Ad

Tag: American President Barack Obama

रूस ने एडवर्ड स्नोडेन को राजनितिक शरण देकर अपने चिर प्रतिद्वंदी अमेरिका को कूटनीतिक मात दी

शीत युद्ध की समाप्ति के साथ बिखर कर वैश्विक सर्वोच्चता खो चुके रूस ने एडवर्ड स्नोडेन को राजनितिक शरण देकर अपने चिर प्रतिद्वंदी यूं एस ऐ को कूट नीतिक मात दे दी है | अमेरिकन प्रेजिडेंट बराक ओबामा जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए रूस जाने वाले हैं जहां इस मुद्दे को उठाया जा सकता है|
अमेरिकी खुफिया जानकारियों का खुलासा करने वाले सीआईए के पूर्व अनुबंधकर्ता[कांट्रेक्टर ] एडवर्ड स्नोडेन को आखिर कार रूस ने अस्थाई शरण दे दी है जून से स्नोडेन मॉस्को एयर पोर्ट पर ही रुके हुए थे|इससे अमेरिका बेहद निराश है |
गौरतलब है कि अमेरिका ने रूस से आग्रह किया था कि स्नोडेन को उस पर लगे आरोपों का सामना करने के लिए निष्कासित कर अमेरिका भेज दिया जाए। इन अनुरोधों के बावजूद रूसी सरकार ने यह कदम उठाया है,रूसी संघीय आव्रजन सेवा (रशियन फेडरल माइग्रेशन सर्विस) की ओर से स्नोडेन को एक साल के लिए अस्थायी शरण देने और हवाईअड्डा छोड़ने की अनुमति देने की सार्वजनिक तौर पर पुष्टि कर दी गई है|
रूस की सरकार ने इस फैसले के बारे में अमेरिका को सूचित भी नहीं किया | इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमेरिका का कहना है कि स्नोडेन कोई व्हिसल ब्लोअर नहीं है। वह गोपनीय सूचनाओं का खुलासा करने का आरोपी है और उस पर तीन आपराधिक आरोप हैं। विपक्षी पार्टी रिपब्लिकन सीनेटर जॉन मैक्केन ने स्नोडेन को रूस में अस्थायी शरण दिए जाने को ‘अमेरिका को शर्मिंदा करने के लिए जानबूझकर किया गया प्रयास’ बताया था\
मालूम हो कि अमरीका का आरोप है कि एडवर्ड स्नोडेन ने इलेक्ट्रॉनिक निगरानी कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी लीक की.जिसके पश्चात स्नोडेन 23 जून को हांगकांग से मास्को चले गए|
,

प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने चैट्टानूगा में अमेज़न फुल्फिल्ल्मेंट सेण्टर टेनेसी में सिंगल इंटर व्यू का इतिहास रचा

प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने चैट्टानूगा में अमेज़न फुल्फिल्ल्मेंट सेण्टर टेनेसी , [Amazon Fulfillment Center in Chattanooga,Tennessee]का दौरा किया
उन्होंने अपनी मिडिल क्लास पर आधारित अर्थ व्यवस्था को बढ़ावा देकर +नौकरियों को बढ़ाने पर चर्चा की|अमेज़न के कर्मचारियों को संबोधित करने से पूर्व प्रेजिडेंट ने सिंगल इंटर व्यू [Kindle Singles Interview, ]के लिए बढ़ी संख्या में लोगों को भी उत्तेजित किया इस प्रकार के सिंगल इंटरव्यू को पहला सफल प्रयोग बताया जा रहा है|

कोरियन युद्ध विराम की ६० वी वर्षगाँठ पर पूर्व सैनिको [ Veterans ] के त्याग और बलिदान को याद किया गया

कोरियन युद्ध विराम की ६० वी वर्षगाँठ पर पूर्व सैनिको [ Veterans ] के त्याग और बलिदान को याद किया गया | नॅशनल मॉल पर स्थित कोरियन वार वेटेरन मेमोरियल पर बोलते हुए प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने पूर्व सैनिको को उनके अधिकार स्वरुप सम्मान और अवसर प्रदान किया जाना जरुरी है| उन्होंने कहा कि इस व्यस्त जीवन की भागम भाग में कुछ क्षण रुक कर पार्श्व में जाकर पूर्व सैनिको के त्याग और बलिदान को याद करके उससे प्रेरणा लेना बेहद जरुरी है| उन्होंने कहा कि अमेरिका में युद्ध और पूर्व सैनिको को कभी भुलाया नहीं जा सकता|” सैनिको के बलिदान को केवल कहानी समझ कर उन्हें भुलाया नही जा सकता वरन उससे प्रेरणा लेनी जरुरी है|कोरिया हमें स्मरण कराता है कि हमें हमारे सैनिकों को उचित सम्मान,विशेष कर जब वोह वापिस लौटे हैं] दिया जाना है|

