Ad

Tag: U P Govt

Political Fog Is Cleared ,MOU Has Been Signed For The Development Of 7 Airports In U P

Thank God, All Political If And Buts Have Been Thrashed And An MoU has been signed today between the Government of Uttar Pradesh and Airports Authority of India (AAI) for the development of 7 airports at
[1]Meerut+[2] Moradabad+[3] Faizabad +[4] new Civil Enclaves in Agra+[5] Allahabad+[6] Bareilly+[7]Kanpur in the presence of Minister for Civil Aviation, Shri Ajit Singh.
Inspite of dense fog, disrupting the schedule of over 50 domestic and international flights at the IGI Airport, Civil Aviation Minister Ch.Ajit Singh Success Fully Cleared Years Old Political Fogs And Finalized M O U For Development of 7 Airports in His Home State UP
The thrust of the Government is to have an inclusive growth in the country for which the regional or remote area air connectivity can act as a catalyst. In this endeavour, the Government has plans to take up the development of airports in Tier-II and Tier-III cities including the airports belonging to State Governments.
The Government of Uttar Pradesh has handed over three airports namely [A]Meerut,[B] Moradabad [C] Faizabad to AAI. Further, the State Government has also agreed to provide land and other logistical support for establishing new Civil Enclaves at [a]Agra, [b]Allahabad[c] Bareilly [d]Kanpur.
Thus,a total of seven airports/civil enclaves in Uttar Pradesh will be developed.
Photo Caption
The Union Minister for Civil Aviation, Shri Ajit Singh witnessing the signing of an MoU between Airport Authority of India and Govt. of Uttar Pradesh for the development of airports at different places in U.P., in New Delhi on February 24, 2014.

उ प्र. की चीनी मिलों में १५ नवम्बर से गन्ना पिराई शुरू होगी

चीनी मिलों में १५ नवम्बर से गन्ना पिराई शुरू हो जायेगी ,यह घोषणा आज उत्तर प्रदेश सरकार ने की है |
पेराई सत्र २०१३-१४ के लिए सहकारी छेत्र की पश्चिमी उ.प्र.में स्थित चीनी मिलों को चलाने के लिए १५ नवम्बर से २५ नवम्बर और प्रदेश की अन्य सहकारी मिलों के लिए ३० नवम्बर की तारिख सुनिश्चित की गई है|
चीनी उद्योग+गन्ना विकास प्रमुख सचिव राहुल भटनागर ने बताया कि प्रदेश में २२ मिलें १५ नवम्बर से शुरू कर दी जाएंगी |

रालोद सांसद जयन्त चौधरी ने हिंसाग्रस्त मुजफ्फरनगर में तीन पीढ़ियों से चले आ रहे अपने वोट बैंक के साथ मिलने में दोबारा सफलता हासिल की

