Ad

Tag: SartazAzeez

सरताज़ अजीज को अगर केवल दहशतगर्दी पर बात करनी हो तो भारत उनका इस्तकबाल करेगा :सुषमा स्वराज

[इस्लामाबाद ,नई दिल्ली ]भारत ने आज एनएसऐ वार्ता पर छाई अनिश्चितता को समाप्त करते हुए दोटूक शब्दों में पाक से कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर बात करनी हो तो आइये और अगर कश्मीर का पेंच फँसाना हो तो फिर कभी मिलेंगें|विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने आज दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके पाकिस्तान के समकक्ष की इस्लामाबाद में कि गई प्रेस वार्ता का जवाब दिया |उन्होंने सरताज अजीज की हुर्रियत की बॉल के लिए दो लक्ष्मण रेखाएं [RedLines]खींच कर बॉल को उन्ही के पाले में लौटा दिया| उन्होंने कहा कि समग्र चर्चा के लिए वातावरण में बने आतंकवाद के रोड़े को एड्रेस करने के लिए ही एन एस ऐ की मीटिंग आयोजित की गई है |
भारत की विदेश मंत्री ने कहा कि भारत-पाक की बीच हर बातचीत वार्ता नहीं है। सुषमा ने कहा कि अगर पाकिस्तान नहीं मानता है तो बात नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पाक के पास आज रात तक का वक्त है।
सुषमा स्वराज ने कहा कि अटल जी के समय शुरू हुई थी वार्ता। हर वार्ता का एक संदर्भ होता है।सुषमा ने साफ कर दिया कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर विदेश सचिव ही करेंगे बातचीत।
प्रेस कॉफ्रेंस में विदेश मंत्री द्वारा कही गईं मुख्य बातें-
आगरा वार्ता पर पाक ने ही डाला था अड़ंगा।
आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती।
उफा में कंपोजिट डॉयलाग की बहाली नहीं हुई।
आतंकवाद, सीमा विवाद पर अलग-अलग बातचीत की सहमति बनी थी। उफा के बाद नवाज शरीफ की आलोचना हुई थी। सुषमा ने कहा कि ‘वो डोजियर देंगे हम जिंदा इंसान आतंकवादी “नवेद”प्रस्तुत करेंगे
एनएसए से सिर्फ आतंकवाद पर बातचीत की सहमति हुई थी। बातचीत के न्यौते पर 22 दिन बाद जवाब मिला।
सीजफायर पर डीजीएमओ स्तर की बातचीत होनी थी । इसका जवाब आजतक नहीं मिला।
एनएसए स्तर की बातचीत के लिए 14 अगस्त को जवाब मिला।
उफा के बाद 91 बार सीजफायर का उल्लंघन हुआ। हमारे ऊपर बातचीत रद्द करने का दबाव था।
भारत भाग नहीं रहा है। बातचीत का माहौल बन रहा है। आतंकवाद के अलावा किसी और मुद्दे पर बात नहीं। शिमला समझौते के तहत बातचीत में तीसरा पक्ष [हुर्रियत]स्वीकार नहीं।
हमारी कोई शर्त नहीं है।
तीसरे मुल्क में बातचीत नहीं होगी।
वो आना चाहते हैं। हम बुलाना चाहते हैं।
आतंकवाद के अलावा किसी और मुद्दे पर बात नहीं होगी।
सुषमा ने कहा कि उफा में कश्मीर का कई जिक्र नहीं था।
भारतीय मंत्री ने सरताज अजीज द्वारा भारत के खिलाफ कथित डोजियर लहराए जाने का मजाक उड़ाते हुए कहा कि डोजियर एक गंभीर विषय होता है। डोजियर का लेना देना चलते चलते नहीं होता है।अगर वोह डिजियर देंगें तो हमारे पास उनके विरुद्ध जिंदा सबूत नावेद है।
इससे पूर्व इस्लामाबाद में पाकिस्तान ने आज कहा कि वह बिना किसी शर्त के एनएसए स्तरीय वार्ता के लिए तैयार है। हालांकि इस बैठक के होने और उसमे से कुछ पॉजिटिव निकलने की संभावना कम ही दिख रही है।
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत दोभाल से वार्ता के लिए कल भारत आने वाले पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने इस्लामाबाद में आज एक प्रेस वार्ता में कहा कि वह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत यात्रा के लिए तैयार हैं, लेकिन बिना किसी शर्त के।
नयी दिल्ली में आने पर उनके कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से नहीं मिलने के भारत सरकार के रूख की कड़ी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान उच्चायोग में कल होने वाले स्वागत समारोह में मेहमानों की सूची को नियंत्रित करने जैसा है।

Sartaz,Trading On Hurriyat,To Address Pak Press And Sushma Will Counter In Delhi:NSA talks