नॅशनल मॉल पर स्थित कोरियन वार वेटेरन मेमोरियल पर बोलते हुए प्रेजिडेंट बराक ओबामा

नॅशनल मॉल पर स्थित कोरियन वार वेटेरन मेमोरियल पर बोलते हुए प्रेजिडेंट बराक ओबामा

हमें यद् रखना है कि अफगानिस्तान में हमारी संताने अपने प्राणों कि बाजी लगा कर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं ऐसे में जब वोह ,युद्ध की समाप्ति पर, वापिस लौटें तो हमारा भी फर्ज़ बनता है कि उन्हें आदर और अवसर प्रदान करें |यह उनका अधिकार भी है|

राजनीतिक लाभ के लिए अमेरिकी विकास में रुकावटें डाली जा रही है :बराक ओबामा

बराक ओबामा ने कहा कि कई लोगों पाखंडी+षड्यंत्र कारियों द्वारा राजनीतिक लाभ के लिए अमेरिकी विकास में रुकावटें डाली जा रही है
प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने मिडिल क्लास पर आधारित आर्थिक सुधारों के लिए जन समर्थन जुटाने के लिए अपने अभियान को क्नोक्स कालेज [ Knox College ]से शुरू किया | उन्होंने कहा कि देश की उच्च अर्थव्यवस्था[ हायर ग्रौथ ]से देश के विकास को आंकने के बजाय अर्थ व्यवस्था की पहुँच के आधार पर आंका जाना चाहिए| अच्छी शिक्षा+नौकरी सुरक्षा + सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं +टकाऊ उद्योग + सेवा निवृति सुरक्षा+समानता +अपना मकान+ आदि के लिए मिडिल क्लास पर आधारित अर्थ व्यवस्था को बढ़ावा देना जरुरी है|इसके लिए अपने पूरे कार्यकाल के दौरान समर्पित भाव से कार्य किया जाएगा|
कहा जाता है कि कड़ी मेहनत का फल मीठा होता है|स्वयम और परिवार का विकास होता है लेकिन पिछले एक दशक में यह नियम घिसा [ frayed, ]हुआ दिख रहा है यहाँ तक कि आर्थिक मंदी ने और स्थिति को ख़राब कर दिया है|बीते चार वर्षों से अमेरिका पुनः विकास की राह पर लौटने लगा है लेकिन मिडिल क्लास के लिए स्थिति अभी भी सुधरी नही है |अर्थ व्यवस्था के विकास में सकारात्मक योगदान देने के स्थान पर कई लोग राजनीतिक लाभ के लिए और पाखंडियों द्वारा भड़काऊ षड्यंत्र रचे जा रहे हैं |उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास की गाडी के लिए मिडिल क्लास इंजन लगाना होगा|अब समय आ गया है जब हम सबको एक जुट होकर राष्ट्र के विषय में कार्य करना होगा| गौरतलब है कि इसी कालेज में बराक ओबामा ने आठ साल पहले अपनी अर्थव्यवस्था का खुलासा किया था और आज एक नए अंदाज में उन्होंने अपने उस लक्ष्य कि प्राप्ति के लिए विपक्ष पर भी निशाना साध दिया|व्हाईट हाउस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज के भाषण के साथ देश भर में भाषण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे|

नरेन्द्र मोदी के वीजा प्रकरण में ,राष्ट्रीय गौरव को ताक पर रख कर, माननीय सांसद चले बराक ओबामा के दरबार

