Ad

Category: Social Cause

नरेन्द्र मोदी ने वाईब्रेंट गुजरात में पाकिस्तान के आर्थिक और महाराष्ट्र में शिव सेना ने हाकी प्रतिनिधिओं का विरोध किया

पूँछ सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा लगातार किये जा रहे युद्ध विराम के उल्लघंन से भारत में आये आक्रोश से अब एक सूरत बनने लग गई है| इस दिशा में सबसे पहले गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी और महाराष्ट्र में शिव सेना ने पाकिस्तान के क्रमश व्यापारिक और खेल प्रतिनिधिओं का विरोध शुरू कर दिया है|मोदी ने तो गुजरात में मनाये जा रहे वाईब्रेंट गुजरात में आये पकिस्तान के २२ सदस्यों को ना केवल सम्मलेन में भाग लेने से रोक दिया वरन उन्हें होटल में ही रहने को कह दिया गया है|
उधर प्रस्तावित हॉकी इंडिया लीग में हिस्सा लेने पहुंचे पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ियों के विरोध में शिवसेना ने आज मुंबई में जमकर विरोध किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवसैनिकों ने हॉकी खिलाड़ियों के भारत आने का विरोध किया और हॉकी इंडिया के दफ्तर पर जाकर जमकर नारेबाजी और बवाल करते हुए सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वापस भेजने की मांग की। खबरों के मुताबिक शिवसैनिकों के हंगामे के कारण हॉकी खिलाड़ी मैदान पहुंचकर अभ्यास तक नहीं कर सके। इस लीग के लिए नौ पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ी भारत पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना द्वारा दो भारतीय सैनिकों की अमानवीय यातनाएं देने के बाद की गई हत्या से देश व्यथित है |एक शहीद का परिवारमथुरा में अन्न पानी छोड़ कर पाकिस्तान के खिलाफ स्ट्रोंग एक्शन की मांग कर रहा है|एयर चीफ मार्शल ब्राओनी ने पकिस्तान के खिलाफ कड़े शब्द प्रयोग करके सेना की भावनाओं को व्यक्त कर दिया है लेकिन केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को दी जा चुकी व्यापारिक सहूलियतें भी वापिस लेने में असमर्थता दर्शा दी है| शिवसेना ने रक्षामंत्री एके एंटनी के इस्तीफे की मांग करते हुए भारत को पाकिस्तान पर हमला करने को कहाहै

पंजाबी समाज ने मेयर से साफ सफाई की व्यवस्था की लोहड़ी मांगी

पंजाबी समाज ने मेयर से साफ सफाई की व्यवस्था की लोहड़ी मांगी

मेरठ के पंजाबी समाज ने नगर निगम और मेयर से लोहड़ी मांगी है और इस लोहड़ी में शहर में साफ सफाई की व्यवस्था की मांग की गई है|पंजाबी कल्चरल सोसायटी के अध्यक्ष सुनील शर्मा और महामंत्री राज कोहली ने मेयर से मुलाकात करके शहर में विशेष कर सूरज कुंड थापर नगर कंकर खेडा और प्रहलाद नगर आदि पंजाबी बाहुल्य इलाकों में सफाई की दुर्दशा का चित्रण प्रस्तुत किया इस पर मेयर हरि कान्त अहलुवालिया ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया |गौरतलब है कि यूं तो आये दिन पूरे शहर में साफ़ सफाई की व्यवस्था की आलोचना होती रहती है लेकिन पंजाबी बाहुल्य इलाकों में स्थिति बाद से बदतर होती जा रही है यहाँ तक कि लोहड़ी जैसे त्यौहार पर भी सूरज कुंड के नाले की सफाई नही कराई गई है|सुनील शर्मा का कहना है कि इस नाले के किनारे लग भग ४० परिवार रहते हैं अनेकों बार शिकायत करने पर भी यहाँ से स्लिट निकलवाई नहीं गई है| पिछले ४० सालों से सूरज कुंड की स्पोर्ट्स कालोनी के इस नाले में कभी कोई सफाई अभियान नहीं चलाया गया है|अब चूंकी मेयर हरिकांत अहलुवालिया स्वयम बी जे पी के पंजाबी कोटे से आये हैं ऐसे में उनसे कुछ ज्यादा उम्मीद है क्योंकि लोहड़ी पर बच्चों द्वारा घरों से लोहड़ी मांग कर पवित्र अग्नि प्रज्वल्लित की जाती है इसीलिए अब इस त्यौहार पर मेयर से सफाई के लिए लोहड़ी मांगी गई है|

