Ad

Tag: RedFortDelhi

लालकिले में किसानों के खिलाफ साजिश रची गई तो फिर दंगाईयों को छोड़ने की शर्त क्यूँ

#यूपीकाआशान्वितकिसान
ओए झल्लेया! ओए म्हारी बिरादरी को ख़्वाहमखा बदनाम करके हमे देश द्रोही बताया जा रहा है।भई म्हारे Ch Rakesh Tikaitराकेश टिकैत ने एक बार फिर एलानिया कह दिया है कि सबकी गरिमा का सम्मान करते हुए केंद्र से 12 वें दौर की वार्ता को तैयार हैं
#झल्ला
झल्लाचतुर चौधरी साहब !लालकिले में किसानों के खिलाफ साजिश रची गई तो फिर दंगाईयों को छोड़ने की शर्त क्यूँ
चौधरी साहिब लालकिले में दंगा फैलाने वालों को छोड़ने की शर्त भी तो अड़ा रहे हो। अब ये बताओ कि ये संयुक्त मोर्चा तुमसे अलग राग अलाप रहा है।और कहा जा रहा है कि लाल किले में दंगा करवा कर किसानों के खिलाफ साजिश की गई।अब आप लोग बड़ौत में महापंचायत करके भी पकड़े गए दंगाईयों (अभी साबित होना है)को छोड़ने की शर्त उछाल रहे हो।खुद सोचो कि क्या सन्देश दे रहे हो???

नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज के नीचे राष्ट्रीय प्राचीर से राष्ट्र निर्माण गीत गाया

The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing the Nation on the occasion of 68th Independence Day from the ramparts of Red Fort,

The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing the Nation on the occasion of 68th Independence Day from the ramparts of Red Fort,

भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ६८ वें राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज के नीचे राष्ट्रीय प्राचीर से राष्ट्र निर्माण गीत गाया|
पी एम ने देश को विकास की नई ऊंचाइयों तक लेजाने के संकल्प को भी दोहराया| एक घंटे से अधिक बिना पढ़े अपने भाषण में उन्होंने समाज को जोड़ने के लिए सामाजिक बुराइयों को दूर करने को भावुक अपील की |भ्रूण हत्या के सवाल पर उन्होंने जहाँ चिकित्सा जगत को झकझोरा वहीं अविभावकों को पुत्री के समान ही पुत्रके चरित्र पर नजर रखने को प्रेरित किया |उन्होंने सरकारी अधिकारियों को समय पर ऑफिस नहीं पहुँचने पर उलाहना भी दिया |श्री मोदी ने सरकार के विभागों में चल रही खींच तान पर भी एतराज जताया |
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ का ऐलान करते हुए सभी सांसदों से कहा कि वे अगले स्वतंत्रता दिवस तक कम से कम एक गांव को ‘आदर्श गांव’ बनाए और अपने पूरे कार्यकाल में पांच आदर्श गांव बनाएं।इसके साथ ही उन्होंने प्रदेशों में विधायकों से भी यही अपील की|
नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश की जनता को संबोधित करते हुए स्वयं को प्रधानमंत्री नहीं बल्कि सेवक के रूप में प्रस्तुत किया|
उन्होंने कहा कि इस देश को राजनेताओं+शासकों+ सरकारों ने नहीं वरन मजदूरों+किसानों+माताओं+बहनों + वैज्ञानिकों ने बनाया है।
उन्होंने आश्वासन दिया के बहुमत के बल पर नहीं ,सहमति से आगे बढ़ा जाएगा | मोदी ने नक्सल वाद से ग्रसित छेत्रों को सम्बोधित करते हुए कहा के खून बहाने से धरती बेशक लाल होती है लेकिन कंधे पर हल रखा हो तो हरियाली आती है।
The Prime Minister, Shri Narendra Modi paying floral tributes at the Samadhi of Mahatma Gandhi, at Rajghat,

The Prime Minister, Shri Narendra Modi paying floral tributes at the Samadhi of Mahatma Gandhi, at Rajghat,


इससे पहले जोधपुरी लाल साफा नुमा पगड़ी पहने हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को नमन किया।पुष्पांजलि अर्पित की और समाधि की परिक्रमा भी की |इसके बाद उन्होंने लाल किले में सुरक्षा कर्मियों से सलामी ली और राष्ट्रीय धरोहर लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया।लौटते समय पी एम ने सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए स्कूली बच्चों से हाथ मिलाया|
अपने भाषण में उन्होंने निम्न मुख्य बिन्दुओं को छुआ
[१]प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत गरीबों को बैंक अकाउंट और एक लाख रुपयों का बीमा
[२]शिक्षकों के लिए डिजिटल पावर
[३] २ अक्टूबर से स्वच्छ भारत| सांसदों का एक वर्ष का फंड स्कूलों में टॉयलेट्स के निर्माण में खर्च होगा
[४]सांसद आदर्श ग्राम योजना
[५]वर्तमान प्लानिंग कमीशन को समाप्त करके नई व्यवस्था
[६]विदेशी व्यवसाइयों को भारत आकर भारत में निर्माण करने का आह्वाहन भी किया “कम इंडिया मेक इन इंडिया”
·
·

दिल्ली वासियों के लिए १५ अगस्त को फ्री बस सेवा:कहीं मेरठ वाला हाल ना हो जाये

[नई दिल्ली]दिल्ली वासियों के लिए के अच्छी खबर आई है |यह खबर १५ अगस्त के लिए ही है |दिल्ली परिवहन निगम [ DTC ]ने १५ अगस्त के लिए निशुल्क बस ट्रांसपोर्ट सेवा मुहैय्या कराने का एलान किया है|
स्वतंत्रता दिवस १५ अगस्त के दिन राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक दिल्ली परिवहन निगम :डीटीसी की बसों में दिल्ली वासी मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। यूं पी में भी रक्षा बंधन १० अगस्त के लिए पर्याप्त बस सर्विस का दवा किया गया था लेकिन बसों की संख्या अपर्याप्त होने के फलस्वरूप बसों में सवार होने वालों में मारामारी होती रही| इसीलिए डी टी सी को इससे बचने के लिए बसों के साथ सवारियों के लिए भी उचित व्यवस्था करनी होगी
इसके साथ ही पहली बार ऐतिहासिक लाल किले पर आम जनता के लिए करीब 10,000 सीटें उपलब्ध होंगी यहाँ लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर देश के नाम पहले संबोधन के साक्षी बनने का अवसर प्राप्त होगा भाषा के अनुसार आम जनता दर्शक दीर्घा में लाल किले के दाहिने हिस्से में बैठेगी। उनकी बगल में करीब उतनी ही संख्या में तिरंगे के रंगों में सजे स्कूली बच्चे होंगे।
फोटो कैप्शन
एन सी आर के मेरठ में रक्षा बंधन १० अगस्त के दिन ट्रांसपोर्ट मिसमैनेजमेंट | बसों में सवार होने के लिए मारामारी