सांसद जयन्त चौधरी ने मुजफ्फर नगर में तीन पीढ़ियों से चले आ रहे अपने वोट बैंक के साथ मिलने में दोबारा सफलता हासिल की सांसद जयन्त चौधरी ने यूं पी के दंगों की सीबीआई जांच की मांग करते हुए न्याय न मिलने तक लड़ने का संकल्प दोहराया| गौरतलब है कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय सिविल एविएशन मिनिस्टर चौ.अजित सिंह को मुजफ्फर नगर में गिरफ्तार करके लौटाया जा चुका है|| मुख्य मंत्री और प्रधान मंत्री के दौरों का एलान हो चूका है ऐसे में स्थानीय नेता की अपने ही छेत्र में अनुपस्थिति से रालोद की प्रतिष्ठा पर स्वाभाविक प्रश्न लग रहा था| जिसके उत्तर में स्थानीय नेता का अपने लोगों से मिलना जरुरी था|
उत्तर प्रदेश प्रशासन के साथ लुका छुप्पी के खेल में राष्ट्रीय लोकदल महासचिव +लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी आज दूसरी बार प्रशासन को धत्ता बताते हुए चुपके से मुजफ्फरनगर पहुंचे और तीन पीढ़ियों से चले आ रहे अपने वोट बैंक के साथ मिलने में सफलता हासिल की | उन्होंने हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार वालों से बातचीत कर अपनी संवेदना व्यक्त की और लोगों से आग्रह किया कि वे मिलजुलकर रहें क्योंकि यही इस क्षेत्र की परंपरा रही है।
दंगों की सीबीआई जांच की मांग करते हुए जयन्त चौधरी ने राज्य सरकार से न्याय न मिलने तक लड़ने तथा अयोग्य, भ्रष्ट और निर्दयी सपा सरकार को राज्य की सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि 7 सितम्बर तथा उसके बाद की घटनाओं में प्रशासन की भूमिका की जांच होनी चाहिए।
जयन्त चौधरी ने तड़के सुबह 5 बजे बिना किसी पार्टी पदाधिकारी को सूचित किए तथा बिना सुरक्षा के राज्य में प्रवेश किया तथा मुजफ्फरनगर में तीन गांवों रहमतपुर, बसेड़ा और बोखलहेड़ी का दौरा किया। वह सबसे पहले बसेड़ा गांव पहुंचे और बृजपाल सिंह राणा के परिवारीजनों से मिले एवं अपनी संवेदना व्यक्त की। बृजपाल सिंह महापंचायत से लौटते समय 7 सितम्बर 2013 को मारे गए थे। उनकी चार लड़कियां तथा एक लड़का है, तीन लड़कियों की शादी हो चुकी है तथा लड़का 12वीं में पढ़ रहा है। उसके बाद वह रहमतपुर पहुंचे और अजय के परिवारीजनों से मिले। अजय की 7 सितम्बर 2013 को जॉली गांव में हिंसा के दौरान मौत हुई थी।
उसके बाद जयन्त चौधरी बोखलहेड़ी गांव पहुंचे तथा मृतक सोहनवीर और शौकत के परिवारीजनों से मिले। बाद में मुजफ्फरनगर में पार्टी के सांसद संजय सिंह चौहान के निवास पर जयन्त चौधरी ने दोनों समुदायों के बुजुर्ग लोगों के साथ बैठक कर पार्टी अध्यक्ष चौ. अजित सिंह का संदेश सुनाया जिसमें उन्होंने कहा, “मैं तीन पीढ़ियों के इस रिश्ते को नफरत के माहौल से टूटने नहीं दूंगा।” बैठक में दोनों समुदाय के लोगों में शाही इमाम मौलाना जाकिर, मौलाना फुरकान, मौलाना जमालुद्दीन, कारी जकी, मौलाना जैलुद्दीन, कृष्णपाल राठी, सुधीर भारती, ठा. अरुण सिंह तथा अन्य लोग उपस्थित थे।
रालोद राष्ट्रीय महा सचिव जयन्त चौधरी ने कहा, “मैंने दूसरी बार प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया है। मैंने दोनों समुदायों के नेताओं तथा परिवारों से मुलाकात की है। लोग प्रशासन से दुखी तथा नाराज हैं। उत्तर प्रदेश सरकार लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है। मैं सीबीआई जांच तथा जान-माल की हानि का उचित मुआवजा देने की मांग करता हूं।”
जयन्त ने शांति तथा सुलह के लिए अपने-अपने समुदायों को मजबूत संदेश देने के लिए गांव के बुजुर्गों की भूमिका पर जोर दिया। जयन्त चौधरी ने पार्टी के लोगों को शांति बहाल करने तथा सक्रिय रूप से गांवों का दौरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, “जो लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, मैं उनसे शांति बनाए रखने का आग्रह करता हूं तथा जो लोग अपने घर छोड़कर चले गए हैं, मैं उनको वापस लाने के लिए उनके गांवों में अनुकूल माहौल तैयार करने का कार्य करूंगा।”
रालोद ने दावा किया है कि उनके नेता का यह साधारण दौरा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दौरे से अलग है जिन्होंने 27 अगस्त 2013 को कवाल में पहली घटना के बाद लगभग 20 दिन बाद प्रभावित जिले का दौरा किया है। मुजफ्फरनगर तथा शामली में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के बजाए प्रशासन मुख्यमंत्री के इस दौरे की सुरक्षा व्यवस्था में पूरा जोर दे रहा है।
दूसरी बार जयन्त क्षेत्र में घुसने में कामयाब रहे। इससे पहले 13 सितम्बर 2013 को उत्तर प्रदेश पुलिस के रोकने से पहले ही उन्होंने मेरठ जनपद के तीन गांवों मोर खुर्द, मोहम्मदपुर शिखस्त तथा निलोखा का दौरा किया था। गाजियाबाद में प्रवेश करने के प्रयास में सांसद जयन्त चौधरी को 9 सितम्बर 2013 को गिरफ्तार किया गया था। रालोद अध्यक्ष तथा केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री चौ. अजित सिंह को 9 सितम्बर 2013 को उत्तर प्रदेश में नहीं जाने दिया उसके बावजूद भी 12 सितम्बर को उन्हें गिरफ्तार करके छोड़ा गया था|