छोटी मोटी समस्यायों में शक्ति गंवाने के बजाय चरित्र और राष्ट्र निर्माण में युवा आगे आयें:वरुण गांधी

मेरठ भड़काऊ भाषणों के लिए चर्चित भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को मेरठ में आध्यात्मिक संयत विचारक की भांति युवाओं से संवाद बनाए|स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती पर सूरजकुंड पार्क में उनकी प्रतिमा का अनावरण करने के बाद उन्होंने कहा कि वह भी बचपन से स्वामी विवेकानंद से प्रभावित रहे हैं।उन्होंने स्वामी विवेक नन्द के विचारों का उल्लेख करते हुए व्यक्ति के बजाय विचारों को महत्त्व देने का अहवाह्न किया |
वरुण गांधी ने युवाओं से आह्वान किया कि वह छोटी मोटी समस्याओं में अपनी उर्जा या सामर्थ्य बर्बाद करने के बजाय राष्ट्र निर्माण की सोंचे और अपने सपनों को साकार करें, इससे देश का विकास होगा ।मंचासीन जनप्रतिनिधियों से कहा कि वह नाली-खड़ंजे की समस्या में न उलझकर देश को ऊंचा उठाने पर विचार करें।
पीलीभीत से भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने कहा कि 100 करोड़ लोग खासकर युवा अगर अपनी तरक्की के सपने को साकार करने के लिए उठ खड़े हो जाएँ तो देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। हम लोग नाली और खड़ंजे से आगे नहीं सोच पाते, जबकि हमें विश्व के मानचित्र पर देश को शक्तिशाली बनाने के लिए भी विचार विमर्श करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि सुभाषचंद्र बोस ने कहा था कि अगर भारत को समझना है तो स्वामी विवेकानंद के विचारों को जरूर पढ़ना चाहिए।राजगोपालाचार्य जी ने भी कहा है कि स्वामी जी के कारण ही देश और विदेशों में हिन्दू धर्म की रक्षा हो पाई है| वरुण गांधी ने मोहल्लों और गांवों में अनुभवी और युवाओं का मंच बनाकर देश को विकसित करने के लिए विचार करने की बात कही। विवेकानंद चाहते थे कि सबसे ऊंचे दर्जे के विचार केवल बुद्धिजीवियों व विश्वविद्यालयों तक सीमित नहीं रहें, बल्कि वह समाज के अंतिम पायदान पर खड़े आदमी तक पहुंचें। उन्होंने कहा कि अगर हर व्यक्ति मिलजुल कर रहे तो यह विवेकानंद के प्रति कृतज्ञता होगी। इससे पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने विवेकानंद के 1893 में अमेरिका में दिए भाषण का जिक्र किया और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। महापौर हरीकांत अहलूवालिया, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल व रवींद्र भड़ाना, कर्मचारी संघ के महामंत्री तुलसी मोहन, जलकल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कृपाल सिंह गुर्जर, सतीश राणा मंच पर मौजूद रहे। महानगर भाजपा अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, डा. चरण सिंह लिसाड़ी व आलोक सिसौदिया आदि भी मौजूद रहे।

प्रतिभाओं का सम्मान

युवा दिवस के रूप में मनाये गए इस दिवसपर अनेको प्रतिभओंको सम्मानित भी किया गया|अलका तोमर,अजय मित्तल,भुबनेश्वर,आर सी त्यागी,आनंद प्रकाश,जबर सिंह,प्रवीण कुमार,पूनम बिश्नोई आदि को सम्मानित किया गया|

अव्यवस्थाएं

समारोह स्थल पर अव्यवस्थाएं भी हावी रही|वरुण गाँधी के समीप पहुँचने की जद्दोजहद में कार्यकर्ता एक दूसरे पर गिरते देखे गए|
सूरजकुंड पार्क में वरुण गांधी को जबरदस्त धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा। कई बार वह भी गिरते गिरते बचे।
प्रदेश में सत्ता रूड सपा के स्थानीय मुस्लिम पार्षद भी समारोह स्थल पर पहुंचे और साम्प्रदाईक सौहार्द की मिसाल पेश की|यासीन,वसेम गाजी,शकील,दिलशाद,आदि भी वहां पहुंचे|

नगर आयुक्त राज कुमार सचान की किरकिरी

सूरज कुंड पर स्वामी विवेकानन्द की १० फीट की मूर्ति की स्थापना को लेकर विवादों में आये नगर आयुक्त राज कुमार सचान समारोह स्थल से भी नदारद रहे बताया जा रहा है कि इस विवाद के कारण सचान का तबादला मेरठ से बाहर कर दिया गया है|
स्वामी विवेकानंद की १५० जयंती पर उनके आदर्शों को घर घर तक पहुंचाने के लिए शहर में १६ स्थानों से शोभा यात्राएँ निकाली गई ऐ बी वी प् और सनातन धर्म स्कूल के छात्रों सहित सभी शोभा यात्राओं का मिलन समारोह स्थल पर कराया गया|

