Ad

Tag: ThakurAmarSingh

जयाप्रदा भाजपा में शामिल हुई,आज़म खान को देंगी चुनौती

[नयी दिल्ली]फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा भाजपा में शामिल हुई:आजम खान को देंगी चुनौती
अभिनेत्री + ठाकुर अमर सिंह की नजदीकी सहयोगी पूर्व सांसद जयाप्रदा मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गई । भाजपा उन्हें उत्तर प्रदेश के रामपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतार सकती है ।
समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता एवं राज्यसभा सदस्य ठाकुर अमर सिंह की करीबी सहयोगी जयाप्रदा सपा के टिकट पर दो बार रामपुर से निर्वाचित हुई हैं ।
माना जा रहा है के अगर भाजपा उन्हें रामपुर से टिकट देती है तब उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से होगा । आजम खान और ठाकुर अमर सिंह में छत्तीस का आंकड़ा जग जाहिर हैं |

“मुलायम” मित्रता के रोपें गए “अमर” पौधे में आज सपा में वापिसी के फूल दिखाई दिए

“मुलायम” मित्रता के रोपें गए “अमर” पौधे में आज सपा में वापिसी के फूल दिखाई दिए|
जनेश्वर मिश्रा पार्क में दो हफ्ते पूर्व जो मुलायम मित्रता का अमर पौधा रोपण हुआ था उसमे अब आशाओं के फूल दिखने लगे हैं राज्यसभा सदस्य तथा राष्ट्रीय लोकदल से लोकसभा का चुनाव लड़े अमर सिंह की समाजवादी पार्टी में वापसी की उम्मीदें आकाश छूने लगी है क्योंकि अमर सिंह ने लखनऊ में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से उनके घर और फिर पार्टी कार्यालय पर घंटों मुलाकात की है ।
सपा में कभी नंबर दो की हैसियत रखने वाले अमर सिंह आज सुबह दिल्ली से लखनऊ स्थित मुलायम सिंह यादव के आवास, 7 विक्रमादित्य मार्ग पहुंचे। यहां पर दोनों के बीच लंबी मुलाकात हुई है। इस मुलाकात में सी एम अखिलेश यादव + कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव भी मौजूद थे।
मुलाकात के बाद अमर सिंह ने अपने फ़िल्मी शायरी वाले चिरपरिचित अंदाज में कहा कि मुलाकात ही तो की है, हंगामा है क्यों बरपा, चोरी तो नहीं की है डाका तो नहीं डाला है | अमर सिंह ने सपा में शामिल होने के प्रश्न करने वालों को इतिहास और भूगोल उलझते हुए कहा कि “लोग कहते हैं इतिहास बदलता है, लेकिन मैं मानता हूं कि इतिहास नहीं भूगोल बदलता है।”
कहा जा रहा है कि इस महत्वपूर्ण मुलाकात के बाद अमर सिंह की समाजवादी पार्टी में वापसी की संभावना तेज होती जा रही है।

केंद्र में खिले हुए “कमल” का रस भोगने के लिए ठाकुर अमर सिंह सपाई “साइकिल” की सवारी को बढे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

चिंतित बसपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया यूं पी में ये क्या हो रहा है?देख तो राजनितिक “घाघ” ठाकुर अमर सिंह अपने राजनितिक गुरु मुलायम सिंह यादव की शरण में पहुँच गया|कल तक हसाडे पार्कों का पोस्ट मार्टम करने वाले सपाई आज जनेश्वर मिश्रा के नाम पर कैसे नंगई से एशिया में सबसे बढे पार्क का निर्माण कर रहे हैं आज उसका उद्घाटन भी करने जा रहे हैं

झल्ला

ओ मेरे भोले सुजाण गल हसाड़ी सुन दे के ध्यान | फ़तेह पुर सिकरी में राष्ट्रीय लोक दल के नलके की हत्थी चलाते चलाते पसीने छूट गए मगर १६वी लोक सभा के लिए जीत का पानी नहीं निकला| अब राज्य सभा का कार्यकाल भी इस साल के अंत तक समाप्त होने जा रहा है ऐसेमे रालोद में प्यासा मरने में काहे की अक्लमंदी जी | अब ये तो आप भी मानोगे कि ठाकुर अमर सिंह ठहरे अनुभवी सियासी भंवरे सो सूखे नलके को खींचने में पसीना बहाने से अच्छा होगा, केंद्र खिले हुए कमल का रस भोगने के लिए सपाई साइकिल की सवारी