Ad

Tag: NarendraModi

मोदी ने देश की सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा- देश सुरक्षित हाथों में है

[चुरू,राजस्थान]मोदी ने देश की सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा देश सुरक्षित हाथों में है |इसके साथ ही मोदी ने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पर भी सियासी हमला बोलते हुए कहा के “किसान सम्मान निधि” के ६०००/- सभी किसानों को दिए जाने हैं लेकिन राजस्थान सरकार ने लाभार्थियों की सूची ही केंद्र को नहीं भेजी है
भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में, नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर मंगलवार को तड़के आतंकी शिविरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के बाद अपनी पहली चुनावी जनसभा में मोदी ने राजस्थान के इस शहर में कहा, ‘‘चुरू की धरती से देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है।’’
इसके साथ ही मोदी ने यह कविता पढ़ी ‘’सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा। मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें फिर से दोहराना है और खुद को याद दिलाना है। न हम भटकेंगे न हम अटकेंगे, कुछ भी हो हम देश नहीं मिटने देंगे।’’
मोदी ने कहा, ‘‘देश सर्वोपरि है। हमारे लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं है। देश की सेवा करने वालों को, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को, देश का ये प्रधानसेवक नमन करता है।

मुलायम सिंह यादव सपा +बसपा गठबंधन पर फट ही पड़े

[लखनऊ,यूपी]मुलायम सिंह यादव सपा +बसपा गठबंधन पर फट ही पड़े
समाजवादी पार्टी के संस्थापक वयोवृद्ध मुलायम सिंह यादव ने अपनी ही समाजवादी पार्टी [सपा]के इनके धुर्र विरोधी रहे बसपा से गठबंधन पर भारी असंतोष व्यक्त किया | मालूम होक वर्तमान में मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और इन्होने भाजपा के विरुद्ध सुश्री मायावती के बहुजन समाजवादी पार्टी [बसपा]से हाथ मिला लिया है |सपा और बसपा में छत्तीस का आंकड़ा रहा है|सपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने इसी गठबंधन पर रोष व्यक्त करते हुए कहा के लोक सभा के होने जा रहे चुनावों में आधी सीटें बसपा को देने के समझौते पर खुश नहीं है|गौरतलब हे के अभी हाल ही में मुलायम सिंह यादव ने संसद में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधान मंत्री बनने का आशीर्वाद दिया था
फाइल फोटो

मोदी ने यवतमाल में चुनावीसभा में पुलवामा दोषियों को सजा का भरोसा दिया

[पांढरकवड़ा]मोदी ने यवतमाल में चुनावीसभा में पुलवामा दोषियों को सजा का भरोसा दिया
नरेंद्र मोदी ने आज फिर दोहराया के पुलवामा के शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा| दोषियों को ढूंढ कर सजा दी जाएगी |देश के गुस्से को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को खुली छूट दे दी गई है|यवतमाल में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा के जवाबी कार्यवाही के लिए समय ,स्थान दायरे को सुरक्षा एजेंसियां ही स्वयं तय करेंगी |
पकिस्तान आर्थिक कंगाली पर है लेकिन फिर भी आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त है

“मुलायम” ‘ मोदी’ पर पिघले , मोदी को ही दुबारा पीएम बनने की कामना की

[नई दिल्ली]मुलायम मोदी पर पिघले ,अगली बार भी मोदी को पीएम बनने की कामना की
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने लोक सभा सेशन के समापन भाषण में कहा के वे कामना करते हैं के अगली बार भी नरेंद्र मोदी ही प्रधान मंत्री बने |इस मुलायम कामना से जहां विपक्ष को मानो सांप सूंघ गया वही सत्ता पक्ष में ख़ुशी की लहर बहने लगी और उन्होंने मेजें बजा कर व्यक्त भी किया | पीएम नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़ कर उनका अभिवादन किया मालूम हो के मुलायम सिंह यादव के पुत्र पूर्व मुख्य मंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा के खिलाफ बी एस पी से गठजोड़ बना लिया है लेकिन मुलायम सिंह मित्र दलों से गठजोड़ को इंकार कर चुके हैं

मोदी भापे! न्यूनतम आय वाला पेपर आउट हो गया ,राहुल ने सॉल्व भी करा लिया


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

औए झल्लेया !ये राहुल गाँधी ने क्या नया जुमला छोड़ दिया ? औए राजस्थान+मध्य प्रदेश+छतीससगढ़ में किसानों का कर्जा तो माफ़ करा नहीं पाए अब सबको न्यूनतम आय की गारंटी दे रहे हैं |औए इस योजना के लिए एक लाख करोड़ रु आएंगे कहा से?