प्रभु के संगीत के श्रवण मात्र से वापस अपने निजधाम सचखंड में पहुंचा जा सकता है

नकली मंदिर मसजिदों में जाए सद अफ़सोस है ।
कुदरती मसजिद का साकिन दुःख उठाने के लिए ।
कुदरती काबे की तू महराब में सुन ग़ौर से ।
आ रही धुर से सदा तेरे बुलाने के लिए ।

Rakesh Khurana

भाव : संत तुलसी साहिब फरमा रहे हैं कि जो बाहर के मंदिर और मस्जिद बने हुए हैं उसमें हम लोग जाते हैं , उनका स्वरूप भी इन्सान के रूप में बनाने का प्रयास किया जाता है।उनके गुम्बद सिर के सामान होते हैं । धर्म – स्थान पर दिया या मोमबत्ती जलेगी , घंटियाँ बजेंगी , या मुल्ला अजान देगा । परन्तु जो कुदरत ने मस्जिद बनाई है , वह यह मानव चोला है और इसका साकिन अर्थात इसमें रहने वाली हमारी आत्मा दुःख उठा रही है क्योंकि वह परमात्मा से अलग है ।
परमात्मा का बनाया हुआ जो यह शरीर है उसकी महराब शिव नेत्र है (दसवाँ द्वार अथवा दिव्य चक्षु ) उस पर हम अपना ध्यान टिकाएं और प्रभु के संगीत को सुनें । उस मधुर संगीत , उस धुन के साथ , वह जो धारा परमात्मा की ज्योति और श्रुति की है , जो स्वयं प्रभु से उत्पन्न हुई है , उसके जरिये हम वापस अपने निजधाम सचखंड में पहुँच सकते हैं ।
संत तुलसी साहिब हाथरस वाले
प्रस्तुति राकेश खुराना

हाकी वाले शिन्घम,दबंग, मुम्बईकर बसंत ढोबले पर फेरी वाले की हत्या का आरोप: स्टेट सीआईडी को जांच सौंपी

मुंबई के नाइट क्लब और पबों पर कार्रवाई करने से चर्चित हुए [ दबंग+शिन्घम ] एसीपी वसंत ढोबले एक बार फिर सुर्खियों में है|अब की मामला ज्यादा गंभीर बन गया है|कांग्रेस ,एन सी पी के वोट बैंक का मुख्य आधार आम आदमी या छोटा या गरीब आदमी है और इस बार एक फेरी वाले की मृत्यु के लिए ढोबले की दबंगई जिम्मेदार मानी जा रही है तभी कांग्रेस और एन सी पी के साथ बी जे पी के नेता गण भी ढोबले के खलाफ नज़र आये |बेशक ढोबले ने इस मौत में अपना हाथ होने से इंकार किया है मगर राजनीतिक दबाब के चलते ढोबले को मात्र २४ घंटों में ही मुम्बई से बाहर कर दिया गया है |बताया जा रहा है कि ट्राफिक समस्या में अड़े आ रही फेरी वालों की दुकाने ढाने के लिए ढोबले ने अपने तरीके से दबंग अभियान चलाया था|

हाकी वाले शिन्घम,दबंग, मुम्बईकर बसंत ढोबले


. मुंबई के वकोला पुलिस स्टेशन इलाके में एसीपी बसंत ढोबले की फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई में एक दुकानदार मदन जायसवाल की मौत हो गई है| इसके बाद फेरीवालों के प्रतिनिधि और राजनेताओं की मांग पर ढोबले का तबादला कर दिया गया है और मामले की जांच स्टेट सीआईडी को सौंप दी गई है|
हॉकी स्टिक लेकर गश्त लगाने के लिए मशहूर वसंत ढोबले पर इस बार संगीन आरोप लगा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए रातों-रात ढोबले का तबादला कर दिया गया है । दरअसल शुक्रवार की रात वसंत ढोबले वकोला इलाके में पेट्रोलिंग के लिए निकले तो सड़क पर ठेला और फेरी लगाने वाले उन्हें देखकर अपना माल समेटकर भागने लगे। इसी अफरा-तफरी में 46 साल के मदन जायसवाल नाम के व्यक्ति का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उनके साथियों का आरोप है कि वसंत ढोबले ने उन्हें लाठी मारी जिसे वो गिर गए और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।
डॉक्टरों के मुताबिक मदन की मौत हार्ट अटैक से हुई, |कांग्रेसी सासंद और स्वर्गीय सुनील दत्त की पुत्री प्रिया दत्त, कृपाशंकर सिंह, एनसीपी सांसद संजय पाटील और बीजेपी मुंबई अध्यक्ष राज पुरोहित ने भी ढोबले के विरुद्ध अपना विरोध जताया है|

