Ad

Tag: Uttar Pradesh

Covid Curfew Relaxed In All 75 Distts From Wednesday: UP

(Lucknow,Jun 8)Covid Curfew Relaxed In All 75 Distts From Wednesday
But weekend curfew (for entire day) will, however, continue
As per official spokesman “There will be relaxation in coronavirus curfew in all the districts of the state from Wednesday onwards, from 7 am to 7 pm, for five days as the active Covid cases have come below 600,”
In a high-level meeting convened through virtual medium on Tuesday, Chief Minister Yogi Adityanath reviewed the COVID-19 situation and decided to give the relaxations in the Covid curfew.
“Only 797 new cases were reported in the state in the past 24 hours. Now, there are 14,000 active cases in the state,” he said.
“On Monday, 2.85 lakh Covid tests were done. The positivity rate of the state is 0.2 per cent, while the recovery rate has gone up to 97.9 per cent,” he added.

राजस्थान में तो कुर्सी देने वाली माता की पूजा होती है

#क्रोधितसंघी
ओए झल्लेया! ये क्या हो रहा है?
#गोपाष्टमी पर #यूपी में गौमाता की पूजा हो रही है।#मध्यप्रदेश में गौमाता के कल्याणार्थ सेस लगाने का परोपकारी कार्य किया जा रहा है लेकिन #राजस्थान में तो मात्र 48 घण्टों में ही सरकारी चुरू गौशाला में 100 गायें मर गई
#झल्ला
आधुनिक संघी जी! लाल पीला होने की जरूरत नही है। आपलोग तो दूध देने वाली को माता कहते हो मगर वहां कुर्सी देने वाली माता की पूजा होती है
फ़ाइल फोटो

UP Reports 54 Fresh Deaths in 24 Hrs : Covid 19

(Lucknow,UP) UP Reports 54 Fresh Deaths in 24 Hrs
Uttar Pradesh reported on Wednesday 4,475 new COVID-19 cases in 24 hours, while 54 more people died due to the infection.
As per Additional Chief Secretary (Medical and Health) Amit Mohan Prasad ,the total number of cases in the state now stands at 1,36,238 and fatalities at 2,230. He put the number of fresh cases in the past 24 hours at 4,583.
On Tuesday, the state’s COVID-19 tally was 1,31,763.
“So far, 84,661 people have been treated and discharged. There are now 49,347 active COVID-19 cases in the state, of which 21,758 are in home isolation,” Prasad said.
The total number of COVID-19 tests done so far in the state is over 34 lakh, of which 97,000 were conducted on Tuesday.
The five districts where the cirinavirus positivity rate was maximum include Lucknow, Kanpur, Gorakhpur, Deoria and Mahrajganj

Rape Accused Founded Hanging by Neck From a Tree of Village

(Muzaffarnagar,UP)Rape Accused Founded Hanging by Neck From a Tree of Village
The body of a rape accused was found hanging from a tree at a village in Shamli district,
The 25-year-old man was arrested in connection with a rape case on January 17 and was released on bail on February 11

Firecrackers Banned In UP’s Shamli

[Muzaffarnagar,UP]Firecrackers Banned In UP’s Shamli
The district authorities in Uttar Pradesh’s Shamli have put a ban on the sale of firecrackers
All Sub-Divisional Magistrates (SDM) have been directed to ensure that the ban is implemented strictly,
As per District Magistrate Inder Vikram Singh this decision was taken on Friday as the district comes under the National Capital Region (NCR),

UP Ruling SP’s Chief Mulayam Singh Yadav Admitted to a Hospital

[Gurgaon] UP Ruling SP’s  chief  Mulayam Singh Yadav has been admitted to a hospital  following high fever
The 75-year-old former Uttar Pradesh chief minister +Ex Defence Minister was admitted to Medicity Medanta Hospital yesterday around 8.40 am.
“The patient is undergoing several tests including ultrasound and CT scan,” a hospital source said.
He  has been advised three-day rest

दशकों से अटकी पढ़ी संग्रहालय+पाक संस्थान परिसर भवनों की संस्कृति मंत्री ने नोएडा में रखी आधारशिला

