और 12 अप्रैल 2014 को होगा। इनके लिए मतदान क्रमश: 3,095 और 2,283 मतदान केंद्रों पर कराया जाएगा।
07 फरवरी 2014 तक राज्य के कुल 23,79,541 मतदाताओं में से 17.9 प्रतिशत 18-25 आयु वर्ग के हैं और महिलाओं की संख्या 49.04 प्रतिशत है। राज्य में सभी निर्वाचन क्षेत्रों में प्रति उम्मीदवार चुनावी खर्च की सीमा अधिकतम 70 लाख रुपये है
[ब्यूरो]

नगालैंड के गृह मंत्री हथियार +शराब और अघोषित नकदी के साथ रोके गए

: नगालैंड के गृह मंत्री इमकोंग एल इमचेन को 1.10 करोड़ रूपये नगद+ हथियार और शराब लेकर जाते हुए [वोखा]पकड़ा गया है| नगालैंड में होने वाले विधानसभा चुनावों में इनका दुरूपयोग किये जाने की संभावना जताई जा रही है|
असम रायफल्स के अधिकारियों ने उनकी गाड़ी की तलाशी ली और 1.10 करोड़ रूपये नगद+ दो .303 रायफलें,+100 कारतूस+ 7.65 मिमी की पांच पिस्तौलें तथा + 80 कारतूस और शराब की एक पेटी जब्त की गई । मामला निर्वाचन आयोग तक जा पहुंचा है|
गौरतलब है कि इससे पहले भी 30 जून 2010 को इमचेन को काठमांडो हवाईअड्डे पर 1000 रूपये और 500 रूपये के प्रतिबंधित भारतीय नोटों के साथ पकड़ा गया था।निर्वाचन आयोग की निगरानी टीम ने 16 फरवरी को एक हेलीकॉप्टर से एक करोड़ रूपये जब्त किया था। इस हेलीकॉप्टर का कथित तौर पर उपयोग एनपीएफ के एक प्रत्याशी द्वारा किया जा रहा था।