Ad

Tag: PMO

PMO Reverts Back 12 Junior Personnel And Selects New 16

[New Delhi] PMO Reverts Back 12 Junior Personnel And Selects New 16
12 junior level personnel have been removed from the Prime Minister’s Office and posted to various central government ministries.
Of them,
As per an order issued today by Department of Personnel and Training (DoPT),
3 have been sent to Defence Ministry,
2 each to Agriculture and Cooperation, and Information and Broadcasting departments, and
1 each to Commerce, Food and Public Distribution, Higher Education, Petroleum and Natural Gas, and Road Transport and Highways,
The order did not cite any reason behind relieving the employees of Assistant Section Officers grade from the PMO.
Meanwhile, 16 new employees have been appointed to the PMO.
The services of these employees, who were working as Senior Secretariat Assistants in various ministries, have been transferred to Home Ministry. They all will further be posted to the PMO, it said.

US President Barack Obama Extends Greetings on Diwali

US President Barack Obama Extends Greetings on Diwali
US President Mr. Barack Obama has called the Prime Minister Of India i Narendra Modi, through the newly established hotline. Both leaders also exchanged the Diwali greetings.
PM Tweeted
“A short while ago President of the United States called.
We exchanged Diwali greetings.
This was our first conversation through the newly established hotline.
President Obama and I discussed a wide range of other issues as well. It was good knowing how White House is marking Diwali.
PM Added President Obama and I look forward to meeting in Turkey during the G20 Summit”,
File Photo
President Obama with PM Modi In USA

पीएम मोदी ने विश्व को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और अपनी ब्रिटेन यात्रा के लिए सुझाव भी मांगे

[नई दिल्ली]पीएम मोदी ने विश्व को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और अपनी ब्रिटेन यात्रा के लिए सुझाव भी मांगे
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुएअपनी प्रस्तावित ब्रिटेन यात्रा के लिए सुझाव भी मांगे जिसके लिए उन्होंने मोबाइल अप्प को सटीक माध्यम बताया |पी एम ओ द्वारा जारी सन्देश निम्न हैं :
Happy Diwali! May this festival brighten your life with happiness, prosperity & success.
After Diwali I commence my UK visit, aimed at strengthening India’s economic cooperation with UK and inviting investors to ‘Make in India.’
In the midst of the festive atmosphere, it would be great if you share ideas and inputs for the visit as well as the community programme at Wembley Stadium. The Mobile App is the ideal way to do so.
Keep the contributions coming.

PM Bows to Patriotic Rashtrakavi Dinkar, on His Birth Anniversary

[New Delhi] PM bows to Rashtrakavi Ramdhari Singh Dinkar, on his birth anniversary
The Prime Minister, Narendra Modi has bowed to Rashtrakavi Ramdhari Singh Dinkar, on his birth anniversary.
PM Tweeted
“राष्ट्रकवि दिनकर जी को उनकी जयंती पर नमन। हिन्दी भाषा व साहित्य के क्षेत्र में उनका योगदान अमूल्य है। उनकी रचनाओं ने देश को प्रेरित किया।”,
Shri Dinkar initially supported the revolutionary movement during the Indian independence struggle, but later became a Gandhian.
He was elected three times to the Rajya Sabha+was the member of this house from 3 April 1952 CE to 26 January 1964 CE,and was awarded the Padma Bhushan in 1959 He was also the Vice-Chancellor of Bhagalpur University (Bhagalpur, Bihar) in the early 1960s.

मोदी ने किया कट्टरपंथी विचारधारा को”किनारे”करने के लिए सूफी विद्वानों को सोशल मीडिया पर आने का आह्वाहन

