Ad

Category: Crime

AAP Party Has Magnetized,More Then 700%,Donors:Response Of sacrifice Of Delhi Govt

AAP Party Has Successfully Magnetized 1050 New ,On Line, donors And Enriched Party Fund With More Then 700% Which Is 25.25 lakh rupees ..
Party has Claimed ,This Rise In Party Fund, a Stamp On The decision Of SACRIFICE Of Delhi Govt. For Jan lok pal Yesterday .
Sh. Arvind Kejriwal and his cabinet’s decision to sacrifice the government on the issue of Janlokpal, after Congress and BJP MLAs voted against the introduction of the Bill, has received a very good response from the donors.
[1]The party had received less than 1 lakh rupees from 93 donors till 12 noon yesterday.
[2] After 12 noon the number of donors reached upto 592 and amount collected was 11.77 lakh.
[3]Online donations to the Aam Aadmi Party rose to more than 700 percent today. Till 7 PM today the party had received 25.25 lakh rupees from 1050 donors.

हाय ओ रब्बा वीरप्पा मोइली ने भी बिना जांच कराये ही गैस उत्पादकों को क्लीन चिट थमा दी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

चिंतित नागरिक

ओये झल्लेया लगता हैकि हुन मुल्क में हसाडी फरयाद सुनने वाला कोई नहीं रहा|देख तो कैसे बेशर्मी से पेट्रोल में तैर रहे केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने हमें तमाचा जड़ा है कहते हैं कि सरकार गैस के बड़े दामो के निर्णय को वापस नहीं लेगी। देश में मुकेश अम्बानी सरीखे गैस उत्पादकों को 1 अप्रैल, से 2014 से गैस के दाम चार से आठ डॉलर्स करने की अनुमति सोच समझ कर ही दी गई है | इसे वापिस नहीं लिया जा सकता |अरे भाई अभी तो दिल्ली के मुख्य मंत्री [माफ़ करना अब पूर्व] अरविन्द केजरीवाल की चिट्ठी को पी एम् ने पेट्रोलियम मंत्रालय को जांच के लिए भेजा ही है उस पर जांच तो क्या उसे पूरी तरह खोला भी नही गया होगा ऐसे में जय पाल रेड्डी हटाओ मंत्री मोइली का यह ब्यान तो चिंता का विषय है और कही न कहीं केजरीवाल के भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्ठी करता दिख रहा है|अब तो कांग्रेस और भाजपा ने मिल कर अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली की सरकार से बाहर धक्का दे दिया|हाय ओ रब्बा पहली अप्रैल से एल पी जी के सिलेन्डर के दाम भी दोगुने हो जायेंगे | हुन हसाडे लिए कौन लड़ेगा ?

झल्ला

भापा जी बुजुर्गों का अखान है कि गुनाह सर चढ़ कर बोलता है|दिल्लीकी अस्सेम्ब्ली में जो कुछ हुआ और जो मोइली ने कहा उससे लगता है कि गुनाहों की फेरहिस्त कुछ ज्यादा हो गई है इसीलिए लोगों के सर चढ़ कर बोल रही है |क्यों ठीक है ना ठीक?

एयर लाइन्स के लिए केंद्र सरकार ने पिटारे तो खोले मगर बजट एयर लाइन्स के यात्रियों से भी जरूरी सुविधाएँ बेहद दूर