कुविचार और दुष्कर्म जितने भी लुभावने लगें , उन्हें त्याग देना ही हितकर होता है

रहिमन रहिला की भली ,जो परसै चित लाय ।
परसत मन मैलो करे , सो मैदा जरि जाय ।
अर्थ : कवि रहीम कहते हैं कि बेसन का आटा हितकर है, जिसको प्रेमपूर्वक शरीर पर मला जाता है , परन्तु मलने पर जो तन-मन को मैला कर दे , उस मैदा का नष्ट हो जाना ही बेहतर है।

Rakesh khurana On Sant Rahim Das

भाव: जिन सद्विचारों और कर्मों से तन_मन शुद्ध और पवित्र हो उन्हें ही ग्रहण करना हितकर होता है। किन्तु जिन कुविचारों और कर्मों से तन-मन मैला हो , वे देखने में चाहे कितने ही अच्छे लगें , उन्हें त्याग देना ही हितकर होता है।
संत रहीम दास जी
प्रस्तुति राकेश खुराना

साफ सफाई की अव्यवस्था से त्रस्त नगर में विवेकानंद की विशाल मूर्ति लगाने को निगम में घमासान मच गया है

बेशक नगर में साफ़ सफाई की व्यवस्था चरमरा रही है मगर मूर्ती स्थापना को लेकर मेरठ के भाजपाई महापौर हरिकांत अहलूवालिया व नगर आयुक्त राजकुमार सचान आमने-सामने आ गए हैं। नगर आयुक्त को कहना है कि प्रतिमा स्थापना के लिए नियमानुसार बोर्ड से प्रस्ताव पारित नहीं है। ऐसी स्थिति में शासन की अनुमति जरूरी है, जबकि महापौर का कहना है कि नगर आयुक्त जानबूझकर प्रतिमा स्थापना में अड़ंगा डाल रहे हैं। नगर आयुक्त चाहे जो भी कहें पर 12 जनवरी को सांसद वरूण गांधी इस मूर्ति का अनावरण जरूर करेंगे।बताते हैं कि इस मामले को लेकर दोनों के बीच तनातनी हुई। महापौर ने तो अपने गुस्से का भी इजहार किया। कहा कि नगर आयुक्त नहीं चाहते हैं कि शहर में किसी अच्छे स्थान पर महापुरूष की प्रतिमा की स्थापना हो।
दूसरी ओर, नगर आयुक्त का कहना है कि सूरजकुंड में स्वामी विवेकांनद की मूर्ति स्थापना के लिए अनुमति मांगी गयी है। उम्मीद है कि शुक्रवार तक यह अनुमति उन्हें मिल जाएगी।
इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा महानगर की मुकंदी देवी धर्मशाला में महानगर अध्यक्ष सुरेश चंद जैन रितुराज की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सुरजकुंड के कार्यक्रम के अलावा 11 स्थानों पर शोभा यात्रा निकालने का निर्णय हुआ। संचालन कमल दत्त शर्मा ने किया। जयकरण गुप्ता, जगदीश चौधरी, राखी त्यागी, वासित अली, पंकज कतीरा, गजेन्द्र शर्मा, सरिता गुप्ता आदि थे।गौरतलब है कि स्वामी विवेकानंद की १५० वी जयंती के अवसर पर मेरठ के एतिहासिक सूरज कुंड में स्वामी विवेकानंदकी १० फीट की प्रतिमा स्थापित किये जाने पर निगम में आम सहमती बन गई थी लेकिन मूर्ती के के अनावरण के लिए भाजपा के सांसद वरुण गाँधी का नाम आने से यहाँ राजनीती गरमा गई और सपा के पार्षदों ने विरोध के स्वर उठाने शुरू कर दिए हैं|मेयर गुट ने भी इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है तभी आज कल अपने दल बल के साथ सूरज कुंड में ही नज़र आते हैं

साफ सफाई की अव्यवस्था से त्रस्त नगर में विवेकानंद की विशाल मूर्ति लगाने को निगम में घमासान मच गया है

