Ad

Tag: एम् आई एम् सांसद ओवैसी

अमितशाह चुनावी दावे को पूरा करने के लिए हैदराबाद में मेयर कैसे बनाएंगे???

#प्रफुल्लितभाजपाई
ओए झल्लेया !मजा आ गया!! ओए असुद्दीनओवैसी के गढ #हैदराबाद के निकाय चुनावों में भी हसाडी पार्टी ने भगवा फहरा दिया।ओये कहां हम चार वार्ड में ही थे और अब 150 वार्ड वाले इस निज़ामों के शहर में 48 में हसाडे झंडे झूल रहे हैं ।ओये हमने दक्षिण के इस #तेलंगाना राज्य में भी सरकार बना कर दिखा देणा है कि हम राष्ट्रीय पार्टी है
#झल्ला
चतुर सेठ जी!ग्लास अभी भी खाली है ।किसी को भी बहुमत नही है ।देखते हैं कि #गृहमंत्री #अमितशाह अपने चुनावी दावे को पूरा करने के लिए अपना मेयर कैसे बनाएंगे???

नेताओं के डीएनऐ में मेरठ के मुसलमानों की समस्याएं दूर करने में अकर्मण्यता का अच्छाखासा तालमेल है

मुस्लिम बाहुल्य जली कोठी छेत्र में गंदगी के ढेर

मुस्लिम बाहुल्य जली कोठी छेत्र में गंदगी के ढेर

[मेरठ]नेताओं के डीएनऐ में मुसलमानों की समस्याएं दूर करने में अकर्मण्यता का अच्छाखासा तालमेल है|
बीते दिनों दो दिग्गज नेता मेरठ आये यहां आकर मजहबी जमीन पर मिनोरिटीस के दिलों में सियासी बाग़ लगाने के भरसक प्रयास किये |अपनी तकरीरों से हर तरफ समां बांधा |रोजा इफ्तारी में शिरकत की एक दूसरे पर जैम कर सियासी कीचड उछाला यानि मिनोरिटीस को लुभाने के लिए भरसक प्रयास किये लेकिन अकलियत की समस्याएं अनछुई ही रह गई |
६ जून को आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असद-उद-दीन ओवैसी ने मेरठ आगमन पर सपा और भाजपा में सियासी गठजोड़ के आरोप लगा कर अपने लिए सियासी जमीन तैयार करने के लिए कदम बढ़ा दिया है|उन्होंने रोजा इफ्तार के एक कार्यक्रम में यूं पी में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है| बेशक पश्चिमी यूं पी में इसकी सफलता दूर की कौड़ी ही नजर आरही है|इससे पूर्व यूंपी के काबीना मंत्री आजम खानभी मेरठ आये|जिला पंचायत के बजट का एलान किया| रोजा इफ्तार कराया दूसरों को जम कर कोसा और लौट गए |भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कांत वाजपई भी इसी छेत्र के हैं लेकिन आजकल वोह लखनऊ के होकर रह गए हैं शायद इसीलिए शहर में गंदगी की हुकूमत बढ़ती जा रही है|सुरक्षा की दृष्टि से भी कोई खास प्रशंसा नहीं की जा सकती | ईद आने वाली है और ईद गाह के बाहर लगे हुए लावारिस खोखे व्यवस्था को मुंह चिड़ा रहे हैं |भाजपा और सपा के विधायक इस दिशा में बेअसर होते जा रहे हैं|कांग्रेस+बसपा+रालोद+लेफ्टिस्ट आदि आदि चुनावी मौसम की तरफ टकटकी लगाये बैठे हैं
इन मंत्रियों+संतरियों को बैठे बिठाये बोतल बंद स्वच्छ पानी पीने को मिल जाये तो सडकों पर जलभराव+नालाजमाव की खैरात जनता के लिए छोड़ना लाजमी होजाता है |खास कर मुस्लिम इलाकों में गन्दगी की स्थिति खतरनाक शक्ल ले रही हैं |छेत्र में डेंगू के प्रकोप की संभावनाएं व्यक्त की जाने लगी हैं |
और गन्दगी का आलम है कि घनी मुस्लिम इलाकों में गन्दगी के ढेर लगे हुए हैं यहां यह कहाँ अनुचित नहीं होगा कि सरकारी अस्पतालों में मुस्लिम बीमारों की संख्या में चिंताजनक इजाफा हो रहा है | भाजपा और सपा आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन+कांग्रेस+बसपा+रालोद+लेफ्ट बेशक अभी साथ साथ नहीं दीखते हैं मगर इनके डीएनऐ में मुसलमानों की समस्यायों को दूर करने में अकर्मण्यता का अच्छा खासा तालमेल दिखाई दे रहा है