सिविल एविएशन छेत्र में केंद्र सरकार ने लोक सभा में बेशक सुधारों के हवाई जहाज उड़ाये मगर यात्री सुरक्षा के नाम पर ये सभी कागजी जहाज ही साबित हो रहे हैं | लगातार फायदा दिखाने वाली बजट एयर लाइन्स “इंडिगो” और “स्पाइस जेट” की उड़ानों में सुरक्षा व्यवस्था में ढील और यात्री स्वास्थ्य के प्रति अपर्याप्त व्यवस्था के उदाहरण सामने आये हैं |ये निजी एयर लाइन्स आये दिन किराये में कमी के ढोल पीटती रहते हैं लेकिन यात्री सुविधाओंऔर सुरक्षा के नाम पर ये बेहद महंगी साबित हो रही हैं | एयर लाइन्स में आपात स्वास्थ्य सेवा विशेष रूप से हृद्य रोगियों के लिए कोई चिकित्सक उपलब्ध नहीं रहता इसका ज्वलंत उदाहरण
दिल्ली से कोलकाता जा रही स्पाइस जेट की गुरुवार की फ्लाइट में देखने को मिला |इसमें सवार एक यात्री की मौत हो गई। लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिग कराई गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पाइस जेट एसजी-608 की फ्लाइट कोलकाता से दिल्ली जा रही थी। इसी बीच एक यात्री विवेक की तबियत खराब हो गई जिसके फलस्वरूप लखनऊ में विमान की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई।जहां उसे मृतक [BroughtDead]घोषित किया गया |यदि समय रहते प्लेन में ही आपातकालीन चिकित्सा सुविधा मिल जाती तो शायद यात्री की जान बच सकती थी |
इसके अलावा सुरक्षा जांच के प्रति लापरवाही का एक ज्वलंत उदाहरण इंडिगो [सिंगापोर से चेन्नई] की अंतराष्ट्रीय फलाइट में दिखाई दिया| कुआला लम्पुर/मलेशिया में इंडिगो एयर लाइन्स की एक फलाइट में सुरक्षा जांच को धत्ता बताते हुए [या मिली भगत से] सोने की तीन ईंटें स्मगल करके लाइ जा रही थी इन्हें एक टॉयलेट में पाकेट बना कर रखा गया था एक यात्री द्वारा स्पॉट किये जाने पर उस पाकेट को अज्ञात डिक्लेअर किया गया और एक्सप्लोसिव का डाउट क्रिएट किया गया इससे डेड सौ यात्रियों में स्वाभाविक हड कम्प मच गया| प्राप्त जानकारी के अनुसार उस पाकेट में सोने के तीन छड़ें बरामद हुई | इसके पश्चात यात्रियों को अनावश्यक जाँच प्रकरण की परेशानी झेलनी पड़ी|
गौरतलब है कि भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) का गठन भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण अधिनियम, 1994 के अंतर्गत किया गया था और यह राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा प्राधि‍करण और भारतीय अंतर्रा‍‍ष्‍ट्रीय प्राधिकरण को एक करने के साथ 1 अप्रैल, 1995 से अस्तित्‍व में आया।तभी से एयर लाइन्स को बढ़ावा देने के प्रयास तो होते रहे हैं लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए कोई विशेष प्रयास नहीं दिखता| सिविल एविएशन राज्य मंत्री के सी वेणु गोपाल ने लोक सभा में सुविधाओं के नाम पर विकास का दावा करते बताया भी है कि
[१]अधिसूचित घरेलू एयरलाईनों के लिए लैन्डिंग और पार्किंग शुल्‍कों की वर्तमान दरों को 25 % तक कम किया गया है।
[२] देश में कोई भी हवाई अड्डा असुरक्षित नहीं है।
[३]80 सीटों से नीचे की अधिकतम प्रमाणित क्षमता वाले हवाई जहाजों पर संचालन के लिए लैन्डिंग शुल्‍क नहीं लगाया गया है।
[४]पूर्वोत्‍तर क्षेत्र, जम्‍मू और कश्‍मीर, अण्‍डमान एवं निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप (रक्षा हवाई अड्ड़ों के अलावा) पर अधिसूचित घरेलू एयरलाईनों के लिए लैन्डिंग और पार्किंग शुल्‍कों की वर्तमान दरों को 25 % तक कम किया गया है|
वेणुगोपाल ने स्वीकार किया है कि २०११ से कुल १०३ फ्लाइट्स की इमेरजेंसी लैंडिंग कराई गई है इनमे से कुछके लिए टेक्निकल कारण हो सकते हैं लेकिन अधिकाँश में इसके विपरीत स्थिति दिखाई देती है इसके बावजूद भी यात्रियों की चिकित्सा सुविधा या सुरक्षा के प्रति कोई गम्भीरता नहीं दिखती| इससे पूर्व भी अति सुरक्षित और विश्व प्रसिद्द कहे जाने वाले आई जी आई एयर पोर्ट पर सोने के बिस्कुट के पैकेट टायलेट में मिल चुके हैं ड्रग्स स्मगलिंग के लिए स्मगलरों द्वारा प्राईवेट एयर लाइन्स का,[विशेष कर नार्थ ईस्ट ] इस्तेमाल किया जा रहा है| इस केस में स्पाईस जेट का नाम आया है तो इससे पूर्व सीमा पर तस्करी के लिए इंडिगो एयर लाइन्स के एक अधिकारी का नाम आ चुका है|

.