[नई दिल्ली]मोदी ने कट्टर पंथी विचारधारा से देश को बचाने के लिए सूफी विद्वानों को सोशल मीडिया पर आने का आह्वाहन किया
पीएम नरेंद्र मोदी ने यह आह्वाहन २७ अगस्त को मिलने आये सूफी विद्वानों के शिष्टमंडल से किया |सूफी विद्यवानों ने टूरिज्म को बढ़ावा देने और सूफी सर्किट की मांग भी की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सूफी संतों की विचारधारा भारतीय संस्कृति का आंतरिक अंग है तथा इसने भारत में बहुलवादी+बहु-सांस्कृतिक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। देश के विभिन्न भागों के 40 बरेलवी सूफी विद्वानों के शिष्टमंडल के साथ आज शाम मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कट्टरपंथी ताकतें आज सूफी विचारधारा को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि सूफी संतों और विद्वानों के लिए सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों के जरिए इन ताकतों से निपटना बहुत आवश्यक है जिससे कट्टरपंथी विचारधारा भारत में जड़ें न जमा सके।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सूफी परंपरा जहां कहीं भी पनपी इसने बुराई को दूर रखा है।
प्रधानमंत्री ने भारत में मुसलमान समुदाय को केंद्र सरकार की कौशल विकास की स्कीमों और कार्यक्रमों से अधिकतम फायदा उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सदस्यों की ओर से उठाए गए वक्फ संपत्ति के मुद्दों पर विचार किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सूफी संस्कृति और संगीत को प्रत्येक राज्य में उपयुक्त प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।
इससे पहले प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के दौरान शिष्टमंडल के सदस्यों ने बताया कि इस्लाम नफरत या कट्टरवाद नहीं सिखाता। उन्होंने इस बात पर चिंता प्रकट की कि कुछ ताकतें नहीं चाहती कि भारत के मुसलमान समुदाय के साथ प्रधानमंत्री के अच्छे रिश्ते हों। उन्होंने कहा कि अब तक वोट बैंक की विभाजनकारी राजनीति के परिणामस्वरूप मुसलमान समुदाय सरकार के साथ सिर्फ मध्यस्थों के जरिए ही बात करता रहा है लेकिन अब वे चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मुसलमानों सहित भारत की जनता के साथ सीधा संबंध स्थापित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि लोगों के विकास के लिए कार्य किया जाए जो जाति, समुदाय या धर्म पर विचार किए बिना किया जाना चाहिए।
शिष्टमंडल के सदस्यों ने कहा कि इस्लाम के नाम पर आतंकवाद का फैलाव दुनिया भर में शांति के लिए खतरा है तथा सामाजिक, आर्थिक या राजनीतिक विचारधारा के लिए जिहाद को प्रोत्साहन दे रही ताकतों को किनारे करने के लिए तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुसलमान समुदाय को जागरूक बनाने की आवश्यकता है कि आईएसआईएस और अल कायदा जैसे गुट इस्लाम की राह का प्रतिनिधित्व नहीं करते।
सदस्यों ने भारत में सूफी विचारधारा और संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक सुझाव भी दिए।
उन्होंने सुझाव दिया कि पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए सूफी सर्किट बनाया जाए तथा भारत में सूफी मजारों और स्थलों के जीर्णोद्धार के लिए कदम उठाए जाएं।
फोटो कैप्शन
A delegation of Sufi Scholars calls on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on August 27, 2015.

पीएम ने सीएम नितीश को अक्षम बतायाऔर उनके गठबंधन पर सवालाख करोड़ रुपयों के पैकेज का”आरा”चलाया