[नई दिल्ली]दशकों से अटकी पढ़ी संग्रहालय+पाक संस्थान परिसर भवनों की संस्कृति मंत्री ने रखी आधारशिला
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान और भारतीय पाक संस्थान के परिसर भवनों की आधारशिला रखी
और संस्थानों से रोजगार सृजन, भारतीय संस्कृति और पाक कला को बढ़ावा मिलने का आशा भी व्यक्त की|
पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने आज नोएडा में कला के इतिहास, संरक्षण और संग्रहालय विज्ञान के लिए राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान (एनएमआई) और भारतीय पाक संस्थान (आईसीआई) के परिसर भवनों की आधारशिला रखी। एनएमआई संस्कृति मंत्रालय का अंग है जबकि आईसीआई पर्यटन मंत्रालय के अधीन है।
इस मौके पर डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि ये दोनों परियोजनाएं एक दशक से भी ज्यादा समय से अटके हुए थे परंतु दोनों मंत्रालयों ने कड़ी मेहनत से कम समय में ही इनकी निर्माण प्रक्रिया शुरू करना संभव कर दिया। उन्होंने कहा कि ये संस्थान युवाओं को देश और विदेश में रोजगार के नए क्षेत्रों में प्रशिक्षण देने में मददगार होंगे।
पर्यटन और संस्कृति मंत्री ने बताया कि आईसीआई के पहले सत्र की शुरूआत 2017 में हो सकेगी और यह संस्थान अपने तरह के ही विदेशी संस्थानों से भी समझौता करेगा।
संस्कृति सचिव श्री रविन्द्र सिंह ने कहा कि एनएमआई अपना रजत जयंती मना रहा है और इसे छोड़कर देश में कोई दूसरा संस्थान नहीं है जो युवाओं को कला संरक्षण और सांस्कृतिक विरासत क्षेत्र में प्रशिक्षित कर रहा हो। यह आगे चलकर देश में पर्यटन को बढ़ावा देगा।
फोटो कैप्शन
The Minister of State for Culture (Independent Charge), Tourism (Independent Charge) and Civil Aviation, Dr. Mahesh Sharma laying the Foundation Stone of the National Museum Institute, Ministry of Culture, in Noida, Uttar Pradesh on January 31, 2015.
The Secretary, Ministry of Culture, Shri Ravindra Singh and the Secretary Ministry of Tourism, Dr. Lalit K. Panwar are also seen.

मुजफ्फरनगर में हुए साम्प्रदायिक दंगों की जांच के लिये विशेष जांच प्रकोष्ठ [SIT]का गठन

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुए साम्प्रदायिक दंगों की जांच के लिये विशेष जांच प्रकोष्ठ [SIT]का गठन कर दिया गया है।
गृह विभाग के प्रमुख सचिव आर. एम. श्रीवास्तव के हवाले से भाषा ने बताया कि मुजफ्फरनगर दंगों की जांच के लिये विशेष प्रकोष्ठ बनाया गया है, जिसकी कमान पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी के हाथों में होगी।
श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकोष्ठ में अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के दो, उपाधीक्षक स्तर के तीन तथा 20 निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक शामिल होंगे।

मुजफ्फर नगर में कोई नई वारदात नहीं होने से कुछ शान्ति है ,कर्फ्यू में ढील बढाई जा रही है लेकिन सिसायत गरमा रही है

मुजफ्फर नगर में कोई नई वारदात नहीं होने से शांति प्रक्रिया प्रग्रिती पर है इसीलिए कर्फ्यू में ढील की अवधि बढाई जा रही है लेकिन अब छेत्र में सिसायत गर्माने लग गई है| प्रदेश में सत्तारुड समाज वादी सरकार पर अकर्मण्यता का आरोप लगाते हुए मुजफ्फर नगर की तुलना गुजरात के गोधरा काण्ड से की जाने लगी है| सपा से निष्काषित और अमर सिंह के करीबी सांसद ज्याप्रदा[अभिनेत्री] ने तो प्रदेश सरकार को जमीनी हकीकत से ही अंजान बताया है | कर्फ्यू में ९ घंटे की ढील दी गई है|