Radio is Still an Effective Means of Reaching Out to People Everywhere

Radio is Still an Effective Means of Reaching Out to People Everywhere.
While focusing , on gender equality On World Radio Day, ITU Repeated commitment to empowering women over the air waves
World Radio Day 2014 brings attention to women’s empowerment and encourages radio broadcasters to promote access to information, freedom of expression and gender equality over the airwaves.
ITU Secretary-General Hamadoun I. Touré said, “Radio is an effective means of reaching out to people everywhere. By providing information in a timely manner, it empowers people in every corner of the world, in particular women, to meet their goals of sustainable development. Innovations in radio technology, which are under constant development at ITU, will make this medium increasingly relevant

Govt.Taken U Turn And Doctors,Medical Students Called Off Agitation

Central Government Has Taken Again U turn This Time Resident Doctors Provided Relief.Senior Resident Doctors and Medical Students of Top Delhi Hospitals called off their agitation Today
Striking senior resident doctors and medical students of top Delhi hospitals, including A I I M S, called off their agitation after Union health minister Ghulam Nabi Azad made it clear that there is no proposal to extend the duration MBBS Course.
, The minister also said that rural posting for one year is not mandatory for those appearing in PG examination for the year 2015-16.
Health minister, Ghulam Nabi Azad, met with the representatives of agitating students of medicines today.
This meeting lasted for about half an hour.
Minister listened to all their concerns patiently and allayed their fear and anger regarding Medical Council of India Notification
In Which one year mandatory rural posting of PHC after completion of MBBS, was made mandatory before they seek admission to PG Course.
The Minister has directed concerned officials of the Ministry to keep the Notification in abeyance.
A letter to this effect has already been issued to the Medical Council of India.
Setting at rest all speculation that the period of MBBS Course has been extended by 2 years, he made it clear that there is no such proposal. He also stated that rural posting will not be mandatory for appearing in PG examination for the year 2015-16.

सांसदों ने संसद के भीतर मिर्ची बम से आतंक मचाया जबकि पाकिस्तान ने तो बाहर से ही हमला करवाया था

पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमला भारतीय संसद के बाहर बीते सदी में हुआ था लेकिन आज विश्व के सबसे बड़े लोक तंत्र की संसद के भीतर उसके अपने सांसदों ने तेलंगाना के गठन को लेकर मिर्ची बम से आतंक मचा दिया | कई सांसदों को हॉस्पिटल लेजाया गया और स्पीकर को भी सदन छोड़ना पड़ा| सदन में शीशे और माइक तोड़े गए|गाली गलौच और एक दूसरे के साथ बाकायदा मार पीट भी की गई| एक दिन पूर्व ही संकेत दिया गया था की आज के दिन सदन में सांप छोड़े जा सकते हैं |चाकू लाया जा सकता है लेकिन इन संकेतों को अनदेखा किया गया और आज कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई आज सांप तो नहीं छोड़े गए मगर मिर्ची स्प्रे गन के साथ सांसदों ने सदन में प्रवेश किया और उसका इस्तेमाल करने में भी सफल रहे|
इसे संसदीय लोकतंत्र पर काला धब्बा करार दिया गया है|आंध्रा प्रदेश में अलग तेलंगाना प्रदेश के गठन के समर्थन और विरोध में रोजाना प्रदेश और केंद्र में हाय हल्ला हो रहा है|केंद्र सरकार ने तमाम विरोधों को दरकिनार करते हुए तेलंगाना के गठन के लिए बिल पेश कर दिया और प्रदेश विभाजन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की |
विवादास्पद तेलंगाना विधेयक पेश किये जाने के समय लोकसभा में कुछ सदस्यों द्वारा सदन में स्प्रे छिड़के जाने और माइक आदि तोड कर दूसरे सांसदों पर हमले किये जाने की अभूतपूर्व घटना घटी| कुछ सांसद घायल भी हुए उन्हें चिकित्सीय सुविधा मुहैय्या करवाई गई | यहाँ तक स्पीकर मीरा कुमार को भी शारीरिक पीड़ा हुई और उन्हें सदन छोड़ना पड़ा|मीरा कुमार ने इसे शर्मनाक बताया | संसदीय लोकतंत्र पर धब्बा करार देते हुए संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने यह आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष से कार्रवाई के लिए सिफारिश की जायेगी क्योंकि कार्रवाई करना उनका ही विशेषाधिकार है| संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि तेलंगाना मुद्दे पर जिन सांसदों ने आज लोकसभा में भारी उत्पात किया, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी क्योंकि उन्होंने स्प्रे आदि छिड़ककर सांसदों की ‘‘हत्या’’ का प्रयास किया है।
इसे पूर्व बीते दिन पांच केन्द्रीय मंत्रियों ने तेलंगाना मुद्दे पर लोकसभा में अप्रत्याशित रूप से प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के अनुरोध की अवज्ञा की, जिसके बाद सिंह को कहना पडा कि सदन में जो कुछ हो रहा है, उसे देखकर उनका दिल दुखी है । इस गतिरोध को दूर करने के लिए डॉ मन मोहन सिंह ने भाजपा नेताओं को 12 फरवरी को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया , ताकि तेलंगाना विधेयक समेत अन्य भ्रष्टाचार निरोधक कानूनों को संसद में पारित कराने के संबंध में उनसे समर्थन मांगा जा सके लेकिन आज सुबह उनके अपने ही सांसदों ने संसदीय प्रणाली की मर्यादा को तार तार कर दिया |
गृह मंत्री सुशिल कुमार शिंदे ने कहा कि तेलंगाना बिल सदन के पटल पर रखा जा चूका है इसीलिए अब यह सरकारी प्रॉपर्टी है|सी पी आई के गुरुदास गुप्ता ने मिर्ची स्प्रे करने वाले एल राजागोपाल की गिरफ्तारी की मांग की है|

