Ad

Tag: दशहरा

सिद्धियों को साधो, भीतर के रावण को मोक्ष प्रदान करो

(नई दिल्ली)सिद्धियों को साधो, भीतर के रावण को मोक्ष प्रदान करो शायद त्यौहार का भी यही संदेश है
#नौंवाँनवरात्र
देवी #सिद्धिदात्री के चरणों मे नमन
माता राणी भक्तों की कामना पूर्णता का वरदान प्रदान करें
#नवमी पूजने वाले साधकों को #कंजक
पूजन की बधाई
आज नवरात्र पूर्ण तो
#विजयदशमी की तैयारी शुरू
नवरात्रों में प्राप्त
#सिद्धियों को साध कर साधकों को अपने भीतर के
#रावण के संहार का संकल्प मानवता और देश हित मे अति आवश्यक है
शायद यही त्योहारों में निहित ब्रह्म सन्देश भी है

दशहरे के पश्चात् भी अव्यवस्था के अनेकों रावण अट्टहास लगा रहे हैं

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

सपाई चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया! दशहरे दिया लख लख वधाईयां !ओऐ हसाड़े प्रोफ़ेसर राम गोपाल यादव जी ने नॉएडा के स्टेडियम में लाखों की भीड़ के सामने रावण परिवार को स्वाह कर दिया |अब तो प्रदेश में रामराज्य स्थापित हो ही जाना है

झल्ला

ओ मेरे भोले पहलवान जी!आपजी के प्रोफ़ेसर साहब भी दूसरे नेताओं के तरह झट से लाल बत्ती में आये पट तीर को हाथ लगाया और रावण के राख बनने से पहले ही खट से एस्कॉर्ट के साये में लौट गए|उन्होंने यह तक देखना गवारा नहीं किया के मार्ग में ट्रैफिक जाम+गन्दगी+अव्यवस्था अदि अनेकों रावण अट्टहास लगा रहे थे जिनकी गर्जना अभी तक कानों में गूँज रही है

रावण परिवार अपने किये की सजा पाने को तैयार है

आज दशहरा है आज भी रावण परिवार अपने किये की सजा पाने को तैयार है सार्वजनिक रूप से जलने के लिए तैयार है |कहा जाता है की रावण बुराई और नफ़रत का प्रतीक है|क्योंकि हमारा मानना है की बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होनी चाहिए \रामायण काल में मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने सभी प्रचलित मर्यादाओं का पालन करते हुए रावण का वध किया था यह प्रथा आज भी जारी है|लेकिन आज कल एक कलयुगी कमी है जिसके कारण रावण जल कर भी मरता नहीं वोह रावण प्रतिवर्ष हमारे भीतर विशाल होता जा रहा है| यह समाज में फ़ैली विसंगतियों से साफ़ दिखाई देता है|

रावण परिवार अपने की किये सजा पाने को तैयार है

इसीलिए बेशक रावण को जलाओ मगर इसे वास्तविक रूप से जलाने के लिए कृपया पहला अग्नि बाण वोह चलाये जो स्वयम मर्यादित हो|