नरेन्द्र मोदी के वीजा प्रकरण में ,राष्ट्रीय गौरव को ताक पर रख कर, माननीय सांसद चले बराक ओबामा के दरबार भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नरेन्द्र मोदी के लिए अमेरिकी वीजा की वकालत क्या की के भारत में सियासी हलकों में भूंचाल गया है| १२ दलों के 65 सांसदों ने राष्ट्रपति बराक ओबामा से अपील की है कि वह मोदी को वीजा नहीं देने की मौजूदा नीति को बनाएरखें |
12 राजनीतिक दलों से ताल्लुक रखने वाले इन ६५ सांसदों ने ओबामा को लिखे पत्र में कहा है, ‘हम सम्मानपूर्वक आपसे अपील करते हैं कि मिस्टर मोदी को अमेरिका का वीजा नहीं देने की मौजूदा नीति को बनाए रखा जाए।’| राज्यसभा के 25 सदस्यों + लोकसभा के 40 सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। ये पत्र 26 नवंबर और 5 दिसंबर 2012 को लिखे गए थे जिन्हें रविवार के अवकाश के दिन व्हाइट हाउस को फिर से फैक्स किया गया है।
राजनाथ सिंह ने न्यू जर्सी में दिए अपने पहले ही भाषण में अमेरिकियों से मोदी के लिए वीजा पर लगे प्रतिबंध की आलोचना करते हुए उस पर से प्रतिबन्ध को हटाये जाने का आग्रह किया
राज नाथ सिंह के इस अभियान की हवा निकालने के लिए राज्यसभा के निर्दलीय और कांग्रेस के नजदीकी सांसद मोहम्मद अदीब ने कमान संभाल लीऔर ये पत्र भेज दिए
दावा किया गया है के इस पत्र पर अदीब के अलावा कांग्रेस के एसएस रस्मासुब्बु,साबिर अली+ अली अनवर अंसारी [जदयू]+रशीद मसूद+ एस अहमद [तृणमूल कांग्रेस]+असाउद्दीन ओवैसी [ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन]+ थिरुमावालावन [वीसीके]+ केपी रामालिंगम [डीएमके]+ सीताराम येचुरी [माकपा] + एमपी अच्युतन [भाकपा] के हस्ताक्षर हैं।
यह देश का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा के देश की लड़ाई के लिए विदेश में मैदान तैयार किया जा रहा है| मुख्य विपक्षी दल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह द्वारा अमेरिका में जाकर अपने भावी प्रधान मंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी के लिए वीसा का आग्रह करते हुए वोह राष्ट्रीय सम्मान के साथ कुछ खेलते हुए दिखाई दिए इसके साथ ही ६५ सांसदों के पत्र ने तो संसदीय प्रणाली की विश्वसनीयता पर ही प्रश्न चिन्ह लगा दिया है|
अगर इन सांसदों को नरेन्द्र मोदी के अमेरिका जाने में कोई वाजिब शिकायत है तो भी उन्हें मोदी के पासपोर्ट को कैंसिल कराने के लिए अपने ही देश की सरकार पर दबाब बनाना चाहिए था|लेकिन ऐसा नही करके केवल विदेशों में चिट्ठी भेज कर सियासी लाभ लेने की इस प्रवर्ती से देश की छवि को धक्का लगना स्वाभाविक ही है|यहाँ एक बात और प्रमुखता से उभर कर सामने आ रही है जिससे ६५ सांसदों की चिट्ठी की असलियत को ही चुनौती दी जाने लगी है|कहा जा रहा है के ओबामा को लिखी इस चिट्ठी में लेफ्टिस्ट सीता राम येचुरी के भी हस्ताक्षर हैं लेकिन आश्चर्यजनक रूप से येचुरी ने इसका खंडन कर दिया है|इसका अभिप्राय यह हुआ की मोदी को अमेरिकी वीसा को लेकर जो मुहीम चलाई जा रही है इसमें झोल दिखने लग गए हैं|
इस अवसर पर भाजपा और कांग्रेस के इन शुभ चिन्तक सांसदों के सूचनार्थ श्री मति इंदिरा गाँधी से जुडा हुआ यह किस्सा बताना जरुरी है| सर्व विदित है के श्रीमती इंदिरा गाँधी[ अब स्वर्गीय] का झुकाव रूस की तरफ था |एक बार उन्होंने इसी देश का दौरा किया मगर उन्हें एयर पोर्ट पर रिसीव करने कोई सम्मान जनक नेता या प्रतिनिधि नही आया तो उन्होंने अपने उस सरकारी दौरे को तत्काल अपने निजी दौरे में तब्दील कर दिया और राष्ट्रीय गौरव को बनांये रखा |