बिहार में राजनीतिक रैलियों के लिए मैदान का आवंटन नितीश कुमार के लिए सर दर्द बना

[पटना]रैलियों के लिए मैदान का आवंटन नितीश कुमार के लिए सर दर्द बनता जा रहा है ज्यूँ ज्यूँ १६ वी लोक सभा के लिए चुनाव निकट आ रहे हैं वैसे ही रैलियों के लिए मैदान की मांग भी बढ़ रही हैपिछले दिनों मुख्य मंत्री पर रैली ग्राउंड आवंटन में भेद भाव के आरोप भी लगे थे |मुजफ्फर पुर में भाजपा और राजद के द्वारा एक ही मैदान के लिए आरक्षण कि मांग की गई हैइसी से जुड़े प्रश्न के उत्तर में सी एम् ने प्रेस कांफ्रेंस में यह स्पष्टिकरण दिया
सम्भवत इसीलिए अपनी स्थिति सपष्ट करते हुए बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने समानता के सिद्धांत के प्रति वचनबद्धता को दोहराया है
मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में यह सपष्ट किया कि किसी भी मैदान का आवंटन मुख्य मंत्री के स्तर से नही किया जाता|
यह कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जाता है|जिसका आवेदन पहले आयेगा उसे ही पहले आरक्षण मिलेगा |यहाँ पर समानता का सिद्धांत है जिसका पालन सभी अधिकारी करेंगे |

बिजली पर घिरते जा रहे अरविन्द केजरीवल ने रिलायंस इडस्ट्रीज पर झाड़ू चलाया:मुकेश अम्बानी के खिलाफ ऍफ़ आई आर