पूर्णतया पौधों पर आधारित इलेक्ट्रो होम्योपैथी के अविष्कारक डाक्टर काउंट सीज़र मेट्टी का २०५वा जन्म दिन मनाया

इलेक्ट्रो होम्योपैथी के अविष्कारक डाक्टर काउंट सीज़र मेट्टी का २०५वा जन्म दिन

पूर्णतया पौधों पर आधारित इलेक्ट्रो होम्योपैथी के अविष्कारक डाक्टर काउंट सीज़र मेट्टी को उनके २०५ वे जन्म दिन पर याद किया गया|इस अवसर पर उन्हें श्रधान्जली देते हुए अपनी पद्धति में काम करने का अहवाह्न किया गया मेरठ मेडिकल कालेज आफ इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेरठ में आयोजित एक कार्यक्रम में इलेक्ट्रो होम्योपैथी के विकास के लिए इसके प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने की प्रेरणा दी गई ||वक्ताओं ने इस पैथी को हानि रहित और पूर्णतय पौधों पर आधारित बताया|
कार्यक्रम के अध्यक्ष डाक्टर चरण सिंह लिसाड़ी ने इस पैथी के विकास के लिए संगठित भाव से काम करने को प्रेरित किया|डाक्टर डी के पाल ने इस पद्धति की अच्छाइयों को जनता के सामने रखने को आवश्यक बताया| वक्ताओं ने बताया की वर्तमान में देश भर में ४० कम्पनियाँ इस पैथी की दवाएं बना रही है|डाक्टर उस्मान,डाक्टर मह्नाज़ उस्मानी,डाक्टर अंजू राना,डाक्टर अजय गुप्ता,नवजीत सिंह,कमर आलम,शालिनी पल,नेहा,नसरीन सोहराब आदि ने भी विचार रखे |

सुप्रीम कोर्ट ने कहा ” दिल्‍ली अब महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है” महिलाओं को सुरक्षित माहौल दिया जाना जरुरी है

सुप्रीम कोर्ट ने आज १ जनवरी को दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पर तीखी टिपण्णी करते हुए महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता जताई और लड़कियों को सुरक्षित माहौल देने की बात कही है एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान सर्वोच्च अदालत ने . केंद्र सरकार से लगभग एक माह के अंदर दिल्ली में कानून व्यवस्था पर जवाब तलब किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए लड़कियों को सुरक्षित माहौल देने की बात कही है। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि दिल्‍ली अब महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा काले शीशे वाले वा‌हनों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश की अवहेलना करने पर दिल्ली पुलिस अपनी पहले ‌ही किरकिरी करा चुकी है। दामिनी गैंगरेप के बाद कानून व्यवस्‍था पर सुप्रीम कोर्ट की यह तल्‍ख टिप्पणी दिल्ली सरकार, पुलिस और केंद्र सरकार की मुश्किलें बढा़ने वाली है। ऐसे में आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी।दिल्ली पुलिस, दिल्ली की सरकार और केंद्र सरकार के लिए सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी बड़ा झटका है, जब दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार सवालिया निशान उठ रहे हैं।गौरतलब है कि दिल्ली गैंगरेप पर चार्ज शीट को लेकर भी दिल्ली पुलिस साकेत कोर्ट ने जमकर फटकार लगाई थी। इस मामले पर पुलिस ने अदालत से माफी भी मांगी थी|

दिल्‍ली अब महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है”

स्वयम को आत्मा के रूप में देखने से परमात्मा के साथ रहने की तीव्र तड़प जाग उठती है

मीरा मन मानी सुरत सैल असमानी ।
जब जब सुरत लगे वा घर की , पल पल नैनन पानी ।

Rakesh Khurana On Sant Meera Bai

भाव : संत मीरा जी कहती हैं कि मेरा मन इसे मान गया है कि ये जो शरीर है , ये मेरा असली धाम नहीं है । अपने गुरु के बताये हुए रास्ते पर चलकर मैं मन की जकड़ से निकल आई हूँ । मेरी रूह अब अन्दर के आसमानों की , अन्दर के चेतन मंडलों की सैर कर रही है ।जब – जब मुझे अपने घर की याद आती है , वह घर जहाँ से मैं आई हूँ , परमात्मा का घर जिसे सचखंड कहा जाता है , उस समय मेरी आँखें भर आती हैं ।जब हम अपने आपको आत्मा के रूप में देखना शुरू कर देते है , तो हमारे अन्दर परमात्मा के साथ हर समय रहने की तीव्र तड़प जाग उठती है ।
संत मीराबाई जी की वाणी
प्रस्तुति राकेश खुराना