[आरा,बिहार,नई दिल्ली]पीएम ने सीएम नितीश को अक्षम बतायाऔर उनके गठबंधन में सवालाख करोड़ रुपयों के पैकेज का”आरा”चलाया पीएम ने सवालाख करोड़ के पैकेज के साथ जेडी[यूं]+आरजेडी+कांग्रेस गठबंधन की जड़ों में आरा चलाया|आत हजार करोड़ रुपयों का पैकेज खर्च न कर पाने वाली सरकार में सवालाख करोड़ के खर्च करने की क़ाबलियत पर प्रश्न चिन्ह लगाये| इसके अलावा उन्होंने नव नियुक्त राज्यपाल [R. N. Kovind ]आर एन .कोविन्द की प्रशंसा करते हुए लालू और नितीश के मंडल कार्ड को काटा और दलित+पिछड़े+अति पिछड़े+वंचितों को लुभाया
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सवा लाख करोड़ रुपयों के पैकेज के साथ जे डी [यूं]+आरजे डी+कांग्रेस गठबंधन की राजनीतिक जड़ों में आरा चलाया
आरा में अनेक सरकारी सड़क योजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम ने बिहार के विकास के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की उन्होंने बताया कि सवालाख करोड़ के अतिरिक्त वर्तमान में स्वीकृत ४० हजार करोड़ की योजनाओं को मिला कर कुल पैकेज १.६५ लाख करोड़ रुपयों का होगा |
इससे पूर्व प्रधान मंत्री मोदी ने बिहार के सीएम नितीश कुमार[जे डी यूं] उनके सहयोगी लालू प्रसाद यादव[आर जे डी] और कांग्रेस कि सरकारों को अक्षम साबित करने में कोई कसर नही छोड़ी |उन्होंने बताया कि बिहार से झारखंड के अलग होने पर अटल बिहारी वजपि सरकार द्वारा दिए गए १०,००० करोड़ के पैकेज में से
एक हजार करोड़ अभी तक खर्च नही किये गए इसके अलावा २०१३ में मिले बारह हजार करोड़ के पैकेज में से ८ हजार करोड़ तिजौरी में बंद हैं | यूंऐई की सफल यात्रा से उत्साह में लौटे पीएम मोदी ने इन आकड़ों के बहाने प्रदेश सरकार के न्रेतत्व की क्षमता पर एक के बाद एक अनेकों प्रश्न चिन्ह लगाये |
पीएम ने इस अवसर पर सी एम नितीश कुमार के आरोपों के जवाब में तीखे कटाक्ष भी किये|उन्होंने कहा कि उन्होंने बिहार को बीमारू राज्य कह दिया था तो उनके बाल नोँच डाले गए |अब सीएम साहब कह रहे हैं कि बिहार बीमारू राज्य नही रहा |इस पर पीएम ने ख़ुशी व्यक्त की और व्यंग करते हुए कहाकि चलो अच्छा हे कि बिहार अब बीमारू राज्य नही रहा तो फिर केंद्र से आये दिन एक से एक नए पैकेज की दवाइयाँ क्यूँ मांगी जा रही है |
पीएमओ के अनुसार इस पैकेज में बिहार के विकास के लिए रोड, रेल, वायुमार्ग, जलमार्ग तथा डिजिटल कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया गया है। कनेक्टिविटी स्थापित करने से बिहार में इंडस्ट्रीज को बढ़ावा मिलेगा जोकि यहां के युवा वर्ग को रोज़गार उपलब्ध कराने में तथा किसानों को उनके उत्पाद का अधिक मूल्य दिलाने में काफी उपयोगी साबित होगा। राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास, महत्वपूर्ण नदियों पर पुल का काम तथा रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के लिये 54,713 करोड़ रु. का प्रावधान किया गया है। इसके अंतर्गत महात्मा गांधी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर एक नए पुल का निर्माण, कोसी ओर सोन नदी के ऊपर पुल का निर्माण, धार्मिक पर्यटन से जुड़े क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण और रेलवे ओवरब्रिजेज का निर्माण शामिल है।
अनाज भंडारण क्षमता में विकास के लिए 814 करोड़ रु. का प्रावधान किया गया है तथा ग्रामीण सड़क के विकास के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 22,500 किलोमीटर सड़क के निर्माण हेतु 13,820 करोड़ रु. का प्रावधान किया गया है।