सस्ती बिजली के मुद्दे पर घिरते जा रहे अरविन्द केजरीवल ने आज बिग फिश रिलायंस इडस्ट्रीज पर झाड़ू चलाया और पेट्रो गैस स्कैम का भांडा फोड़ा केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर रिलायंस इंडस्ट्रीज से पैसा लेकर उसे गैस उत्पादन में मन मानी करने की छूट देने का आरोप भी लगाया|
अरविन्द केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन करके रिलायंस के साथ ही दो दिग्गज नेताओं और मीडिया के एक धड़े पर भी आरोप लगाये |
केजरीवाल ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तेल और गैस उत्पादन में काफी गड़बड़ी की है।कॉन्ट्रैक्ट से कम गैस का उत्पादनकरके गैस की कृतम किल्लत पैदा की गई और एक $ [घन मीटर]की गैस को चार
$ का किया गया और अब पहली अप्रैल से ८ $ करने की धमकी दी जा रही है|बंगला देश को रिलायंस की सहयोगी कंपनी मात्र दो डॉलर में गैस बेच रही है|केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अगर गैस की कीमत आठ डॉलर कर दी गई तो महंगाई और बढ़ जायेगी |
केजरीवाल ने बताया कि इस संबंध में[१] पूर्व कैबिनेट सचिव टीएसआर सुब्रह्मण्यम[२] पूर्व आईएएस ईए शर्मा[३] पूर्व नेवी प्रमुख एडमिरल ताहिलियानी[४] वकील कामिनी जायसवाल ने शिकायत की है। इनके आरोपों को आधार बना कर यह प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई ।
दिल्ली के सी एम् केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि रिलायंस को केंद्र सरकार ने कुछ कुएं दिए थे।लेकिन रिलायंस ने देश के कुछ मंत्रियों के साथ मिलकर उत्पादन की लागत से ज्यादा गैस के दाम रखे हैं | देश में जल्द ही सीएनजी और गैस के दाम दुगने होने वाले हैं
देश में गैस के दाम बढ़ाने की यह साजिश की जा रही है।इसके फलस्वरूप बिजली कंपनियां महंगी बिजली देंगी+ खाद के दाम भी बढ़ेंगे|
उनका आरोप है कि 2000 में जब कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ था तब 17 साल के लिए ये NTPC को 2.3 $ पर यूनिट की दर पर गैस देंगे।
केजरीवाल का कहना है कि फिर इनकी नीयत पलट गई और मंत्रियों से मिली भगत कर इस चार $ प्रति यूनिट करवा लिया। इसके बाद लालच के चलते रिलायंस ने गैस उत्पादन कम किया और 18 प्रतिशत के करीब ही उत्पादन किया।
1 अप्रैल से यह दाम 8 $ का रेट रखा है। उसी कुएं से बांग्लादेश को 2.38 $ की दर से बेचा जा रहा है। केजरीवाल का आरोप है कि उत्पादन लागत के बजाय अंतरराष्ट्रीय दाम के हिसाब से दाम रखे गए हैं।
सी एम् ने बताया कि इस मामले में कथित घपले की जांच के लिए देश के [१]पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली[२] मुरली देवड़ा[३] मुकेश अंबानी[५] वीके सिब्बल और अन्य के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज कराई जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने महंगाई के लिए इस भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराया है।
केजरीवाल ने बताया कि , पीएम को चिट्ठी लिखूंगा कि जब तक जांच चलेगी [१]तब तक उस आदेश को रोका जाए जिसके तहत आठ $ का रेट तय किया गया है। [२] सरकार के सभी मंत्रालय सहयोग करें। [३] यदि रिलायंस जानबूझकर कम उत्पादन कर रहा है तब, सरकार को कुएं को लेकर सरकारी ONGC कंपनी को क्यों न दे।

संसद भारतीय लोकतंत्र की गंगोत्री है इसे पवित्र रखने के लिए परम्परा और नियमों का पालन जरूरी:राष्‍ट्रपति

