Ad

Tag: कार्मिक मंत्रालय

दिल्ली जीतने के लिए केंद्र ने शुरू की सौगातों की बौछार

[नई दिल्ली] दिल्ली जीतने के लिए सौगातों की बौछार
दिल्ली विधान सभा के लिए होने जा रहे चुनावों में विरोधियों को पछाड़ने को केंद्र सरकार ने अनेकों योजनाओं की घोषणा शुरू कर दी है |
[१]दिल्ली के लिए निशुल्क वाईफाई की सुविधा
[२]दिल्‍ली में बारात घरों और सामुदायिक केन्‍द्र
[३] अवरोध विहीन संर्पक
उपरोक्त योजनाओं की जानकरी आज लोक सभा में भी दी गई|
[१]शहरी विकास मंत्रालय में राज्‍य मंत्री श्री बाबुल सुप्रियो ने लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में नई दिल्‍ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के हवाले से सूचित किया कि कनॉट प्‍लेस में मैसर्स टाटा दूरसंचार सेवा तथा खान मार्केट में मैसर्स वोडाफोन दूरसंचार सेवा को नि:शुल्‍क वाई-फाई प्रदान करने हेतु अनुमति दे दी गई है।
[२]मंत्री ने दिल्‍ली में बारात घरों और सामुदायिक केन्‍द्रों की कमी नहीं होने का दावा किया |
दिल्‍ली में बारात घरों और सामुदायिक केन्‍द्रों की कोई कमी नहीं है। यह जानकारी आज लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में शहरी विकास तथा आवास एवं उन्होंने संसद में बताया कि दिल्‍ली विकास प्राधिकरण, दिल्‍ली छावनी बोर्ड और दिल्‍ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड द्वारा प्राप्‍त सूचना के अनुसार दिल्‍ली में बारात घरों और सामुदायिक केन्‍द्रों की कोई कमी नहीं है।इसके अलावा दिल्‍ली विकास प्राधिकरण को दिल्‍ली सरकार की तरफ से सामुदायिक केन्‍द्रों/बारात घरों के निर्माण के लिए भूमि आवंटन के पांच प्रस्‍ताव प्राप्‍त हुए हैं। इसी प्रकार दिल्‍ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड को सांसद निधि के तहत जेजे कॉलोनी और मदनगीर में बारात घर बनाने का प्रस्‍ताव मिला है।
[३]सितम्‍बर 2015 तक राजघाट से विजय घाट तक अवरोध विहीन संर्पक तैयार हो जाएगा
श्री बाबुल सुप्रियो ने सदन को बताया कि सितम्‍बर, 2015 के आखिर तक राजघाट और विजय घाट के बीच अवरोध विहीन संपर्क उपलब्‍ध हो जाएगा। उन्‍होंने बताया कि राजघाट और शक्तिस्‍थल के बीच इस तरह की सुविधा मौजूद है, जिसे शांतिवन, राष्‍ट्रीय स्‍मृति और वियजघाट तक बढ़ाने का काम चल रहा है।

२६ नौकरशाहों ने तीन वर्षों में नौकरी तो छोड़ी मगर निजी छेत्र ज्वाइन करने के लिए नहीं

२६ नौकरशाहों ने तीन वर्षों में नौकरी तो छोड़ी मगर निजी छेत्र ज्वाइन करने के लिए नहीं
यद्धपि बीते तीन सालों में २६ नौकरशाहों [Bureaucrats ]ने नौकरी छोड़ी लेकिन इनमे से किसी ने भी निजी क्षेत्र में नौकरी करने के लिए अपने पद से त्‍यागपत्र नहीं दिया है| पिछले तीन वर्षों के दौरान अपनी सेवा से त्‍यागपत्र देने वाले आईएएस, आईपीएस और आईआरएस अधिकारियों की संख्‍या उनके वर्ग के अनुसार नीचे दी गई हैं:-
[१]आईएएस – 11
[२]आईपीएस – शून्‍य
[३]आईआरएस – 15
लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्‍य मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी आईएएस/आईपीएस/आईआरएस अधिकारी ने पिछले तीन वर्षों के दौरान निजी क्षेत्र में नौकरी करने के लिए अपने पद से त्‍यागपत्र नहीं दिया है।
अन्‍य संगठनों में नौकरी करने के लिए त्‍यागपत्र देने वाले अधिकारी को पूर्व अनुमति लेने की आवश्‍यकता नहीं है। तथापि, अखिल भारतीय सेवा (मृत्‍यु सह रिटायरमेंट लाभ) नियमावली, 1958 के नियम 26 के अनुसार अधिकारी के सेवानिवृत होने पर यदि वे अपनी सेवानिवृत्‍ति की तारीख से एक वर्ष के पूरा होने से पहले सेवानिवृत्‍ति के बाद वाणिज्‍यिक रोजगार स्‍वीकार करने की इच्‍छा रखते है तो सरकार की पूर्व अनुमति लेने की आवश्‍यकता है।अखिल भारतीय सेवाओं की संख्‍या को ध्‍यान में रखते हुए, आईएएस, आईपीएस और आईआरएस अधिकारियों के त्‍यागपत्र देने की संख्‍या संबंधित कैडर का नियंत्रिण करने वाले प्राधिकरण के द्वारा रखे गए रिकॉर्ड के अनुसार सामान्‍य सीमा के भीतरबताई गई है।