मिडिल क्लास की इकोनोमी का मंत्र लेकर बराक ओबामा , बुधवार से , देश भ्रमण करेंगे

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ८ साल पहले अमेरिका की इकोनोमी को सुधारने का जो सपना देखा था उसे पूरा करने के लिए किये जा रहे प्रयासों को तीव्र गति प्रदान करना शुरू कर दिया है|यूनाइटेड स्टेट्स सीनेट बनाने के तत्काल पश्चात प्रेजिडेंट अपने गृह प्रदेश इलेनॉइस[ Illinois ] के क्नोक्स कालेज [ Knox College ] गए जहाँ उन्होंने देश अर्थ व्यवस्था के सुधार के लिए एक विजन दिखाया |इस विजन के अनुसार देश की तरक्की के लिए विकास में यौगदन के लिए सभी को अवसर प्रदान किया जाना जरुरी है|विनर -टेक-आल [ not when our economy is winner-take-all, but when we’re all in this together. ]के स्थान पर सभी को इसमें शामिल किया जाना चाहिए |उस समय बीजे गए बीज को सींचते हुए मिडिल क्लास के लाभार्त कार्य किये जा रहे हैं|इसी विजान को २००८ के चुनावी अभियान में भी दोहराया गया था| जोर्ज टाउन यूनिवर्सिटी [Georgetown University ]ओसवतोमिए [ Osawatomie, Kansas ] में अपने भाषणों में इसे जीवित रखा है |क्नोक्स कालेज+जोर्ज टाउन यूनिवर्सिटी+ओसवतोमिए में दिए प्रेजिडेंट के भाषणों से यह बात साबित हो जाती है कि पहले दिन से ही प्रेजिडेंट ने मिडिल क्लास के उत्थान के साथ देश कि अर्थ व्यवस्था को जोड़ने का जो विजन दिखाया था उस दिशा में आज भी कार्य हो रहे हैं | प्रेजिडेंट के वरिष्ठ सलाहकार डान प्फ़ेइफ़्फ़ेर [ Dan Pfeiffer ] के अनुसार प्रेजिडेंट ओबामा आज कल इस अभियान की सफलता के लिए अपनी स्पीच /भाषण तैयार करने में जुटे हुए हैं और ,बुधवार [ Wednesday, ]से, अपने इस विशेष अभियान को लेकर देश भ्रमण पर भी निकलने वाले है|

बराक ओबामा ने त्रायवों मार्टिन की हत्या से उभरे समाज के जख्मो पर अपनी संवेदनाओं का मलहम लगाया

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भावनात्मक रूप से देश में त्रायवों मार्टिन [Trayvon Martin ] की हत्या को लेकर नस्लवाद पर चल रही बहस में भाग लिया और पीड़ित वर्ग के जख्मो पर अपनी संवेदनाओं का मलहम लगाया |व्हाईट हाउस के प्रेस ब्रीफिंग रूम में अचानक प्रेजिडेंट ओबामा आये और नियमित प्रेस कांफ्रेंस के बीच में ही उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मार्टिन के स्थान पर ३५ साल पहले मैं [ओबामा]स्वयम भी शिकार हो सकता था |इससे पूर्व उन्होंने कहा था कि अगर उनका कोई बेटा होता तो वोह मार्टिन की तरह ही होता|
प्रेजिडेंट ने कहा कि शायद ही कोई अफ्रीकन अमेरिकन ऐसा भाग्य शाली होगा जिसका बाज़ार में शोपिंग करते समय पीछा नहीं किया गया हो|उन्होंने कहा कि मुकद्दमे में कानून ने अपना काम किया है| लेकिन अमेरिकन अफ्रीकन कम्युनिटी इसे अपने पुराने अनुभवों के नज़रिए से देख रही है|
गौरतलब है कि फ्लोरिडा में युवा त्रायवों मार्टिन [Trayvon Martin ] कि हत्या कर दी गई थी जिसे लेकर नस्लवाद या हेट क्राईम को लेकर मीडिया में बहस कराई जा रही है|

रिचर्ड कोर्द्रय बने नए कंज्यूमर वाच डॉग :ओबामा ने दोनों दलों के विधिकर्ताओं को धन्यवाद दिया

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कंज्यूमर फाइनेंसियल प्रोटेक्शन ब्यूरो [ Consumer Financial Protection Bureau. ] के निदेशक पद के लिए रिचर्ड कोर्द्रय[ Richard Cordray ] के नाम पर सहमती प्रदान करने के लिए दोनों दलों के विधिकर्ताओं को धन्यवाद दिया|
इस ब्यूरो[ CFPB ] के माध्यम से .छात्र और उनके अभिभावकों के लिए स्टूडेंट लोन+क्रेडिट कार्ड की शर्तों को समझना आसान किया जाएगा| बुजुर्गों के साथ ठगी करने वाले कर्ज दाताओं को हतोत्साहित किया जा सकेगा| इससे वास्तविक व्यापारी और उपभोक्ताओं को सामान रूप से लाभ होगा \
courtesy White House

प्रेजिडेंट ओबामा ने ५०००डेली पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड स्वयम सेवी संस्था आउटरीच इंक को दिया

प्रेजिडेंट ओबामा ने ५०००डेली पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड स्वयम सेवी संस्था आउटरीच इंक को दिया

प्रेजिडेंट ओबामा ने ५०००डेली पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड स्वयम सेवी संस्था आउटरीच इंक को दिया