मुजफ्फर नगर में कोई नई वारदात नहीं होने से कुछ शान्ति है ,कर्फ्यू में ढील बढाई जा रही है लेकिन सिसायत गरमा रही है

मुजफ्फर नगर में कोई नई वारदात नहीं होने से शांति प्रक्रिया प्रग्रिती पर है इसीलिए कर्फ्यू में ढील की अवधि बढाई जा रही है लेकिन अब छेत्र में सिसायत गर्माने लग गई है| प्रदेश में सत्तारुड समाज वादी सरकार पर अकर्मण्यता का आरोप लगाते हुए मुजफ्फर नगर की तुलना गुजरात के गोधरा काण्ड से की जाने लगी है| सपा से निष्काषित और अमर सिंह के करीबी सांसद ज्याप्रदा[अभिनेत्री] ने तो प्रदेश सरकार को जमीनी हकीकत से ही अंजान बताया है | कर्फ्यू में ९ घंटे की ढील दी गई है|

communal Riots IN U P

communal Riots IN U P

भाजपा और रालोद ने अपने प्रभावी छेत्रों में शांति व्यवस्था के लिए दौरा कार्यक्रम बनाये लेकिन प्रशासन ने कोई रिस्क लिए बगैर रालोद सुप्रीमो और केन्द्रीय मंत्री चौ. अजित सिंह के अलावा भाजपा के १२ विधायकों को भी मुजफ्फर नगर जिले के सीमा से ही वापिस लौटा दिया| चौ अजित सिंह ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की तुलना भाजपा के नरेन्द्र मोदी से करने में देर नही लगाईं|प्रदेश के अपने काबिना मंत्री और वरिष्ठ नेता मो. आजम खान ने अपने वोट बैंक को बचने की खातिर अपनी ही सरकार को तेवर दिखने शुरू कर दिए
मुलायम सिंह यादव ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए गोधरा [२००२] के दंगों और मुजफ्फर नगरकी हिंसा में समानता को ख़ारिज कर दिया|
मो आजम खान को स्पष्ट कह दिया है के या तो वोह पार्टी के साथ रहें अन्यथा इस्तीफा दे सकते हैं|
मुजफ्फर नगर की इस हिंसा से चुनावी ध्रुवि करण प्रभावित होने लग गए हैं| यहाँ विकास को दरकिनार रख कर साम्प्रदाइक द्रष्टि हावी होने लग गई है| इस छेत्र में मुस्लिम और जाटों का प्रभाव है |जाटों के नेता अपने छेत्र तक में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं जबकि अधिकांश मुस्लिमो का सपा से मोह भंग होने लग गया है| जाहिर है जाटों का रुझान हिन्दू वादी भाजपा की तरफ हो सकता है और मुस्लिम वोट बैंक भी अपने लिए किसी नई राजनीतिक विकल्प की सोच सकते हैं