झल्ला

मेरे चतुर सेठ जी १ मैंने तो सुना है के आप लोग भी बजट में यश जुमला छोड़ने वाले थे | अबतो पेपर आउट हो गया | और राहुल गाँधी ने पासिंग मार्क्स वाला महत्वपूर्ण प्रश्न को सॉल्व भी करा लिया | अब ढूंढते रहो पेपर लीक गैंग+पेपर सॉल्वर गैंग नहीं तो बजट पेपर को दोबारा तैयार करवा लो

Modi Received Triple “P” Base Philip Kotler Presidential Award

[New Delhi]Modi Received Triple “P” Base Philip Kotler Presidential Award
The Prime Minister, of India Narendra Modi, today received the first-ever Philip Kotler Presidential award, at 7 Lok Kalyan Marg, in New Delhi.
The Award focuses on the triple bottom-line of People, Profit and Planet.
It will be offered annually to the leader of a Nation.
The Award Citation says:
“Shri Narendra Modi is selected for his outstanding leadership for the nation. His selfless service towards India, combined with his tireless energy has resulted in extraordinary economic, social and technological advances in the country.”
The Citation adds: “Under his leadership, India is now identified as the Centre for Innovation and Value Added Manufacturing (Make in India), as well as a global hub for professional services such as Information Technology, Accounting and Finance.”
The Citation also mentions: “His visionary leadership has also resulted in the Digital Revolution (Digital India), including the Unique Identification Number, Aadhaar, for social benefits and financial inclusion. It is enabling entrepreneurship, ease of doing business, and creating a 21st century infrastructure for India.”
The Citation mentions initiatives such as Make in India, Startup India, Digital India, and Swachh Bharat, “which have positioned India as one of the most lucrative manufacturing and business destinations in the world.”
Prof. Philip Kotler is a world renowned Professor of Marketing at Northwestern University, Kellogg School of Management. Owing to his ill-health, he deputed Dr. Jagdish Sheth of EMORY University, Georgia, USA, to confer the award.
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi receiving the first-ever Philip Kotler Presidential award from the Professor, EMORY University, Georgia, USA, Dr. Jagdish N. Seth, in New Delhi on January 14, 2019.

दशम पादशाही गुरु गोविंद सिंह जी की ३५२ वीं जयंती पर जारी होगा स्मारक सिक्का

[नई दिल्ली]दशम पादशाही गुरु गोविंद सिंह जी की ३५२ वीं जयंती पर जारी होगा स्मारक सिक्का |दो वर्ष पूर्व स्मारक डाक टिकट भी जारी किया था|
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह की जयंती के मौके पर रविवार को उनके सम्मान में एक स्मारक सिक्का जारी करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी इस मौके पर कुछ गिने-चुने लोगों को अपने निवास पर संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री पांच जनवरी, 2017 को पटना में गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल हुए थे।
इस अवसर पर उन्होंने एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया था।

राफेल पर निर्मला सराहनीय मगर संसद में मोदी को भी बोलना चाहिए:देवगौड़ा

[बेंगलुरु] संसद में राफेल पर निर्मला सराहनीय मगर आरोप मोदी के खिलाफ हैं इसीलिए उन्हें ही बोलना चाहिए:देवगौड़ा
जनता दल (सेलकुलर) के अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के शुक्रवार को लोकसभा में दिए गए भाषणा की सराहना की लेकिन कहा कि यह पर्याप्त नहीं है।
देवगौड़ा ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री सदन में क्यों नहीं आते और बोलते हैं? रक्षा मंत्री ने अच्छी दलीलें दी, लेकिन वह अलग मामला है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आरोप प्रधानमंत्री के खिलाफ हैं। जब कोई आरोप होता है, चाहे वह प्रधानमंत्री के खिलाफ हो या किसी अन्य नेता के, उन्हें सदन में आना चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री साक्षात्कार दे रहे हैं और वह 200 रैलियां संबोधित करने वाले हैं, लेकिन अधिक महत्वपूर्ण यह है कि उन्हें संसद में भी बोलना चाहिए था।
गौरतलब है कि कांग्रेस करोड़ों डॉलर के राफेल जंगी विमान सौदे को लेकर मोदी को निशाने पर ले रही है।