स्वैछिक सेवा भावना का आदर करने और उसे बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित अमेरिकोर्प्स [ AmeriCorps ] के व्हाइट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में अमेरिकोर्प्स के संस्थापक [ पूर्व ] बुश और वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा एक साथ इकट्ठा हुए| इस अवसर पर दोनों राष्ट्रपतियों द्वारा आउटरीच इंक.के संस्थापकों को ५०००डेली पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड प्रदान किया गया| [ 5,000th Daily Point of Light Award to Outreach Inc. co-founders] गौर तलब है कि[1990 and 1993 ]जॉर्ज एच डब्लू बुश ने अपने कार्यकाल में देश और विदेशों में स्वैछिक सेवा भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अमेरिकोर्प्स के आलावा अनेको राष्ट्रीय सेवा संस्थाओं को स्थापित कराया था और १२०० डेली पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड्स भी दिए |इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए ५००० वां पुरूस्कार दिया गया| दोनों राष्ट्रपतियों द्वारा केथी हैमिलटन तथा फ्लॉयड हैमर [ Kathy Hamilton and Floyd Hammer of Union, Iowa ] की सेवाओं की प्रशंसा भी की
हैमिलटन और हैमर ने लगभग १० वर्ष पूर्व तंज़ानिया में एच आई वी/एड्स + भूख के विरुद्ध उल्लेखनीय स्वैछिक सेवायें प्रदान की थी| इसी युगल ने आउटरीच इंक. नामक संस्था की स्थापनाकरके अमेरिका सहित १५ देशों में २३० मिलियन बच्चों तक निशुल्क भोजन मुहैय्या करवाया | वर्तमान राष्ट्रापति बराक ओबामा ने भी इसके प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए अमेरिकोर्प्स के साईज को ७५००० स्वयम सेवको से २५०००० तक लेजाने का संकल्प लिया| सोमवार को इंट्राजेंसी टास्क फाॅर्स [interagency task force ]का गठन के लिए एलान भी किया गया|

अमेरिका के उज्जवल भविष्य के लिए अप्रवासन बिल पर कांग्रेस को तत्काल मंजूरी दे देनी चाहिए:बराक ओबामा

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज फिर कांग्रेस से आग्रह किया है कि राष्ट्र हित में अप्रावासन [BrokenImmigration ] नीति को शीघ्र मंजूरी दे दी जाये
अपने साप्ताहिक संबोधन में बराक ओबामा ने कहा कि दो सप्ताह पूर्व द्विदलीय सीनेट ने बड़ी संख्या में अप्रवासन नीति[ commonsense imm igration reform, ] को मजूरी देकर इसे कांग्रेस को भेजा थाi इस नीति से देश की आर्थिक स्थिति +सामाजिक सुरक्षा में सुधर तो आयेगा ही इसके साथ ही अप्रवासन कानून को हमारे सिद्धांतों के अनुरूप आधुनिक जामा पहनाया जा सकेगा| इसीलिए ब्रोकन अप्रवासन नीति के सुधारों के लिए कांग्रेस को भी अब तत्काल अपनी मंजूरी दे देनी चाहिए| यह अमेरिका के उज्जवल भविष्य के लिए जरुरी भी है|
उन्होंने बताया कि अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले अप्रवासियों की संख्या ११ मिलियन पर पहुँच गई है|इन्हें राष्ट्र की मुख्य धारा में लाने से चौमुखी विकास होगा| राष्टपति ने बीते दिनों जारी एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि यदि सीनेट का यह प्लान कानून बन जाता है तो देश कि इकोनोमी में ५% की वृद्धि होगी और मात्र दो दशकों में ही १.४ ट्रिलियन डॉलर्स की अतिरिक्त आय होगी |उन्होंने स्मरण करते हुए कहा कि अमेरिका हमेशा से ही आप्रवासियों का देश रहा है| इन सब ने मिल कर अमेरिका को विश्व का सिरमौर देश बनाया है लेकिन वर्तमान में ऐसी अनेको प्रतिभाओं को राष्ट्र की मुख्य धारा से दूर रखा जा रहा है|इन्हें कानूनी अधिकार देने से ये लोग भी देश के विकास में यौग्दान दे सकेंगे|उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जब पूर्व प्रेजिडेंट बुश और वोह[बराक ओबामा ] इस मसले पर सहमत हो सकते हैं तब कांग्रेस के डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स को एक जुट होकर राष्ट्र हित में अप्रवासन बिल को मंजूरी दे देनी चाहिए ताकि इसे कानून बनाने के लिए उन्हें [ओबामा]को हस्ताक्षर करने का सुअवसर मिल सके|