संसद भारतीय लोकतंत्र की गंगोत्री है इसे पवित्र रखने के लिए परम्परा और नियमों का पालन जरूरी:
राष्‍ट्रपति ने राजनितिक दलों को उत्‍कृष्‍ट संसदीय परंपराओं तथा नियमों का पालन करने का उपदेश दिया और संसद को भारतीय लोकतंत्र की गंगोत्री बताते हुए नियमों का पालन करने को प्रेरित किया|
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज संसद भवन के केंद्रीय हॉल में केंद्रीय विधान सभा के अध्‍यक्ष के फोटो तथा लोकसभा के पूर्व अध्‍यक्ष के छाया चित्रों का अनावरण किया। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने राजनितिक दलों को सन्देश देते हुए कहा कि भारतीय संसद हमारे लोकंतत्र की गंगोत्री है। यह भारत के करोड़ों लोगों की इच्‍छा और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्‍व करती है तथा सरकार और लोगों को जोड़ती है।
राष्ट्रपति ने कहा कि यदि गंगोत्री प्रदूषित हो‍ती है तो गंगा और उसकी सहायक नदियां दूषित हुए बिना रह सकती हैं। अत: सभी सांसद लोकतंत्र के उच्‍चतम मानदंडों तथा संसदीय कार्य प्रणाली को बनाये रखें।
राष्‍ट्रपति ने कहा कि संसद का प्रमुख कार्य कानून बनाना तथा लोगों को सभी मंचों सामाजिक, आर्थिक तथा राजनैतिक तौर पर सशक्‍त करना है। कानून की वैधता चाहे वह केंद्रीय हो या राज्‍य का इसकी जांच जैसा कि संसद में परिभाषित किया गया है न्‍यायपालिका द्वारा की जाती है।
राष्‍ट्रपति ने कहा कि हमारी संसद ने सभी वि‍कसित प्रक्रियाओं और प्रणालियों को आत्‍मसात किया है। हमारी संसदीय कार्य प्रणाली तथा अन्‍य लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए यह महत्‍वपूर्ण है कि सरकार, राजनीतिक दल, उनके नेता तथा सांसद, सभी भागीदार आत्‍मविश्‍लेषण करें
Photo caption
[1]The President, Shri Pranab Mukherjee being led in a ceremonial procession to the Central Hall of Parliament House to unveil the Photographs of Presidents of Central Legislative Assembly and portraits of former Speakers of Lok Sabha, in New Delhi on February 10, 2014.
The Speaker, Lok Sabha, Smt. Meira Kumar, the Vice President and Chairman Rajya Sabha, Shri Mohammad Hamid Ansari, the Prime Minister, Dr. Manmohan Singh and the Union Minister for Urban Development & Parliamentary Affairs, Shri Kamal Nath are also seen.
[2]President, Shri Pranab Mukherjee, and Speaker, Lok Sabha, Smt. Meira Kumar at the unveiling of the Photographs of Presidents of Central Legislative Assembly and portraits of former Speakers of Lok Sabha,

इस्लाम और हिंदुत्व एक दूसरे को सहयोग करने के लिए जरूर प्रयास करेंगे :एल के अडवाणी

भाजपा के वयोवृद्ध नेता और ब्लॉगर लाल कृषण अडवाणी ने अपने ब्लॉग में चुनावों से ठीक पहले आर एस एस[RSS] की उदार साम्प्रदायिक सामंजस्यवादी छवि का उल्लेख किया है इसके लिए ब्लॉगर ने प्रसिद्द सरदार खुशवंत सिंह[Khushwant Singh] के ९९वे जन्म दिन पर उनके ही द्वारा लिया गया ४ दशक पूर्व एक साक्षात्कार [interview]का उल्लेख किया है | खुशवंत सिंह ने तत्कालीन आर एस एस चीफ एम् एस गोलवाकर[श्री गुरु जी] से यह साक्षात्कार लिया था |
अपने ब्लॉग के टेलपीस[TAIL PIECE]में ब्लॉगर अडवाणी ने बताया कि नवम्बर १९७२ के इलस्ट्रेटेड वीकली[ Illustrated Weekly] में छपे इस साक्षात्कार में वरिष्ठ एडिटर पत्रकार खुशवंत सिंह ने शुरुआत में ही लिखा था कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके विषय में जाने बगैर ही उनसे घ्रणा की जाती है उनमे सर्वप्रथम एम् एस गोलवाकर हैं |मुस्लिम MuslimIssues के प्रति विचार पूछे जाने पर आर एस एस चीफ गोलवाकर ने कहा बिना किसी शक के यह कह सकता हूँ कि मुस्लिम समाज भारत और पाकिस्तान के प्रति बंटी मुस्लिम सामज की निष्ठा[ Loyalty]
के लिए इतिहास उत्तरदाई है “I have not the slightest doubt that historical factors alone are responsible for the Divided Loyalty that Muslims have towards India and Pakistan. Moreover both Muslims and Hindus are equally to blame for this:और इसके लिए हिन्दू और मुस्लिम दोनों सामान रूप से जिम्मेदार हैं कुछ लोगों कि गलतियों के लिए पूरे समाज को दोषी मान लेनाउचित नहीं होगा|हमें मुस्लिम समाज के दिल को प्यार से जीतना होगाऔर मुझे आशाऔर विश्वास है कि इस्लाम और हिंदुत्व एक दूसरे को सहयोग करने के लिए जरूर प्रयास करेंगे