[New Delhi]Sartaz,Trading On Hurriyat,To Address Pak Press And Sushma Will Counter In Delhi:NSA talks
As suspense mounted over holding of the Indo-Pak NSA-level talks after both sides hardened their positions on the issue of Kashmiri separatists, External Affairs Minister Sushma Swaraj today called a press conference in Delhi.Separatist Kashmiri Shabbir has already left for Delhi To Meet Pakistani N S A
A day before his scheduled departure for Delhi, Pakistan National Security Advisor Sartaj Aziz too has called a media meet in Islamabad at 1 PM (local time). Smt Sushma Swaraj will meet the press at 4 PM.
The Pakistan NSA is scheduled to hold discussions with his Indian counterpart Ajit Doval tomorrow and day after.
While India has made it clear to Pakistan that a meeting between the separatists and Aziz was not appropriate, Pakistan reacted strongly to insist that it would not depart from the “established past practice” of interacting with separatist Hurriyat leaders.
India has described the invitation to Hurriyat representatives as a “provocative action” and accused Pakistan of trying to evade its commitment to engage in a substantive discussion on terrorism as had been agreed between Prime Minister Narendra Modi and his Pakistani counterpart Nawaz Sharif in Ufa (Russia) last month.
It said that Islamabad’s insistence on meeting Hurriyat leaders as a pre-condition was a complete departure from the Ufa understanding. Moreover, India has always held the position that there are only two, not three, stakeholders in the bilateral relationship.
Unilateral imposition of new conditions and “distortion of the agreed agenda cannot be the basis for going forward,” External Affairs Spokesperson Vikas Swarup had said yesterday.
Pakistan had said last night that it was “deeply disappointed” at India putting forth “pre-conditions” for NSA-level talks, accusing it of going back on the decision mutually agreed at the highest level by coming up with “frivolous pretexts”.
Pakistan Foreign Office Spokesman said.”This is the second time that India has chosen to go back on a decision mutually agreed upon between the two Prime Ministers, to engage in a comprehensive dialogue, by coming up with frivolous pretexts,”

India,Releasing Separatist Kashmiris,Advises Pak Against Aziz Meeting Them

[New Delhi]India, Releasing Hardliner Separatist Kashmiris ,Advises Pak Against Aziz Meeting Them
India today made it clear to Pakistan that it should not go ahead with the meeting of its NSA Sartaz Aziz with Hurriyat representatives here when he comes to hold talks with his Indian counterpart Ajit Doval, saying it will not be “appropriate”.
In a clear message to the Pakistan High Commission, which has invited hardline Kashmir separatist leaders Syed Ali Shah Geelani and others separatists, India said such a meeting would not be in keeping with the spirit and intent of the understanding reached at UFA, Russia to jointly work to combat terrorism.
“India has advised Pakistan yesterday that it would not be appropriate for Sartaz Aziz to meet with Hurriyat representatives in India,” spokesperson in the External Affairs Ministry Vikas Swarup said in a tweet.
He tweeted that India has sought confirmation of its proposed agenda for the NSA-level talks that was conveyed to the Pakistani side on August 18.
The two NSAs are scheduled to meet in New Delhi for talks on terrorism-related issues for the first time on August 23, as decided in a meeting between Prime Ministers Narendra Modi and Nawaz Sharif last month in Ufa in Russia.
Earlier Syed Ali Shah Geelani And Other Hardliner Separatist Kashmiri Leaders Were Detained In Srinagar And Released After Few Hours House Arrest
File PHOTO

“बराक”ने भारत को एनएसजी सदस्यता दिलाने का आश्वासन क्या दिया कि पेटों में मरोड़ उठने लगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये पाकिस्तानियों के पेट में फिर से मरोड़ उठने लग गए |ओये हसाडे नए नए बने मितर श्री बराक ओबामा ने हसाडे सोणे भारत को न्यूक्लीयर सप्लाई ग्रुप की सदस्यता और संयुक्त राष्ट्र में स्थाई सीट दिलवाने का आश्वासन क्या दे दिया इन पाकिस्तानी सरताज अजीज ने साउथ एशिया में अस्थिरता +नॉन प्रोलीफेरशन रजीम की कमजोरी की दुहाई देनी शुरू कर दी ओये हसाडे भले के लिए कुछ होने जा रहा है तो इनके ठिढ में पीड क्यूँ होने लगी है

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी आप जी ने क्या सोचा था कि सरताज बना बैठा अजीज क्या बहुत खुश होगा शबाशी देगा क्यूँ? अरे भापा जी जब से मुल्क आजाद हुआ है तभी से पाक कि तरफ से ऐसी रिकॉर्ड मेकिंग नापाक हरकतें होती रहती हैं इसीलिए सोचो नहीं सतर्क रहो और सीधे सीधे चलते रहो