शांति के लिए चौ.अजित सिंह को गिरफ्तार किया गया जबकि रालोद अध्यक्ष अपने संसदीय क्षेत्र में सौहार्द स्थापित करने ही जा रहे थे

शांति के लिए चौ.अजित सिंह को गिरफ्तार किया गया जबकि रालोद अध्यक्ष अपने संसदीय क्षेत्र में सौहार्द स्थापित करने ही जा रहे थेराष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री चौ. अजित सिंह को आज उनके संसदीय क्षेत्र बागपत जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चौ.अजित सिंह को गिरफ्तार किया गया है जबकि रालोद अध्यक्ष का कहना है कि वे अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों से बातचीत करने तथा सौहार्द स्थापित करने ही जा रहे थे।
उत्तर प्रदेश प्रशासन के अधिकारियों ने धारा 144 का हवाला देते हुए रालोद अध्यक्ष तथा उनके समर्थकों को रोक लिया। चौ. अजित सिंह ने अधिकारियों को आश्वासन दिया कि वह अकेले ही क्षेत्र में जाएंगे लेकिन उसके बावजूद भी अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों से बात करके उन्हें बागपत रोड पर ट्रोनिका सिटी के पास अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
चौ. अजित सिंह ने कहा है कि मुजफ्फरनगर व आसपास के जिलों में हिंसा के लिए प्रदेश की सपा सरकार जिम्मेदार है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। रालोद अध्यक्ष ने सपा सरकार को बर्खास्त करने तथा राष्ट्रपति शासन की मांग की है। वह अपने संसदीय क्षेत्र में हिंसा पीडि़तों से बातचीत करने जा रहे थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें जाने नहीं दिया तथा गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने शासन-प्रशासन की निन्दा की है।
रालोद अध्यक्ष ने कहा है कि रालोद के सदस्य गांव-गांव जाकर लोगों से बात करके शान्ति बहाल कराने की पहल करेंगे तथा हिंसा के डर से जो लोग पलायन कर चुके हैं, उन्हें वापस लाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने लोगों से भाईचारे के साथ शान्ति बनाने की अपील की है।पुर्व में अजित सिंह के पुत्र सांसद और रालोद के राष्ट्रीय महा सचिव जयंत चौधरी को भी मुजफ्फर नहीं जाने दिया गया था|गौरतलब है कि मुजफ्फर नगर से भड़की हिंसा की तपिश अन्य जनपदों में भी महसूस की जा रही है जिसे लेकर प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह भी चिंता व्यक्त कर चुके हैं |

प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍य मंत्री से राज्‍य में हुई हिंसा की भर्त्‍सना की और सहायता का आश्वासन दिया

प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍य मंत्री से राज्‍य में हुई हिंसा के बारे में बात की और स्थिति पर काबू पाने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया|
डॉ0 मनमोह‍न सिंह ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍य मंत्री आखिलेश यादव से क्षेत्रों में हुई हिंसा के निवारण के लिए उठाये जा रहे कदमों के बारे में बात की।
प्रधान मंत्री ने हिंसा की भर्त्‍सना की तथा मासूम जानों के नुकसान पर गहरा शोक जताया। उन्‍होंने मुख्‍य मंत्री को यह आश्‍वासन दिया किे केंद्र स्थिति से निपटने में राज्‍य सरकार की पूरी सहायता करेगा। गौरतलब है कि बीते दिनों मुजफ्फर नगर में हिंसा भड़की है जिसके फल स्वरुप मुजफ्फर नगर के तीन थानों में कर्फ्यू और प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित किया जा चुका है|रालोद सुप्रीमो अजित सिंह ने भी प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग की है|

यूं पी सरकार ने आखिरकार मेरठ सहित चार हवाई पट्टियों को भारतीय विमानपत्तन को हस्तांतरित करने का निर्णय ले ही लिया