रेलवे सेवा को और तीव्र और बेहतर बनाने के लिए रेलवे दोहरीकरण/तिहरीकरण और विद्युतीकरण पर बल दिया गया है। 8109 करोड़ रु. की लागत पर 676 किलोमीटर का दोहरीकरण/तिहरीकरण की व्यवस्था किए जाने का प्रावधान है तथा 761 करोड़ रु. की लागत पर 574 किलोमीटर के विद्युतीकरण का प्रावधान किया गया है। इस तरह रेलवे के क्षेत्र में कुल 8870 करोड़ रु. का प्रावधान इस पैकेज में किया गया है। मोकामा में गंगा नदी के ऊपर रेल व रोड पुल के निर्माण के लिए प्रारंभिक कार्य आरंभ कर दिया गया है।
बिहार राज्य के विभिन्न क्षेत्रों को वायुमार्ग से देश और विदेश से जोड़ने हेतु पटना में नये एयरपोर्ट तथा गया, पूर्णिया और रक्सौल के एयरपोर्टों के विकास के लिए 2700 करोड़ रु. की राशि का प्रावधान किया गया है। डिजिटल बिहार कार्यक्रम के अन्तर्गत मोबाइल फोन की उत्तम सुविधा के लिए 1,000 नए बीटीएस टॉवर्स को स्थापित करने का प्रावधान है। इससे दूर के क्षेत्रों में जहाँ मोबाइल फोन की सुविधा नहीं है, वहाँ इस सुविधा में मदद मिलेगी। राज्य में इलेक्ट्रानिक मैन्यूफैक्चर कलस्टर की स्थापना के लिए 150 करोड़ रु. की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।
दरभंगा और भागलपुर में साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के दो केन्द्रों की स्थापना का प्रावधान है। दो नए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलैक्ट्रोनिक्स ऐंड इन्फारमेशन टेक्नोलॉजी केन्द्र मुजफ्फरपुर और बक्सर में स्थापित करने का भी प्रावधान है। इसके साथ-साथ पटना के वर्तमान केन्द्र के विकास का भी प्रावधान है। ग्रामीण BPO को बढ़ावा देने का प्रावधान इस पैकेज में किया गया है। कनेक्टिविटी के ये सारे कार्यक्रम बिहार राज्य को विकास की दौड़ में लाने के लिए एक ट्रैक-फील्ड का काम करेंगे।
इस पैकेज के द्वारा बिहार के किसानों की एक और व्यापक समस्या जोकि उत्पादकता का कम होना है, के समाधान हेतु भी ध्यान दिया गया है। नए अनुसंधान और विकास तथा लैब टू फार्म को बढ़ावा देने के लिए राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा को केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय में परिवर्तित करने का प्रावधान है। मत्स्य पालन, पानी के सही प्रबंधन, खेती के यांत्रिकीकरण, और गुणवत्ता वाले बीजों के उत्पादन के द्वारा किसानों की आय को बढ़ाने के लिए 1800 करोड़ रु. का प्रावधान किया गया है। एकीकृत कृषि पर शोध के लिए राष्ट्रीय संस्था का प्रावधान किया गया है।
युवा वर्ग को शिक्षा और स्किल
युवा वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए “प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना” के अंतर्गत एक लाख युवक-युवतियों के प्रशिक्षण का प्रावधान किया गया है। बिहार राज्य में एक बड़े स्किल विश्वविद्यालय की स्थापना का भी प्रावधान है जिसकी कुल लागत 1,250 करोड़ रुपये होगी। शिक्षा के क्षेत्र में भागलपुर के निकट ऐतिहासिक विक्रमशिला विश्वविद्यालय की जगह एक नए केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान है। साथ ही साथ बोध गया में एक नए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) की स्थापना का भी प्रावधान है। ट्रैक फील्ड के निर्माण के साथ-साथ सहभागियों को उत्तम दर्जे की शिक्षा एवं प्रशिक्षण दिये जाने के बाद प्रतिस्पर्धा को आरंभ कर लंबे समय तक कार्यान्वित करने के लिए राज्य को ऊर्जा की आवश्यकता होगी।
बिहार के लोगों को बिजली की व्यवस्था
इस पैकेज में ऊर्जा का उत्पादन, ट्रांसमीशन और वितरण की व्यवस्था पर काफी बल दिया गया है। बक्सर में 1300 मेगावाट के नए बिजली उत्पादन केन्द्र का प्रस्ताव है।
गाँव में बिजली – बेहतर जीवन की सुविधा
