Ad

Tag: CrimeInUP

अखिलेश यादव जी पब्लिक पैसे ,प्रेस की तिजौरी में, डाल कर भी नेगेटिव छप रहे हो तो गवर्नेंस चेक करो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये मीडिया वाले कौन सी मिटटी के बने हुए हैं देख तो हसाडे सोणे यंग मुख्य मंत्री सबसे बढे उत्तर प्रदेश में कितनी बढ़िया तरीके से सरकार चला रहे हैं रोजाना जनहित के कार्य कराये जा रहे हैं नई नई घोषणाएं की जा रही है पूरे देश में सबसे कम अपराध होने के बावजूद ये मीडिया वाले आये दिन पानी पी पी कर सरकार को कोसने में लगे हुए हैं| ओये इन्होने हसाड़ी अच्छी खासी सरकार को बदनाम करके रख छोड़ा है|हसाडे माननीय प्रो राम गोपाल यादव जी ने जब राज्य सभा में इसकी शिकायत की तो केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सवाल के इस हिस्से को मुस्कुरा कर टाल गए ओये इन मीडिया वालों का कोई इलाज भी हैं कि नहीं?

झल्ला

पहलवान जी आप जी तो जनता की जेब से जबरदस्ती टैक्स निकाल कर करोड़ों रुपयों के विज्ञापन पैकेज सिलेक्टेड मीडिया की तिजौरी में डाल रहे हो इसके बावजूद नेगेटिव खबरें आ रही हैं तो ये स्वीकार कर लो कि आपकी गवर्नन्स में कोई ना कोई गड़बड़ तो है ही| फ्री में उपलब्ध सोशल मीडिया को भी आप लोग प्रयोग करने में असफल साबित हो रहे हो|इसीलिए पैसे दे कर फोटो छपवाने के बजाय कम करते हुए दिखना सबको अच्छा लगता है वरना शाइनिंग इंडिया हो जाता है |

अखिलेश यादव जी प्. उ .प्रदेश को अलग राज्य बना दो और यहां कानून व्यवस्था को सुधार लो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये विपक्षियों ने क्या हल्ला मचा रखा है ?ओये हसाडे एड्डे वड्डे उत्तर प्रदेश में आबादी के हिसाब से सबसे कम रेप +अपराध हो रहे हैं और ये लोग ख्वाहमखाः हाय तौबा मचा रहे हैं| बसपा+भाजपा कांग्रेस सारे इक होए जांदे हैं | ओये हसाडे वड्डे नेता जी ने भी कह दिया है कि २१ करोड़ कि आबादी वाले उत्तर प्रदेश में सरकार चलाना कोई बच्चों का खेल नहीं हैंफिर भी आबादी के लिहाज से यूं पी में हैं दमक्योंकि यहाँ अपराध हैं सबसे कम

झल्ला

ओ मेरे पहलवान जी आप जी के वयोवृद्ध नेता मुलायम सिंह यादव जी के पहलवानी के सारे सियासी दावँ पुराने हो चुके हैं इसीलिए अभी भी वक्त है प् उ .प्रदेश को अलग राज्य बना दो और कानून व्यवस्था सुधार लो

भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अराजकता को लेकर राष्ट्रपति शासन की मांग उठाई

[मेरठ]केंद्रीय ,भारी+ सूक्ष्म+लघु+,उद्योग मंत्री कलराज मिश्र आज एक पर्सनल कार्यक्रम में भाग लेने मेरठ आये थे यहाँ प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करके उन्होंने यूं पी में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग को दोहराया | केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने मीडिया के समक्ष यूं पी में अराजकता का आरोप लगाया और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग की |प्रदेश की राजधानी में पूर्व पी एम अटल बिहारी वाजपई की सियासी विरासत को संभाले श्री मिश्र ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध का ग्राफ निरंतर ऊंचा होता जा रहा है| अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के बजाय केवल लीपापोती ही की जा रही है| इसीलिए जनता को बचाने के लिए यहाँ तत्काल प्रेजिडेंट रूल लगा देना चाहिए| उन्होंने अपने मंत्रालय से सम्बंधित उद्योगों को बढ़ावा देने के विषय में यधपि कोई ठोस नीति नहीं बताई लेकिन इस दिशा में कार्य योजना बनाने के भी संकेत जरूर दिए| श्री मिश्र ने बहुराष्ट्रीय[ MNC ] कंपनियों के साथ पारदर्शिता बरतने की बता भी कही|
मेरठ में झुग्गी झोंपड़ी प्रकोष्ठ के नेशनल कन्वीनर सुनील भराला के न निर्मित गृह प्रवेश समरोह में भाग लेने आये श्री मिश्र ने केंद्र की गंगा सफाई अभियान के महत्व पर भी प्रकाश डाला |इस अवसर पर श्री भराला के आलावा मेरठ हापुड़ सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी उपस्थित थे |