communal Riots IN U P

communal Riots IN U P

भाजपा और रालोद ने अपने प्रभावी छेत्रों में शांति व्यवस्था के लिए दौरा कार्यक्रम बनाये लेकिन प्रशासन ने कोई रिस्क लिए बगैर रालोद सुप्रीमो और केन्द्रीय मंत्री चौ. अजित सिंह के अलावा भाजपा के १२ विधायकों को भी मुजफ्फर नगर जिले के सीमा से ही वापिस लौटा दिया| चौ अजित सिंह ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की तुलना भाजपा के नरेन्द्र मोदी से करने में देर नही लगाईं|प्रदेश के अपने काबिना मंत्री और वरिष्ठ नेता मो. आजम खान ने अपने वोट बैंक को बचने की खातिर अपनी ही सरकार को तेवर दिखने शुरू कर दिए
मुलायम सिंह यादव ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए गोधरा [२००२] के दंगों और मुजफ्फर नगरकी हिंसा में समानता को ख़ारिज कर दिया|
मो आजम खान को स्पष्ट कह दिया है के या तो वोह पार्टी के साथ रहें अन्यथा इस्तीफा दे सकते हैं|
मुजफ्फर नगर की इस हिंसा से चुनावी ध्रुवि करण प्रभावित होने लग गए हैं| यहाँ विकास को दरकिनार रख कर साम्प्रदाइक द्रष्टि हावी होने लग गई है| इस छेत्र में मुस्लिम और जाटों का प्रभाव है |जाटों के नेता अपने छेत्र तक में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं जबकि अधिकांश मुस्लिमो का सपा से मोह भंग होने लग गया है| जाहिर है जाटों का रुझान हिन्दू वादी भाजपा की तरफ हो सकता है और मुस्लिम वोट बैंक भी अपने लिए किसी नई राजनीतिक विकल्प की सोच सकते हैं

नरेन्द्र मोदी की ताजपोशी में सपा और रालोद उ. प्र. में अपने फायदे देखने लग गए हैं

भाजपा ने २०१४ में लोक सभा के चुनावों की वैतरणी पर करने के लिए नरेन्द्र मोदी को खिवैय्या बना दिया है | मोदी के हाथों से यह पतवार खींचने की कौशिश में बेशक वरिष्ठ नेता लाल कृषण अडवाणी असफल हो चुके हैं मगर उत्तर प्रदेश में समाज वादी पार्टी और रालोद इसमें अपना अपना फायदा देखने लगे हैं|
नरेन्द्र मोदी के विश्वस्त अमित शाह को उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी गई है |अमित शाह ने प्रदेश में अपनी कार्यवाही भी शुरू कर दी है |यहाँ की भाजपा इकाई के उत्साह में कुछ वृद्धि भी दिखने लगी है लेकिन इसके ठीक उलट सपा और रालोद अपना फायदा बता रहे हैं|
सपा के प्रवक्ता और मंत्री राजेंदर चौधरी का कहना है कि मोदी की ताजपोशी भाजपा का अपना अंदरूनी मामला है|इसके असर के विषय में उनका कहना है कि मोदी के आने से भाजपा को उक्सान ही होगा इससे सपा पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला | पार्टी अपना काम कर रही है और यह दिखने भी लगा है|पार्टी अपने काम के बल पर लोक सभा के चुनाव जीतेगी|
केंद्र में यूं पी ऐ के सहयोगी रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान का कहना है कि २००९ में भी मोदी ने उत्तर प्रदेश में प्रचार किया था मगर भाजपा और सिकुड़ गई थी इसका लाभ यूं पी ऐ को मिला था|मोदी के प्रदेश में आने से यूं पी ऐ फिर मजबूत होगा और पहले से अधिक ही सीटें जीतेंगे|
गौरतलब है कि प्रदेश में वोटों का ध्रुवीकरण होता आया है|सपा और रालोद का मुख्य वोट बैंक मुस्लिम वोट रहे हैं |भाजपा के लिए अयोध्या आन्दोलन लाभकारी रहा है|