एसपीजी निदेशक को एक्सटेंशन नहीं , नेक्स्ट सीनियर अफसर एसएस चतुर्वेदी फिलहाल कार्य संभालेंगे

[नई दिल्ली]एसपीजी निदेशक को एक्सटेंशन नहीं , नेक्स्ट सीनियर अफसर एसएस चतुर्वेदी फिलहाल कार्य संभालेंगे
विशिष्ट विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) के निदेशक का कार्यकाल समाप्त हो राह है उनके स्थान पर फ़िलहाल नेक्स्ट सीनियर अफसर कार्यभार ग्रहण करेंगे
मंत्रि‍मंडल की नियुक्ति समिति ने निर्देश दिया है कि योग्‍य अधिकारी की नियुक्ति होने तक विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) के निदेशक का कार्यभार वरिष्‍ठतम अधिकारी संभालेंगे।
वर्तमान निदेशक आईपीएस अधिकारी के दुर्गा प्रसाद का कार्यकाल दो नवम्बर को समाप्त हो चूका है और उन्हें इस पद पर एक्सटेंशन नहीं दिया गया है|
श्री एस एस चतुर्वेदी इनके पश्चात दूसरे सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। नये उत्तराधिकारी की नियुक्ति होने तक श्री चतुर्वेदी ही कार्यभार संभालेंगे।