अखिलेश जी अपनी कमीज को साफ़ करो दूसरों के दाग दिखा कर पतली गली से निकलने की कोशिश मत करो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये मीडिया वाले ना जाने कौन सा चश्मा लगा कर पानी पीते पीते हसाड़ी सोणी समाजवादी सरकार को ही कोसने में जुटे हुए हैं अब देखो बलात्कार और अपराध तो दूसरे प्रदेशों में भी हो रहे हैं लेकिन इन्हें तो ओनली हसाड़ा उत्तर प्रदेश ही नजर आ रहा है |ओये इन्होने कौन की कंपनी का चश्मा लगा रखा है

झल्ला

ओ मेरे पहलवान जी अपनी कमीज को साफ़ करो दूसरों के दाग दिखा कर पतली गली से निकलने की कोशिश मत करो |प्रदेश में देसी बिजली और अपराध का बढ़ता ग्राफ लैप टॉप के इम्पोर्टेड इरेज़र से नहीं मिटेगा वैसे झल्लेविचारनुसार मीडिया घरानों से अच्छे रिश्ते रखने वाले कुशल प्रशासक को आप जी ने मुख्य सचिव गृह बना दिया है अब बिजली की तरफ भी नजदीक की दृष्टि डाल ही दो|

“आप”पार्टी ने यू पी में किशोरियों की बलात्कार के पश्चात हत्या की जांच सी बी आई से कराने की मांग की

आम आदमी पार्टी [आप] ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए किशोरियों के बलात्कार के पश्चात हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की| “आप” के नेता संजय सिंह ने आज ३० मई को उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले में बलात्कार व हत्या की शिकार किशोरियों के परिवार वालों से मुलाकात की। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सीबीआई जांच की मांग की और कहा कि इस मामले में जिला प्रशासन और अखिलेश सरकार की भी जवाबदेही तय होनी चाहिए। संजय सिंह के साथ आशीष खेतान+ अलका लंबा+मणिभद्र+ सुशील सक्सेना+और पार्टी के बदायूं जिला संयोजक भूदेव सिंह भी पीड़ित परिवार से मिले।
संजय सिंह ने कहा कि रेप व हत्या का मामला बेहद शर्मनाक है। उन्होंने सभी अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य में यह पहली घटना नहीं है। आजमगढ़ में भी ऐसी ही बलात्कार की घटना हुई जिसमें घटना के दो महीने बाद बड़ी मुश्किल से एफआईआर दर्ज हई। इटावा में भी बलात्कार की एक घटना में जब पीड़िता की मां ने मुख्यमंत्री से शिकायत करने की कोशिश की तो आरोपी के पिता ने उनकी पिटाई ही कर दी।
संजय सिंह ने पोलिस कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि राज्य में महिलाओं के साथ जघन्य अपराध की ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है और पुलिस पीड़ितो को मदद करने के बजाय सभी मामलों में लापापोती करने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार ने पुलिस थानों में और डीएम तथा एसएसपी के पदों पर एक जाति विशेष के लोगों की नियुक्तियां कर दी हैं जिससे अधिकारियों की जवाबदेही जनता के बजाय अब एक परिवार विशेष को है।
संजय सिंह ने बीते दिनों सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह के दिए बयान का भी हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि लड़कों से तो गलतियां हो जाती है। संजय सिंह ने कहा कि जिस राज्य में सरकार चला रही पार्टी के मुखिया की सोच ऐसी हो वहां महिला सुरक्षा की बात भला कैसे सोची जा सकती है।
संजय़ सिंह ने कहा कि उत्तरप्रदेश में जंगल राज कायम है।
संजय सिंह ने कहा कि इस दुख की घड़ी में आम आदमी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है और उसे न्याय दिलाने के लिए कंधा से कंधा मिलाकर संघर्ष करती रहेगी।