Ad

Tag: American President Barack Obama

Michelle Obama hosted healthy+tasty +unforgetable dinner for Fifty-four young chefs

[July 9, 2013.]First Lady Michelle Obama hosted healthy+tasty dinner for Fifty-four young chefs, whose recipes were selected as winners of Epicurious’ Healthy Lunchtime Challenge.These young chefs visited the White House for the second annual Kids’ State Dinner, hosted by First Lady Michelle Obama in the State Dining Room. When they arrived, White House chefs were busy in the kitchen whipping up some of the winning recipes.

Obama greets young guest in white house

Obama greets young guest in white house


After hearing the First Lady speak, President Obama surprised everyone by stopping by to say hello.
Singer Rachel Crow also made an appearance – some of the kids even got on stage to dance with her.
Social sites [twitter]are filled with this historic event .few examples are shown below
[1]Joshua from Montana is a proud member of the clean plate club!! Zucchini corn bread and veggie spring rolls,
[2]President Barack Obama greeted young guests at the Kids’ State Dinner in the East Room of the White House,
[3]Balloon animals covered tables in the Grand Foyer of the White House during the Kids’
[4]First Lady Michelle Obama also could not stop herself and danced with Rachel Crow
[5]Amber Kelley @CookWithAmber has said “Mrs. Obama @flotus gave me a big hug. What a lucky girl I am! #epicurioust”

बराक ओबामा ने विश्व के डेड़ बिलियन मुस्लिम समाज को पवित्र रमजान माह की शुभ कामनाएं दी

प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने पवित्र रमजान[ Ramadan] माह पर अपनी और मिशेल [ Michelle ]पत्नी की तरफ से अमेरिका और विश्व के मुस्लिम समाज को शुभ कामनाएं दी हैं|विश्व के १.५ बिलियन [ 1.5 billion Muslims, ]मुस्लिम समाज द्वारा रमजान माह में रोजा[ FAST ] रख कर श्रद्धा से भक्ति की जाती है | सर्व विदित है कि पवित्र रमजान माह में गौरव +अवसर +स्वतंत्रता + भाई चारे के अविवादित मानवीय अधिकारों के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर मिलता है|इन वैश्विक मूल्यों को लेकर मिडिल ईस्ट +नार्थ अफ्रीकाके अलावा मिलियंस रिफ्यूजियो द्वारा भी अपने घरों से दूर होने के उपरान्त भी रोजा रखा जाता है| रमजान माह में मुस्लिम समाज अमेरिका में वैभव +सम्पन्नता के लिए विज्ञान+ सरकार में उल्लेखनीय यौगदान दे रहे हैं|
प्रेजिडेंट ओबामा ने कहा कि प्रत्येक रमजान में पिछले चार वर्षों से वाइट हाउस में रोजा इफ्तार कार्यक्रम[ Iftar dinner ] का आयोजन करने का सौभाग्य मिल रहा है|इस वर्ष भी देश की सम्रद्धि में यौगदान करने वाले मुस्लिमों का स्वागत किया जायेगी|
courtesy white house
.

बराक ओबामा ने सरकार को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बना कर २१वी सदी में ले जाने के निर्देश दिए

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी सरकार को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के लिए अपने संकल्प को दोहराते हुए बेहतर आपदा प्रबंधन +अपव्यय में कटौती के छेत्रों में और अधिक कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया| राष्ट्रपति ओबामा ने कहा की इन छेत्रों में कार्य किया जा रहा है लेकिन बेहतर, मित्रवत शासन प्राणाली के लिए अभी और बहुत कुछ करने की आवश्यकता है| इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए ओबामा ने नई प्रबंध कार्यसूचक[ management agenda ] को हाई लाईट किया और इसके आधार पर उन्होंने सरकार को २१वी सदी में ले जाने के लिए केबिनेट को दिशा निर्देश भी दिए|

बराक ओबामा ने स्वतंत्रता दिवस राष्ट्र को बधाई दी

PresidenBarackObama , God bless you all. And may God bless the United States of America.