नवनीत कुमार कांग बने सीजीएचएस के नए महानिदेशक

[नई दिल्ली]पंजाब केडर (1983) के आई ऐ एस अधिकारी श्री नवनीत कुमार कांग को सीजीएचएस का महानिदेशक बनाया | श्री कांग अतिरिक्‍त सचिव के पद पर सी जी एच एस के अलावा स्‍वास्‍थ्‍य एंव परिवार कल्‍याण मंत्रालय में स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग भी देखेंगे | श्री आर.के.जैन आईएएस,हिमाचल प्रदेश (1981) के स्‍थान पर श्री कांग को नियुक्‍त किया गया है |पंजाब केडर के ही श्री निर्मल जीत सिंह कालसी(1984), को अतिरिक्‍त सचिव बनाया गया है।मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा कुल ग्यारह नियुक्तियों में यूं पी केडर के श्रीअनूप चंद्र पांडे[१९८४], आईएएस, ), को रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्‍त सचिव, पूर्व सैन्‍य कर्मचारी, कल्‍याण विभाग,बनाया गया है।
I. श्री केवल कुमार शर्मा, आई.ए.एस. (केंद्रशासित प्रदेश, 1983) वर्तमान कैडर, श्री ए.बी. जोशी (भारतीय डाक सेवा) के रिक्‍त पद के मद्देनजर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में अतिरिक्‍त सचिव नियुक्‍त किए गए हैं।
II. श्री बी.एन. सतपथि, आईईएस-1980, वर्तमान कैडर, सलाहकार अंतर्राज्‍यीय परिषद सचिवालय, गृह मंत्रालय में श्री विनोद अग्रवाल, आईएएस, जेएच (1980) के स्‍थान पर इसी पद एवं वेतनमान में अतिरिक्‍त सचिव नियुक्‍त किए गए हैं।
III. श्री के.पी. कृष्‍णा, आईएएस, कर्नाटक (1983), महानिदेशक एवं अतिरिक्‍त सचिव, मुद्रा निदेशालय, आर्थिक मामलों के विभाग, वित्‍त मंत्रालय को श्री प्रभुदयाल मीणा, आईएएस, मध्‍यप्रदेश (1980) के स्‍थान पर अतिरिक्‍त सचिव, भूमि संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय बनाया गया है।
IV. श्री अजय त्‍यागी, आईएएस, हिमाचल प्रदेश (1984), संयुक्‍त सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को श्री के.पी. कृष्‍णा, आईएएस, कर्नाटक (1973) के स्‍थान पर अतिरिक्‍त सचिव एवं महानिदेशक, मुद्रा निदेशालय, आर्थिक मामलों के विभाग, वित्‍त मंत्रालय बनाया गया है।
V. श्री अनूप चंद्र पांडे, आईएएस, उत्‍तर प्रदेश (1984), संयुक्‍त सचिव, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय को श्री अनुज कुमार बिश्‍नोई, आईएएस, उत्‍तर प्रदेश (1981) के रिक्‍त पद पर अतिरिक्‍त सचिव, पूर्व सैन्‍य कर्मचारी, कल्‍याण विभाग , रक्षा मंत्रालय बनाया गया है।
VI. श्री नवनीत कुमार कांग, आईएएस, पंजाब (1983), महानिदेशक एवं अतिरिक्‍त सचिव, सीजीएचएस, स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग, स्‍वास्‍थ्‍य एंव परिवार कल्‍याण मंत्रालय में श्री आर.के. जैन आईएएस, हिमाचल प्रदेश (1981) के स्‍थान पर नियुक्‍त किए गए हैं।
VII. श्री करण बीर सिंह सिद्धू, आईएएस (1984), संयुक्‍त सचिव, आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय को श्री ए.के. अंगुराणा, आईएएस, जम्‍मू कश्‍मीर (1980) के स्‍थान पर प्रबंध निदेशक, ट्राइफेड, अनुसूचित जनजाति मामलों के मंत्रालय नियुक्‍त किया गया है।
VIII. श्री आर राजगोपाल, आईएएस, तमिलनाडु, (1984), प्रबंध निदेशक, नेफेड को श्री अरविंद कौशल, आईडीएएस (1979) के स्‍थान पर अतिरिक्‍त सचिव, कृषि, शोध एवं शिक्षा विभाग , कृषि मंत्रालय बनाया गया है।
IX. श्री निर्मल जीत सिंह कालसी, आईएएस, पंजाब (1984), सलाहकार, अंतर्राज्‍जीय परिषद सचिवालय, गृह मंत्रालय को अतिरिक्‍त सचिव बनाया गया है।
X. श्री टी. जैकब, आईएएस, (तमिलनाडु 1984), संयुक्‍त सचिव, खाद्य एवं जन वितरण विभाग, उपभोक्‍ता मामले, खाद्य एवं जन वितरण मंत्रालय को श्री भास्‍कर खुलबे, आईएएस, पश्चिम बंगाल, (1983) के रिक्‍त पद पर संयुक्‍त सचिव, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग बनाया गया है।
XI. श्री आलोक कुमार, आईएएस (एएम 1984), संयुक्‍त सचिव, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, कार्मिक, जन शिकायतें एवं पेंशन मामलों के मंत्रालय को सचिव केंद्रीय सतर्कता आयोग बनाया गया है। उनका पद एवं वेतनमान संयुक्‍त सचिव DownGradedस्‍तर का होगा।

,

मायाराम[अरविन्द]को माया[वित्त]के मंत्रालय से हटा कर टूरिज्म में भेजा

मायाराम[अरविन्द]को माया के मंत्रालय [वित्त]से हटा कर टूरिज्म मंत्रालय में भेजा गया|
केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि टूरिज्म मंत्रालय में परवेज दीवान[ IAS] का कार्यकाल ३१ अक्टूबर को समाप्त हो रहा है |
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्री राजीव महर्षि, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आरजे- 78) को वित्‍त मंत्रालय में श्री अरविन्द के स्थान पर सचिव के रूप में नियुक्ति को अपनी मंजूरी दी है।

केन्‍द्र सरकार के दिल्‍ली/नई‍ दिल्‍ली में स्थित सभी प्रशासनिक कार्यालय 15 नवम्‍बर, 2013 को बंद रहेंगे

मोहर्रम के अवकाश दिवस में बदलाव किया गया हैअब केन्‍द्र सरकार के सभी प्रशासनिक कार्यालय 15 नवम्‍बर, 2013 को बंद रहेंगे |
कार्मिक मंत्रालय, लोक शिकायत और पेंशन द्वारा जारी प्रपत्र के अनुसार दिल्‍ली/नई‍ दिल्‍ली स्थित केन्‍द्र सरकार के सभी प्रशासनिक कार्यालय मोहर्रम के कारण 14 नवम्‍बर, 2013 की बजाय 15 नवम्‍बर, 2013 को बंद रहेंगे।