इसके साथ-साथ गाँव-गाँव में बिजली की व्यवस्था पहुंचाने के लिए दीन दयाल उपाध्याय ग्राम विद्युत योजना में राज्य के लिए 5,880 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस योजना का उद्देश्य खेतों में पर्याप्त और घरों में निरंतर बिजली देने का है। हर गांव में दो अलग-अलग लाइनों की व्यवस्था की जाएगी। Integrated Power Development Scheme के अंतर्गत शहरों में निरंतर बिजली देने का प्रावधान किया गया है। इस स्कीम के अन्तर्गत 250 करोड़ रुपये का प्रावधान राज्य के लिए किया गया है।
महिलाओं को बेहतर ईंधन की सुविधा
गैस की आपूर्ति के लिए जगदीशपुर-हल्दिया लाइन के लिए 2,300 करोड़ रुपये की लागत से 617 कि.मी. की पाइप-लाइन बनाने का प्रावधान किया गया है। पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइप-लाइन का बिहार में विस्तार करने के लिए 1,800 करोड़ रुपये का प्रावधान है। मुजफ्फरपुर में 110 करोड़ रुपये की लागत से एक नए एलपीजी प्लाँट की स्थापना की जाएगी। बिहार राज्य में स्थित बरौनी रिफाइनरी की उत्पादन क्षमता को 12,000 करोड़ रुपये की लागत से 6 मिलियन टन से 9 मिलियन टन तक बढ़ाने का प्रावधान इस पैकेज में है तथा बरौनी में ही एक पेट्रोकेमिकल प्लांट की स्थापना का प्रावधान है। रक्सौल से नेपाल में अमलेसगंज तक पेट्रोल-डीजल पाइपलाइन का निर्माण किया जाएगा।
स्वास्थ्य की सुविधा
पटना, गया और भागलपुर के तीन चिकित्सा महाविद्यालयों को बेहतर बनाने के लिए 600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
पर्यटन में रोजगार के अवसर
बिहार के युवा वर्ग को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने हेतु पर्यटन के क्षेत्र में 600 करोड़ रुपये की लागत से वैशाली, बोध गया, चम्पारण, विक्रमशिला, सुल्तानगंज, पटना इत्यादि जगहों पर हैरिटेज टूरिस्ट सर्किल के विकास का प्रावधान किया गया है।
औद्योगिक निवेश से रोजगार – युवा वर्ग को स्वावलम्ब बनाने की प्रक्रिया
राज्य के युवा वर्ग को रोजगार देने के लिए राज्य में अधिक से अधिक औद्योगिक यूनिट्स की स्थापना हो, यह सरकार का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए इनकम टैक्स एक्ट में संशोधन कर बिहार के पिछड़े क्षेत्रों में नए उद्योग स्थापित करने हेतु प्लांट और मशीनरी की लागत में 15% की राशि के बराबर टैक्स में अतिरिक्त कटौती का प्रावधान किया गया है। यह कटौती 1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2020 तक की अवधि के बीच हुए निवेश पर लागू होगी।
इसके साथ ही साथ नए प्लांट और मशीनरी में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए भी 1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2020 तक की अवधि के बीच पिछड़े क्षेत्रों में निवेश की 15% अतिरिक्त राशि डेप्रिसिएशन अलाउंस के तौर पर पहले वर्ष में दी जाएगी।
बिहार राज्य की ऊर्जा की जरूरतों को देखते हुए निजी क्षेत्र को भी ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में भागीदार बनाया जा रहा है। बाँका में 4,000 मेगावाट का एक अल्ट्रा मेगा पॉवर प्लांट(Ultra Mega Power Plant) निजी क्षेत्र की भागीदारी के साथ 20,000 करोड़ रु. की लागत पर प्रस्तावित है।
वर्ष 2013 में 12,000 करोड़ रु. की लागत से बिहार के लिए एक स्पेशल प्लान की घोषणा की गई थी। सरकार के द्वारा उठाए गए कदमों से इन कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में अब तीव्रता लाई गई है। बचे हुए कार्यक्रमों को 8,282 करोड़ रुपये की धनराशि मुहैया कराकर पूरा किया जाएगा।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi unveiling the plaques for the inauguration of skill training centers, at Ara, in Bihar on August 18, 2015.
The Governor of Bihar, Shri Ram Nath Kovind and the Union Ministers are also seen.