 बराक ओबामा ने स्वतंत्रता दिवस राष्ट्र को बधाई दी

बराक ओबामा ने स्वतंत्रता दिवस राष्ट्र को बधाई दी

प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने आज राष्ट्र की आज़ादी के दिवस पर वाशिंगटन डी सी से राष्ट्र को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और राष्ट्र निर्माण में किसान+अध्यापक +उद्यमी, उद्योगपति आदि समाज के अभी वर्गों की पीडियों के यौगादान की सराहना की|उन्होंने सेना के उन वीरों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने राष्ट्र और राष्ट्र के बाहरअपनी सेवाए और बलिदान दिया है| उन्होंने अपने संबोधन की शुरात में ही परेड+खाना +आतिशबाजी और परिवार के सदस्यों के मिलन के साथ सुरक्षित और प्रसन्न स्वंतंत्रता दिवस मनाने की शुभ कामनाएं दी |
राष्ट्रपति ने २३७ वर्ष पूर्व प्राप्त आजादी के महत्त्व पर भावपूर्ण तरीके से प्रकाश डालते हुए कहा के १७७६ की चार जुलाई को चंद देश भक्तों ने अपनी स्वंत्रता की घोषणा करते हुए मानवीय एकता का सन्देश दिया था जिसके अंतर्गत हम लोग उपनिवेश नही बल्कि अमेरिकन हैं|हमारा भाग्य अब तय नही किया जाएगा हमारा भाग्य अब हमारे द्वारा ही तय होगा|यह गूँज पूरे विश्व में सुनी गई|
 बराक ओबामा ने स्वतंत्रता दिवस राष्ट्र को बधाई दी

बराक ओबामा ने स्वतंत्रता दिवस राष्ट्र को बधाई दी


हमारे विषय में अनेकों दुर्भावनाए पैदा करने का प्रयास किया गया लेकिन हमने इन्हें जुठलाते हुए मात्र २३७ वर्षों में विश्व का सिरमौर राष्ट्र बना दिया है|अपने पूर्वजो के बलिदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को हमें आगे बढ़ाना है| इस अवसर पर व्हाईट हाउस में सैनिक और उनके परिवारों का सम्मान किया गया बैंड की मादक धुन पर घंटों लोग झूमते रहे|आकर्षक आतिश बाजी के नज़ारे दिखाए गए |अमेरिका के छोटे बड़े शहरों में भी यही नज़ारा था |न्यू मेक्सिको राज्य में भी आतिश बाजी का आनद लेने के लिए हजारों की संख्या, में लोग मैदानों में जुटे और उत्सव मनाया |
file photos
Courtesy White House
Barack Obama Dancing WITH HIS WIFE ON 4/7/2010 file photos

बराक ओबामा ने अफ्रीकन प्रतिभाओं को विकास के लिए वाशिंगटन फेलो शिप की जानकारी दी

राष्ट्रपति बारक ओबामा ने साउथ अफ्रीका की अपनी सदभावना यात्रा के दौरान युवा अफ्रीकन लीडरों का दिल जीता|शनिवार कोओबामा ने जोहानसबर्ग यूनिवर्सिटी[ सोवेटो ] के टाउन हाल में कार्यक्रम में पब्लिक+प्राइवेट+सिविक[ public, private and civic ] छेत्रों से १८ से ३५ वर्ष के . ६०० यंग लीडर्स ने भाग लिया |केन्या +नाइजीरिया+यूगांडा+के युवा भी सेटेलाईट के माध्यम से जुड़े|
टाउन हॉल के प्रारम्भ में ओबामा ने यंग अफ्रीकन लीडर्स के लिए वाशिंगटन फेलो शिप नामक नए कार्यक्रम की जानकारी दी|इस नए कार्यक्रम के माध्यम से हज़ारों अफ्रीकन प्रतिभाओं को अपने विकास के लिए अमेरिकन विश्व विद्यालयों में विकास के अवसर मिल सकेंगे और अमेरिकन युवा को भी अफ्रीकन प्रतिभाओं से सीखने का अवसर मिलेगा|
:

अमेरिकी सीनेट ने एक करोड़ ग़ैरकानूनी आप्रवासियों को नागरिकता देने वाले एक विधेयक को मंज़ूरी दी

राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेहनत रंग लाने लगी है अमेरिकी सीनेट ने ग़ैरकानूनी आप्रवासियों को नागरिकता देने वाले एक विधेयक को मंज़ूरी दे दी हैलेकिन .रिपब्लिकन बहुमत वाली अमरीकी कांग्रेस के निचले सदन हाउस में इसकी असल परीक्षा होगी.जहाँ से मंजूरी मिलने के बाद ही ये क़ानून बन सकेगा|.यदि हॉउस में यह पास हो जाता है तो एक करोड़ से अधिक [जिनमे दो लाख से ज्यादा भारतीय हैं]
अवैध आप्रवासियों को अमेरिका की नागरिकता मिल जायेगी| और सरकार को एक ट्रिलियन डॉलर्स की आय हो सकेगी|
सुप्रीम कोर्ट द्वारा सम लैंगिक विवाह को मान्यता देने के बाद अब सीनेट द्वारा इस इम्मीग्रेशन बिल को मंजूरी दी गई है , इसीलिए सेसिलिया मुनोज [ Cecilia Muñoz ] ने ब्लाग में इस सप्ताह को अद्धभुत बताया है| विपक्षी रिपब्लिकन्स और सत्ता रुड डेमोक्रेट्स के ६८ सीनेट सदस्यों ने मिल कर इस सुधारवादी बिल को मजूरी दी है |
देश में वर्षों से ग़ैरक़ानूनी तरीके से रह रहे एक करोड़ ग्यारह लाख लोगों को नागरिकता देने के लिए 13 साल का एक रोडमैप रखा गया है.\इस प्रक्रिया में एक ट्रिलियन डॉलर्स की अतिरिक्त आय होने के दावे किये गए हैं|
वीज़ा ख़त्म होने के बाद अमरीका में ही छुप गए या फिर चोरी-छिपे मैक्सिको से अमरीकी सीमा में प्रवेश करने वाले |ऐसे लोगों को इस क़ानून के पारित हो जाने के बाद एक कागज़ात दिया जाएगा जिससे वो क़ानूनी नागरिक घोषित किये जा सकेंगे|
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस विधेयक का स्वागत किया है |
बराक ओबामा ने इस बिल के लिए अपनी तरफ से भरसक प्रयास किये हैं|
.

सुप्रीम कोर्ट ने मैरिज एक्ट के विरोधियों को सही और एक्ट की धारा ३ को गलत ठहराया :ओबामा ने बधाई दी

अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने आज मैरिज एक्ट के विरोधियों के साथ सहमती जताते हुए डिफेन्स आफ मैरिज एक्ट के सेक्शन ३ को गलत ठहराया| राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस का स्वागत किया और वैवाहिक रिश्तों के नए अर्थ स्थापित करने वाले इस आदेश को अमेरिकन्स और समलैंगिक रिश्तों के हिमायतियों की जीत बताया है|
सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के तत्काल बाद राष्ट्रपति ओबामा ने फोन पर एक ब्यान जारी करके कहा के हम सभी समान हैं और प्यार के लिए भी समानता के लिए प्रतिबद्ध है| अफ्रीका जाते समय उन्होंने फोन पर समलैंगिक रिश्तों की कानूनी लड़ाई जीतने वालों[ EdieWindsor ] को बधाई देते हुए कहा के इस आदेश के पश्चात् अब प्यार करने वाले समान अधिकारों के साथ सम्मान से जी सकेंगे|
इस के पश्चात एक नई बहस छिड गई है| सदियों से चले आ रहे विवाह के नियमो की हिमायत करने वालों ने सुप्रेम कोर्ट के अधिकारों पर भी सवाल उठाया है|
Curtsy White House

बराक ओबामा ने पहली बार कोयले से चलने वाले बिजली घरों से हो रहे प्रदूषण पर लगाम कसने का ऐलान किया

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कार्बन उत्सर्जन के अमरीकी इतिहास में पहली बार कोयले से चलने वाले बिजली घरों से हो रहे प्रदूषण पर लगाम कसने का ऐलान किया है . और २१वी सदी में अमेरिका को इस लड़ाई का नायक बनाने के लिए सबको एकजुट होने का आह्वाहन भी किया|”ओबामा ने अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए पर्यावरण बचाव एजेंसी को 2015 से पहले इसका खाका तैयार करने का आदेश दिया है. अमरीका में कोयले से चलनेवाले बिजलीघर लगभग ४०% ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन के लिए ज़िम्मेदार माने जाते हैं.
अमरीका में जलवायु परिवर्तन पर जो आम सोच है वो राजनीतिक रूप से बहुत आकर्षक नहीं मानी जाती. राष्ट्रपति ओबमा ने अपनी पहले चुनाव अभियान में मौसम परिवर्तन को एक बड़ा मुद्दा बनाया था लेकिन तब डेमोक्रेट्स के इस प्रस्ताव को विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी ने पारित नहीं होने दिया था.|
जार्जटाउन यूनिवर्सिटी [ Georgetown University, ] के तपते प्रांगण में मंगल वार को भाषण देते हुए बराक ओबामा ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करने के लिए उन्होंने बड़े रोचक स्टाईल में छात्र श्रौताओं से सीधे संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आज सभी अपनी जेकेट्स उतार ले |मैं [बराक] भी अपनी जेकेट उतारता हूँ क्यों कि अब ये सेक्सी नही है| उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस में रिपब्लिकन्स के विरोध के बावजूद इस दिशा में प्रयास जारी रखेंगे|उन्होंने ग्रीन गैस उत्सर्जन को हतोत्साहित करने और नवीकरणीय ऊर्जा की आवश्यकता पर बल दिया| उन्होंने कहा कि इस विषय पर बहुत चर्चा डिबेट हो चुकी अब समय कार्य करने का है|

