Ad

Tag: ATM

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एटीएमों के बाहर प्रतिक्षारतों से बातकी

[नयी दिल्ली] राहुल गांधी ने आज सुबह एटीएमों के बाहर प्रतिक्षारतों से बातकी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी में कई एटीएमों पर पहुंचे जहां पर उन्होंने नये नोट निकालने के लिए कतार में लगे लोगों से बातचीत की।
संसद जाने से पहले राहुल
आनंद पर्वत+जखीरा+इंद्रलोक+जहांगीरपुरी
सहित कई इलाकों के एटीएमों पर पहुंचे जहां पर उन्होंने केन्द्र के 500 और 1000 रूपये के नोट हटाने के निर्णय पर लोगों के समक्ष आ रही समस्याओं पर उनसे बातचीत की।
इसे पुर्व राहुल 11 नवंबर को संसद मार्ग स्थित भारतीय स्टेट बैंक भी पहुंचे थे और लोगों के साथ कतार में खडे होकर पुराने नोटों को नये नोटों में बदला था।
पिछले सप्ताह वह मुंबई के उपनगरीय वकोला में एक एटीएम पर अचानक पहुंच गये थे और कतार में खड़े लोगों से बातचीत की थी।
विमुद्रीकरण के आलोचक गांधी ने प्रधानमंत्री पर तीखा हमला शुरू करते हुये कहा कि जब लोग बैंकों और एटीएमों के बाहर रूपया निकालने के लिए कतार में मर रहे हैं तो वह ‘हंस’ रहे हैं और यह निर्णय एक ‘बड़ा घोटाला’ साबित होगा।
उन्होंने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कई अर्थशास्त्रियों ने महसूस किया कि 500 और 1000 रूपये के नोटों को वापस लेने का फैसला तर्कहीन है और ऐसा नहीं लग रहा है कि विजय माल्या और ललित मोदी जैसे काले धन के ‘बड़े खिलाड़ियों’ के खिलाफ सरकार कुछ कर रही है

मोदी सरकार अब माइक्रो ऐ टी एम् से भी कैशट्रांजेक्शन करेगी :नोटबंदी

[नई दिल्ली]मोदी सरकार अब माइक्रो ऐ टी एम् से भी कॅश ट्रांसक्शन करेगी|नोटबंदी के फलस्वरूप ऐ टी एम् और बैंक ब्रांचों पर लोगों की जमा हो रही भीड़ कू सहूलियत के लिए केंद्र सरकार अब देश भर में माइक्रो ऐ टी एम् तैनात करेगी |यह जानकारी आज प्रेस कांफ्रेंस में डी ई ऐ शशि कान्त ने दी |उन्होंने बताया के देश भर में १३०००० पोस्ट ऑफिसेस [डाक घर]हैं यहां से भी कैश ट्रांजेक्शन की जा सकती है

जेटली जी! बैंकों के बेकार बंद पढ़े+दिन ध्याढ़े लूटे जारहे ऐटीऐमो का क्या होगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां!ओये हसाडे डायनामिक पीएम नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जीकी अनेकों जनोपयोगी योजनाओं को साकार करने में अहम भूमिका निभाने वाले बैंक +कर्मियों की सेहत की दुरूस्तगी को सारे जरूरी कदम उठाये जायेंगे | हसाडे वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी फरमा दिया है के बैंकों की डूबी रकम से हलकान हो रहे बैंकों के लिए विशेष योजनाएं बनाई जाएंगी

झल्ला

ठीक है चतुर सेठ जी! हाथ ही हाथ को धोता है ,लेकिन अधिकांश बैंकों के ऐटीएम बेकार पढ़े हुए हैं और आये दिन लूटे जा रहे हैं उन ऐटीएमो का क्या होगा ???झल्ले विचारानुसार अगर बैंको के अंधाधुंध खुल रहे ऐ टी एम को मैनेज कर लिया जाये और रकम डूबने से बचाने के उपाए कर लिए जाएँ तो गरीबों के लिए और अनगिनत कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा सकेंगी |

बैंक एटीएम से बैंकिंग ट्रांजेक्शन आज,१नवंबर,से हुई महंगी

[नई दिल्ली ]एटीएम के माध्यम से बैंकिंग ट्रांज़ैक्शन आज से महंगी हो गई|
बार-बार पैसे या मिनी स्टेटमेंट आदि निकालना आज १ नवंबर से महंगा हो गया |बेशक ऐ टी एम की दशा सुधरी हो या ना सुधरी हो मगर ऐ टी एम महंगा कर जरूर दिया गया है|
केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशानुसार अपने बैंक के ऐ टी एम से केवल पांच बार और किसी दूसरे बैंक के ऐ टी एम से केवल तीन बार ही निशुल्क पैसा या स्टेटमेंट निकाला जा सकेगा इससे पूर्व यह सुविधा पांच बार निकासी तक उपलब्ध थी |इससे ज्यादा प्रत्येक निकासी पर खाताधारकों को 20 /=का दंड स्वरुप शुल्क देना होगा।
दिल्ली+मुंबई+कोलकाता+चेन्नई+बेंगलुरु+हैदराबाद में आज १ नवम्बर से यह निर्देश लागू हो जाएंगे।मार्च 2014 के आंकड़ों के मुताबिक भारत में बैंक के डेढ़ लाख से अधिक एटीएम हैं।
शेष भारत में एटीएम इस्तेमाल करने के नियम पहले की तरह ही रहेंगे ।