PM Modi Greets Belgium on National Day&Reiterates Commitment For Mutual Co-operation

[New Delhi]PM Of India Greets the People of Belgium on their National Day And Reiterated Commitment For Enhancement Of Mutual Co operation
Prime Minister, Shri Narendra Modi, has greeted the people of Belgium on their National Day.
PM Tweeted
” National Day greetings to the people of Belgium. We have always valued our strong and deep-rooted ties with Belgium. I am sure India and Belgium will enhance their cooperation even further, which will benefit the people of our Nations,” the Prime Minister said.

India Greets USA On Their Independence Day :The 4th July

[New Delhi]Prime Minister Of India Greets USA On Their Independence Day :The 4th July
The Prime Minister, Narendra Modi has greeted the people of United States of America (USA), on their Independence Day .
PM Tweeted “To all the people of USA, a very Happy 4th of July”, the Prime Minister said.To all the people of USA, a very Happy 4th of July. PM Has posted a his Photo Also with President Obama At Martin Luther King Jr Memorial – National Park

निजी एयरलाइन्स[इंडिगो] के विलम्बित उड़ाने दरकिनार,सॉफ्ट टारगेट के रूप में एयर इंडिया है निशाने पर

[नई दिल्ली]निजी एयरलाइन्स[इंडिगो] के विलम्बित उड़ाने दरकिनार,सॉफ्ट टारगेट के रूप में सरकारी एयर इंडिया है निशाने पर|
राष्ट्रीय वाहक विमानों की उड़ान में देरी पर पीएमओ के कड़ेरुख के कारण उड्डयन मंत्रालय ने खेद प्रगट तो कर दिया लेकिन विपक्ष और मीडिया इसे आसानी से छोड़ने के मूड में नहीं हैं शायद इसीलिए निजी एयर लाइन्स के विलम्बित उड़ानों को दरकिनार करके सॉफ्ट टारगेट के रूप में एयर इंडिया को लगातार निशाना बनाया जा रहा है|गौरतलब है कि बीते माह ३५०३४ विलम्बित उड़ाने दर्ज की गई हैं |यह विलम्ब दो घंटे से अधिक अवधि का हैं| इनमे से निजी एयरलाइन्स इंडिगो एयरलाइन्स ६३०७ विलम्बित उड़ानों के साथ पहले नंबर पर हैं|इस कंपनी का मार्किट शेयर ३८.९% है |सीटों की स्थिति ९१.९%रही हैं| इसके पश्चात स्पाइस जेट +एयर वेज़ हैं |एयर इंडिया की विलम्बित उड़ानों का रिकॉर्ड २०८२६ रहा है सम्ब्वत सरकारी कंपनी होने के फलस्वरूप इसपर अनेको बंधन भी हैं इन बंधनों में उपरोक्त दर्शाये बंधन मुख्य हैं |इस सबके बावजूद केवल एयर इंडिया ही टारगेट है शायद इनका लिंक वी आई पी से होने के कारण ही एयर इंडिया सॉफ्ट टारगेट बन रही है
पहले महाराष्ट्र के सीएम देवेेंद्र फड़णवीस और फिर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजु की वजह से विमानों की उड़ान में देरी पर पीएमओ ने सख्त रूख अपना लिया है। पीएमओ ने फड़णवीस और रिजिजु सहित वीआईपीज के कारण लेट हो रही उड़ानों के संबंध में उड्डयन मंत्रालय और एयर इंडिया से रिपोर्ट भी मांग ली है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 जून को महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस सूबे के उच्च अधिकारियों के साथ अमेरिका जाने के लिए मुंबई से न्यूयॉर्क की फ्लाइट पर सवार हुए थे, लेकिन उनके प्रधान सचिव प्रवीन परदेसी अपना वीजा भूल आए थे, जिसके चलते फ्लाइट को करीब एक घंटे तक रोकना पड़ा था।
जबकि हाल में ही में गृह राज्य मंत्री किरेन रिजुजू के लिए दिल्ली आने वाली फ्लाइट को एक घंटे तक रोके जाने का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि 24 जून को रिजिजू सिंधु दर्शन के लिए लेह गए हुए थे। लेह से दिल्ली की एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 191 ने लगभग घंटे भर देरी से उड़ान भरी। इस दौरान रिजिजू के लिए तीन यात्रियों को प्लेन से उतार दिया गया यात्रियों द्वारा बनाए गए वीडियो में इसका खुलासा हुआ।
किरन रिजिजू के पास पौने 10 बजे तक कोई टिकट नहीं था आखिरी समय में पौने 11 वाली फ्लाइट में उन्हें तीन यात्रियों की जगह एडजस्ट कर दिया गया। नियमानुसार प्लेन के उड़ान भरने के एक घंटे पहले तक टिकट बुकिंग नहीं होती है। बाद में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहाकि, अगर किसी को परेशानी हुई हो तो मैं माफी चाहता हूं। मेरी उस एयरक्राफ्ट में यात्रा तय नहीं थी।

PM Greets His Arch Critic+Political Opponent Rahul Gandhi on his 45 Birthday

[New Delhi]PM Greets His Arch Critic+Political Opponent Rahul Gandhi on his 45 Birthday
Prime Minister Of India Narendra Modi has extended birthday greetings to Congress VP Rahul Gandhi, who turned 45 today.
Shri Modi Tweeted
“Wishing the Congress Vice President, Shri Rahul Gandhi a Happy Birthday. I pray for his good health & long life,”
After many years, Rahul will be in the national capital on his birthday and Congress workers have made elaborate arrangements to celebrate the occasion.
PM Has also Tweeted Greetings to the Chief Minister of Manipur Okram Ibobi Singh on his birthday.
Shri Modi said “May Almighty bless him with a long life & good health”.