उतर प्रदेश सरकार ने आखिरकार मेरठ सहित चार हवाई पट्टियों को भारतीय विमानपत्तन को हस्तांतरित करने का निर्णय ले लिया है|
अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद् की बैठक में आज यह निर्णय लिया गया |
यह स्थानान्तरण यथा स्थिति में किया जाएगा| बताया गया है के उत्तर प्रदेश में बेहतर एयर कनेक्टिविटी को विकसित करने और सी श्रेणी के हवाई जहाजों का सिविल शेड्यूल आपरेशन प्रारम्भ करने के उद्दश्य से यह निर्णय लिया गया है|
[१]डॉ भीम राव आंबेडकर मेरठ परतापुर
[२]मुरादाबाद
[३]फैज़ा बाद
[४]सैफई
मुरादाबाद और फैज़ा बाद में आवश्यक अतिरिक्त भूमि को क्रय /अर्जन करके निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा| व्यय की व्यवस्था २०१३-१४ में अनुपूरक मांग के माध्यम से की जायेगी|

उत्तर प्रदेश में सेवानिवृत चिकित्सा शिक्षक अब ७० वर्ष तक संविदा पर कार्य कर सकेंगे

उत्तर प्रदेश में सेवानिवृत चिकित्सा शिक्षक अब ७० वर्ष तक संविदा पर कार्य कर सकेंगे|
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद् की बैठक में यह निर्णय लिया गया|
इस बैठक में प्रदेश के सभी राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेजों में सेवानिवृत चिकित्सा शिक्षकों को संविदा पर नियुक्त किये जाने की अधिकतम आयु ६५ वर्ष से बढा कर ७० वर्ष किये जाने का निर्णय लिया गया है|यह निर्णय मेडिकल कालेजों में वरिष्ठ चिकित्सा शिक्षकों की कमी को देखते हुए लिया गया है|

उत्तर प्रदेश में गरीबी की रेखा से नीचे की महिलाओं को साड़ी और वृद्ध जनों को कम्बल वितरण की यौजना को हरी झंडी

उत्तर प्रदेश में सत्ता रुड समाज वादी सरकार ने गरीबी की रेखा से नीचे की महिलाओं को साड़ी और वृद्ध जनों को कम्बल वितरण की लोक लुभावन यौजना को हरी झंडी दे दी गई है| मंत्री परिषद् की बैठक में यह निर्णय लिया गया|भूख मुक्ति एवं जीवन रक्षा गारंटी यौजना के अंतर्गत प्रदेश की बी पी एल महिलाओं को दो दो साडी और वृद्ध जनों को एक एक कम्बल दिए जाने के १९ मार्च २०१३ के शासनादेश में संशोधन परिवर्धन के पश्चात इस यौजना को मंजूरी दी गई है|साड़ियों की टेस्टिंग के लिए वस्त्र समिति कानपूर की लैब को भी शामिल किया गया है|इसके अलावा वितरण की जाने वाली सामग्री पर पंचायती राज विभाग के टैग लगाने को आवश्यक बनाया गया है|

लखनऊ में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन के जीर्णोद्धार के लिए प्रदेश सरकार ५० लाख रुपये खर्च करेगी

लखनऊ में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन के जीर्णोद्धार के लिए प्रदेश सरकार ५० लाख रुपये खर्च करेगी|
मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने आज यह घोषणा करते हुए कहा कि देश कि आजादी के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए यह भवन बनाया गया है इसीलिए राज्य सरकार द्वारा तत्परता से इसका जीर्णोद्धार कराया जाएगा|मुख्य मंत्री ने आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन जा कर सेनानियों से मुलाकात की और महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ परिसर में पौधा रोपण भी किया|
इस अवसर पर कारागार मंत्री राजेंदर चौधरी+ पूर्व सांसद भगौती सिंह +राम नरेश कुशवाह+चन्द्र भानु आदि भी उपस्थित थे|