मोदी ने जय जवान,जय किसान,जय विज्ञान के नारे में ‘जय अनुसंधान’ जोड़ा

[नयी दिल्ली] मोदी ने जय जवान,जय किसान,जय विज्ञान के नारे में ‘जय अनुसंधान’ जोड़ा
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत लाल बहादुर शास्त्री के प्रसिद्ध नारे ‘जय जवान जय किसान’ और पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के नारे ‘जय विज्ञान’ में बृहस्पतिवार को ‘जय अनुसंधान’ जोड़ दिया।
मोदी ,जालंधर में आयोजित 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस में ‘भविष्य का भारत : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी’ विषय पर बोल रहे थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों का जीवन और कार्य प्रौद्योगिकी विकास तथा राष्ट्र निर्माण के साथ गहरी मौलिक अंतदृर्ष्टि के एकीकरण का शानदार उदाहरण है।
उन्होंने कहा, यह विज्ञान ही है जिसके माध्यम से भारत अपने वर्तमान को बदल रहा है और अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए कार्य कर रहा है।

मोदी का गाज़ीपुर में कांग्रेस की लॉलीपॉप दिखाने वाली धोखेबाज निति पर प्रहार

[गाजीपुर,उप्र]मोदी का गाज़ीपुर में कांग्रेस की लॉलीपॉप दिखाने वाली संस्कृति रुपी कमजोर नस पर प्रहार |नरेंद्र मोदी यहाँ मेडिकल कॉलेज शिलान्यास करने आये थे |इस दौरे में उन्होंने महाराज सुहेलदेव पर डाक टिकट भी जारी किया लेकिन जनसभा में पहुँचते ही उन्होंने राजनितिक रूप दिखाया और कांग्रेस पर जम कर प्रहार किये
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि‘‘सरकार बदलते ही मध्य प्रदेश और राजस्थान में अब खाद और यूरिया के लिए कतारें लगने लगी हैं । लाठियां चलने लगी हैं और काला बाजारी करने वाले मैदान में आ गये हैं।’’
मोदी यहीं नहीं रूके, बल्कि कांग्रेस को ‘लालीपाप’ पकड़ाने वाली पार्टी बताया । उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक में लाखों किसानों की कर्ज माफी का वायदा किया गया था … ये सच्चाई समझिये … कर्नाटक में अभी अभी कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से सरकार बनायी । लालीपाप पकड़ा दिया था … कर्ज माफी का वायदा किया था।’’
उन्होंने कहा कि लाखों किसानों का कर्ज माफ होना था लेकिन किया कितना? ‘‘बताउं … आप हैरान हो जाएंगे । लाखों किसानों की कर्ज माफी का वायदा किया गया । वोट लिये गये और पिछले दरवाजे से सरकार बना ली गयी । लेकिन दिया सिर्फ 800 लोगों को । ये कैसे वादे, ये कैसे खेल, किसानों के साथ कैसा धोखा हो रहा है ।’’
’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां के किसानों से पूछना चाहता हूं कि क्या आपका कर्ज माफ हुआ … आपके खाते में पैसा आया क्या … आपको कोई मदद मिली क्या ।’’
मोदी ने कहा कि वादा किया, फिर सरकार बनी लेकिन किसानों को भुला दिया गया । उन्होंने भीड़ से सवाल किया, ‘‘लालीपाप कंपनी पर भरोसा करोगे क्या ? झूठ बोलने वालों और जनता से धोखा करने वालों पर भरोसा करोगे क्या ? चौकीदार की वजह से कुछ चोरों की रातों की नींद उड़ गयी है। आपके आशीर्वाद से एक दिन ऐसा आएगा, जब इन चोरों को सही जगह पर ले जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि तब किसानों पर छह लाख करोड़ रूपये का कर्ज था लेकिन सरकार बनने के बाद ड्रामेबाजी की गयी और किसानों की आंख में धूल झोंकी गयी । छह लाख करोड रूपये का कर्ज था और माफ किये गये सिर्फ सात हजार करोड रूपये । जब सीएजी (भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) की रिपोर्ट आयी तब पता लगा कि उसमें से भी बहुत बड़ी रकम ऐसे लोगों के घर में गयी जो ना किसान थे, जिन पर ना कर्ज था और जो ना ही कर्ज माफी के हकदार थे