बराक ओबामा ने अपने साप्ताहिक संबोधन में फादर्स डे की शुभ कामनाएं देते हुए पिता के कर्तव्यों को सर्वश्रेष्ठ बताया

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने व्हाईट हाउस से साप्ताहिक संबोधन में आज फादर्स डे की शुभ कामनाएं दी और पिता बनने के सुख तथा पिता के कर्तव्यों को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए परिवार के मूल्यों को महत्व दिए जाने पर बल दिया|
राष्ट्रपति ने कहा कि आज बेशक हमने तकनीकी छेत्रमें बेशुमार तरक्की कर ली है मगर परिवार सबसे अधिक महत्व पूर्ण है| राष्ट्रपति रहते हुए दो बेटियों के पिता कि जिम्मेदारी निभाने में बेहद आनंद आता है|| प्रेजिडेंट ने अपने अभावों का उल्लेख करते हुए बताया कि उनका स्वयम का बचपन पिता के बगैर ही बीता है उनकी माँ और घर की दो बुजुर्गों ने उनका लालन पालन किया है|इसीलिए उनका प्रयास रहता है कि अपनी दोनों बेटियों को पिता का भरपूर सानिध्य मिले|राष्ट्रपति ने १६ जून [रविवार]को फादर्स डे मनाने की घोषणा की है और अपने परिवार की अनेकों प्रेरणादायक फोटो भी जारी की हैं|

अप्रवासन नीति पर सहमती हासिल करने के लिए बराक ओबामा दबाब काम आ रहा है: सीनेट बहस के लिए सहमत

अमेरिका में अप्रवासन नीति पर राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेहनत रंग लाने लगी है सीनेट ने इस पर बहस के लिए सहमती प्रदान कर दी है यदि ओबामा की रणनीति से दबाब लगातार बनता रहा तो ११ मिलियन अवैद्ध आप्रवासियों के फायदे वाले इस प्रस्ताव से रिपब्लिकन्स को ४ जुलाई तक बचने का कोई रास्ता नही बचेगा|ओबामा का कहना है कि यदि अब इस बिल को मंजूरी नही दी गई तो समझा जाएगा कि विरोधी देश के टूटे[BROKEN ] अप्रवासन कानून के साथ ही जीना चाहते हैं|
राष्ट्रपति ने आज एक कदम आगे जा कर कहा कि अमेरिका स्वयम में अप्रवासियों का राष्ट्र है| अन्य विभागों या संस्थानों के समान व्हाईट हाउस में भी विश्व भर से आया ऐसा ही स्टाफ है | प्रत्येक स्टाफर की प्रग्रती की कहानी है जो प्रेरणा दायक है| अब इनके द्वारा अपने अप्रवासन काल में की गई प्रग्रती कहानी प्रकाशित कराई जा रही है | इटली+भारत+पाकिस्तान+पोलैंड +अर्जेंटीना+मेक्सिको आदि के मूल निवासी अमेरिका में मात्र १०-२० डालर्स लेकर अमेरिका में आये और यहाँ उन्होंने राष्ट्र की प्रग्रती में महत्वपूर्ण योगदान दिया और अपनी पीढ़ियों के लिए सुनहरा भविष्य बनाया|आज ये सभी सच्चे अमेरिकी हैं| यही कारण है कि टूटी अप्रवासन नीति को फिर से आर्किटेक्ट किया जाना जरुरी है|
अप्रवासन कानून में खामियों के मध्य नजर गैर कानूनीअप्रवासियों की मौजूदगी से देश की अर्थ व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह बताया जा रहा हैं| इस सबसे बचाव के लिए सामान्य ज्ञान वाला व्यवहारिक कानून बनाना मौजूदा समय की उचित मांग है| इसी परिपेक्ष्य में ओबामा ने देश के नेताओं और लेबर ग्रुपों को एड्रेस करते हुए ४ जुलाई तक व्यवहारिक अप्रवासन कानून बनाने के लिए आगे आने का अहवाह्न किया है|
बेशक रिपब्लिकन्स ने फिलहाल इस पर बहस के लिए हामी भर दी है लेकिन इसे कानून का दर्जा देने की राह इतनी आसान नही है| अनेको रिप्लिकंस इसे लॉन्ग टर्म के लिए क्रिटिकल मान रहे हैं और इसमें अनेकों संशोधन की मांग कर रहे हैं|